Samsung Galaxy A21 Simple स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए प्राइस और फीचर्स

0
416

नई दिल्ली। सैमसंग ने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A21 को जापान में लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए Galaxy A21 से थोड़ा अलग है। Samsung Galaxy A21 को जापान में नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जबकि ग्लोबली इसे पंचहोल कटआउट के साथ पेश किया गया था। Samsung Galaxy A21 में Exynos प्रोसेसर दिया गया है और सिंगल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के जापानी वेरियंट के नाम में Simple जोड़ा गया है।

कीमत: Samsung Galaxy A21 Simple कीमत 22,000 जापानी येन यानी करीब 14,700 रुपये है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में जापान में 6  सितंबर से खरीदा जा सकेगा। अन्य देशों में Galaxy A21 Simple की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

स्पेसिफिकेशन: Samsung Galaxy A21 Simple में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5.8 इंच की एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है। फोन में Exynos 7884B प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरा: इस फोन में सैमसंग ने सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी: बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है लेकिन फेस अनलॉक दिया गया है। इसमें 3600mAh की बैटरी है।