मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार ने सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में वृद्धि दर्ज की गई।
बाजार में तेजी के कारण
- पॉजिटिव ग्लोबल संकेत
- विदेशी निवेश (FDI) बढ़कर 1.28 लाख करोड़ के पार पहुंचा
- डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती
- वैक्सीनेशन से निवेशकों में कोरोना का डर खत्म हो रहा है
- GDP और ऑटो बिक्री के अच्छे नंबर्स आने की उम्मीद
- फॉरेक्स रिजर्व लगातार बढ़ रहा है, बाजार में कैश फ्लो भी बढ़ा रहा है
बाजार में जमकर खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स में खरीदारी हुई, जबकि 4 शेयर्स में गिरावट रही। जिसमें भारती एयरटेल के शेयर 5.19% की तेजी के साथ 624.75 पर बंद हुए। एक्सिस बैंक के शेयर 4% की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.10% की गिरावट रही।
मार्केट कैप 247.34 लाख करोड़ रुपए के पार
BSE पर 3,497 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 2,215 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,096 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 247.34 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 56,124 पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 16,705 पर बंद हुआ था।
BSE पर 435 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 211 शेयर्स 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर और 32 शेयर्स 52 हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 435 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 224 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।
NSE पर IT इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिसमें मेटल, बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली। इसी के साथ भारती एयरटेल 5.02% की तेजी के साथ निफ्टी का टॉप गेनर बना।