Gold Price: रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया सोना; चांदी नरम, जानिए आज का भाव

नई दिल्ली। Gold, Silver price today: लगातार दो दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को सोने का भाव ग्लोबल व डोमेस्टिक दोनों मार्केट में नरम पड़ गए। सोने-चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के भाव मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच थे, घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में आज नरमी देखने को मिल रही है।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 840 रुपये की गिरावट के साथ 96,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,340 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,435 रुपये की गिरावट के साथ 95,905 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,457 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 450 रुपये की नरमी के साथ 95,429 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,879 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 428 रुपये की गिरावट के साथ 95,451 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,549 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,425 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

भारतीय बंदरगाहों पर खाद्य तेलों का स्टॉक 10 प्रतिशत घटने से भाव बढ़ने का अनुमान

मुम्बई। Edible Oil stock: पाम तेल एवं सोयाबीन तेल की ज्यादा निकासी होने से भारतीय बंदरगाहों पर चालू माह के शुरूआती 15 दिनों में खाद्य तेलों के स्टॉक में 10 प्रतिशत की गिरावट आ गई।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2025 को भारतीय बंदरगाहों पर कुल मिलाकर 8,10,161 टन खाद्य तेल का स्टॉक मौजूद था जो 15 अप्रैल को 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,31,742 टन पर आ गया।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बंदरगाहों पर क्रूड पाम तेल (सीपीओ) का स्टॉक 2,03,957 टन से 17 प्रतिशत गिरकर 1,70,078 टन, आरबीडी पामोलीन का स्टॉक 1,72,541 टन से 18 प्रतिशत घटकर 1,41,773 टन तथा क्रूड डिगम्ड सोयाबीन तेल का स्टॉक 1,56,594 टन से 5 प्रतिशत फिसलकर 1,48,270 टन पर अटक गया।

यद्यपि क्रूड सूरजमुखी तेल का स्टॉक इसी अवधि में 2,59,044 लाख टन से 1 प्रतिशत सुधरकर 2,61,196 टन पर पहुंचा मगर अन्य खाद्य तेलों का स्टॉक 18,024 टन से 42 प्रतिशत लुढ़ककर 10,425 टन रह गया।

जनवरी तथा फरवरी की तुलना में मार्च के दौरान पाम तेल के आयात में कुछ इजाफा हुआ मगर फिर भी इसकी मात्रा सामान्य औसत मासिक स्तर से कम रही। बंदरगाहों पर अप्रैल में इसका आयात कम मात्रा में हो रहा है

जबकि उसकी निकासी की गति कुछ तेज देखी जा रही है। सॉफ्ट तेलों (सोयाबीन तेल एवं सूरजमुखी तेल) के आयात में भी बदलाव देखा जा रहा है। अप्रैल में पुनः पाम तेल के मुकाबले भारतीय खरीदार सॉफ्ट तेलों के आयात को प्राथमिकता दे सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों के पास थे हमले के इनपुट, फिर कैसे पहलगाम में हुआ नरसंहार?

श्रीनगर। Pahalgam Massacre: जम्मू-कश्मीर का पहलगाम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है। लेकिन 21 अप्रैल को आतंकवादियों ने इस शांति को भंग करते हुए दिनदहाड़े 26 लोगों का नरसंहार किया। हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बैसारन घास के मैदान में घुस आए।

उन्होंने रेस्टोरेंट के आसपास घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे तथा नजारों का आनंद ले रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस भीषण हमले ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खुफिया एजेंसियों को पहले से इस हमले की सूचना थी, फिर भी आतंकियों ने अपनी साजिश को अंजाम कैसे दे दिया? क्या यह खुफिया तंत्र की विफलता थी, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? आइए, इस नरसंहार की इनसाइड स्टोरी को समझने की कोशिश करते हैं।

पहलगाम हमले का घटनाक्रम
पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसारन में घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा पर्यटकों और ‘ट्रेकर्स’ का पसंदीदा स्थल है। 21 अप्रैल की सुबह, जब सैलानी और स्थानीय लोग मैदान में प्रकृति का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट ने शांति को चीर दिया। हथियारों से लैस आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक और दो स्थानीय लोग मारे गए।

आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका की भी बात सामने आई। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

खुफिया एजेंसियों को थी पहले से जानकारी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खुफिया एजेंसियों को इस तरह के हमले की संभावना के बारे में पहले से इनपुट मिले थे। अप्रैल 2025 की शुरुआत में ही खुफिया सूत्रों ने चेतावनी दी थी कि आतंकी संगठन पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं।

इनपुट्स में यह भी कहा गया था कि आतंकियों ने रेकी कर ली है और वे किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। खुफिया जानकारी के अनुसार, हमास, जैश और लश्कर के बीच तालमेल बढ़ रहा था, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आईएसआई की देखरेख में आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

10 मार्च को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने जम्मू में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एक महीने से भी कम समय बाद, 6 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में इंटीग्रेटेड कमान की बैठक की अध्यक्षता की। जम्मू-कश्मीर के दो क्षेत्रों में लगातार बैठकें खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बीच हुईं कि पाकिस्तान “जम्मू-कश्मीर में भीषण गर्मी” की तैयारी कर रहा है। मंगलवार को, जब पहलगाम में पर्यटकों की चीखें गूंजने लगीं, तो एजेंसियों की सबसे बड़ी आशंका सच साबित हुई।

जम्मू-कश्मीर में 70 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग छह आतंकवादियों ने, कुछ स्थानीय सहायकों की मदद से, इस हमले को अंजाम दिया। सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी हमले से कुछ दिन पहले इलाके में आ चुके थे, रेकी की थी, और मौके की तलाश में थे। अप्रैल की शुरुआत (1-7 तारीख के बीच) में कुछ होटलों की रेकी किए जाने की खुफिया सूचना पहले से ही मौजूद थी। हालांकि एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, “यह कहना गलत होगा कि खुफिया एजेंसियों से चूक हुई।

इनपुट्स थे, लेकिन हमलावर मौके की तलाश में थे और उन्होंने सही समय देखकर वार किया।” इस हमले में कुछ विदेशी, खासतौर पर पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इन आतंकियों ने कुछ दिन पहले ही घाटी में घुसपैठ की थी और हमले से पहले इलाके की रेकी की थी।

केंद्रीय बलों द्वारा रखे गए आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में 70 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं। डीजीपी नलिन प्रभात द्वारा मार्च में हीरानगर में एक ऑपरेशन का नेतृत्व करने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल ही में घुसपैठ की कोशिशों को विफल कर दिया गया था।

लेकिन एजेंसियों को संदेह है कि कई विदेशी आतंकवादी अपने आकाओं से सही आदेश पाने के लिए घुसपैठ के बाद छिपे हुए हो सकते हैं। बर्फ पिघलने के साथ, पहाड़ी रास्ते खुल गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि पहलगाम में आतंकवादी पर्यटकों पर हमला करने के लिए बैसारन के मैदानों तक पहुंचने के लिए पहाड़ियों से नीचे उतरे।

आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया है। एनआईए की टीम मौके पर जाने के लिए तैयार है। एनआईए उन ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर सकती है, जिन्होंने संभवतः विदेशी आतंकवादियों की मदद की थी।

हमले के पीछे ‘सैफुल्लाह कसूरी’ का हाथ
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि इस हमले की योजना बेहद सोच-समझकर बनाई गई थी और आतंकवादी कई दिनों से मौके की तलाश में छिपे हुए थे। इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ और हाफिज सईद का करीबी सहयोगी सैफुल्लाह कसूरी बताया जा रहा है। इसके साथ ही रावलकोट में सक्रिय दो अन्य लश्कर कमांडरों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जिनमें से एक का नाम अबू मूसा बताया गया है।

200MP के कैमरा, 16जीबी रैम वाला Vivo फोन 7 हजार रुपये सस्ता

नई दिल्ली। अमेजन पर 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G फोन पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है। अमेजन की डील में इस फोन पर 7 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

यह धमाकेदार ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड है। आप वीवो के इस फोन को करीब 2850 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर 22,800 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। वीवो का यह फोन 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स से लैस है।

वीवो X200 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

वीवो के इस फोन में ऑफर की जा रही बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP69+IP68 रेटिंग के साथ आता है। वीवो का यह फोन टाइटेनियम ग्रे और कॉस्मॉस ब्लैक में आता है।

E-Pay Tax: आयकर विभाग ने शुरू की ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा, कर भुगतान हुआ आसान

नई दिल्ली। E-Pay Tax:आयकर विभाग ने अपने आधारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है। विभाग ने मंगलवार को कहा है कि उसने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। अब करदाता अपने करों का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।

आयकर विभाग ने एक बयान में कहा, ‘विभाग द्वारा शुरू की गई ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा आपके कर दायित्वों को पूरा करने का एक सुंदर, कुशल और परेशानी मुक्त तरीका है।’

विभाग ने आगे कहा कि अब बैंकों में लंबी कतारें, थकाऊ फॉर्म भरने और आखिरी समय में कर भुगतान की चिंता के दिन खत्म हो गए हैं। टैक्स भरने को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए, और लोगों को डिजिटल तरीके से सशक्त करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है।

टैक्स भुगतान प्रक्रिया में रुकावटों को दूर करेगी सुविधा
आयकर विभाग ने कहा कि यह सुविधा टैक्स भुगतान प्रक्रिया में रुकावटों को दूर करेगी। साथ ही समय पर टैक्स भरने की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगी। विभाग ने आगे कहा कि यह सुविधा कर प्रशासन को नागरिकों के करीब लाती है, विशेष रूप से व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों के लिए, तथा उन्हें एक सीधा डिजिटल मार्ग प्रदान करती है।

Stock Market: सेंसेक्स 80 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी बंपर उछाल

नई दिल्ली। Stock Market Update:लशेयर मार्केट में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बहार है। बीएसई का सेंसेक्स 80000 के पार खुलने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार को 546 अंकों की उछाल के साथ 80142 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 190 अंकों की उछाल के साथ 24357 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स खुलते ही 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,300 के पार चला गया। एचसीएल टेक के नेतृत्व में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसी आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार चढ़कर खुला।

इससे पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 187 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 (Nifty-50) 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियन मार्केट
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 225 1.85 प्रतिशत उछला, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.09 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.02 प्रतिशत चढ़ा जबकि कोस्डैक 0.81 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,371 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 202 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने के संकेतों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को पद से हटाने की उनकी कोई योजना नहीं होने की बात कहने के बीच वॉल स्ट्रीट के अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।
  • डॉऊ जोन्स: इंडस्ट्रियल एवरेज 1,016.57 अंक या 2.66 प्रतिशत बढ़कर 39,186.98 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 129.56 अंक या 2.51 प्रतिशत उछलकर 5,287.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 429.52 अंक या 2.71 प्रतिशत उछलकर 16,300.42 पर बंद हुआ।

Honda Jazz कार के नए फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। अगर आप भी होंडा जैज (Honda Jazz) का नया फेसलिफ्ट वर्जन चीन के बाजार के लिए तैयार किया गया है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, 2025 होंडा जेज (2025 Honda Jazz-Fit) को काफी बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल दी गई है।

इसमें पतली हेडलाइट्स और नया एंगुलर बंपर डिजाइन देखने को मिलेगी। इसके अलावा बड़ा लोवर एयर इन्टेक और शार्प नोज ट्रीटमेंट भी देखने को मिलता है। इसमें ड्यूल-टोन ORVMs और ब्लैक-आउट B-पिलर दिए गए हैं। इसके रियर में ‘रेसिंग डिफ्यूजर’ जैसा प्लास्टिक ऐड-ऑन किया गया है। हालांकि, टेललाइट्स पहले जैसे ही हैं।

हालांकि, इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स दिया गया है। इसमें प्रीमियम डुअल-टोन लैदर फिनिश मिलता है। इसके अलावा एप्पल कारप्ले, एंड्राएड ऑटो और इनबिल्ट नेविगेशन देखने को मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वर्सेटाइल सीटिंग सेटअप देखने को मिल सकता है।

सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा सेंसिंग सूट (Honda Sensing Suite) के तहत इसमें कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस
नई जैज (Jazz) में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 bhp और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो आरामदायक और स्मूद ड्राइविंग के लिए जाना जाता है।

क्या भारत में आएगी नई जैज?
भारत में होंडा जैज (Honda Jazz) को 2023 में बंद कर दिया गया था। इसकी सबसे बड़ी वजह 4 मीटर से बड़ी कारों पर लगने वाला ज्यादा टैक्स थी। अब नई जैज (Jazz) की लंबाई 4.2 मीटर के आसपास है। यानी इसे भारत में सब-4 मीटर टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा।

इसके अलावा होंडा (Honda) का फोकस अब SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है। 2026-27 तक Elevate EV और कुछ नई ICE SUV लॉन्च करने की योजना है। ऐसे में जैज (Jazz) की वापसी की उम्मीद फिलहाल कम लग रही है।

नई होंडा जैज (Honda Jazz) ग्लोबली तो जबरदस्त दिख रही है। इसकी डिजाइन, सेफ्टी और फीचर्स के मामले में टॉप क्लास है, लेकिन भारतीय बाजार की डिमांड, टैक्स स्ट्रक्चर और कंपनी की रणनीति को देखते हुए इसकी वापसी की संभावना बेहद कम है।

रेलवे ने ट्रेनों में अवैध वेंडर्स एवं बेटिकट यात्रियों से 52505 रुपए का जुर्माना वसूला

कोटा। डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. नवीन कुमार के नेतृत्व में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों एवं ट्रेनों में अवैध वेंडर्स के विरूद्ध औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यात्रियों द्वारा अवैध वेंडरों की लगातार मिल रही शिकायतों पर कारवाई के क्रम में 20 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में कोटा-नागदा खण्ड पर रामगंजमंडी एवं शामगढ़ स्टेशन पर 1-1 तथा नागदा से कोटा के मध्य गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1 व्यक्ति को अवैध रूप से पानी की बोतल बेचते पकड़ा तथा ट्रेन में बिना टिकट के स्लीपर कोच में यात्रा करने वालों 6 यात्रियों के विरुद्ध कारवाई करते हुए कुल 25,175 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

कारवाई के दूसरे दिन 21 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड के कोटा एवं लाखेरी स्टेशन पर 1-1 व्यक्ति को अवैध रूप से खाद्य एवं पेय सामग्री बेचते पकड़ा। साथ ही ट्रेन में स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 30 व्यक्तियों से कुल 27,330 रुपए जुर्माना वसूला गया।

इन दो दिनों की औचक कारवाई में कुल 5 अवैध वेंडर्स व 36 व्यक्ति बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे कुल 52,505 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस औचक चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्य भूमिका निभाई।

भाजपा जिलाध्यक्ष जैन की इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के भू-रूपान्तरण की अपील

कोटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मिल इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया कोटा के भू-रूपान्तरण की मांग की। जैन ने कहा कि कोटा में पानी, बिजली, रेल रोड कनेक्टिविटी और प्रकृति के माध्यम से उद्योग और पर्यटन की अपार संभावनाए है, किंतु पिछली सरकार की हठधर्मिता से कोटा इंद्रप्रस्थ एरिया का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

राज्य सरकार ने होटल को उद्योग का दर्जा दिया हुआ है, किंतु रीको इन नियमों को नहीं मान रहा है, जिसकी वजह से कोटा में अपार संभावनाए होने के उपरांत भी निवेशकों ने निवेश से दूरी बना रखी है।

पिछली सरकार ने आनन फ़ानन में कोटा इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के कुछ भूखंडों को फायदा पहुँचाने की नियत से चुनिंदा क्षेत्र को चिन्हित करते हुए मास्टर प्लान में संशोधन का प्रयास किया था, जो विरोध की वजह से रुक गया था।

राकेश जैन ने आमजनहित में निम्न मांगें रखी-

  • होटल को उद्योग का दर्जा देते हुए जिन भूखंडधारकों ने होटल की निर्माण स्वीकृति हेतु आवेदन किया हुआ है उन उद्यमियो को शीघ्र ही भू रूपांतरण की स्वीकृति दी जाए जिससे निवेश भी हो और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।
  • जिन भूखंडधारियो ने निर्माण किया हुआ है उन्हें भी नियमानुसार स्वीकृति दी जानी चाहिए ।
  • यदि उपरोक्त में गुलाब कोठारी प्रकरण की वजह से कोई तकनीकी बाध्यता हो तो मास्टर प्लान में संशोधन कर जनता में अपनी सरकार का संदेश दिया जाना चाहिए ।
    यदि विभाग द्वारा भू रूपांतरण में परेशानी हो तो क्षेत्र को केडीए को स्थानांतरित करने से आम जन को राहत मिलेगी।

इस अवसर पर एसएसआई एसोसियेशन कोटा से अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव आशुतोष जैन ने भी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मुलाकात कर अपने मांगों का पत्र सौंपा।

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले में 26 की मौत, मजहब जानकर गोलियां चलाईं

नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस भयावह हमले में 26 की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट्स और लोकल नागरिक दोनों शामिल हैं।

आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। पाकिस्तान में बैठा शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का प्रमुख है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि “जो लोग इस कायराना हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

पीएम मोदी ने इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की और उन्हें घटना की गंभीरता के मद्देनज़र तुरंत कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद श्री शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाने का ऐलान किया और श्रीनगर रवाना हो गए हैं घटना के बाद पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है और इलाज जारी है।

अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह से बात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा, जिसके तुरंत बाद वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और कुछ वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री के साथ हैं। शाह यहां आईजीआई हवाई अड्डे से विशेष विमान से रवाना हुए।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया गया किया है ताकि प्रभावित पर्यटकों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता मिल सके। जरूरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543 और 0194-2483651 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रीनगर के एडीसी आदिल फरीद से भी इस नंबर- 7006058623 पर मदद ली जा सकती है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए करेंगी जांच
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। केंद्र सरकार ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच की जिम्मेदारी दी है ताकि हमले की साजिश, आतंकियों के नेटवर्क और उनके विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच की जा सके।

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि हमले के तुरंत बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी चीफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ डीजी, आर्मी के टॉप अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस हाई लेवल मीटिंग के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। उनके अलावा अन्य तमाम सिक्योरिटी फोर्सेज के चीफ और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय, आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईबी अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।