TECNO POVA 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
324

नई दिल्ली। TECNO इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन TECNO POVA 2 को लॉन्च कर दिया है। TECNO POVA 2 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। TECNO POVA 2 में मीडियाटेक हीलियो G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के अलावा इन बिल्ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा यह फोन 18W की डुअल आईसी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। बता दें कि इस फोन को इसी साल जून में फिलीपींस में लॉन्च किया गया था।

कीमत: POVA 2 की बिक्री 5 जुलाई से अमेजन इंडिया से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज को 10,499 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,499 रुपये है। फोन के दोनों वेरियंट की वास्तविक कीमत क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन: Tecno Pova 2 में एंड्रॉयड 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमे 6.95 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डॉट नॉच है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसे डैजल ब्लैक, पोलर सिल्वर और इनर्जी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

कैमरा: फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर F1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। चौथा लेंस एआई है। कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है। कैमरे के साथ 2K QHD टाइम लैप्स, ऑटो आईफोकस, वीडियो बोकेह, स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसके साथ 2x जूम है।

बैटरी:Tecno Pova 2 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप को लेकर दो दिनों का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, Wi-Fi, 3.5mm का ऑडियो जैक है। गेमिंग के लिए कंपनी ने इसमें Turbo 2.0 दिया है।
ये भी पढ़ें…