Bundi: नाबालिग लड़के के यौन शोषण के मामले में महिला को 20 साल की सजा

बूंदी। पोक्सो अदालत ने एक महिला को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। महिला पर 17 साल के एक लड़के का अपहरण करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप था। दोष सिद्ध होने पर उसे जुर्माने के साथ सजा भी सुनाई गई।

बूंदी की एक पोक्सो अदालत ने एक महिला को अक्टूबर 2023 में 17 साल के एक लड़के का अपहरण करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 20 साल कैद की सजा सुनाई है। अधिकारियों ने बताया कि जस्टिस सलीम बद्र की अदालत ने दोषी महिला पर 45000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

बूंदी के लोक अभियोजक मुकेश जोशी ने रविवार को बताया कि बूंदी स्थित किशोर न्याय अदालत के आदेश पर पुलिस ने 7 नवंबर 2023 को लालीबाई मोगिया (30) के खिलाफ किशोर का अपहरण कर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया था। पीड़ित की मां ने आरोप लगाया था कि मोगिया उसके बेटे को बहला-फुसलाकर जयपुर ले गई, जहां वे एक होटल के कमरे में रुके। जोशी ने बताया कि उसने लड़के को शराब पिलाई और छह-सात दिनों तक उसका यौन शोषण किया।

मां की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण), किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जोशी ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मोगिया को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सरकारी वकील ने बताया कि सुनवाई के बाद पोक्सो अदालत ने मोगिया को दोषी पाया और उसे 20 साल कैद और 45000 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Market Cap: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की वैल्यू 3.84 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नई दिल्ली। Market Cap: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिसका सीधा असर देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर पड़ा। छुट्टियों से संक्षिप्त सप्ताह में इन टॉप कंपनियों की कुल बाजार पूंजी में ₹3.84 लाख करोड़ का इज़ाफा हुआ। इस तेजी में HDFC बैंक और भारती एयरटेल सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स ने 3,395.94 अंकों की बढ़त के साथ 4.51% की छलांग लगाई, जबकि एनएसई निफ्टी 1,023.1 अंक यानी 4.48% ऊपर चढ़ा। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह रैली घरेलू और वैश्विक दोनों ही स्तरों पर सकारात्मक संकेतों के चलते देखने को मिली।

रिलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बताया, “टैरिफ टालने और कुछ उत्पादों पर छूट मिलने की खबरों ने वैश्विक व्यापार पर संभावित असर को कम करने की उम्मीदें जगाईं, जिससे बाजार में उत्साह आया।” इसके अलावा, सामान्य मानसून का अनुमान, खुदरा महंगाई में नरमी और वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों की कमी ने भी बाजार को सहारा दिया।

कौन सी कंपनियां रहीं फायदे में?

  • HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹76,483.95 करोड़ बढ़कर ₹14,58,934.32 करोड़ हो गया।
  • भारती एयरटेल ने ₹75,210.77 करोड़ की बढ़त के साथ कुल वैल्यू ₹10,77,241.74 करोड़ पर पहुंचाई।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹74,766.36 करोड़ की तेजी के साथ ₹17,24,768.59 करोड़ पर बनी रही और सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी रही।
  • ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹67,597 करोड़ बढ़कर ₹10,01,948.86 करोड़ हो गया।
  • SBI को ₹38,420.49 करोड़ की बढ़त मिली और उसका मूल्य ₹7,11,381.46 करोड़ तक पहुंच गया।

अन्य कंपनियां

  • TCS ने ₹24,114.55 करोड़ की बढ़त दर्ज की और उसका वैल्यू ₹11,93,588.98 करोड़ हुआ।
  • बजाज फाइनेंस ₹14,712.85 करोड़ बढ़कर ₹5,68,061.13 करोड़ पर पहुंच गई।
  • ITC ने ₹6,820.2 करोड़ की तेजी के साथ ₹5,34,665.77 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।
  • इंफोसिस का मार्केट कैप ₹3,987.14 करोड़ बढ़ा और यह ₹5,89,846.48 करोड़ पर पहुंची।
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर ने ₹1,891.42 करोड़ की बढ़त के साथ ₹5,57,945.69 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

टॉप 10 कंपनियों की वैल्यू रैंकिंग

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • HDFC बैंक
  • TCS
  • भारती एयरटेल
  • ICICI बैंक
  • SBI
  • इंफोसिस
  • बजाज फाइनेंस
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • ITC

Market: इस सप्ताह स्टॉक मार्केट में आएगी तेजी या मंदी, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

नई दिल्ली। Stock Market This Week: स्थानीय शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर घटनाक्रमों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि इसके अलावा निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक बाजार के रुझान, बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल पर भी निगाह रखेंगे।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिसर्च) अजित मिश्रा ने कहा, “इस सप्ताह, सभी की निगाहें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर शुल्क के मोर्चे पर किसी घटनाक्रम और दुनिया पर उसका क्या प्रभाव रहता है, इसपर भी निवेशकों की निगाह रहेगी।”

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के शेयर पर सोमवार को सभी की निगाह रहेगी। मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.7 प्रतिशत घटकर 7,033 करोड़ रुपये रहा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “इस सप्ताह हमें भारतीय बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है, जो एफआईआई की खरीदारी में रुचि, घरेलू महंगाई में कमी और मौसम विभाग के सामान्य से बेहतर मानसून की भविष्यवाणी जैसे सहायक कारकों से प्रेरित है।”

उन्होंने कहा कि इस बीच, यदि अमेरिकी टैरिफ के मोर्चे पर तनाव बढ़ता है, तो बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। वहीं कंपनियों के बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजों की वजह से बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही का नतीजा घोषित किया है। तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,835 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, बैंक ने आवास और कॉरपोरेट कर्ज में मूल्य को लेकर चिंता जताई है जिससे उसकी ऋण वृद्धि प्रभावित हो रही है।

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13,502 करोड़ रुपये के एकीकृत शुद्ध लाभ की घोषणा की है। छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्रों वाले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,395.94 अंक या 4.51 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,023.1 अंक या 4.48 प्रतिशत के लाभ में रहा।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को समाप्त पिछले तीन कारोबारी दिनों के दौरान एफआईआई गतिविधियों में स्पष्ट बदलाव देखने को मिला है। तीन कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने नकद बाजार में 14,670 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि एफआईआई के रुख में यह बदलाव डॉलर इंडेक्स के 100 से नीचे आने और आगे अमेरिकी मुद्रा में और कमजोरी आने की संभावना की वजह से हुआ है।

FPI: विदेशी निवेशकोंं की घरेलू बाजार में वापसी, किया 8500 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली। FPI Investments: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब 8,500 करोड़ रुपये डाले हैं। इस माह की शुरुआत में एफपीआई ने घरेलू बाजार में बिकवाली की थी। इसके बाद वैश्विक व्यापार मोर्चे पर कुछ राहत की उम्मीद और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, कम कारोबारी सत्रों वाले18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 8,472 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें 15 अप्रैल को 2,352 करोड़ रुपये की निकासी भी शामिल है। हालांकि, इसके अगले दो सत्रों में उन्होंने 10,824 करोड़ रुपये का निवेश किया।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई गतिविधियों में हालिया तेजी से धारणा में संभावित बदलाव का संकेत मिलता है, लेकिन इस प्रवाह की स्थिरता वैश्विक वृहद आर्थिक स्थिति, अमेरिकी व्यापार नीति में स्थिरता और भारत की घरेलू वृद्धि के परिदृश्य पर निर्भर करेगी।

सप्ताह के दौरान, 15 से 17 अप्रैल तक सिर्फ तीन दिन – मंगलवार, बुधवार और बृहस्पतिवार को कारोबार हुआ। ‘आंबेडकर जयंती’ और ‘गुड फ्राइडे’ के कारण सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहे। कुल मिलाकर, एफपीआई ने अप्रैल में अबतक शेयरों से 23,103 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे 2025 की शुरुआत से उनकी कुल निकासी 1.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

श्रीवास्तव ने कहा कि महीने के शुरुआती हिस्से में एफपीआई ने आक्रामक तरीके से बिकवाली की थी। यह मुख्य रूप से अमेरिका द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों पर लगाए गए जवाबी शुल्क की वजह से थी। श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था, वैश्विक व्यापार व्यवधानों से कुछ राहत और भारतीय शेयर बाजारों में हालिया ‘करेक्शन’ की वजह से आकर्षक मूल्यांकन के चलते एफपीआई की धारणा में सुधार हुआ है।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि सबसे पहले डॉलर इंडेक्स में 100 के स्तर तक की गिरावट और डॉलर में और कमजोरी की वजह से एफपीआई अमेरिका से हटकर भारत जैसे उभरते बाजारों का रुख कर रहे हैं।

इसके अलावा अमेरिका और चीन दोनों देशों में इस साल धीमी वृद्धि दर्ज होने की संभावना है, जबकि भारत में प्रतिकूल वैश्विक माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर छह प्रतिशत रहने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि वृद्धि के मोर्चे पर भारत का बेहतर प्रदर्शन शेयर बाजारों के लिए भी अच्छा रहेगा।

इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये निकाले थे। फरवरी में उनकी निकासी 34,574 करोड़ रुपये रही थी। वहीं जनवरी में उन्होंने कहीं अधिक 78,027 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

Tecno का फोल्डिंग फोन 20 हजार रुपये तक सस्ता, जानिए ऑफर्स और कीमत

नई दिल्ली। मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान है लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक मुड़ने वाला धांसू फोन फ्लैट 20 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Flip 2 5G की। यह फ्लिप फोल्ड फोन है, जो दिखने में स्टाइलिश है और कई बेहतरीन फीचर्स पैक करता है। फोन इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जिससे यह कई फोल्डेबल फोन लवर्स के बजट में आ गया है। चलिए डिटेल में बताते हैं कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह धांसू 5G फोन.…

20,000 रुपये का डिस्काउंट
दरअसल, Amazon पर Tecno Phantom V Flip 2 5G फोन 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन इस फोन पर पूरे 20,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। यानी कूपन डिस्काउंट क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 34,999 रुपये हो जाएगी। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होते हैं। अमेजन इस फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है, जिनकी डिटेल आप वेबसाइट या अमेजन मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।

फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं, लेकिन याद रहे कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। लेकिन अगर आप बैंक और एक्सचेंज बोनस का फायदा नहीं भी ले पाए, तो भी फ्लैट 20,000 रुपये की डिस्काउंट कम नहीं है। फोन को ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

Tecno Phantom V Flip 2 5G की खासियत
टेक्नो के फ्लिप फोल्ड फोन फैंटम वी फ्लिप 2 5G में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2640 पिक्सेल) एलटीपीओ एमोलेड मेन डिस्प्ले और 3.64 इंच (1066×1056 पिक्सेल) का कवर एमोलेड डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करता है। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट से लैस है। इसकी परफॉर्मेंस और स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर 740K से ज्यादा है। फोन में 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। वर्चुअल रैम की मदद से फोन में 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। दमदार साउंड के लिए, फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी है। फोन में ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है, जैसे कि मैजिकल रिमूवर, एआई वॉलपेपर और इमेज कटआउट। सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए फोन में GNSS पॉजीशनिंग का सपोर्ट मिलता है।

WhatsApp पर आ सकता है मैसेज ट्रांसलेशन वाला फीचर, टेस्टिंग शुरू

नई दिल्ली। WhatsApp ने Android स्मार्टफोन्स के लिए ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर एक नए मैसेज ट्रांसलेशन फीचर की टेस्टिंग शुरू की है। एक फीचर ट्रैकर ने एक नया सेटिंग्स ऑप्शन को स्पॉट किया है, जो मैसेज का सीमलेस, ऑटोमैटिक ऑन-डिवाइस ट्रांसलेशन इनेबल करता है।

WhatsApp मैसेज के लिए end-to-end एन्क्रिप्शन (E2EE) ऑफर करता है, इसलिए नया ‘ट्रांसलेट मैसेज’ फीचर मैसेज को यूजर के डिवाइस पर प्रोसेस करता है, न कि कंपनी के सर्वर्स का इस्तेमाल करता है। WhatsApp, यूजर्स से ट्रांसलेशन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए लैंग्वेज पैक सेलेक्ट और डाउनलोड करने को कहेगा।

WhatsApp मैसेज ट्रांसलेशन फीचर
WhatsApp बीटा फॉर Android वर्जन 2.25.12.25 में अपडेट करने के बाद, कुछ बीटा टेस्टर्स नए ‘ट्रांसलेट’ फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। चैट लॉक सेटिंग के अंदर हर चैट पर एक नया टॉगल दिखाई देता है। फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, प्लेटफॉर्म जुलाई 2024 से इस फीचर पर काम कर रहा है। ये फीचर चैट्स और WhatsApp चैनल्स में काम करता है।

फीचर के रोलआउट होने के बाद, यूजर्स को किसी खास कन्वर्सेशन के चैट सेटिंग्स में उपलब्ध ट्रांसलेट मैसेजेस टॉगल को इनेबल करना होगा। इसके बाद, यूजर्स को लैंग्वेज की लिस्ट में से सेलेक्ट होगा, जिसमें फिलहाल स्पेनिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), हिंदी और रूसी शामिल हैं।

लैंग्वेज सेलेक्ट के बाद, WhatsApp एक लैंग्वेज पैक डाउनलोड करेगा, जो मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को इनेबल करने के लिए जरूरी है। मैसेज ट्रांसलेशन का ये नया फीचर ऑफलाइन काम करता है, यानी मैसेजेस यूजर के डिवाइस पर प्रोसेस होते हैं, न कि Meta के सर्वर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

फीचर ट्रैकर ने ये भी बताया कि यूजर्स सभी WhatsApp चैट्स के लिए ऑटोमैटिक मैसेज ट्रांसलेशन इनेबल कर सकते हैं या Translate ऑप्शन पर टैप कर अलग-अलग मैसेजेस को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। ये फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहेगा और यूजर्स इसे डिसेबल भी कर सकते हैं और ऐप की सेटिंग्स से लैंग्वेज पैक मैनेज कर सकते हैं।

ये हाल के महीनों में WhatsApp पर रोलआउट होने वाला पहला ऑन-डिवाइस लैंग्वेज फीचर नहीं है। मैसेजिंग ऐप ने पहले वॉयस नोट ट्रांस्क्रिप्शन के लिए सपोर्ट रोलआउट किया था, जो इनकमिंग ऑडियो मैसेजेस को ट्रांसक्राइब करता है। इस फीचर के लिए भी यूजर के डिवाइस पर लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना जरूरी है और कंपनी के मुताबिक सभी ट्रांस्क्रिप्शन्स ऑन-डिवाइस किए जाते हैं।

OnePlus 13 स्मार्टफोन 9500 रुपये से ज्यादा सस्ता, जानिए ऑफर्स एवं फीचर्स

नई दिल्ली। अगर आप भी पैसे बचाते हुए अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए गजब की डील लाया है, जहां लेटेस्ट OnePlus 13 आप इस वक्त ऑफर्स के साथ 9 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ले सकते हैं।

बता दें कि अभी OnePlus 13 ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर 9,700 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह एक बहुत ही बेहतरीन डील लग रही है, खासकर उन लोगों के लिए जो नया डिवाइस खरीदने का वेट कर रहे हैं। हालांकि यह एक लिमिटेड टाइम डील हो सकती है, इसलिए जल्दी से जल्दी आपको इस डील का फायदा उठा लेना चाहिए। आइये इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

OnePlus 13 पर डिस्काउंट ऑफर
OnePlus 13 को कंपनी ने देश में 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस फोन का प्राइस अभी 69,999 रुपये है लेकिन फ्लैगशिप डिवाइस Flipkart पर 64,299 रुपये में लिस्टेड है। यानी देखा जाए तो फोन पर फ्लैट 5,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं कंपनी खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन (12 महीने) पर 4,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट ले सकते हैं जो कीमत को और भी ज्यादा कम कर देता है।
इन दोनों ऑफर्स के साथ आप डिवाइस पर 9,700 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा डिस्काउंट लेने के लिए आप अपना पुराना स्मार्टफोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं। जहां आपके पुराने फोन के बेस पर आपको अच्छी एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है।

OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 13 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको एक शानदार HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.82-इंच LTPO 3K डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है जो धूप में भी काफी ब्राइट डिस्प्ले होने वाला है।

फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
इस दमदार फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल रहा है और इसे 24GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है।

OnePlus 13 के कैमरा फीचर्स
अगर आप फोन से फोटोग्राफी करना खबू पसंद करते हैं तो वनप्लस 13 में 50MP का प्राइमरी शूटर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस दमदार फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।

Jee Main Allen Result: एलन के 11 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर

एलन के ओमप्रकाश को आल इंडिया रैंक-1, टॉप-100 में एलन के 33 स्टूडेंट्स

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 रैंक में एलन के 33 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने एलन के इन शानदार परिणामों पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एलन ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और जुनियर लेवल की परीक्षाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणामों की अपनी महान परंपरा को क़ायम रखा है। चाहे वह कोटा हो, या दूसरे शहरों के सेंटर या डिजिटल कोर्स हों, एलन के परिणाम सबसे आगे है।

उन्होंने एलन टीम पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स हित सर्वोपरि रखना प्रथम उद्देश्य हैं। एनटीए की ओर से जारी परिणामों में ओवरऑल 100 परसेंटाइल स्कोर पर एलन कोटा के ओमप्रकाश बेहरा को आल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने एआईआर-10, अर्नव सिंह ने एआईआर-11, राजित गुप्ता ने एआईआर-16, मोहम्मद अनस ने एआईआर-17, लक्ष्य शर्मा-एआईआर-22 हासिल की है। एलन डिजिटल के ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रों रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे।

अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 में 33 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। 26 क्लासरूम कोर्स से हैं तथा 7 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के माध्यम से एलन से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी एलन क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्णा ऑल इंडिया रैंक -1 पर थे।

एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की छात्रा देवदत्ता माझी ने भी 300/300 अंक हासिल कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।

टॉपर्स इंटरव्यू
कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैः ओमप्रकाश बेहरा


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन अप्रैल सेशन में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देश में टॉप किया है। इससे पूर्व ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि मुझे इंजीनियर तो बनना था लेकिन 10वीं क्लास तक नहीं था कि इसके लिए क्या करना पड़ता है। जेईई जैसा भी कोई एग्जाम होता है, इसका पता भी नहीं था। भुवनेश्वर में पढ़ाई के दौरान टीचर्स ने इस एग्जाम के बारे में बताया और बोला कि इसकी तैयारी के लिए कोटा से बेस्ट जगह नहीं है।

ओमप्रकाश ने बताया कि कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट है। पहले जेईई मेन और अब एडवांस्ड की तैयारी के दौरान मैं टीचर्स की गाइडलाइंस ही फॉलो कर रहा हूं, क्योंकि एलन के टीचर्स और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं फेकल्टीज को इन परीक्षाओं का बड़ा अनुभव है। जेईई मेन के लिए मुख्यतया एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। मेरा सक्सेस का फंडा ये है है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं।

मेरे पास फोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं। रोजाना लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी तीन साल से एलन कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश ने 10वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। ओमप्रकाश को नोवल्स पढ़ना पसंद है। ओमप्रकाश की सफलता में उसकी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता का समर्पण भी है।

विज्ञान नगर जैन मंदिर में निशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा की सुविधा शुरू

कोटा। श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर ने शनिवार को निःशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा केंद्र की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसका उद्घाटन चैतन्य प्रकाश बंसल ने किया।

इस नवीन चिकित्सा पहल के अंतर्गत कोटा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रीतम गोयल, जो एक मल्टी स्पेशलिस्ट फिजिशियन हैं तथा वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन अपनी विशेष सेवाएँ प्रदान करेंगे। इस सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि दोनों चिकित्सक न केवल निःशुल्क परामर्श देंगे, बल्कि आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएंगी।

नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 8:45 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, जबकि डॉ. प्रीतम गोयल प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रोगियों का परामर्श करेंगे।
महामंत्री अनिल ठौरा ने बताया कि कि विज्ञान नगर मंदिर में पहले से ही एक समंती चिकित्सा केंद्र कार्यरत है, जिसमें डॉ. एस. सोहतरा और डॉ. जया पाटौदी की देखरेख में एक्यूप्रेशर पद्धति से प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। यह नया होम्योपैथी और नेत्र चिकित्सा केंद्र मौजूदा सेवाओं में एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो समुदाय के लिए चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और विकल्प को और बढ़ाएगा।

अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने अपने संबोधन में विज्ञान नगर के निवासियों के बीच परस्पर सहयोग और वात्सल्य की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी एक-दूसरे के सुख-दुख में सदैव साथ रहते हैं, जिसका प्रमाण यह है कि कोटा आने वाले सभी साधु-संतों के लिए विज्ञान नगर मंदिर एक प्राथमिक आश्रय स्थल बन गया है। इस प्रकार की सामुदायिक भावना ही ऐसी सेवाओं के संचालन का आधार है।

रितेश सेठी ने स्पष्ट किया कि होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी और इसकी समस्त व्यवस्था की जिम्मेदारी महावीर मंडल उठाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल ठौरा द्वारा किया गया, जिन्होंने आए हुए सभी अतिथियों और समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस प्रकार श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर द्वारा शुरू की गई यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

कमजोर आय वर्ग के लिए कोटा नागरिक बैंक में विशेष ऋण व्यवस्था: राजेश बिरला

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक कोटा के संचालक मंडल की बैठक शनिवार को दादाबाड़ी स्थित शाखा पर अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एसएलआर की अनुपालना, एनपीए ऋण की समीक्षा, तिमाही में जमा व लक्ष्यों पर समीक्षा, नए सदस्यों पर विचार, फंड मैनेजमेंट सिस्टम, आंतरिक निरीक्षण, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 44 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, सुरेश चंद्र काबरा, महावीर सुवालका, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेंद्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवर्ती संचालक नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाड़ा, तनीषा बादल जगदीश जिंदल और महेशचंद अजमेरा उपस्थित रहे।

बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफॉल्टर खाताधारकों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुका कर छूट का लाभ उठाया है। बिरला ने कहा कि जनता की बैंक और जनता के हितों में काम करती है। ओटीएस योजना के तहत 1.37 करोड़ रुपये की राहत जनता को दी गई।

बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक सहकारी बैंक में न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके, ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंकों की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है। कोटा की जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। बिरला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 120 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर आय वर्ग वालों को बैंक की ओर से अधिक से अधिक ऋण मिले, इसके लिए हर शाखा में विशेष व्यवस्था है। जनता अपनी सुविधा से निकटतम शाखा में संपर्क कर सकती है।

बैंक निरंतर लाभ में
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने गत वर्षों से बैंक की स्थिति की तुलना करते हुए बताया कि बैंक निरंतर मुनाफे में है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 5.74 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7 करोड़ के प्रस्तावित लाभ के साथ 142 करोड़ का प्रस्तावित बजट पारित किया गया। बैंक की मार्च 2025 तक कुल जमाएं 834.40 करोड़ रुपये हैं तथा ऋण 410.05 करोड़ रुपये हैं। बैंक का नेट एनपीए 2.34 प्रतिशत रहा है।