नई दिल्ली। Motorola ने पिछले भारत में अपना नया Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन बजट सेगमेंट में एक ऐसा फोन है जो Power‑packed बैटरी, मजबूत सुरक्षा, दमदार कैमरा और रफ एंड टफ बिल्ड के साथ 20,000 रुपये से कम में आया है। आज 6 अगस्त से यह फोन Flipkart, Motorola India की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। अगर आप भी Moto G86 Power 5G को खरीदना चाहते हैं तो जानें इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:
इतने रुपये की छूट: Moto G86 Power 5G को 17,999 रुपये की ऑफिशियल कीमत पर लॉन्च किया गया है। फर्स्ट सेल में फोन को 1000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये की एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। इंस्टेंट बैंक छूट के बाद आप फोन को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
बैंक छूट HDFC, SBI बैंक के कार्ड से मिलेगी, साथ ही क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 5% कैशबैक (4,000 रुपये तक) भी मिल रहा है।
यदि आप पुराने फोन का एक्सचेंज कर रहे हैं, तो आपको 1,000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। EMI विकल्पों में 6‑महीने तक नो-कॉस्ट EMI शामिल है जिससे इस फोन को आसान किस्तों में लेना संभव है।
फीचर्स: Moto G86 Power 5G में मिलता है 6.67‑इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। इस स्क्रीन की यूनीक विशेषता है इसकी 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस, जिसे Gorilla Glass 7i द्वारा सुरक्षा दी गई है।
फोन को MediaTek Dimensity 7400 (4nm) चिपसेट द्वारा पॉवर्ड किया गया है और इसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज (1TB तक माइक्रोएसडी से विस्तार योग्य) मौजूद है। यह Android 15 आधारित Hello UI पर चलता है और Motorola की ओर से 2 साल OS अपडेट एवं 4 साल सिक्योरिटी पैच सपोर्ट दिया जाने का वादा है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Sony LYTIA-600 OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा है और दोनों ओर 4K वीडियोग्राफी संभव है। ध्वनि के लिए फोन में Dual stereo speakers हैं, Dolby Atmos व Hi-Res Audio सपोर्ट है। Moto G86 Power को IP68/IP69 रेटिंग, MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन मिल हुआ है।

