कोटा। सीवी गार्डन स्थित कला दीर्घा के सामने ऐतिहासिक व प्राकृतिक धरोहर प्राचीन बावड़ी, ग्रामीण हाट बाजार एवं कला दीर्घा के अस्तित्व का संकट होने पर कोटा हेरिटेज सोसायटी एवं भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक ने रविवार से व्यापक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
अभियान के संयोजक कोटा हेरिटेज सोसायटी के प्रसिद्ध कलाविज्ञ मदन मीणा, राजेश रॉय ने बताया कि राष्ट्रपति को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के लिए सीवी गार्डन स्थित कला दीर्घा के सामने प्रातः 7 से 9 बजे तक बडा बैनर लगाया गया है, जिस पर शहर के कला व पर्यावरणप्रेमी, साहित्यकारों, कवियों, प्रातः भ्रमणकारियों आदि नागरिकगणों ने हस्ताक्षर कर कोटा नगर विकास न्यास की धरोहर के खिलाफ कार्रवाई पर रोष जताते हुए इसे रोकने की मांग की है।
संयोजक राजेश राय ने बताया कि अभियान में शहर की प्रमुख संस्थायें इंटेक, पेराफिन ग्रुप, कोटा हेरिटेज सेायासटी, जल बिरादरी, हम लोग, बाघ मित्र, कोटा एनवायरमेंटल सेनीटेशन सोसायटी, स्पिकमेके, समर्पण बहुउद्देश्यीय सेवा समिति समेत अनेक सामाजिक संगठन खुल कर अभियान को गति दे रहे है।
पेराफिन ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र पांचाल अपनी थियेटर श्रंखला के साथ मौन रह कर अभियान में शामिल हुए। वरिष्ठ साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी, सर्वेश सिंह हाड़ा, धीरज गुप्ता तेज, आरव सिंह आदि कलाप्रेमियों ने प्राध्यापकों एवं कविगणों ने भाग लिया।
समर्पण बहुउद्देश्यीय सेवा समिति के अध्यक्ष विजय माहेश्वरी, हाड़ौती उत्सव आयोजन समिति के सह समन्वयक उद्धवदास मरचूनिया एवं इंटेक के सह समन्वयक बहादुर सिंह हाड़ा, जल बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश विजयवर्गीय, राजेंद्र जैन समेत कई सदस्यों ने भी अभियान का समर्थन किया है।
–