निर्यात योजना के 2,700 करोड़ रुपये वापस किये जाने को मंजूरी

नयी दिल्ली। सरकार ने निर्यात संवर्धन पहल टार्गेट प्लस स्कीम के तहत 2,700 करोड़ रपये के निर्यातक दावों के रिफंड के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। मंत्रिमंडल ने उच्चतम न्यायालय के टार्गेट प्लस स्कीम :टीपीएस: 2004-09 के संदर्भ में 27 अक्तूबर 2015 के आदेश के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कि उच्चतम न्यायालय के फैसले से टीपीसी के तहत करीब 2,700 करोड़ रपये का राजस्व प्रभाव बनता है। बयान के अनुसार इसका लाभ सभी आवेदनकर्ता निर्यातकों को मिलेगा जो शुरू में 2005-06 के लिये अधिसूचित टीपीसी के प्रावधानों के तहत पात्र हैं। योजना के तहत दावों को पूर्व की तिथि से अधिसूचना के जरिये अस्वीकार्य कर दिया गया था। इसका निपटान उच्चतम न्यायालय के निर्देश के तहत हुआ। टीपीएस के तहत लाभ में कटौती से संबद्ध पूर्व की तिथि से अधिसूचना के मद्देनजर कनक एक्सपोर्टर्स  ने उच्चतम न्यायालय से 27 अक्तूबर 2015 को अनुकूल फैसला प्राप्त किया।

शेयर घोटाले में चार बैंक अधिकारियों को 25 साल बाद सजा

मुंबई। शेयर घोटाले में 25 साल बाद आखिरकार बैंक के चार पूर्व अधिकारियों को दोषी ठहराया गया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने चारों अफसरों को तीन-तीन साल कैद और पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। हालांकि ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए अदालत ने फिलहाल सभी को जमानत दे दी है। इन पर शेयर दलाल दिवंगत हर्षद मेहता को अवैध तरीके से करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाने का आरोप है। वर्ष 1992 के शेयर बाजार घोटाले के मुख्य आरोपी हर्षद मेहता की 2001 में मौत हो चुकी है। विशेष जज एचएस महाजन ने करोड़ों रुपये के इस घोटाले में एमएस श्रीनिवासन (स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र के पूर्व फंड मैनेजर), विनायक देवस्थली (यूको बैंक के पूर्व असिस्टेंट मैनेजर), आर सीतारमण (एसबीआई की प्रतिभूति शाखा के अधिकारी) और पीए करखनिस (यूको बैंक के पूर्व सीनियर मैनेजर) को सजा सुनाई है। इन्हें भ्रष्टाचार, बैंक खातों में फर्जीवाड़ा करने समेत अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया है। अधिकारियों पर हर्षद मेहता के यूको बैंक स्थित खाते में गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है। श्रीनिवासन और अन्य आरोपी अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर मेहता के खाते में स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र का 198 करोड़ रुपया भी क्रेडिट किया था। कोर्ट ने पीएस गोखले को बरी कर दिया, जबकि मौत होने के चलते हर्षद मेहता और एमवी सिद्धाय के नाम को आरोपियों की सूची से हटा दिया गया था।

बीएसई-आईएनएक्स पर कमोडिटी का कारोबार शुरु

0
बीएसई गिफ्ट सिटी एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज पर सोना, चांदी और काॅपर में कारोबार शुरु होने जा रहा है। ये कारोबार गुरुवार यानि 13 अप्रैल से शुरु होने की पूरी संभावना है। बीएसई – आईएनएक्स के सीईओ वी बालासुब्रमन्यियन ने बताया कि सोना, चांदी और काॅपर में कारोबार की इज़ाजत सेबी से मिल गई है और इन तीनो ही कमोडिटीज़ में कारोबार गुरुवार से शुरु किया जा रहा है लेकिन शुक्रवार से लगातार तीन दिन का अवकाश होने के चलते इनमें कारोबार सोमवार से भी शुरु किया जा सकता है मैनेजमेंट अभी इस पर विचार कर रही है। वहीं वी बालासुब्रमनिययन ने बताया कि एक्सचेंज ने सेबी से कच्चे तेल और ब्रेंट क्रूड में भी कारोबार की इज़ाजत मांगी है जो कि सेबी अभी इन दोनो कमोडिटीज़ पर भी रेव्यू कर रही है और उम्मीद है कि इन दोनों कमोडिटीज़ में भी कारोबार करने की इज़ाजत जल्द मिल जाएगी। बीएसई-गिफ्ट सिटी का उद्धाटन हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया था और कमोडिटीज़ में कारोबार की इज़ाजत मिलने के चलते उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी खरा उतरेगा। वी सुब्रमनिययन ने बताया कि फिलहाल कांट्रेक्ट तिमाही होंगे और अंतरराष्ट्रीय मिती कटान के मुताबिक ही काम करेंगे। हमारी पूरी कोशिश होगी कि देश में सोना, चांदी और काॅपर में कारोबार पारदर्शिता के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबारियों के लिए हेज करने का ये उचित माध्यम साबित होगा। इसके लिए खासतौर पर मानकों का ध्यान रखा गया है। टैक्नोलाॅजी की अगर बात करें तो चुंकि बीएसई का ही यह सह-उद्यमी है और देश की सबसे तेज टैक्नोलाॅजी पर बीएसई कारोबार कर रही है। देश ही नहीं एशिया में स्पीड़ को लेकर बीएसई जैसी टैक्नोलाॅजी किसी के पास नहीं।

रिटेल महंगाई दर बढ़ी, मार्च में बढ़कर 3.81%

नई दिल्ली। रिटेल महंगाई दर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च में रिटेल महंगाई दर यानि सीपीआई बढ़कर 3.81 फीसदी रही है। फरवरी में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसदी रही थी। हालांकि खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी आई है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में खाद्य महंगाई दर 2.01 फीसदी से मामूली घटकर 1.93 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में सब्जियों की महंगाई दर -8.29 फीसदी से घटकर -7.24 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर फलों की महंगाई दर 8.33 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में फ्यूल, लाइट की महंगाई दर 3.9 फीसदी से बढ़कर 5.56 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 4.38 फीसदी से बढ़कर 4.6 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में अनाजों की महंगाई दर 5.3 फीसदी से मामूली बढ़कर 5.38 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर दूध की महंगाई दर 4.22 फीसदी से बढ़कर 4.69 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में दालों की महंगाई दर -9.02 फीसदी से बढ़कर -12.42 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में चीनी की महंगाई दर 18.83 फीसदी से घटकर 17.05 फीसदी रही है।

राजकोषीय घाटा अगले तीन साल तीन प्रतिशत रखने की सिफारिश

नयी दिल्ली। बजट प्रबंधन और राजकोषीय घाटे पर सुझाव देने के लिये गठित एक उच्चस्तरीय समिति ने मार्च 2020 तक तीन वित्तीय वर्षों के दौरान राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: का तीन प्रतिशत रखने की सिफारिश की है। समिति ने सालाना लक्ष्य तय करने के लिये एक नई परिषद गठित करने का भी सुझाव दिया है। समिति ने जीडीपी के मुकाबले कुल रिण पर भी गौर करने का सुझाव दिया है। बहरहाल, समिति की सिफारिश के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत रहना चाहिये। लेकिन वित्त मंत्री अरण जेटली ने 2017-18 के बजट में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान रखा है। पूर्व राजस्व सचिव एन.के. सिंह की अध्यक्षता वाली राजकोषीय जवाबदेही और बजट प्रबंधन :एफआरबीएम: समिति ने वर्ष 2023 तक केन्द्र और राज्यों का कुल रिण-जीडीपी अनुपात 60 प्रतिशत रहने का सुझाव दिया है। इसमें केन्द्र सरकार का 40 प्रतिशत और राज्य सरकारों का 20 प्रतिशत हिस्सा रहने का सुझाव दिया गया है। एफआरबीएम समिति की यह रिपोर्ट आज सार्वजनिक की गई। हालांकि, इसे बजट से पहले ही वित्त मंत्री को सौंप दिया गया था। इस साल के बजट में इसकी कई सिफारिशों को शामिल भी किया गया है। समिति ने 2017-18 से लेकर 2019-20 तक राजकोषीय घाटे को जीडीपी के तीन प्रतिशत पर रखने और उसके बाद इसे धीरे धीरे कम करके 2022-23 तक 2.5 प्रतिशत पर लाने की सिफारिश की है। हालांकि, समिति ने कहा है कि खास परिस्थितियों में लक्ष्य से पीछे भी हटा जा सकता है लेकिन घाटा तय लक्ष्य के मुकाबले 0.5 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ना चाहिये। एफआरबीएम समिति ने एक तीन सदस्यीय वित्तीय परिषद बनाने की भी सिफारिश की है। उसने कहा है कि समिति कई सालों के लिये राजकोषीय अनुमान का खाका तैयार करेगी और साथ ही रिण और वित्तीय निरंतरता के आंकड़ों का भी विश्लेषण करेगी।

मई से रोज तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, 5 शहर होंगे शामिल

पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे बाकी देश में भी लागू किया जाएगा।

नई दिल्ली। एक मई से अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। शुरुआत में सरकार ने ये व्यवस्था पांच शहरों में लागू करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब कच्चे तेल की ताजा लागत के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और दाम तय करने के लिए मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 15 दिनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पेट्रोलियम मिनिस्ट्रर धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि ये पायलट प्रोजेक्ट पांडिचेरी , विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में शुरू होगा और इन शहरों में रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है तो इसे बाकी देश में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट की सिफारिश के बाद ही रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम तय होंगे और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की यह मांग रही है कि पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होने चाहिए। तेल कंपनियों की इस मांग पर सरकार ने एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है जो पांच शहरों में लागू होगा।

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ फिल्म का नया गीत ‘बारिश’, रिलीज

मुंबई। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर के रिश्ते इस फिल्म में बनते-बिगड़ते दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर इसे बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म की कहानी चेतन भगत के उपन्यास पर केंद्रित है। बुधवार को फिल्म का पहला गीत जारी किया गया। इसके बोल है ‘बारिश’।इस गीत को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने। इससे पहले जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर में हर तरह का मसाला देखने को मिल रहा है। फिल्म के टीजर में अर्जुन ने फैन्स से बेहद रोचक सवाल पूछा था कि ‘ये हाफ गर्लफ्रेंड क्या होता है?’ बाद में जब ट्रेलर जारी हुआ तो अर्जुन से यही सवाल उनके दोस्त भी करते दिखे।जहां तक सवाल श्रद्धा कपूर का है तो इस बार वो कुछ संजीदा लुक लिए हुए हैं। यह फिल्म 19 मई को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म में अर्जुन और श्रद्धा के अलावा रिया चक्रवर्ती भी मुख्य रोल निभाती नजर आएंगी।आपको बता दें कि फिल्म ‘काय पो छे’ के बाद चेतन भगत के उपन्यास ‘थ्री मिस्टेक ऑफ माई लाइफ’ और ‘टू स्टेट्स’ पर फिल्में बन चुकी हैं। उनके उपन्यास पर बनने वाली तीसरी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ है। श्रद्धा और मोहित सूरी तीसरी बार साथ काम कर रही हैं।

बड़ांधाम बालाजी में 9 पदयात्राओं का हुआ संगम

-अरविन्द

आस्था का जनसैलाब : बारां जिले में निकली पदयात्राओं में हजारों श्रद्धालुओं के जयघोष से गूंज उठा तीर्थधाम

बारां।  हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर मंगलवार को बड़ के बालाजी, प्रताप चौक, बारां से सैकडों पदयात्री भजनों पर झूमते हुए जयकारों के साथ  बड़ां धाम बालाजी के लिए रवाना हुए। पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी प्रमोद जैन भाया एवं  उर्मिला भाया ने बताया कि बड़ां में 600 वर्ष पुराना बड़ां बालाजी मंदिर लोगों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। बड़ां बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड एवं विशाल महाआरती की गई।
 बड़ां बालाजीधाम की गई प्रथम पदयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर नाचते-गाते, जयघोष के साथ बालाजी महाराज की ध्वज पताकाएं हाथ में लिए प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, गोपाल कालोनी, समसपुर, खेडली होते हुए रात को बड़ां बालाजीधाम पहुंचे। बारां में पदयात्रा मार्ग को दर्जनों स्वागत द्वार से सजाया। इस अवसर पर बारां, मांगरोल, बोहत, अंता, कोयला, सीमली, आंकेडी, बोरेडी व मियाडा से हजारों श्रद्धाल जयकारे लगाते हुए पदयात्रा के रूप में श्री बड़ां बालाजीधाम पहुंचे। मंदिर समिति के सदस्यों एवं बड़ां ग्रामवासियों ने 9 स्थानों से आए पदयात्रियों का तिलक-अक्षत एवं माल्यार्पण से भव्य स्वागत किया।
 
धार्मिक अनुष्ठान हुए मंगलवार को बड़ां बालाजीधाम पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान हुए।  बड़ां बालाजी जनकल्याण समिति अध्यक्ष हंसराज मीणा ने बताया कि आचार्य लक्ष्मीनारायण (बूंदी), आचार्य बृजराज शास्त्री ( टारडा), आचार्य हेमराज शर्मा (बड़ां) व आचार्य सुनील के सान्निध्य में 51 ब्राह्मणों ने विशेष पूजा-अर्चना तथा बाल्मिकी सुंदरकांड के अभिषेक-अनुष्ठान में मुख्य यजमान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष सेवाभावी प्रमोद जैन भाया-श्रीमती उर्मिला भाया रहे।
 
ढूंडाड़ शैली में बना भव्य मंदिर मंदिर समिति के अध्यक्ष हंसराज मीणा व महामंत्री द्वारिका सेन ने बताया कि एक दशक पूर्व यहां जीर्ण-शीर्ण बावडी के पास बालाजी की दिव्य प्रतिमा थी। गौसेवक संत पूज्य पं.कमलकिशोर नागरजी ने यहां श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ किया, उस समय पूर्व सार्वजनिक निर्माण मंत्री प्रमोद जैन भाया ने एक जनकल्याण समिति गठित कर ऐतिहासिक मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। 3 वर्ष तक सैकड़ों भक्तों ने जीर्णोद्धार कार्य में सेवाएं दी। गुजरात के आर्किटेक्ट ने इसकी परियोजना बनाई। ढूंडाड़ शैली में नवनिर्मित दिव्य बालाजी मंदिर बारां जिले में आध्यात्मिक टूरिज्म का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु बाहर से आते हैं। चारदीवारी एवं मुख्यद्वार को हेरिटेज लुक दिया गया।
 
दर्शनीय स्थल से बढ रहा धार्मिक टूरिज्म  बालाजी का तीर्थस्थल बनाने के लिए परिसर को चार भागों में विकसित किया। पहला, श्री बालाजी का गर्भगृह मंदिर। दूसरा, 70 हजार वर्गफीट क्षेत्र में फैला खूबसूरत गार्डन, जिसमें कर्नाटक से 1 हजार विशेष किस्म के पौधे लगाए। अलग हरतिमा पट्टी विकसित की। तीसरा, 3 विशाल भोजनशालाएं, जिनमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ले सकते हैं। चौथा, बाहर से आने वाले भक्तों के लिए विश्रामगृह। मंदिर के एक ओर बावड़ी का पुनर्निमाण कर इसके आगे एक यज्ञशाला बनाई। यहां राम दरबार व शिव मंदिर भी है। मंदिर परिसर में प्रार्थना स्थल, रामायण पाठ स्थल व साधना स्थल बनाए गए। यहां के बगीचे में सिंचाई के लिए वाटर फाल सिस्टम है, जिसमें 4 छतरियों पर पानी की बूंदें मयूर नृत्य की छटा बिखेरती है। चिल्ड्रन पार्क में आस्टेलियन व स्केलन घास पर झूले-चकरी लगे हैं। 500 से अधिक वाहन क्षमता का पर्किंग जोन है। मंदिर में रेन वाटर सिस्टम लगाकर इसे जल व पर्यावरण संरक्षण का मॉडल बनाया।
 
सेवा प्रकल्पों में बारां सबसे आगे
 पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट, बारां की चेयरमेन उर्मिला जैन ने बताया कि राज्य में पहली बार यहां विराट सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ, जिसमें देश के प्रमुख संतों ने गरीब वर्ग के हजारों जोड़ों को आशीर्वचन दिए। 250 बीघा भूमि पर विभिन्न राज्यों के 903 जोड़ां का विवाह एवं 121 का निकाह हुआ। 2 लाख से अधिक नागरिक ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के इस जश्न में शामिल हुए।
 
सेवाभावी एवं गरीबों के लिए समर्पित प्रमोद जैन भाया एवं उर्मिला जैन ने बारां जिले में गौसेवा, सरंक्षण को महत्व देते हुए 5 गौशालाएं खोलने एवं संचालन करने का संकल्प किया। इसमें से 4 श्रीकृष्ण गौशालाएं बड़ां, जालेड़ा, मामोनी के पास देवरी उपरेटी गांव एवं बोरड़ी शनिधाम में बन चुकी हैं। 5वीं गौशाला एचएच-76 पर नवनिर्मित जैन तीर्थ स्थल के साथ बनेगी। निर्धन किसानों को प्रतिवर्ष गायों के बछडे़  निःशुल्क दिए जाते हैं।
 

NCDEX पर ट्रेडिंग हुई महंगी, सभी कमोडिटीज के ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव

0
मुंबई। कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX पर ज्यादा वॉल्यूम के साथ कारोबार होने वाली सभी कमोडिटीज में ज्यादा ट्रेडिंग पहले के मुकाबले अब महंगी पड़ेगी क्योंकि एक्सचेंज ने ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव किया है। मंगलवार को एक्सचेंज की तरफ से इसको लेकर सर्कुलर जारी किया गया है, सर्कुलर के मुताबिक ए श्रेणी की सभी कमोडिटीज में ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव किया गया है।
ए श्रेणी के दायरे में कपासखल, ग्वारसीड, ग्वारगम, सोयाबीन, सरसों, सोया तेल, धनिया, जीरा, मक्का, चीनी, बारले, लाल मिर्च तेजा, शंकर कपास, कपास, हल्दी और गेहूं को शामिल किया गया है, कैस्टसीड को भी 17 अप्रैल के बाद ए श्रेणी में रखा जा रहा है। ए श्रेणी की सभी कमोडिटीज में 25 करोड़ रुपये के औसत रोजाना टर्नओवर पर 4 रुपये प्रति 1 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा, पहले भी 25 करोड़ के टर्नओवर पर इतना ही ट्रांजेक्शन चार्ज था।
25 करोड़ रुपये से लेकर 150 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 3.5 रुपये प्रति एक लाख रुपये ट्रांजेक्शन चार्ज रखा गया है, पहले 25 करोड़ रुपये से लेकर 75 करोड़ रुपये टर्नओवर पर पर 3.5 रुपये प्रति एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन चार्ज था जबकि 75 करोड़ रुपये से लेकर 150 करोड़ रुपये के औसत रोजाना टर्नओवर पर 3.25 रुपये प्रति एक लाख रुपये का शुल्क रखा गया था। यानि जैसे ही ए श्रेणी की कमोडिटीज में औसत रोजाना टर्नओवर 75 करोड़ रुपये के पार होगा तो पहले के मुकाबले ज्यादा ट्रांजेक्शन शुल्क चुकाना पड़ेगा। लेकिन टर्नओवर 150 करोड़ रुपये के पार होने पर पहले की तरह 3 रुपये प्रति एक लाख रुपये ट्रांजेक्शन शुल्क ही बना रहेगा।
बी और सी श्रेणी की कमोडिटीज में ट्रांजेक्शन शुल्क में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, बी श्रेणी की कमोडिटीज यानि सोयामील और 2 टन वाला ग्वारसीड वायदा पर प्रति एक लाख रुपये टर्नओवर पर 2 रुपये ट्रांजेक्शन शुल्क लगेगा जबकि सी श्रेणी की कमोडिटीज यानि कॉपर, 29 एमएम कॉटन, क्रूड पाम ऑयल, गोल्ड हेज और स्टील लॉन्ग पर प्रति एक लाख रुपये टर्नओवर पर सिर्फ 10 पैसे ट्रांजेक्शन शुल्क बना रहेगा।