नई दिल्ली। पोको कम्पनी अपनी पॉपुलर M7 सीरीज में एक नया फोन POCO M7 Plus 5G 13 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। Flipkart पर इसकी माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें फोन का डिजाइन एक आकर्षक ग्रेडिएंट (सफेद बॉडी के साथ लाल और नीले एजेज़) की झलक मिली है।
यदि रिपोर्टों पर यकीन करें, तो इस फोन में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर, 6.9‑इंच 144Hz FHD+ डिस्प्ले, और बड़ी 7000 mAh बैटरी मिलेगी जो इसे बजट रेंज में एक दमदार ऑप्शन बनाती हैं।
POCO M7 Plus 5G की कीमत
POCO M7 Plus 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जिससे यह स्मार्टफोन बजट‑स्मार्टफोन सेगमेंट में गेम‑चेंजर साबित हो सकता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबी‑लाइफ बैटरी चाहते हैं।
POCO M7 Plus 5G के स्पसिफिकेशन
POCO M7 Plus 5G में 6.9‑इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पोको के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 (6nm) प्रोसेसर है। सबसे खास फीचर है फोन में मिलने वाली 7,000mAh Si-Carbon बैटरी, जो 5G फोन के बजट सेगमेंट में सबसे अधिक बैटरी के साथ आती है।
ये बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग होने की बात है। यह फोन 144 घंटे का ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक, 27 घंटे का सोशल मीडिया इस्तेमाल, 12 घंटे का नेविगेशन और 24 घंटे की वीडियो स्ट्रीमिंग का वादा करता है। यह 18W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आएगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO M7 Plus 5G में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा (PDAF, f/1.8) और सेल्फी लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन Android 15 के साथ HyperOS 2 कस्टम UI पर चलेगा।

