EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारत में लॉन्च

0
431

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में एक नए वेंचर EVTRIC मोटर्स ने भारत में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स – EVTRIC AXIS और EVTRIC RIDE लॉन्च किए हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 64,994 रुपये रखी गई है। बता दें कि ये दोनों स्लो स्पीड कैटगरी के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। EVTRIC AXIS की एक्स-शोरूम कीमत 64,994 रुपये तय की गई है, जबकि EVTRIC RIDE की एक्स-शोरूम कीमत 67,996 रुपये हैं। 

EVTRIC ने भारत में चल रहे ई-मोबिलिटी मिशन में शामिल होने की अपनी पहल के मुताबिक इन उत्पादों को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने ई-स्कूटर को भारत के युवा और पारिवारिक ग्राहकों को ध्यान में रखकर उतारा है, जो पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को महत्व देते हैं। 

पीएपीएल भारत की एक ऑटोमेशन कंपनी है, जिसने हाल ही में ऑटोमेशन स्पेस में अपनी विशेषज्ञता के साथ, भारत में चल रही इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को बढ़ावा देने के लिए ईवीट्रिक मोटर्स को लॉन्च किया। कंपनी ग्राहकों को साइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, ईवी मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सहित ईवी उत्पादों की बेहतरीन रेंज मुहैया करने की दिशा में काम करेगी।
 
टॉप स्पीड और रेंज: ई-स्कूटर में डिटैचेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है। स्कूटर में 250W का मोटर आउटपुट मिलता है और इसकी 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता है। दोनों ई-स्कूटर्स की बैटरी लगभग 3.5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर 75 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर सकते है और इनकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है।

आकर्षक फीचर्स: इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप, रोबोटिक वेल्डिंग चेसिस, साइड स्टैंड सेंसर, ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर तनाव मुक्त सवारी के लिए 190 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 12-इंच ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ई-स्कूटर अनोखे रिवर्स पार्क असिस्ट फंक्शन के साथ ईवी के उपयोगकर्ता के अनुभव को भी बढ़ाते हैं। इस प्रकार इसे एक फीचर-लोडेड मशीन बनाते हैं। ईवीट्रिक के ग्राहकों के लिए, ब्रांड अनूठी विशेषताओं की एक रेंज के साथ 2 साल से ज्यादा की बैटरी वारंटी दे रहा है।

इन 7 शहरों में उपलब्ध: कंपनी पहले चरण में, दिल्ली, गुड़गांव, पुणे, औरंगाबाद, बंगलूरू, तिरुपति और हैदराबाद सहित 7 शहरों में ई-स्कूटर की बिक्री करेगी। ब्रांड 6 महीने की छोटी अवधि में देश के 28 राज्यों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) के सभी राजधानी शहरों में अपनी उपस्थिति में तेजी लाने के लिए तैयार है। इन ई-स्कूटर्स की बुकिंग, ईवीट्रिक कंपनी की वेबसाइट evtricmotors.com  के साथ-साथ चुनिंदा ई-टेलर्स जैसे ई-व्हीलर्स, क्विकराय कार्ट, और एटियास मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर बिना किसी बुकिंग राशि के साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शुरू होगी।

‘कम कीमत में बेहतर खरीद’: ईवीट्रिक मोटर्स के प्रबंध निदेशक और संस्थापक, मनोज पाटिल ने कहा, “हम एक दशक से अधिक समय से ऑटोमेशन के क्षेत्र में हैं। और अब हम भारत के इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी ऑटोमोबाइल क्रांति में इसे क्रियान्वित कर रहे हैं। हमने लो-स्पीड वाले ई-स्कूटर सेगमेंट के साथ शुरुआत की है, जैसा कि हम समझते हैं, वर्तमान तकनीक को देखते हुए यह उपयोगकर्ताओं के दिन-प्रतिदिन के आवागमन के लिए एक उचित खरीद होगी। ये उत्पाद ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप होंगे, जिससे उन्हें आर्थिक यात्रा और सुगम अनुभव मिलेगा।”

ब्रांड ने पहले ही डीलरों को शामिल करना शुरू कर दिया है और वित्तीय वर्ष 2021-22 के आखिर तक अपनी प्रारंभिक विस्तार योजना के एक भाग के रूप में महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रतिबद्ध है।