7410mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का नया फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

0
19

नई दिल्ली। Redmi K80 Ultra Launched: बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो शाओमी का नया Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

कंपनी ने इसे अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च कर दिया है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इसे फोन को खासतौर से गेमर्स के लिए डिजाइन किया है। फोन में 6.83-इंच का 1.5K डिस्प्ले है, जो 144 हर्ट्ज पर रिफ्रेश होता है।

इसमें 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 7410mAh की बैटरी भी है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 20-मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह फोन फुल वॉटरप्रूफ है और पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी कीमत और खासियत पर…

कीमत: चीन में रेडमी K80 अल्ट्रा की शुरुआती कीमत बेस 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 2,599 युआन (लगभग 31,000 रुपये) रखी गई है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (लगभग 35,800 रुपये), 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2,799 युआन (लगभग 33,400 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (लगभग 39,400 रुपये) है।

ग्राहक टॉप-ऑफ-द-लाइन 16GB+1TB वेरिएंट को ​​3,799 युआन (लगभग 45,400 रुपये) में खरीद सकते हैं। Redmi K80 Ultra चीन में कंपनी की वेबसाइट पर आइस ब्लू, मून रॉक व्हाइट, सैंडस्टोन ऐश और स्प्रूस ग्रीन जैसे कलर्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

स्पेसिफैक्शन: Redmi K80 Ultra स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.83-इंच 1.5K (1280×2772 पिक्सेल रिजॉल्यूशन) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2,560 हर्ट्ज पल्स-चौड़ाई मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग और 480 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। फोन का डिस्प्ले कंपनी के इन-हाउस शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

इसमें 3 एनएम प्रोसेस पर बना ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस चिपसेट है, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह कंपनी के हाइपरओएस 2 स्किन के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो सेंटर-अलाइन होल पंच डिस्प्ले कटआउट में लगा हुआ है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, ऑराकास्ट, जीपीएस. ए-जीपीएस, नाविक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 100W वायर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 7410mAh बैटरी है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। 219 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 163.08×77.93×8.18 एमएम है।