मुंबई। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 56,329 पर और निफ्टी 16,775 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 330 अंक चढ़कर 56,450 पर और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 16,800 पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर्स में खरीदारी हो रही है और 1 में गिरावट है। जिसमें टाइटन और टाटा स्टील के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है।
BSE पर 2,360 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,785 शेयर्स बढ़त के साथ और 468 शेयर्स में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 245.79 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 56,124 पर और निफ्टी 68 अंक चढ़कर 16,705 पर बंद हुआ था। ऑटो और मेटल शेयर्स में जमकर खरीदारी हो रही है। NSE पर मेटल इंडेक्स 1.60% और ऑटो इंडेक्स 1.48% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।