नई दिल्ली। Tecno Pop 9 5G फोन में डुअल स्पीकर और 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं और यह फोन 5G कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है। वर्चुअल रैम सपोर्ट के चलते यूजर्स को 16GB तक रैम मिल जाती है और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा भी देता है। बजट डिवाइस होने के बावजूद यह NFC कनेक्टिविटी ऑफर करता है।
ऑफर्स के साथ खरीदें Tecno Pop 9 5G
अमेजन पर Tecno Pop 9 5G को लिमिटेड टाइम डील के चलते केवल 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर चुनिंदा ऑफर्स अलग से मिल रहे हैं और पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 9,450 रुपये तक छूट मिल सकती है।
Tecno Pop 9 5G को तीन कलर ऑप्शंस मिडनाइट शैडो, एज्यूर स्काई और ऑरोरा क्लाउड में खरीदने का विकल्प मिल रहा है।
Tecno Pop 9 5G के स्पेसिफिकेशंस
बजट फोन में 6.6 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 4GB या 8GB RAM और 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 48MP का Sony IMX582 रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी फोन के साथ 4+ साल के लिए लैग-फ्री एक्सपीरियंस देने का दावा कर रही है।

