नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतों में आज तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। बिटकॉइन (Bitcoin), ईथर (Ether) डॉगकॉइन (Dogecoin) और कार्डानो (Cardano) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। Coinmarketcap.com के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में 3.08 फीसदी की तेजी आई है और यह 40619.21 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत में 4.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यह 2803.67 डॉलर के भाव पर ट्रेड कर रही है जो इसका 2 महीने का उच्चतम स्तर है। सॉफ्टवेयर अपग्रेड के बाद इसकी कीमतों में उछाल आई है। इससे नए टोकन गढ़ने की रफ्तार में कमी आएगी। इसके साथ ही ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.67 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया जो एक दिन पहले की तुलना में 3.34 फीसदी अधिक है।
टॉप क्रिप्टोकरेंसीज के रेट
बाइनेंस कॉइन (Binance Coin) की कीमत पिछले 24 घंटे में 1.18 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह कार्डानो की कीमत 0.95 फीसदी, XRP की 1.38 फीसदी और डॉगकॉइन की 0.08 फीसदी बढ़ी है। दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में से 8 की कीमत में पिछले 24 घंटे में तेजी आई है जबकि 2 की कीमत में मामूली गिरावट आई है। बिटकॉइन की कीमत अप्रैल के मध्य में 65,000 डॉलर के पार पहुंच गई थी।