नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने पिछले महीने रेडमी नोट 10 (Redmi Note 10) की कीमत में इजाफा किया था। अब एक बार फिर से कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी की है। यह पांचवी बार है, जब डिवाइस की कीमत में वृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले भी फोन की कीमत में चार बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Redmi Note 10 की नई कीमत: शाओमी ने Redmi Note 10 स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इस स्मार्टफोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अब भी 15,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। वहीं, फोन की नई कीमतें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर अपडेट हो गई है।
Redmi Note 10 की स्पेसिफिकेशन: Redmi Note 10 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 678 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरा सेक्शन: Redmi Note 10 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी: Redmi Note 10 में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।