Stock Market: बाजार में एक बार फिर रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट कारोबार

नई दिल्ली। Stock Market Opened : विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। सोमवार की तूफानी तेजी के बाद आज मंगलवार को बाजार में मामूली तेजी है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:42 बजे यह 191.71 अंक या 0.24% की बढ़त लेकर 79,600 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त में खुला। सुबह 9:42 बजे यह 49.80 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 24,175.35 अंक पर था।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, एटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

पांच दिन में 32 लाख करोड़ का मुनाफा
शेयर बाजार में पिछले पांच दिन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी से सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति 32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सोमवार को सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इन पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,03,295.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,85,629.02 करोड़ रुपये (5,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।

Gold Prices: सोने की कीमतों ने तोड़े तेजी के सारे रिकॉर्ड; 1 लाख के पार पहुंचा भाव

नई दिल्ली। Gold Prices Today : वेडिंग सीजन में एक बार फिर सोने-चांदी के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं। इन दिनों गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ, गिरते डॉलर, आर्थिक मंदी की आशंकाओं ने सोने की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है।

बता दें कि सोमवार को शाम के कारोबार में सोने ने इतिहास रच दिया और फिजिकल मार्केट में पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया। 24 कैरेट (999) सोने की आखिरी कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 3% वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण सोने की कीमत 1,00,116 रुपये हो गई।

आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे MCX पर सोने की कीमतें ₹97,352 प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो ₹73/10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, MCX पर चांदी की कीमतें भी ₹238/किलोग्राम बढ़कर ₹97,275/किलोग्राम हो गई हैं।

इसके अलावा, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,560/10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,430/10 ग्राम है। वहीं, IBA की वेबसाइट के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे चांदी की कीमत ₹95,720/किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) थी।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट: घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवारको दोपहर के कारोबार (12:40 PM IST) में 1,731 रुपये यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 99,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 98,753 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 99,358 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 98,551  रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

घरेलू स्पॉट मार्केट: Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार  को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 3,330 रुपये उछलकर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। सोमवार) को कारोबार की समाप्ति पर यह 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड21 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)22 अप्रैल 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 )96,6701,00,000+3,330
गोल्ड 24 कैरेट (995)96,28298,703+2,421
गोल्ड 22  कैरेट (916)88,55091,600+3,050
सिल्वर/kg96,24295,900    -342

MSME Expo 25 का सफलतापूर्वक हुआ समापन, अगला एक्सपो 7 दिन का: मित्तल

अब कोटा ट्रैवल मार्ट 2025 के आयोजन की तैयारी: माहेश्वरी

कोटा। एमएसएमई विभाग एवं दी एस एस आई एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 का सोमवार को समापन हो गया। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने समापन समारोह में कहा कि अगला MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 26 को वृहद स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें करीब एक हजार स्टॉल्स लगाने का और इस एक्सपो को तीन दिन की जगह सात दिन रखे जाने का भी हम पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक्सपो में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और देश प्रदेश से आए उद्यमियों ने इस आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन 7 दिन का होना चाहिए और पूरे हाडौती व प्रदेश की जनता को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए। ताकि हाड़ौती व प्रदेश भर के लोग इस आयोजन का लाभ ले सकें। इसमें भाग लेने वाली इंडस्ट्रीज के उत्पादकों का आमजनों के सामने प्रदर्शन हो सके।

इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अगला MSME एक्सपो 2026 के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। हम कोटा के औद्योगिक माहौल को नई दिशा देने व यहां के औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए अगले एक्सपो के आयोजन में करीब 1000 स्टॉले लगवाने और इसे 7 दिन तक आयोजित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे। साथ इसमें भाग लेने उद्यमियो को अधिक इन्सटेटिव दिलाने के साथ-साथ इसका समय जो दोपहर 3:00 बजे से 10:00 बजे तक को भी प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोले जाने प्रयास करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन इसका लाभ ले सके।

एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष मनोज राठी ने बताया कि संस्था द्वारा एक्सपो के समापन के अवसर पर एक-एक स्टॉल पर जाकर एक्सपो में भागीदारी निभाने वाले सभी उद्यमियों को संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। उनसे एक्सपो के बारे में फीड बैक लिया गया। एक्सपो को हजारों लोगों ने देखा और एक-एक स्टॉल पर जाकर विभिन्न प्रकार के उत्पादनों के बारे में जानकारी के साथ-साथ खरीदारी भी की।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था की प्रोजेक्ट टीम के राकेश कुमार जैन, नितिन विजय, राजकुमार जैन, नितिन गुप्ता,आशुतोष जैन,अक्षय सिंह, समीर सूद, संजय गोयल, शैलेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, मुरली त्रिलोकवाणी, निलेश माहेश्वरी, नीलम मालपानी, विष्णु गर्ग, श्वेता माहेश्वरी, मीता अग्रवाल के साथ संस्था की सभी पूर्व अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रतिफल यह एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा।

इस आयोजन में कृषि खाद विषय पर एवं क्रेता विक्रेता विषय पर सम्मेलनों का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्यमियों ने भरपूर फायदा उठाया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के औद्योगिक पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा और हमारे द्वारा कोटा में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन करने की दिशा में भी हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष के साथ भी वार्ता हो चुकी है। उसी अनुसार इसी वर्ष के अंत में कोटा ट्रैवल मार्ट के रूप मे बडे आयोजन की तैयारी चल रही है। राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री ने भी कोटा ट्रैवल मार्ट की आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शीघ्र ही कोटा ट्रेवल मार्ट की तारीखों की घोषणा होने वाली है। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान और पर्यटन विभाग इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में कोटा में पर्यटन विभाग के लिए हम पूरी तरह कटिब

लायंस क्लब कोटा को 10 वर्षों बाद मिली गवर्नर पद पर ऐतिहासिक जीत

लायन सी.पी. विजयवर्गीय द्वितीय उपप्रांतपाल के चुनाव में विजयी घोषित

कोटा। लायंस क्लब कोटा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद प्रांत 3233 E2 के लिए वर्ष 2025-26 में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड पद पर जीत हासिल की है। इस पद पर क्लब के प्रत्याशी लायन सी.पी. विजयवर्गीय को विजयी घोषित किया गया।

उदयपुर में आयोजित चुनाव में लायन विजयवर्गीय ने कुल 427 मतों में से 253 मत प्राप्त कर 79 मतों से जीत दर्ज की, जबकि प्रतिद्वंद्वी लायन सत्यनारायण (लायंस क्लब कैकड़ी) को मात्र 174 मत ही मिल सके।

चुनाव संयोजक एमजेएफ अशोक नुवाल ने जानकारी दी कि इस चुनाव में पूरे प्रांत से कुल 144 क्लबों ने हिस्सा लिया। यह जीत लायंस क्लब कोटा के सामूहिक प्रयास, सशक्त जनसंपर्क और संगठित रणनीति का परिणाम है।

विजय का जश्न
लायंस क्लब कोटा में जीत की घोषणा के साथ ही हर्षोल्लास का माहौल बन गया। क्लब अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि सोमवार को क्लब कार्यालय व चुनाव संचालन स्थल पर मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई गई। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल में क्लब से गर्वनर का पद मिलना गौरव के क्षण है। उन्होंने बताया कि 10 वर्षों बाद कोटा को गर्वनर स्तर का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जो पूरे संभाग के लिए गर्व की बात है। प्रांत 3233 E2 चार मुख्य भागों में विभक्त है – कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग तथा मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले। इस प्रांत में 5200 से अधिक सक्रिय लायन सदस्य जुड़े हुए हैं।

भ्रातृत्व और सेवा को देंगे नया आयाम
अपनी जीत के उपरांत दिए गए संबोधन में लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने सभी सहयोगियों व समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरा उद्देश्य होगा कि भ्रातृत्व की भावना को और अधिक मजबूत किया जाए। सेवा के क्षेत्र में हम नई क्रांति लाकर प्रेमभाव और सद्भाव का वातावरण निर्मित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रांत में नए स्थायी सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाएं तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग से आर्थिक सहायता प्राप्त कर बड़े स्तर पर जनसेवा की योजनाएं क्रियान्वित की जा सकें।

इस ऐतिहासिक मौके पर लायंस क्लब कोटा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अशोक नुवाल, अध्यक्ष प्रमोद विजय, सचिव वीरेन्द्र विजय, कोषाध्यक्ष शिव नुवाल, सदस्यगण सुधाकर बहेड़िया, अजय गुप्ता, पवन पारेता, जुगल सोनी, एल.एन. कंचल, प्रभा विजय, प्रमिला पारीक आदि सम्मिलित थे।

हमारे देश की महिलायें हर क्षेत्र में फहरा रही देश का परचम: दिया कुमारी

कोटा। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आज हमारी बहन बेटियां हर क्षेत्र में देश का परचम फहरा रही है। बेटियां किसी भी मामले में बेटों से कम नहीं है। आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में महिला वर्ग की कुश्ती देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि दिया कुमारी ने महिलाओं की चिंता करते हुए महिलाओं को लगातार संबल देने का प्रयास किया है इस दौरान उनका कोटा प्रवास पर नयापुरा चौराहा पर भाजपा शहर जिला कोटा द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में 51किलो के पुष्पहार से स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री ने वित्त और सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री के रूप में हाड़ौती को अनेकों सौगाते देते हुए सड़कों का जाल बिछाने का तोहफा दिया है, जिसके लिए कोटा की धरती पर दिया कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि त्रिकुटा चौराहा से पर उप मुख्यमंत्री का स्वागत कर महिलाओं के साथ रैली बनाकर कुन्हाड़ी स्वागत करते हुए नयापुरा चौराहा पर पहुंचे। कोटा में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को इस खेल से जोड़ने का कार्य किया है।

Kota Mandi: मिलर्स की लिवाली निकलने से कोटा मंडी में गेहूं का भाव मजबूत

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को मिलर्स की लिवाली निकलने से गेहूं 25 रुपये तेज रहा। कमजोर उठाव से सोयाबीन और मैथी 100 रुपये मंदी रही। सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब तीन लाख कट्टे और लहसुन की 10000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

गेहूं नया 2400 से 2601 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ नया 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2851 धान (1718) 2800 से 3301, धान पूसा 2700 से 2901 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4351, सरसों नई 5500 से 6100, अलसी 5000 से 6150 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7200, चना देशी 5000 से 5431, चना मौसमी 5000 से 5600, चना पेप्सी 5200 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2000 से 8500 मैथी 4000 से 4700 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट का ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स एवं कीमत

नई दिल्ली। Maruti Suzuki Swift All wheel drive variant: मारुति सुजुकी की के लिए ऑल न्यू स्विफ्ट पॉपुलर हैचबक में से एक है। यही वजह है कि इस कार के कंपनी कई नए-नए वैरिएंट लाती रहती है। खासकर देश के बाहर इस कार को कई अलग मॉडल जैसे स्पोर्ट्स या अन्य में खरीद सकते हैं।

इतना ही नहीं, सुजुकी के पास जापान, यूरोप और यूके जैसे बाजारों में स्विफ्ट हैचबैक का AWD संस्करण भी बिक्री के लिए है। अब, सुजुकी नीदरलैंड ने अतिरिक्त सॉस के साथ स्विफ्ट ऑलग्रिप का FX वर्जन तैयार किया है।

स्विफ्ट ऑलग्रिप में कुछ भी नया नहीं है। इसमें सिर्फ सभी चार पहियों को चलाने के लिए AWD सिस्टम मिलता है। यह पिछले कुछ समय से बिक्री पर है। इसका मुख्य उद्देश्य ऑफ-रोडिंग नहीं है, बल्कि बर्फ और बर्फ जैसी मुश्किल परिस्थितियों में अधिक ट्रैक्शन प्रदान करना है। यह कई ग्लोबल मार्केट में एक आम बात है। स्विफ्ट ऑलग्रिप जापान, यूरोप और यूके जैसे कई बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हालांकि, जो नया है वह इस सुजुकी स्विफ्ट ऑलग्रिप का ऑफ-रोड वर्जन है। सुजुकी स्विफ्ट ऑलग्रिप FX नाम की यह कार स्विफ्ट ऑलग्रिप का थोड़ा जैक-अप वर्जन है, जिसमें ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है। ताकि अगर यह ऑफ-रोड हो जाए तो यह थोड़ी बेहतर दिखे और इसमें कुछ एक्सटीरियर अपडेट भी किए गए हैं। यह ध्यान देने वाली बात है कि सुजुकी स्विफ्ट ऑलग्रिप FX वाली अनूठी कार है, जिसे सुजुकी नीदरलैंड ने बनाया है।

यह कोई प्रोडक्शन व्हीकल नहीं है, जिसे कोई संभावित ग्राहक आसानी से खरीद सकता है। एक्सटीरियर हाइलाइट्स में थ्यूल लगेज रैक और फ्रंट बंपर पर ट्रैलर्ट LED लाइट बार शामिल हैं। फ्रंट में सुजुकी लोगो और टेलगेट पर सुजुकी लेटरिंग को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

इसमें 16-इंच के ब्लैक व्हील दिए हैं। इन पर मोटे 195-सेक्शन वाले मिशेलिन क्रॉसक्लाइमेट 2 टायर लगे हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस को 32mm बढ़ाया गया है, जो इसे जैक-अप स्टांस देता है।

इस कार में पावर देने वाला वही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 81 bhp की अधिकतम पावर और 112 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में कैपेबल है।

इस इंजन को ऑलग्रिप AWD सिस्टम के साथ एकमात्र 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो व्हील स्लिप का पता लगाता है और उन पहियों को पावर भेजता है। भारत में स्विफ्ट को AWD सिस्टम या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश नहीं करती है।

Grand vitara: मारुति की नई 7-सीटर कार नई डिजायन के साथ जल्द होगी लॉन्च

नई दिल्ली। Maruti grand vitara 7 seater car: मारुति सुजुकी इंडिया जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में ग्रैंड विटारा का 7-सीटर मॉडल जोड़ने वाली है। कई मौके पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इस कार को भी कंपनी नेक्सा डीलरशिप में जोड़ेगी। यह इनविक्टो से नीचे और ग्रैंड विटारा से ऊपर होगी।

हालांकि, ऐसा नहीं लगता कि यह नई गाड़ी ग्रैंड विटारा का 7-सीटर वर्जन है। टेस्ट म्यूल्स की स्पाई शॉट्स के आधार पर रेंडरिंग आर्टिस्ट प्रत्युष राउत ने इस गाड़ी के प्रोडक्शन वर्जन के कुछ रेंडर तैयार किए हैं। इन रेंडर को रशलेन ने जारी किया है। इसमें मारुति के कुछ डिजाइन दर्शन के साथ-साथ टेस्ट म्यूल्स की स्पाई शॉट्स से देखे गए एलिमेंट भी शामिल हैं।

हुंडई क्रेटा के बाद ग्रैंड विटारा एक प्रमुख सी-सेगमेंट SUV (कॉम्पैक्ट SUV) के रूप में उभर रही है। इस गाड़ी का 7-सीटर वर्जन स्वाभाविक रूप से हुंडई अल्काजार के साथ-साथ किआ की आने वाली प्रीमियम MPV को टक्कर देगा।

लॉन्च होने पर इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है या फिर नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ AWD की पेशकश की जा सकती है। ये दोनों कॉम्बिनेशन वर्तमान में इस सेगमेंट में नहीं देखे गए हैं।

टेस्ट म्यूल्स के स्पाई शॉट्स के आधार पर ये रेंडर बताते हैं कि आने वाली मारुति ग्रैंड विटारा 7-सीटर का प्रोडक्शन वर्जन कैसा दिख सकता है। स्पाई शॉट्स द्वारा दिखाए गए अनुपात के आधार पर ऐसा लगता है कि मारुति सुजुकी इस व्हीकल की लंबाई में बहुत अधिक वृद्धि नहीं करेगी। यह लगभग एक नियमित 5-सीटर ग्रैंड विटारा के समान आकार का दिखता है।

इस व्हीकल में दो एक्स्ट्रा सीटें होने की उम्मीद है। साइड प्रोफाइल लगभग 5-सीटर वर्जन के समान ही है। इन रेंडर में एलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन है। ग्रैंड विटारा 5-सीटर पर दिखाई देने वाली स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन के विपरीत जिसमें ऊपर की तरफ DRL और नीचे की तरफ हेडलाइट्स हैं। इस नए 7-सीटर वर्जन में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ पारंपरिक प्रकार की हेडलाइट्स होंगी। 7-सीटर वर्जन में फॉग लैंप्स को जोड़ सकते हैं, जो हमें उम्मीद है कि कॉर्नरिंग फंक्शन प्रदान करेगा।

इसमें लेवल-2 ADAS सूट को अनलॉक कर सकता है, जो भारत में लॉन्च किए गए किसी भी मारुति सुजुकी व्हीकल के लिए पहली बार मिलेगा। यह रडार एक मध्य ग्रिल में रखा गया है जो नुकीले एलिमेंट में खत्म होता है। ऊपरी ग्रिल बंद है, जबकि निचली ग्रिल में फ्रंट पार्किंग सेंसर हैं। सिल्वर रूफ रेल, क्रोम विंडो लाइन, क्रोम डोर हैंडल, यूवी कट ग्लास एलिमेंट और कनेक्टेड रियर LED टेल लाइट जैसे एलिमेंट भी इसमें शामिल हैं। इस व्हीकल में 1.5L NA पेट्रोल इंजन होगा, जो FWD और AWD कॉन्फ़िगरेशन के साथ 5MT या 6TC से जुड़ा होगा। या फिर, 1.5L हाइब्रिड इंजन होगा जो eCVT से जुड़ा होगा।

कावासाकी की स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया वर्जन भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। कावासाकी ने भारत में अपनी मिड-साइज स्पोर्ट टूरिंग मोटरसाइकिल निंजा 650 का नया 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह मोटरसाइकिल नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत में मामूली वृद्धि करते हुए 7.27 लाख रुपए तय की है। अब ये मोटरसाइकिल पहले से 11,000 रुपए महंगी हो गई है। पुराने वर्जन के लिए उपलब्ध एकमात्र कलर ऑप्शन भी लाइम ग्रीन है, लेकिन नए वर्जन में अलग कलर है।

यह अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है, क्योंकि इसका बॉडीवर्क मुख्य रूप से हरे कलर का है जिसमें व्हाइट, येलो और ब्लैक कलर की हल्की धारियां हैं। यह ध्यान देने बाली बात भी है कि कुछ कावासाकी डीलर्स के पास अभी भी पुराने मॉडल स्टॉक में बचे हुए हैं। जिस पर कंपनी की तरफ से 25,000 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जिससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.91 लाख रुपए हो गई है।

2025 कावासाकी निंजा 650 टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये देखने में पिछले मॉडल जैसी ही है। इसमें 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,000rpm पर 67bhp का पावर और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटर को छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इसे स्टील ट्रेलिस फ्रेम के इर्द-गिर्द बनाया गया है। इसका वजन 196 किलोग्राम (कर्ब) है। इसमें 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक के साथ 17-इंच के एलॉय व्हील लगे हैं। मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 300mm डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm रोटर की मदद से एंकर दिए गए हैं। कावासाकी निंजा 650 का सबसे करीबी कॉम्पटीटर ट्रायम्फ डेटोना 660 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए है।

राशन कार्डधारक फटाफट कराएं e-KYC; वरना कट जाएगा नाम, 30 अप्रैल तक मौका

नई दिल्ली। E-KYC: राशन कार्डधारकों के लिए केंद्र सरकार की ओर से जरूरी अपडेट आया है। ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया तक है। इससे पहले इसकी डेडलाइन 31 मार्च तय की गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि इस नई तारीख तक ई-केवाईसी का काम पूरा किया जाए।

अगर कोई लाभार्थी तय समय तक ई-केवाईसी नहीं करवाता है, तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। ऐसे में वह कम रेट पर मिलने वाले अनाज का लाभ नहीं उठा सकेगा। ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की दुकान पर जाकर ई-पीओएस मशीन की मदद से यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सरकार ने अब तक ई-केवाईसी की अंतिम तारीख को छह बार बढ़ाया है। लेकिन अब यह स्पष्ट कहा गया है कि 30 अप्रैल तक हर हाल में ई-केवाईसी पूरी करनी होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा हालात के अनुसार अब भी करीब 23.5% राशन कार्डों का वेरिफिकेशन बाकी है।

ई-केवाईसी क्यों है जरूरी?
ई-केवाईसी यानी ‘अपने ग्राहक को जानो’ की प्रक्रिया का मकसद लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करना और फर्जी राशन कार्डों को सिस्टम से बाहर करना है। इससे यह पक्का होता है कि सरकारी अनाज का लाभ केवल योग्य लोगों को ही मिले। इस प्रक्रिया के तहत राशन कार्ड पर दर्ज हर सदस्य का नाम, जन्मतिथि और Aadhaar से जुड़ी जानकारी का मिलान किया जाता है।

राशन कार्ड का ई-केवाईसी ऐसे करें पूरा

  • सबसे पहले अपने राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां ‘e-KYC for Ration Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर दर्ज करें।
  • परिवार के मुखिया का आधार नंबर भरें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें।
  • मांगी गई सारी जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • सफल ई-केवाईसी के बाद आपको एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा।