Stock Market: सेंसेक्स 855 अंक उछलकर 79400 के पार, निफ्टी 24125 पर बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed: एशियाई बाजारों की कमजोरी और गिफ्ट निफ्टी में सुस्ती के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सोमवार 21 अप्रैल को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे दिग्गज बैंकिंग शेयरों में तेजी ने बाजार को मजबूत सहारा दिया। इसके साथ ही चुनिंदा आईटी शेयरों में भी बढ़त ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) आज 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 78,903.09 पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही इसमें और तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान यह 79,635 अंक तक चला गया था। अंत में सेंसेक्स 855.30 अंक या 1.09% की बढ़त लेकर 79,408.50 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी 23,949.15 के स्तर पर मजबूती के साथ खुला। कारोबार के दौरान यह 24,189.55 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 273.90 अंक या 1.15% चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी की वजह

  1. इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले बैंकिंग शेयरों में उछाल की वजह से बाजार में आज जोरदार तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसी बैंकिंग स्टॉक्स अपने दमदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद 5% तक चढ़ गए।
  2. अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते की संभावना को लेकर पॉजिटिविटी चरम पर है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार सुबह बारात पहुंचे। दोनों देश द्विपक्षीय ट्रेड डील को अंतिम रूप देने के लिए जुलाई की समयसीमा के खिलाफ काम कर रहे है।
  3. बाजार के जानकारों का मानना ​​है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों से शुरू हुए ट्रेड वार से उत्पन्न वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था लचीलापन दिखाएगी।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इनमें टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 4.91 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरने वाला शेयर रहा। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेण्ट, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सनफार्मा के शेयर गिरावट में रहे।

Motorola Flip फोन में देगा बड़ा डिस्प्ले, Razr 60 Ultra की फोटोज लीक

नई दिल्ली। Motorola कम्पनी अपने एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट की तैयारी में है। 24 अप्रैल को होने जा रहे इस इवेंट में Motorola अपने कई शानदार डिवाइसेज से पर्दा उठा सकता है। इसमें Moto Edge 60 और Edge 60 Pro के रहने की उम्मीद है। इवान ब्लास ने इसे लेकर कुछ जानकारी उपलब्ध कराई थी।

अब उनकी ओर से Motorola Razr 60 Ultra को लेकर भी कुछ मजेदार लीक्स सामने आए हैं। उनके अनुसार Motorola Razr 60 Ultra में एक बड़ी डिस्पले मिल सकती है।

ऐसा होता है, तो फ्लिप फोन होने के बावजूद इसकी कवर स्क्रीन से किसी को कोई शिकायत नहीं रहेगी। बता दें कि फ्लिपफोन की कवर डिस्प्ले अक्सर इस्तेमाल में छोटी पड़ती है। वहीं Motorola Razr 60 Ultra इस ट्रेंड को शायद बदलने जा रहा है।

Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन
बताया जा रहा है कि Razr 60 Ultra में एक 7 इंच की फोल्डेबल डिस्प्ले होगी। यह फोन की मेन डिस्प्ले होगी। इसे एक्सेस करने के लिए फोन को फ्लिप करके खोलना होगा। यह एक LTPO AMOLED पैनल होगा। यानी कि यह डिस्प्ले अपने रिफ्रेश रेट को बदल सकेगा। इसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। 10-bit कलर वाली यह डिस्प्ले HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा इसमें 4500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी।

कमाल की कवर डिस्प्ले
कवर डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 4 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जो कि HDR10+, 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और यह भी एक 10 बिट कलर पैनल होगा। इसके कवर डिस्प्ले पर आपको 3000 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। एक फ्लिप फोन के लिहाज से इसकी कवर डिस्प्ले यूजर को काफी अच्छा एक्सपीरियंस देगी। बता दें कि Motorola की रेजर सीरीज काफी पॉपुलर है। इस नाम से Motorola तब से फोन लॉन्च कर रहा है, जब स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट ही नहीं थी। हालांकि पहले यह एक कीपैड फोन हुआ करता था। जो कि अपने स्लीक डिजाइन के लिए पॉपुलर था।

Motorola Razr 60 Ultra में होगा दमदार चिपसेट
यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आएगा। इतना ही नहीं इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगी। इस तरह से यह किसी भी मामले में कम साबित नहीं होने वाला है। शायद यही वजह है कि कंपनी ने फोन के नाम के साथ अल्ट्रा शब्द क शामिल किया है। इसके अलावा इसमें एक 50MP का मुख्य कैमरा सेंसर और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इसके अल्ट्रावाइड कैमरे का इस्तेमाल मैक्रो शॉट्स लेने के लिए भी किया जा सकेगा। इसका फ्रंट कैमरा भी 50MP का हो सकता है। पिछले जेनरेशन में motorola ने 32 मेगा पिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया था।

Stock Market: सेंसेक्स 600 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी 24 हजार के पार

नई दिल्ली। Stock Market Today: सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक की उछाल के साथ 79,152.86 अंक पर खुला और निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर ओपन हुआ है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स 472.36 अंक या 0.60% की तेजी के साथ 79,025.56 पर था। बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक लाभ में रहे।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजी के साथ 24,004.20 ओपन हुआ। सुबह 9:20 बजे यह 117.75 अंक या 0.49% की बढ़त लेकर 23,969.40 पर था। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्सिस में बैंक निफ्टी, वित्तीय सेवा, आईटी, पीएसयू बैंक और निजी बैंक सूचकांक 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

बैंकिंग स्टॉक्स में उछाल
एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बैंकिंग स्टॉक्स में आज तेजी देखने को मिल रही है। इसके पीछे की वजह जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे है, जो अच्छे रहे हैं।

पिछले सप्ताह का हाल
बता दें कि भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया था।

ऊर्जा मंत्री नागर ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

मनरेगा में ग्रेवल सड़क, खेल मैदान एवं श्मशान विकास के कार्य प्राथमिकता से लें

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को यहां जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने हर खेत को पानी, हर खेत तक रास्ता के अपने संकल्प को दोहराते हुए मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़कों की स्वीकृति एवं रास्ता खोलो अभियान पर चर्चा की। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री नागर ने मनरेगा के तहत ग्रेवल सड़क, खेल मैदान एवं श्मशान के विकास कार्यों को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायक कोष से सांगोद क्षेत्र के लिए स्वीकृत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।

ऊर्जा मंत्री ने सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की और प्रगतिरत कार्यों को समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। अधिकारी सरकार के इस संकल्प को साकार करने में प्रतिबद्ध होकर कार्य करें।

बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, सांगोद उप प्रधान ओम अडूसा, जिला परिषद सदस्य किशनचंद गुप्ता राजनीता मेघवाल अंजना मीना, मंडल अध्यक्ष सांगोद देहात मुरारी मेहता, देवली विजय सैनी, कनवास सत्यवान नागर, दीगोद इंद्र कुमार खंडेलवाल, सीईओ जिला परिषद राजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश चौधरी, एसीईओ जिला परिषद मजहर ईमाम, उपखंड अधिकारी सांगोद सपना कुमारी, उपखंड अधिकारी कनवास रामावतार मीणा, उपखंड अधिकारी दीगोद दीपक महावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कहीं आपका फोन आपकी बातें तो नहीं सुन रहा, ऐसे करें चेक और तुरंत करें बंद

नई दिल्ली। Smartphone listening: कहीं आपका स्मार्टफोन आपकी सारी निजी बातें तो नहीं सुन रहा? आपने अक्सर देखा होगा कि जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदने की चर्चा करते हैं, तो अचानक से उस प्रोडक्ट से संबंधित विज्ञापन आपके फोन पर दिखाई देने शुरू हो जाते हैं।

चाहे आप किसी सोशल मीडिया ऐप पर स्क्रॉल कर रहे हों या किसी अन्य एप्लिकेशन का उपयोग कर रहे हों, उसी प्रोडक्ट के प्रमोशन दिखाई देने लगते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? क्या हमारे स्मार्टफोन वास्तव में हमारी निजी बातचीत सुनते हैं? सच तो यह है कि हां, हमारे स्मार्टफोन हमारी बातें सुनते हैं, और वे जो सुनते हैं उसी के हिसाब से संबंधित विज्ञापन दिखाने लगते हैं।

ऐसा खासतौर से एंड्रॉयड डिवाइस पर देखने को मिलता है, जो दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले स्मार्टफोन हैं, और इसका मुख्य कारण गूगल का एक खास फीचर है, जो आपके फोन को आपकी बातचीत सुनने में सक्षम बनाता है। यदि आप इस गूगल सेटिंग को चेंज नहीं करते हैं, तो एक रिस्क है कि आपकी निजी बातचीत से समझौता किया जा सकता है, जिससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है।

ऐप इंस्टॉल करते समय सतर्क रहें
कई लोग ऐप इंस्टॉलेशन के दौरान बिना सोचे-समझे कई तरह की परमिशन दे देते हैं। डेवलपर्स इस जानकारी का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए अपने कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन, लोकेशन और कैमरे तक एक्सेस देने के बारे में आपका सावधान रहना जरूरी है। हमेशा चेक करें कि क्या ऐप को वास्तव में उस परमिशन की जरूरत है। इस बारे में लापरवाही बरतने से आपका डेटा जोखिम में पड़ सकता है।

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में माइक्रोफोन का इस्तेमाल गूगल करता है और यह फीचर ज्यादातर डिवाइस पर एक्टिव है। यह आपके फोन को आपकी बातचीत सुनने की अनुमति देता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि यूजर अपनी प्राइवेसी बढ़ाने के लिए अपनी सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। गूगल वॉयस असिस्टेंट फीचर को बंद करने से आपको पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

सेटिंग एडजस्ट करने का तरीका

  • सबसे पहले, सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद, गूगल ऑप्शन चुनें।
  • अब ‘मैनेज योर गूगल अकाउंट’ पर टैप करें।
  • यहां ‘मैनेज योर डेटा एंड प्राइवेसी’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डेटा और प्राइवेसी सेक्शन में, वेब एंड ऐप एक्टिविटी देखें और उस पर क्लिक करें।
  • अब लास्ट में, वॉयस एंड ऑडियो एक्टिविटी ऑप्शन ढूंढ़ें और उसके बगल में दिखाई दे रहे बॉक्स को अनचेक करें।

एक बार जब आप यह बदलाव कर लेंगे, तो आपका फोन आपकी निजी बातचीत को नहीं सुन पाएगा, जिससे आपको अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा में मदद मिलेगी।

बंद कर सकते हैं माइक्रोफोन का एक्सेस
आप Permission Manager में जाकर भी देख सकते हैं कि आपने किन ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस करने की परमिशन दी है। यहां अगर आपको लगता है कि किस ऐप को माइक्रोफोन का एक्सेस देने की जरूरत नहीं है, तो आप मैनुअली Don’t allow पर टैप करके, उस ऐप को माइक्रोफोन एक्सेस करने से रोक सकते हैं।

ब्राह्मणों पर टिप्पणी मामले में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जयपुर में एक आदमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के लिए कश्यप पर केस दर्ज कराई है। हालांकि, टिप्पणी के लिए ट्रोल होने के बाद कश्यप ने माफी मांग ली थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने के लिए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि बरकत नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी की ओर से शनिवार रात दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

बजाज नगर के सब-इंस्पेक्टर राम कृपाल के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि निर्देशक ने सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों के बारे में अपमानजनक शब्द पोस्ट किए। कश्यप की फिल्म ‘फुले’, समाज सुधारक दंपति ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसमें जाति के चित्रण को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

कश्यप ने फिल्म को लेकर उठे विवाद पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। टिप्पणी के लिए व्यापक रूप से ट्रोल होने के बाद कश्यप ने शनिवार को माफी मांग ली। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाला गया और नफरत फैलाई गई।”

उन्होंने कहा, “मैंने जो कहा, उसे वापस नहीं लूंगा। आप मुझे जितना चाहें गाली दें। मेरे परिवार ने कुछ नहीं कहा। अगर आप माफी चाहते हैं, तो यह रही।” इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक अन्य पोस्ट में कश्यप ने विवादित टिप्पणी का स्क्रीनशॉट शेयर किया। निर्देशक ने कैप्शन में लिखा, “सभी ने जवाब पढ़ा है… और वे सभी नाराज भी हैं। लिखने से पहले कम से कम संदर्भ तो देख लें।”

अंडर-20 कुश्ती प्रतियोगिता: चार गोल्ड जीत हरियाणा ने बनाई बढ़त

राजस्थान को पहले दिन मिले दो कांस्य पदक

कोटा। Under-20 wrestling competition: कोटा के रघुराई एण्डो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा ने पहले ही दिन चार गोल्ड मैडल जीत कर बढ़त बना ली। महाराष्ट्र और दिल्ली एक-एक गोल्ड मैडल जीतने में कामयाब रहे। राजस्थान ने भी खेलों के पहले दिन दो कांस्य पदकों पर कब्जा किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष आई के दत्ता ने बताया कि पुरूषों की ग्रीको रोमन वर्ग के हरियाणा के सूरत प्रथम, महाराष्ट्र के समर्थ द्वितीय और दिल्ली कि शुभम शर्मा व सर्विसेज के महादेव नामा तृतीय स्थान पर रहे। 72 किलो वर्ग में हरियाणा के आकाश पूनिया प्रथम, उत्तर प्रदेश के विशाल खोखर द्वितीय और मध्य प्रदेश के महेश राठौर व चंडीगढ़ के विकास तृतीय स्थान पर रहे। 97 किलो वर्ग में दिल्ली के नमन प्रथम, हरियाणा के विक्रांत सिंह भोरिया द्वितीय तथा राजस्थान के यादवेंद्र सिंह बराड़ और कर्नाटक के राघवेंद्र तृतीय स्थान पर रहे।

आयोजन सचिव तेजेंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि महिलाओं के 55 किलो वर्ग में हरियाणा की रीना प्रथम, मध्य प्रदेश की हंसाबेन राठौर द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश की प्रिया चौहान व महाराष्ट्र की अहिल्या तृतीय स्थान पर रहे। 62 किलो वर्ग में महाराष्ट्र की प्रगति प्रथम, हरियाणा की अंजलि द्वितीय तथा उत्तर प्रदेश की कशिश यादव व दिल्ली की नीतिक तृतीय स्थान पर रहीं। 76 किलो वर्ग में हरियाणा की प्रिया प्रथम, उत्तर प्रदेश की इतिशा द्वितीय तथा राजस्थान की माया माली व चंडीगढ़ की दीपिका नैन तृतीय स्थान पर रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़, राजस्थान रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन राजेश बिरला, नगर निगम कोटा दक्षिण में नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, नगर निगम कोटा उत्तर में नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता, आयोजन अध्यक्ष आईके दत्ता, आयोजन सचिव तेजेंद्र सिंह बराड़, जिला कुश्ती संघ के सचिव हरिश शर्मा सह सचिव भानू प्रताप सुमन सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित किया।

महज 26 सैकंड में कोटा के यादवेंद्र ने जीता ब्रॉन्ज
अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहले दिन कोटा और भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने राजस्थान का मान बढ़ाया। कोटा के यादवेंद्र सिंह बराड़ ने 97 किलो वर्ग में महज 26 सैकंड में महाराष्ट्र के हर्ष को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। इसी तरह भीलवाड़ा की माया माली को भी 76 किलो वर्ग में अपनी गुजरात की प्रतिद्वंदी सुजानगुल को 10-0 से चित्त करने में कोई दिक्कत नहीं आई।

खिलाड़ियों को पदक के साथ पांच किलो घी
राजस्थान कुश्ती संघ अंडर-20 प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों की खुशी को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता की पहल पर देश में पहली बार पदक विजेताओं को पदक के साथ पांच किलो घी भी भेंट किया जा रहा है। पुरस्कार समारोह में घी पाकर खिलाड़ियों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई। पहलवानों का कहना था कि उनके लिए खुराक सबसे महत्वपूर्ण भाग होती है, जिसमें घी की अहम भूमिका है।

कोटा में सजी सुरों की शाम, बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा मिश्रा के गीतों पर झूमे श्रोता

कोटा। Shraddha Mishra Night: कोटा शहर रविवार रात एक ऐसी सुरमयी आयोजन का साक्षी बना, जहां सुरों की गूंज शिक्षा की अलख जगाने के लिए उठी। कोटा राउंड टेबल 281 द्वारा आयोजित श्रद्धा मिश्रा के साथ बॉलीवुड नाईट ने सिटी पार्क के एम्फीथिएटर को संगीत और समाजसेवा के संगम में बदल दिया। श्रद्धा मिश्रा की सुरीली आवाज़ ने श्रोताओं के दिलों को छू लिया और “बॉलीवुड नाइट” का यह कार्यक्रम महज़ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक बदलाव का मंच बना।

उत्साह का महासागर बना एम्फीथिएटर
शाम 7:45 बजे जैसे ही ‘सा रे गा मा पा 2024’ की विजेता श्रद्धा मिश्रा ने मंच संभाला, वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। “थोड़ी फुरसत भी कभी मेरी जां बाहों को दीजिए… आज की रात मजा हुस्न का” जैसे शुरुआती गीत ने ही श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

साँसो कि माला में, नमक इश्क का…”तारीफ मेरी तो वैसे तो करता है… पर जाके नैयना कहीं और लड़ाए”, “काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं”, “चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं” और “राम चाहे लीला चाहे” जैसे लोकप्रिय गीतों ने माहौल को ऐसा सजाया कि श्रोता अपनी सीटों पर नाचते हुए नज़र आए।

श्रद्धा मिश्रा की दिलकश आवाज़ और सधे हुए मंच प्रदर्शन ने संपूर्ण माहौल को सराबोर कर दिया। दर्शकों में हर उम्र के लोग शामिल थे और सभी ने झूमते-गाते इस संगीत संध्या का भरपूर आनंद उठाया।

DJ MEXX ने बढ़ाया उत्साह
श्रद्धा के मनमोहक प्रदर्शन के बाद DJ MEXX ने अपने हाई-एनर्जी सेट से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। 9:45 से 11:00 बजे तक चले इस संगीतमय समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति ताल पर थिरकता नज़र आया।

शिक्षा के लिए उठाया कदम
टेबल के अध्यक्ष निमिष पराशर ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस आयोजन से प्राप्त धनराशि का उपयोग राजनगर स्थित गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल में 6 नए कक्षा-कक्षों के निर्माण हेतु किया जाएगा।”

कार्यक्रम सहयोगी सिमरन बब्बर और महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा, “हमारा मानना है कि हर बच्चे के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा सबसे शक्तिशाली माध्यम है। आज का यह कार्यक्रम इसी सोच का विस्तार है।”

ओप्पो के इस 5G फोन पर मिल रही सीधे 13000 की छूट, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। ओप्पो का एक धांसू 5G Smartphone इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Oppo Reno 12 5G, जिसे कंपनी ने भारत में पिछले साल Oppo Reno 12 Pro 5G के साथ लॉन्च किया था। ओप्पो रेनो 12 इस समय फ्लिपकार्ट पर अपनी सबसे कम कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन और क्या है इसमें खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…

लॉन्च के समय, ओप्पो रेनो 12 5G की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये थी। इसे एस्ट्रो सिल्वर, मैट ब्राउन और सनसेट पीच शेड्स में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर यह फोन 20,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। ऑफर का लाभ लेकर इसे 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यानी देखा जाए तो फोन अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 13,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्च के समय, कंपनी ने कहा था कि फोन तीन साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपग्रेड के लिए एलिजिबल है। फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सेल) क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले में HDR10+ सपोर्ट है और इसमें 1200 निट्स पीक ब्राइटनेसका सपोर्ट मिलता है। ओप्पो रेनो 12 की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलता है। फोन कस्टम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-एनर्जी चिपसेट पर चलती है, जिसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावरफुल कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ओप्पो रेनो 12 5G में OIS के साथ वही 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT600 सेंसर मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सेल का सोनी IMX355 सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। ओप्पो रेनो 12 5G फोन ढेर सारे एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ आता है, जिसमें एआई समरी, एआई रिकॉर्ड समरी, एआई क्लियर वॉयस, एआई राइटर और एआई स्पीक शामिल हैं। इनमें एआई बेस्ट फेस और एआई इरेजर 2.0 जैसे एआई-बेस्ड कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।

फास्ट चार्जिंग
फोन में 80W सुपरवूक वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है। फास्ट चार्जिंग फीचर के बारे में दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ 46 मिनट में 1 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। फोन में मिलने वाले क कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, ब्लूटूथ 5.4, आईआर ब्लास्टर और वाई-फाई 6 शामिल हैं। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP65 रेटेड बॉडी है।

मोटोरोला का 5G फोन 11 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। अमेजन की खास डील में कंपनी की G सीरीज का Motorola G45 5G बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,199 रुपये है। डील में इस फोन पर 750 रुपये तक का फ्लैट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आपको इस फोन पर 335 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया जा रहा है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है।