कोटा। कोटा साउण्ड एसोसिएशन का शपथग्रहण एवं अभिनंदन समारोह कुन्हाड़ी क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर आयोजित किया गया ।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के चलते साउण्ड, हलवाई, केटीरंग, मैरिज गार्डन, बैंड, लाइट डेकोरेशन, टेंट आदि के व्यवसायियोन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही स्टॉफ, बिजली के बिल, सामान के रखरखाव के खर्चे यथावत जारी रहने से इन व्यवसायियों पर भारी कुठाराघात हुआ है।
अगले माह से पुनः सावे हो रहव हैं। कोटा व्यापार महासंघ इन व्यवसायियों का रोजगार को बचाने के लिए राज्य सरकार से इन पर लगी पाबंदियों शीघ्र समाप्त करने की मांग करेगा। ताकि फिर से सभी का व्यवसाय चल सके । जैन एवं माहेश्वरी ने कहा कि इन व्यवसायियों द्वारा यदि आंदोलन किया जाएगा तो कोटा व्यापार महासंघ उसका पूर्ण समर्थन करेगा।
इस अवसर पर कोटा साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, सचिव दिनेश कुमार जैन, कोटा हलवाई एसोसिएशन के अध्यक्ष अनु अग्रवाल, हाडोती कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं संजय माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 17 माह से हमारा व्यवसाय पूरी तरह से बंद है। जबकि कोरोना काल में जन सेवा करने में भी हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कोरोना मे सबसे ज्यादा उनका व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ ने जिस तरह से सभी क्षेत्रो को सामान्य बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, उसी तरह उनके व्यवसाय को भी पूर्व की भांति संचालन करने के लिए प्रयास करें। राजस्थान साउंड एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा (जग्गू ) ने कहा की कोटा व्यापार महासंघ ने पूरे कोटा के व्यापार उद्योग जगत को एकजुट कर रखा है, उसी तरह से हमारी साउंड एसोसिएशन ने भी राजस्थान के सभी जिलो में संगठन बनाकर कार्य कर रही है।
जैन एवं माहेश्वरी का अभिनन्दन
समारोह में कोराना काल में की गई जनसेवा, जनजागृति, वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने, कारोबारियों को व्यवसाय पुनः शुरू करवाने, कोटा में कोचिंग एवं स्कूल खुलवाने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी का शाल ,साफा व प्रशस्ति पत्र देकर हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर कोटा साउंड एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।