दिल्ली सर्राफा/ सोना फिर महंगा; चांदी में गिरावट, जानिए आज के भाव

0
312

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना एक बार फिर महंगा हो गया जबकि, चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 294 रुपये की तेजी के साथ 47,442 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके उल्ट चांदी की कीमत 170 रुपये की गिरावट के साथ 66,274 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,830 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 25.57 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘FOMC बैठक के बाद डॉलर में बिकवाली के बाद सोने की कीमतों में मजबूत खरीदारी देखी गई। डॉलर सूचकांक चार सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया जिससे गोल्ड में खरीदारी को बढ़ावा मिला।’

सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:00 बजे अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 4.00 रुपये 0.01 फीसद की गिरावट के साथ 48392 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अगस्त 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 91.00 रुपये यानी 0.19 फीसद गिरकर 48190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:19 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 173 रुपये यानी 0.25 फीसद गिरकर 68027 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 69 रुपये घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिये चांदी वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 69 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 68,131 रुपये प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध के लिये 8,382 लॉट के लिये कारोबार किया गया।