नई दिल्ली। OnePlus अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, जो शानदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं। कंपनी 5 जून 2025 को अपना नया फ्लैगशिप OnePlus 13s लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ई-कॉमर्स साइट अमेजन OnePlus 12 पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स उपलब्ध हैं।
ये ऑफर्स उन लोगों के लिए सुनहरा मौका हैं जो मिड-प्रीमियम सेगमेंट में दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। OnePlus 12 लॉन्च प्राइस से 19,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। आइए फोन्स के डिस्काउंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सभी जानकारी दें।
बंपर डिस्काउंट
OnePlus 12 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 51,998 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि वनप्लस को 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यानी अमेजन की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन 13,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह डिस्काउंट और बढ़ जाता है अगर आप SBI और HDFC बैंक के कार्ड से फोन को खरीदते हैं।
इन दोनों कार्ड्स पर अमेजन 6000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। जिससे टोटल छूट 19,000 रुपये की हो जाती है और फोन की कीमत 45,999 रुपये रह जाती है। खास बात यह है कि फोन के साथ अभी स्पेशल ऑफर के तहत वनप्लस बड्स प्रो को फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी जिसके जरिये इस डिस्काउंट को बढ़ाया जा सकता है।
धांसू फीचर्स
OnePlus के इस फोन में ग्राहकों को 6.82 इंच डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में एलटीपीओ+ पैनल है। इस पर 120Hz का रिफ्रेश रेट, 4500निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस फोन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा हुआ है।
वनप्लस 12 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस लगाया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
यह फोन एंड्रायड 14 आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर पावरफुल प्रोसेसर है। यह अब तक का सबसे तेज चिपसेट है। पावर बैकअप की बात करें तो वनप्लस 12 में 5400mAh की बैटरी है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W का वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट शामिल है।

