Stock Market: सेंसेक्स 187 अंक सुधरकर 79595 पर और निफ्टी 24160 के पार बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कमजोरी के बावजूद हरियाली बरकरार रही। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 85.19 (अनंतिम) पर बंद हुआ। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में आज क्रमश: 0.17% और 0.24% की वृद्धि देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 79,253.44 अंक के नीचले और 79,824 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24% चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त लेकर 24,185.40 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसने 24,072 अंक तक फिसल गया था। अंत में निफ़्टी 41.70 अंक या 0.17% चढ़कर 24,167.25 पर सेटल हुआ।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी स्टॉक आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एटरनल, एसबीआई, कोटक बैंक, सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इनफ़ोसिस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल थे।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप

नई दिल्ली। UPSC Result 2024 Topper List: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट ( UPSC Civil Services Result 2024 ) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप ( UPSC CSE 2024 Topper ) किया है।

कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है जिसमें 335 जनरल कैटेगरी के हैं। 109 ईब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी, 87 एसटी वर्ग के हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा क करीब 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 17 अप्रैल 2025 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे।

इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 7 जनवरी 2025 से हुई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1132 पदों पर भर्ती निकाली थी। पहले मूल नोटिफिकेशन में भी 1056 वैकेंसी ही थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1132 कर दिया गया।

कुल 1129 पदों में 180 वैकेंसी आईएएस की है। 55 वैकेंसी आईएफएस और 147 आईपीएस की हैं। सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए के 605 और ग्रुप बी सर्विसेज के 142 पद हैं। कुल वैकेंसी में 455 पद अनारक्षित हैं। 109 पद ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी वर्ग के लिए हैं।

यहां देखें पूरा रिजल्ट , Direct Link

शक्ति दुबे बनीं टॉपर
एसएससी की ओर से जारी रिजल्ट में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने AIR 1 प्राप्त की है। शक्ति दुबे ने अपने मॉक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने स्कूली पढ़ाई लिखाई प्रयागराज से की है. इसके अलावा, उन्होंने ग्रैजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है। वहीं, उन्होंने बीएचयू से साल 2018 में बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। शक्ति दुबे ने बताया कि वह साल 2018 से तैयारी कर रही थीं।

UPSC CSE Toppers 2024 List

UPSC CSE रिजल्ट रैंकयूपीएससी टॉपर के रोल नंबरUPSC IAS परीक्षा टॉपर्स के नाम
10240782शक्ति दुबे (Shakti Dubey)
20101571हर्षिता गोयल (Harshita Goel)
30867282डोंगरे अर्चित पराग (DONGRE ARCHIT PARAG)
40108110शाह मार्गी चिराग (SHAH MARGI CHIRAG)
50833621आकाश गर्ग (AAKASH GARG)
60818290कोमल पुनिया (KOMAL PUNIA)
76902167आयुषी बंसल (AAYUSHI BANSAL)
86613295राज कृष्ण झा (RAJ KRISHNA JHA)
90849449आदित्य विक्रम अग्रवाल (ADITYA VIKRAM AGARWAL)
105400180मयंक त्रिपाठी (MAYANK TRIPATHI)
118200949एट्टाबॉयिना साई शिवानी
125809367आशी शर्मा
135912548हेमन्त
140818331अभिषेक वशिष्ठ
151010403बन्ना वेंकटेश
166907627माधव अग्रवाल
170810414संस्कृति त्रिवेदी
182604936सौम्या मिश्रा
190833456विभोर भारद्वाज
202200688त्रिलोक सिंह
210859649दिव्यांक गुप्ता
220865358रिया सैनी
231214507बी शिवचंद्रन
240334811आर रंगमंजू
251202909जी जीई ए एस
266618486शिवांश सुभाष जगाड़े
270410502रोमिल द्विवेदी
287809511ऋषभ चौधरी
291203512सुभाषकार्तिक एस
300109558पंचाल स्मित हसमुखभाई
310510887श्रेया त्यागी
321126194उत्कर्ष यादव
330816777अल्फ्रेड थॉमस
340413837अभि जैन
350840850श्रेयक गर्ग
362613856मुस्कान श्रीवास्तव
370801201शोभिका पाठक
386319367अभिषेक शर्मा
391204543मोनिका आर
403405835इरम चौधरी
410815285सचिन बसवराज गुट्टूर
421221566पवित्रा पी
436616032अवधिजा गुप्ता
440869198मुदिता बंसल
451907228मालविका जी नायर
468203187रावुला जयसिम्हा रेड्डी
471902150नंदना जी पी
480705455रितिका रथ
494108641सौरव सिन्हा
500823200अंकुर त्रिपाठी

IAS, IPS समेत किस सर्विस में कितनी वैकेंसी
रिक्तियों में आईएएस की 180 वैकेंसी हैं जिसमें 73 पद अनारक्षित हैं। 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं आईपीएस की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं। 23 पद एससी, 10 एसटी, 42 ओबीसी और 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईएफएस की बात करें तो इस सर्विस के तहत सीएसई 2024 से 55 पद भरे जाएंगे। 23 पद अनारक्षित हैं। 9 पद एससी, 5 पद एसटी, 13 ओबीसी, 5 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।

Vivo का नया फोन 7000mAh बैटरी और 12 जीबी रैम के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। वीवो ने 7 हजार एमएएच बैटरी वाला फोन लॉन्‍च किया है। vivo T4 5G में 6.77 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 120Hz कर रिफ्रेश रेट और 5 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है।

नए वीवो फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7एस जेन3 चिपसेट लगा है और उसके साथ 12 जीबी रैम दी गई है। vivo T4 5G रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर। इसकी बैटरी को भी फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कीमत
vivo T4 5G को दो कलर ऑप्‍शंस- एमरेल्‍ड ब्‍लेज और फैंटम ग्रे कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 21999 रुपये है। 8GB + 256GB मॉडल के दाम 23,999 रुपये हैं। टॉप मॉडल 12GB + 256GB की कीमत 25999 रुपये होगी। इसे फ्लिपकार्ट के अलावा वीवो इंडिया के ई-स्‍टोर्स और ऑफलाइन स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा। सेल 29 अप्रैल को 12 बजे से होगी। कंपनी लॉन्‍च ऑफर्स के तहत 2 हजार रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट दे रही है, जो एचडीएफसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक यूजर्स को मिलेगा।

फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंस
vivo T4 5G में 6.77 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह एचडीआर 10 प्‍लस, 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट, 5 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस जैसी सुविधाएं ऑफर करता है। इसमें क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7एस जेन3 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। एड्र‍िनो 720 जीपीयू मिल जाता है। vivo T4 5G में 12 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 256 जीबी तक मिल जाता है। यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिस पर फनटच ओएस 15 की लेयर है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिल जाता है।

vivo T4 5G कैमरा
vivo T4 5G में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX882 कैमरा सेंसर है। फोन में 2 मेगापिक्‍सल का डेप्‍थ कैमरा मिलता है। मेन रियर कैमरा सपोर्ट करता है 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को। सेल्‍फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्‍सल का सेंसर दिया गया है। अन्‍य सुविधाओं के रूप में यह फोन इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, इन्‍फ्रारेड सेंसर जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

कंपनी दावा कर रही है कि नया वीवो फोन मिलिट्री ग्रेड ड्यूरैबिलिटी के साथ आता है। इसे आईपी65 रेटिंग दी गई है, जो फोन को धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचाती है। फोन का वजन 200 ग्राम से कम है।

पानी में भी फोटोग्राफी करने वाला Vivo X200 Ultra फोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। अपनी पिछली X-सीरीज के स्मार्टफोन्स की तरह Vivo X200 Ultra को भी Zeiss ब्रांड के कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि Vivo X200 और Vivo X200 Pro को अपनी कैमरा क्वालिटी की वजह से भारत में खासा पसंद किया गया है।

फिलहाल Vivo X200 Ultra को चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी जल्द भारत में आने की भी पूरी उम्मीद है। इस स्मार्टफोन की खासियतों में 200 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ ऑप्शनल फोटोग्राफी किट भी शामिल है।

आप Vivo X200 Ultra के कैमरा पर अलग से एक लेंस अटैच कर पाएंगे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपनी इस किट की मदद से Vivo X 200 Ultra DSLR कैमरा को टक्कर दे पाएगा।

Vivo X200 Ultra की कीमत
फिलहाल ये फोन चीन में लॉन्च किया गया है। वहां इस फोन का बेस वेरिएंट CNY 6,499 यानी कि 75,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। ये इसके 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत है। इसी तरह 6GB + 512GB वाले वेरिएंट को CNY 6,999 यानी कि 84,000 रुपये और 16GB + 1TB वाले वेरिएंट को CNY 7,999 यानी कि 92,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे चीन में 29 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसकी प्री बुकिंग वीवो की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। बता दें कि 16GB + 1TB वाले इसके टॉप वेरिएंट के साथ फोटोग्राफी किट भी मिलेगी।

Vivo X200 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Vivo X200 Ultra Android 15 पर चलने वाले Funtouch OS 15 के साथ आएगा। इसमें आपको 6.82-इंच का 2K, LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। इस स्क्रीन पर आपको आर्मर ग्लास कोटिंग भी मिलेगी। इसमें फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही इसमें LPDDR5X रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी।

यह एक कैमरा फोन होने वाला है। इसमें Zeiss ब्रांड के साथ आने वाले ट्रिपल रियर कैमरा मिलेंगे। इसमें f/1.69 एपर्चर वाला 50MP का Sony LYT-818 35mm प्राइमरी कैमरा, f/2.0 एपर्चर वाला 50MP का Sony LYT-818 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और f/1.69 एपर्चर वाला 200MP का 85mm Zeiss APO टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा।

स्पेशल फोटोग्राफी किट
इस फोन के टॉप मॉडल के साथ एक फोटोग्राफी किट भी मिलेगी। जिसमें आने वाले लेंस को आप फोन के कैमरा के साथ कनेक्ट कर पाएंगे। इससे पहले से मजबूत कैमरा सिस्टम को और भी ताकत मिल जाएगी। इस लेंस की मदद से 200MP का पेरिस्कोप शूटर को 200 mm फोकल लेंथ देने के लिए बदला जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक कैमरा ग्रिप भी मिलेगी। जिसे लगाने के बाद ये फोन कम और कैमरा ज्यादा लगेगा। इस फोन में 6000mah की बैटरी और 90W की चार्जिंग दी गई है।

GST: 25009 फर्जी कंपनियों ने धोखाधड़ी से पास कराए 61545 करोड़ के आईटीसी

0

नई दिल्ली। ITC Fraud: केंद्रीय-राज्य जीएसटी अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में 61,545 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को धोखाधड़ी से पास करने में शामिल 25,009 फर्जी फर्मों का पता लगाया है। इस अवधि में आईटीसी को रोक कर कुल 1,924 करोड़ वसूले गए और 168 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय व राज्य जीएसटी अधिकारियों ने आईटीसी धोखाधड़ी के जो मामले पकड़े, उनमें दो वित्त वर्षों 2023-24 और 2024-25 के दौरान 42,140 फर्जी कंपनियों का पता चला। इन कंपनियों ने 1.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आईटीसी धोखाधड़ी की। इन दो वित्त वर्षों में आईटीसी को रोक कर कुल 3,107 करोड़ रुपये की वसूली की गई और 316 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। 

एक अधिकारी ने बताया, केंद्र और राज्य सरकारों व जीएसटीएन (माल एवं सेवा कर नेटवर्क) ने फर्जी आईटीसी दावे रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें खुफिया जानकारी मुहैया कराना, फर्जी पंजीकरण का पता लगाना और संदिग्ध ई-वे बिल गतिविधियों को रोकना शामिल है।

जीएसटी के तहत आईटीसी का मतलब आपूर्तिकर्ताओं से खरीद पर व्यवसायों की ओर से चुकाए गए करों से है। इसका दावा अंतिम रूप से टैक्स का भुगतान करते समय क्रेडिट या कटौती के रूप में किया जा सकता है।

जेनसोल घोटाला : कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को कहा, वह जेनसोल इंजीनियरिंग घोटाला मामले में कंपनी के खिलाफ सेबी के आदेश की समीक्षा करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करेगा। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले सप्ताह कंपनी के प्रवर्तक बंधुओं अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को विभिन्न मामलों के उल्लंघन के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

यह आदेश सूचीबद्ध कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग से कर्ज राशि को निजी उपयोग के लिए निकालने के आरोपों के बीच आया है। इसमें कॉरपोरेट प्रशासन व वित्तीय गड़बडि़यों पर चिंताएं जताई गई थी। मंत्रालय ने कहा, वह कंपनी अधिनियम-2013 के प्रावधानों को देखते हुए बाजार नियामक सेबी के आदेश की समीक्षा कर रहा है। 

इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जेनसोल इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए इरेडा व पीएफसी जैसी संस्थाओं से 975 करोड़ का कर्ज लिया था। हालांकि, इसका सिर्फ एक हिस्सा ही इस उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया गया। बाकी पैसे प्रवर्तकों ने व्यक्तिगत इस्तेमाल पर खर्च किए, जिसमें लग्जरी अपार्टमेंट खरीदना भी शामिल है।

कोटा रीजन एक माह के भीतर करेगा मोक्षरथ का संचालन: रीजन अध्यक्ष ठोरा

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

कोटा। दिगम्बर जैन समाज के प्रतिष्ठित संगठन ‘दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन कोटा रीजन’ की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बघेरवाल मांगलिक भवन, झालावाड़ रोड पर गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष अनिल ठोरा, सचिव पीयूष जैन सहित 43 सदस्यीय जम्बो कार्यकारिणी ने पद की शपथ ली और विधिवत रूप से कार्यभार संभाला।

समारोह के मुख्य अतिथि, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, फेडरेशन सेवा, संस्कार और संस्कृति के मूल्यों पर आधारित संस्था है और कोटा रीजन हमेशा नवाचार, समर्पण और नेतृत्व के लिए जाना जाता रहा है।

उन्होंने नई कार्यकारिणी को सामाजिक सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं और पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की भागीदारी पर विशेष बल दिया। उन्होने कोटा रीजन से मोक्षरथ की मांग की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में अनिल ठोरा ने दिगम्बर सोशल ग्रुप से जुड़े अपने 30 वर्षों का अनुभव साझा किया। उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा, “एक माह के भीतर फेडरेशन कोटा की जनता के लिए मोक्षरथ की व्यवस्था करेगी।” इस हेतु सभा में रीजन के विभिन्न ग्रुपों ने आर्थिक सहयोग के लिए तत्परता दिखाई।

उन्होंने बताया कि ग्रुप वर्द्धमान व रॉयल द्वारा मेडिकल उपकरण सहायता के लिए विशेष कार्य किए जाते हैं। कोरोना काल में ग्रुप द्वारा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सहित अनेक उपकरणों को निःशुल्क वितरित कर अनेक लोगों की जीवनरक्षा की गई थी। उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त करते हुए कहा, मेरा प्रयास कोटा रीजन को आदर्श रीजन बनाना है।

समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान
इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश बज, महामंत्री पदम बदला एवं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र हरसौरा का फेडरेशन कोटा रीजन की ओर से पुष्पमाला, साफा व गुरुदेव का चित्र भेंट कर विशेष सम्मान किया गया।

समारोह के शपथ ग्रहण अधिकारी निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और पद की जिम्मेदारी व शपथ की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रेम बजाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और जैनत्व की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

चित्र अनावरण बाबूलाल जैन द्वारा तथा दीप प्रज्वलन लोकेश जैन सीसवाली द्वारा किया गया। अनिल-सुनीता ठोरा ने अध्यक्ष, हेमन्त-रूपा पाटोदी ने कोषाध्यक्ष और पीयूष-पिंकी जैन ने सचिव पद की शपथ ली, साथ ही पूरी कार्यकारिणी ने भी अपने दायित्वों की शपथ ग्रहण की।

फेडरेशन से जुड़े ग्रुपों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर फेडरेशन से जुड़े 16 ग्रुपों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नए ग्रुप ‘सार्थक’ के अध्यक्ष अनिकेत सबदरा एवं कार्यकारिणी एवं ‘आदिनाथ कैथून’ के अध्यक्ष सुनील जैन एवं पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़ ने शपथ दिलवाई।

कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं समाजसेवी विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश चांदवाड़, पूर्व रीजन अध्यक्ष अनुराग सेठी, समाजसेवी प्रकाश ठौरा राजेंद्र जैन एसबीबीजे अशोक सांवला, आशीष जैसवाल एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश हरसौरा प्रमुख रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम के संयोजक जीवनधर सोगानी और नवीन जैन दोराया ने बताया कि समारोह में ‘प्रकृति से प्यार करो, जीवन संवारो’ तथा ‘पेड़ लगाओ, धरती बचाओ’ जैसे पर्यावरणीय अभियानों की जानकारी भी साझा की गई।

सचिव पीयूष जैन ने बताया कि फेडरेशन पिछले 30 वर्षों से देशभर में सेवा, संस्कार और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। वर्तमान में इसके साथ 300 से अधिक ग्रुप सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। पूर्व रीजन अध्यक्ष अनुराग सेठी ने गत वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और पिन लगाकर नई कार्यकारिणी का स्वागत किया।

Stock Market: बाजार में एक बार फिर रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में सपाट कारोबार

नई दिल्ली। Stock Market Opened : विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। सोमवार की तूफानी तेजी के बाद आज मंगलवार को बाजार में मामूली तेजी है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:42 बजे यह 191.71 अंक या 0.24% की बढ़त लेकर 79,600 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त में खुला। सुबह 9:42 बजे यह 49.80 अंक या 0.21% की बढ़त के साथ 24,175.35 अंक पर था।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयर बाजार खुलने के बाद गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

टॉप गेनर्स
दूसरी तरफ, एटरनल, टाटा स्टील, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

पांच दिन में 32 लाख करोड़ का मुनाफा
शेयर बाजार में पिछले पांच दिन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी से सोमवार तक निवेशकों की संपत्ति 32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सोमवार को सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09 प्रतिशत उछलकर 79,408.50 पर बंद हुआ था। पिछले पांच दिन में सेंसेक्स 5,561.35 अंक या 7.53 प्रतिशत बढ़ा है। इन पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 32,03,295.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,85,629.02 करोड़ रुपये (5,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गया।

Gold Prices: सोने की कीमतों ने तोड़े तेजी के सारे रिकॉर्ड; 1 लाख के पार पहुंचा भाव

नई दिल्ली। Gold Prices Today : वेडिंग सीजन में एक बार फिर सोने-चांदी के रेट आसमान पर पहुंच गए हैं। इन दिनों गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ, गिरते डॉलर, आर्थिक मंदी की आशंकाओं ने सोने की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है।

बता दें कि सोमवार को शाम के कारोबार में सोने ने इतिहास रच दिया और फिजिकल मार्केट में पहली बार 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया। 24 कैरेट (999) सोने की आखिरी कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। 3% वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण सोने की कीमत 1,00,116 रुपये हो गई।

आधिकारिक वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे MCX पर सोने की कीमतें ₹97,352 प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो ₹73/10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, MCX पर चांदी की कीमतें भी ₹238/किलोग्राम बढ़कर ₹97,275/किलोग्राम हो गई हैं।

इसके अलावा, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹97,560/10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत ₹89,430/10 ग्राम है। वहीं, IBA की वेबसाइट के अनुसार, 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे चांदी की कीमत ₹95,720/किलोग्राम (सिल्वर 999 फाइन) थी।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट: घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट मंगलवारको दोपहर के कारोबार (12:40 PM IST) में 1,731 रुपये यानी 1.78 फीसदी की तेजी के साथ 99,010 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 98,753 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 99,358 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 98,551  रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

घरेलू स्पॉट मार्केट: Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार  को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 3,330 रुपये उछलकर 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। सोमवार) को कारोबार की समाप्ति पर यह 96,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड21 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)22 अप्रैल 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 )96,6701,00,000+3,330
गोल्ड 24 कैरेट (995)96,28298,703+2,421
गोल्ड 22  कैरेट (916)88,55091,600+3,050
सिल्वर/kg96,24295,900    -342

MSME Expo 25 का सफलतापूर्वक हुआ समापन, अगला एक्सपो 7 दिन का: मित्तल

अब कोटा ट्रैवल मार्ट 2025 के आयोजन की तैयारी: माहेश्वरी

कोटा। एमएसएमई विभाग एवं दी एस एस आई एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 का सोमवार को समापन हो गया। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने समापन समारोह में कहा कि अगला MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 26 को वृहद स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें करीब एक हजार स्टॉल्स लगाने का और इस एक्सपो को तीन दिन की जगह सात दिन रखे जाने का भी हम पूरा प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक्सपो में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और देश प्रदेश से आए उद्यमियों ने इस आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन 7 दिन का होना चाहिए और पूरे हाडौती व प्रदेश की जनता को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए। ताकि हाड़ौती व प्रदेश भर के लोग इस आयोजन का लाभ ले सकें। इसमें भाग लेने वाली इंडस्ट्रीज के उत्पादकों का आमजनों के सामने प्रदर्शन हो सके।

इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अगला MSME एक्सपो 2026 के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। हम कोटा के औद्योगिक माहौल को नई दिशा देने व यहां के औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए अगले एक्सपो के आयोजन में करीब 1000 स्टॉले लगवाने और इसे 7 दिन तक आयोजित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे। साथ इसमें भाग लेने उद्यमियो को अधिक इन्सटेटिव दिलाने के साथ-साथ इसका समय जो दोपहर 3:00 बजे से 10:00 बजे तक को भी प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोले जाने प्रयास करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन इसका लाभ ले सके।

एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष मनोज राठी ने बताया कि संस्था द्वारा एक्सपो के समापन के अवसर पर एक-एक स्टॉल पर जाकर एक्सपो में भागीदारी निभाने वाले सभी उद्यमियों को संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। उनसे एक्सपो के बारे में फीड बैक लिया गया। एक्सपो को हजारों लोगों ने देखा और एक-एक स्टॉल पर जाकर विभिन्न प्रकार के उत्पादनों के बारे में जानकारी के साथ-साथ खरीदारी भी की।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था की प्रोजेक्ट टीम के राकेश कुमार जैन, नितिन विजय, राजकुमार जैन, नितिन गुप्ता,आशुतोष जैन,अक्षय सिंह, समीर सूद, संजय गोयल, शैलेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, मुरली त्रिलोकवाणी, निलेश माहेश्वरी, नीलम मालपानी, विष्णु गर्ग, श्वेता माहेश्वरी, मीता अग्रवाल के साथ संस्था की सभी पूर्व अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रतिफल यह एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा।

इस आयोजन में कृषि खाद विषय पर एवं क्रेता विक्रेता विषय पर सम्मेलनों का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्यमियों ने भरपूर फायदा उठाया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के औद्योगिक पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा और हमारे द्वारा कोटा में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन करने की दिशा में भी हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष के साथ भी वार्ता हो चुकी है। उसी अनुसार इसी वर्ष के अंत में कोटा ट्रैवल मार्ट के रूप मे बडे आयोजन की तैयारी चल रही है। राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री ने भी कोटा ट्रैवल मार्ट की आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शीघ्र ही कोटा ट्रेवल मार्ट की तारीखों की घोषणा होने वाली है। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान और पर्यटन विभाग इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में कोटा में पर्यटन विभाग के लिए हम पूरी तरह कटिब

लायंस क्लब कोटा को 10 वर्षों बाद मिली गवर्नर पद पर ऐतिहासिक जीत

लायन सी.पी. विजयवर्गीय द्वितीय उपप्रांतपाल के चुनाव में विजयी घोषित

कोटा। लायंस क्लब कोटा ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद प्रांत 3233 E2 के लिए वर्ष 2025-26 में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड पद पर जीत हासिल की है। इस पद पर क्लब के प्रत्याशी लायन सी.पी. विजयवर्गीय को विजयी घोषित किया गया।

उदयपुर में आयोजित चुनाव में लायन विजयवर्गीय ने कुल 427 मतों में से 253 मत प्राप्त कर 79 मतों से जीत दर्ज की, जबकि प्रतिद्वंद्वी लायन सत्यनारायण (लायंस क्लब कैकड़ी) को मात्र 174 मत ही मिल सके।

चुनाव संयोजक एमजेएफ अशोक नुवाल ने जानकारी दी कि इस चुनाव में पूरे प्रांत से कुल 144 क्लबों ने हिस्सा लिया। यह जीत लायंस क्लब कोटा के सामूहिक प्रयास, सशक्त जनसंपर्क और संगठित रणनीति का परिणाम है।

विजय का जश्न
लायंस क्लब कोटा में जीत की घोषणा के साथ ही हर्षोल्लास का माहौल बन गया। क्लब अध्यक्ष प्रमोद विजय ने बताया कि सोमवार को क्लब कार्यालय व चुनाव संचालन स्थल पर मिठाई वितरण एवं आतिशबाजी कर जीत की खुशी मनाई गई। उन्होने कहा कि मेरे कार्यकाल में क्लब से गर्वनर का पद मिलना गौरव के क्षण है। उन्होंने बताया कि 10 वर्षों बाद कोटा को गर्वनर स्तर का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जो पूरे संभाग के लिए गर्व की बात है। प्रांत 3233 E2 चार मुख्य भागों में विभक्त है – कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर संभाग तथा मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले। इस प्रांत में 5200 से अधिक सक्रिय लायन सदस्य जुड़े हुए हैं।

भ्रातृत्व और सेवा को देंगे नया आयाम
अपनी जीत के उपरांत दिए गए संबोधन में लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने सभी सहयोगियों व समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरा उद्देश्य होगा कि भ्रातृत्व की भावना को और अधिक मजबूत किया जाए। सेवा के क्षेत्र में हम नई क्रांति लाकर प्रेमभाव और सद्भाव का वातावरण निर्मित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रांत में नए स्थायी सेवा प्रकल्प प्रारंभ किए जाएं तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग से आर्थिक सहायता प्राप्त कर बड़े स्तर पर जनसेवा की योजनाएं क्रियान्वित की जा सकें।

इस ऐतिहासिक मौके पर लायंस क्लब कोटा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अशोक नुवाल, अध्यक्ष प्रमोद विजय, सचिव वीरेन्द्र विजय, कोषाध्यक्ष शिव नुवाल, सदस्यगण सुधाकर बहेड़िया, अजय गुप्ता, पवन पारेता, जुगल सोनी, एल.एन. कंचल, प्रभा विजय, प्रमिला पारीक आदि सम्मिलित थे।