जीएसटी :  गुम या चोरी हो गये, उपहार स्वरूप दिये सामान का रखना होगा पूरा रिकार्ड

नयी दिल्ली। वस्तु एवं सेवाकर :जीएसटी: की आगामी एक जुलाई से शुरू होने वाली नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के तहत गुम हुये, चोरी हो गये अथवा नष्ट हुये सामान का अलग रिकार्ड रखना होगा। इसी प्रकार नमूने के तौर पर दिये गये सामान या फिर उपहार में दिये गये सामान का भी रिकार्ड रखना होगा। जीएसटी के तहत रिकार्ड के रखरखाव के लिये तैयार मसौदा नियमों में कहा गया है कि लेखा खातों को क्रमानुसार रखना होगा और रजिस्टर में, खातों में अथवा दस्तावेज में कोई कांट छांट नहीं होगी। केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड  द्वारा जारी इन नियमों के मसौदे में प्रत्येक गतिविधि के लिये अलग से लेखा जोखा रखने अथवा रिकार्ड रखने को कहा गया है। विनिर्माण हो या फिर व्यापार अथवा सेवाओं के लिये प्रावधान हर गतिविधि का रिकार्ड अलग अलग रखा जाना चाहिये। बोर्ड ने कहा है, वस्तु अथवा सेवाओं के लिये एक सही और सच्चा लेखा रखना होगा। इसके लिये संबंधित दस्तावेज, जिसमें कि चालान, आपूर्ति बिल, सपुर्दगी चालान, क्रेडिट नोट, डेबिट नोट, प्राप्ति रसीद, भुगतान और रिफंड चालान और ई-वे बिलों को नई जीएसटी व्यवस्था के तहत सुनियोजित तरीके से रखना होगा। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सामान के स्टॉक का साफ सुथरे तरीके से रिकार्ड रखा जाना चाहिये। माल की प्राप्ति, उसकी आपूर्ति का साफ साफ रिकार्ड रखा जाना चाहिये। शुरू में कितना माल था, कितना प्राप्त हुआ, कितना आपूर्ति किया गया, कितना गुम हो गया, खराब हो गया, समाप्त कर दिया गया अथवा निशुल्क नमूनों के तौर पर दिया गया या फिर उपहार में दिया गया उसका पूरा रिकार्ड होना चाहिये। कच्चा माल कितना है, तैयार माल कितना है, बेकार टुकड़े और अपशिष्ट कितना है सभी रिकार्ड होने चाहिये।

सनी लियोन ने जब दिया मुंहतोड़ जवाब

मुंबई । हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला शाखा ने सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन का विरोध जताया था और उस बैन लगाने की मांग की थी। महिला शाखा ने यहां तक कह दिया था कि सनी लियोन के उस विज्ञापन को देखकर महिलाएं बहुत शर्म महसूस करती हैं। इस विवाद पर सनी लियोन ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है। मिडे-डे से बातचीत के दौरान सनी लियोन ने कहा, ‘इंडिया के बारे में जो सबसे महान चीज है वो यहां का जनतंत्र और बोलने की आजादी। अगर लोग मेरे खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं तो वो उठा सकते हैं। सिर्फ सरकार ही इस बात का फैसला कर सकती है कि लोगों के लिए क्या सही है।’ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला शाखा का कहना था कि टीवी चैनलों पर दिखाए जाने वाले इस तरह के विज्ञापन से घरेलू महिलाओं के लिए असजहज स्थिति पैदा हो जाती है और वो घरवालों के साथ बैठकर टीवी भी नहीं देख पातीं। इस विंग की सेक्रेटरी शीला गांगुर्दे के मुताबिक, भारत एक प्रगतिशील देश है लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि अश्लील विज्ञापन दिखाया जाए । सनी लियोन के पास अभी तकरीबन 10 विज्ञापन हैं और उनके मुताबिक जिन चीजों में विश्वास करती हैं उन्हीं को एंडोर्स करती हैं। सनीने कहा, ‘जब भी मैं कोई ब्रांड साइन करती हूं तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेती हूं। ये बिल्कुल वैसा ही जैसे किसी बच्चे को पैदा करके दुनिया में लाना। कोई भी कपल परिवार की प्लानिंग तभी करता जब उसे लगता है कि हां वो बच्चे की जिम्मेदारी संभालने के लायक हो चुका है।’

जब ऐश्वर्या की जिंदगी में आए ये लोग

मुंबई । आज ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और हर पल को एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक वक्त था जब वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहीं। हालांकि आजकल भी वो खूब चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके अफेयर्स ने खूब सुर्खिया बटोरीं। ऐश्वर्या की जिंदगी में फिर सलमान खान की एंट्री हुई। ये तब की बात है जब दोनों फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम कर रहे थे। दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबने लगे। धीरे-धीरे ऐश्वर्या सलमान की जिंदगी का हिस्सा बन गईं। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ऐश्वर्या और सलमान का प्यार परवान चढ़ चुका था लेकिन दोनों के बीच ऐसी खाई पैदा हो गई कि भर ही नहीं पाई और दोनों अलग हो गए। सलमान से ब्रेक-अप के बाद ऐश्वर्या अकेली पड़ीं तो विवेक ओबरॉय उनकी जिंदगी में आ गए। दोनों का अफेयर लोगों के सामने फिल्म ‘क्यों हो गया ना’ के दौरान आया। उस वक्त विवेक ओबरॉय का गोल्डन पीरियड चल रहा था और ऐश को विवेक के रूप में अच्छा साथी मिल गया था। लेकिन जल्द ही इन दोनों के बीच मुश्किलें शुरू हो गईं। सलमान की वजह से दुखी ऐश्वर्या की मदद करने के चक्कर में विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने सलमान पर कई इल्जाम लगाए, लेकिन ऐश्वर्या अचानक ही मुकर गईं और विवेक को नजरअंदाज करने लगीं। ऐश का इस तरह का बर्ताव विवेक से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों अलग हो गए। और फिर ऐश्वर्या की जिंदगी में वो शख्स आया जो आज उनका हमसफर है। ये हैं एक्टर अभिषेक बच्चन। दोनों के बीच ‘गुरु’ के सेट पर प्यार की कोंपलें फूटीं और फिर कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को दस साल पूर हो गए हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी में वो बहुत खुश हैं। उनकी एक बेटी भी है आराध्या।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले पर आपत्ति जताई 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने पेट्रोल पंप मालिकों के एक वर्ग द्वारा रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले पर आपत्ति जताई है। इनमें से ज्यादातर पेट्रोल पंप दक्षिण भारत के हैं। मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के कदम से आम जनता को असुविधा होगी।  मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पेट्रोलियम डीलरों के गठजोड़ ने अपने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दिन ईंधन इस्तेमाल न करने की अपील का सहारा लिया है। मंत्रालय ने कहा कि इस अपील का मकसद ईंधन संरक्षण से है यह इसलिए नहीं है कि पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद रखें। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पहले ही कह चुका है कि वह एक दिन पेट्रोल पंप बंद रखने की प्रक्रिया में शामिल नहीं है। एसोसिएशन का दावा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के 53224 पेट्रोल पंप उसके सदस्य हैं। दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कनार्टक के कुछ हिस्सों (ज्यादातर बेंगलुर के आस पास) और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से विशेषरूप से मुंबई में 14 मई से प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल पंप बंद रख सकते हैं। पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल और डीजल पर ऊंचे कमीशन की मांग कर रहे हैं।  पेट्रोलियम मंत्रालय ने कई ट्वीट कर कहा है कि वह डीलरों के एक वर्ग द्वारा रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले के पक्ष में नहीं है। इस तरह की पेट्रोल पंप बंदी से आम जनता को काफी असुविधा होगी। इन ट्वीट को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रि ट्वीट किया है। इनमें यह भी कहा गया है कि प्रमुख डीलर एसोशिएशन इस फैसले के साथ नहीं हैं।   

Wipro ने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली। देश की तीसरी दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो से 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक कर्मचारियों को इससे पहले इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। कर्मचारियों की संख्‍या 2 हजार भी हो सकती है। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी में पिछले साल दिसंबर तक 1.79 लाख्‍ा कर्मचारी थे।सेक्टर में जॉब की दिक्कतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विप्रो से पहले ग्लोबल आईटी कंपनी काग्निजेंट से भारी मात्रा में छटनी की खबर सामने आईं थी। आईटी सेक्टर में जॉब जाने के मुख्य कारण यूएस में एच1बी वीजा के नियमों में सख्ती को माना जा रहा है। यूएस के अलावा भी जॉब के लिहाज से बड़े बाजार सिंगापुर, यूके, ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय इंजीनियरों को जॉब पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्लोबल मार्केट में गहराते इस संकट के साथ साथ आटोमेशन भी आईटी सेक्टर में जॉब जाने की एक बड़ी वजह है।

टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में मोदी और Paytm फाउंडर विजय

0
नई दिल्ली। अमेरिका की जानी मानी समाचार पत्रिका टाइम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को  दुनिया के 100 प्रभावशाली लीडर्स की सूची में शामिल किया है। साल 2017 के लिए जारी इस सूची में पीएम मोदी को दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में दूसरा स्थान मिला है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सूची में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चौथा स्थान मिला है। अमेरिकी सीनेटर चुक शुमेर को सूची में ट्रंप से ऊपर तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची में विकी लीक्स के फाउंडर जूलियन असांज और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी जगह मिली है।  पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा  दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में जगह पाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्हें टाइटंस कैटेगरी में जगह मिली है। 8 नवंबर, 2016  को भारत में नोटबंदी लागू होने के बाद पेटीएम का नाम देश में सबकी जुबान पर आ गया था। लोगों को पेटीएम की वजह से बड़ी राहत मिली थी। इस दौरान पेटीएम के बिजनेस में कई गुना बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी।

होटल ताज मानसिंह की होगी ई-नीलामी, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

0
नई दिल्ली। “होटल ताज मानसिंह की ई-नीलामी को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। होटल को चला रहे टाटा ग्रुप से खाली कराने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा। इससे पहले एनडीएमसी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कर ई-नीलामी की मंजूरी मांगी थी।” कोर्ट ने टाटा ग्रुप की इंडिया होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) को कहा था कि  अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो वो एक सप्‍ताह में जवाब दाखिल करें। इसी साल 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमसी को टाटा ग्रुप की लीज ना बढ़ाने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा था। मालूम  है कि मानसिंह रोड पर बने ताज होटल की नीलामी के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए थे जिससे नीलामी रुक गई थी। असल में एनडीएमसी के स्वामित्व वाली इस संपत्ति को 1976 में आईएचसीएल को 33 साल के पट्टे पर दिया गया था और एग्रीमेंट के तहत 11 मंजिला होटल तैयार कर चलाया जा रहा था। यह पट्टा 2011 में समाप्त हो गया। इसके बाद विभिन्न आधार पर कंपनी को इसका नौ बार अस्थायी विस्तार दिया गया। इसमें से तीन विस्तार तो अकेले पिछले साल दिए गए। एनडीएमसी ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह होटल की नीलामी के लिए संपत्तियों का आकलन कर रही है। इस संपत्ति की नीलामी में पहले ही काफी देरी हो चुकी है।

IT क्षेत्र के 95% इंजीनियर्स जॉब के लायक नहीं

‘ऐस्पायरिंग माइंड्स’ द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया नई दिल्ली। आईटी और डेटा सायेंस ईकोसिस्टम में भारत के इंजीनियर्स टैलंट के मामले में पिछड़ते दिख रहे हैं। एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 95 प्रतिशत इंजीनियर्स  सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट से जुड़ी नौकरियों के लिए काबिल ही नहीं हैं। रोजगार आकलन से जुड़ी कंपनी ‘ऐस्पायरिंग माइंड्स’ द्वारा किए गए अध्ययन में सामने आया कि लगभग 4.77 प्रतिशत उम्मीदवार ही प्रोग्रैम के लिए सही लॉजिक लिख सकते हैं, जो कि प्रोग्रैमिंग जॉब की न्यूनतम आवश्यकता है। आईटी संबंधित कॉलेजों की 500 ब्रांचों के 36,000 से ज्यादा छात्रों ने ऑटोमेटा को चुना व दो तिहाई छात्र सही-सही कोड भी नहीं डाल सके। स्टडी में सामने आया कि जहां 60 प्रतिशत उम्मीदवार सही से कोड नहीं डाल पाए, वहीं 1.4 प्रतिशत ही ऐसे निकले, जिन्होंने सही कोड डालने में महारत हासिल है। ऐस्पायरिंग माइंड्स के सीटीओ व को फाउंडर वरुण अग्रवाल कहते हैं, ‘प्रोग्रैमिंग स्किल की यह कमी देश के आईटी सिस्टम को खासा प्रभावित कर रही है। भारत को इसमें और तेजी से आगे बढ़ने की जरूरत है।’ स्टडी में कहा गया कि प्रोग्रैमिंग के एक्सपर्ट्स की कमी, उम्मीदवारों तक उनका सही ढंग से न पहुंचना रोजगार की खाई पैदा कर रहा है, वहीं प्रोग्रैमिंग के अच्छे टीचर्स और एक्सपर्ट प्रोग्रैमर्स क्षेत्र में शानदार सैलरी उठा रहे हैं। टिअर 1 और टिअर 3 के कॉलेजेस के बीच प्रोग्रैमिंग स्किल की गुणवत्ता में 5 गुना तक का अंतर देखने को मिलता है। 100 टॉप कॉलेजस के 69 प्रतिशत छात्र सही कोड डालने में सक्षम हैं, बाकी कॉलेजेस के छात्रों का इस मामले में आंकड़ा 31 प्रतिशत ही है।

वित्त मंत्रालय ने EPFO पर 8.65 फीसदी ब्याज को दी मंजूरी

नई दिल्ली। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज कहा कि वित्त मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 2016-17 के लिये 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद ईपीएफओ यह ब्याज अपने चार करोड़ अंशधारकों के खातों में डाल सकेगा। मंत्री ने कहा, वित्त मंत्रालय ने 8.65 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दे दी है।  उन्होंने आगे कहा, हम जल्दी ही अधिसूचना जारी करेंगे और चार करोड़ अंशधारकों के भविष्य निधि खाते में ब्याज डालेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के न्यासियों ने पिछले साल दिसंबर में ईपीएफ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज की मंजूरी दी थी। वित्त मंत्रालय, श्रम मंत्रालय से ईपीएफ ब्याज दर में कटौती और इसे पीपीएफ जैसी लघु बचत जमा योजना के समरूप करने के लिये जोर दे रहा है।

महिंद्रा की धाकड़ XUV500 नए अवतार में लॉन्च

महिंद्रा की धाकड़ एसयूवी XUV500 कई ऐड-ऑन फीचर्स के साथ नए अवतार में लॉन्च हुई है। आपको बता दें कि एक्सयूवी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का फ्लैगशिप वीइकल रही है। बाजार में समान सेगमेंट के नए-नए वीइकल्स आने के बाद एक्सयूवी का जादू कुछ फीका पड़ रहा था, जिसे भरने की सफल कोशिश की गई है। नए फीचर्स में ऐंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टिड ऐप्स, ईकोसेंस एवं इमर्जेंसी कॉल विकल्प जोड़ा गया है। कनेक्टिड ऐप्स ऐसा फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन में बिना ऐप्स के भी कार के इनफोटेनमेंट सिस्टम में काम करेगा। वहीं, ईकोसेंस टेक्नॉलजी से सफर के दौरान कार में ईंधन की कितनी खपत हो रही है, यह जानकारी मिलेगी। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लि. के ऑटो सेक्टर प्रेजिडेंट राजन वढेरा ने बताया, ‘जब एक्सयूवी साल 2011 में लॉन्च हुई थी, उसने नई टेक्नॉलजी से प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी थी। हमने इस बार भी टेक्नॉलजी के पहलू पर फोकस बरकरार रखा है।’ ऑफ रोडिंग :ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन रिव्यू पाने वाली एक्सयूवी इस बार कितना असर दिखाएगी, यह सेल्स के प्राथमिक आंकड़ों से ही पता चलेगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन :ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग कंफर्ट को कई गुना बढ़ाने की सफल कोशिश की गई है। प्राइसिंग :नई एक्सयूवी 500 की कीमत 13.80 लाख से शुरू हो रही है। मॉड्ल्स और वैरिअंट्स के हिसाब से प्राइसिंग तय की गई है।