टीसीएस का शेयर नए शिखर पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब पहुंचा मार्केट कैप

0
501

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप आज 13 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। टीसीएस यह मुकाम हासिल करने वाली देश की दूसरी कंपनी है। टाटा ग्रुप (Tata Group) की इस कंपनी का शेयर मंगलवार को बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 3,551 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। लगातार नौवें दिन टीसीएस के शेयरों में तेजी आई है।

इसके साथ ही टीसीएस का मार्केट कैप 1,312,996 करोड़ रुपये पहुंच गया। भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) 13.89 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से दूसरे नंबर पर है। इस महीने कंपनी का शेयर 11 फीसदी चढ़ चुका है जबकि बीएसई सेंसेक्स में 6 फीसदी तेजी आई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने टीसीएस के शेयर के लिए 3650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ add रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि नियर टर्म में कंपनी के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इसी तरह Antique Stock Broking के एनालिस्ट्स का कहना है कि टीसीएस ब्रांड, लंबे समय के लिए निवेश करने की संस्कृति और कर्मचारियों के छोड़कर जाने की कम दर से आने वाली तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होने की उम्मीद है।