64MP वाला Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
505

नई दिल्ली। वीवो ने आज भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है। फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी सेल आज से ही शुरू हो गई है। फोन में ड्यूल सेल्फी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

स्नैपडैगन प्रोसेसर से लैस इस फोन को कंपनी ने भारत से पहले थाइलैंड में लॉन्च किया था। इसके बाद से ही यूजर्स को वीवो के इस फोन का काफी इंतजार था। तो आइए जानते हैं वीवो के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।

वीवो V20 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 765G SoC प्रोसेसर मिलता है। वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्ल कका अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 44 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर भी मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33 वॉट के फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, NacIC और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।