नई दिल्ली। Stock Market Opened : विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। सोमवार की तूफानी तेजी के बाद आज मंगलवार को बाजार में मामूली तेजी है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:42 बजे यह 191.71 अंक या 0.24% की बढ़त लेकर 79,600 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त में खुला। सुबह 9:42 बजे यह 49.80 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 24,175.35 अंक पर था।
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।
टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, एटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
पांच दिन में 32 लाख करोड़ का मुनाफा
शेयर बाजार में पिछले पांच दिन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी से सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति 32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सोमवार को सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इन पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,03,295.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,85,629.02 करोड़ रुपये (5,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।
