नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आज Kia Motors ने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी किआ सेल्टॉस का टॉप वेरिएंट Kia Seltos X Line लॉन्च कर दिया है। शानदार लुक और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स से लैस किआ सेल्टॉस एक्स लाइन कंपनी के मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के टॉप मॉडल में धांसू एंट्री है, जो लोगों को काफी पसंद आएगी।
भारत में किआ सेल्टॉस के टॉप मॉडल में GT Line Variants भी हैं, जो लुक और फीचर्स में काफी जबरदस्त हैं। चलिए, जानते हैं कि Kia Seltos X Line को कितने वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और उनकी कीमतों के साथ ही खासियत क्या है?
Kia Seltos X Line को भारत में दो शानदार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें Kia Seltos X-Line Petrol 7DCT वेरिएंट की कीमत 17.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, वहीं Kia Seltos X-Line Diesel 6AT वेरिएंट की कीमत 18.1 लाख रुपये है।
भारत में किआ सेल्टॉस एक्स लाइन वेरिएंट की Hyundai Creta टॉप वेरिएंट्स, Skoda Kushaq और Nissan Kicks के साथ ही Tata Harrier जैसी धांसू एसयूवी से टक्कर होगी। हालिया लॉन्च Mahindra XUV700 के सामने भी किआ सेल्टॉस एक्स लाइन वेरिएंट चुनौती के रूप में है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन रेगुलर वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स के साथ आई है, जिससे यह देखने में काफी जबरदस्त लगती है।
लुक और डिजाइन
Kia Seltos X Line के लुक और फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले बता दूं कि इसे मैट ग्रैफाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट की वजह से यह एसयूवी काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखती है। लोअर रियर बंपर और साइड डोर के निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट काफी आकर्षक लगता है। कुल मिलाकर इसका रियर लुक काफी शानदार लगता है, जिसमें बोनट पर किआ के नए लोगो के साथ ही हैडलैंप और एलईडी डीआरएल की पोजिशनिंग जबरदस्त है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज के साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी है, जिससे यह एसयूवी काफी जबरदस्त लगती है और आपको लग्जरी का ऐहसास होता है।
फीचर्स की भरमार
Kia Seltos X Line में लेदरेट सीट के साथ ही डार्क ब्लू टच देखने को मिलता है। बाद बाकी किआ सेल्टॉस के इस टॉप एंड वेरिएंट में 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच मल्टी इन्फो डिस्प्ले, Bose कंपनी के 8 स्पीकर वाले ऑडियो सिस्टम, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट और रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
इंजन पहले जैसा
Kia Seltos X Line वेरिएंट में भी रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.4 लीटर का GDI टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 138bhp तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसका 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 113bhp तक की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 7 स्पीड DCT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है।