6500mAh की बैटरी एवं 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ वॉटरप्रूफ फोन भारत में लॉन्च

0
30

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 Pro को भारत में लॉन्च किया है। वीवो का यह फोन इंडस्ट्री लीडिंग IP68 और IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। इसमें कंपनी 6500mAh की बैटरी और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दे रही है।

फोन तीन वेरिएंट- 8जीबी + 128जीबीस 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 27999 रुपये और मिड-वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये है।

वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 31999 रुपये है। फोन की सेल 29 अगस्त से शुरू होगी। इसे आप कंपनी के ऑफिशियल स्टोर, ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। फोन दो कलर ऑप्शन- नाइट्रो ब्लू और ब्लेज गोल्ड में लॉन्च हुआ है। लॉन्च ऑफर में आपको फोन खरीदने पर 3 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी+ क्वॉड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 5000 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो OIS कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा लगा है।

फोन में दी गई बैटरी 6500mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का यह फोन IP68 + IP69 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। फोन को कंपनी चार ऐंड्रॉयड अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी। यह फोन सर्कल टू सर्च, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और इरेज 2.0 जैसे शानदार एआई फीचर्स भी ऑफर करता है।