Jee Main Allen Result: एलन के 11 स्टूडेंट्स को मिला 100 पर्सेंटाइल स्कोर

एलन के ओमप्रकाश को आल इंडिया रैंक-1, टॉप-100 में एलन के 33 स्टूडेंट्स

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित जेईई-मेन 2025 के रिजल्ट में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 रैंक में एलन के 33 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की। इनमें 300/300 अंक लाने वाले एलन कोटा क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने एलन के इन शानदार परिणामों पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एलन ने मेडिकल, इंजीनियरिंग और जुनियर लेवल की परीक्षाओं में उत्कृष्ट शैक्षणिक परिणामों की अपनी महान परंपरा को क़ायम रखा है। चाहे वह कोटा हो, या दूसरे शहरों के सेंटर या डिजिटल कोर्स हों, एलन के परिणाम सबसे आगे है।

उन्होंने एलन टीम पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि स्टूडेंट्स हित सर्वोपरि रखना प्रथम उद्देश्य हैं। एनटीए की ओर से जारी परिणामों में ओवरऑल 100 परसेंटाइल स्कोर पर एलन कोटा के ओमप्रकाश बेहरा को आल इंडिया रैंक-1, सक्षम जिंदल ने एआईआर-10, अर्नव सिंह ने एआईआर-11, राजित गुप्ता ने एआईआर-16, मोहम्मद अनस ने एआईआर-17, लक्ष्य शर्मा-एआईआर-22 हासिल की है। एलन डिजिटल के ऑनलाइन लाइव क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट अरित्रों रॉय ऑल इंडिया रैंक 51 पर रहे।

अब तक देखे गए परिणामों में टॉप-100 में 33 स्टूडेंट्स एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं। 26 क्लासरूम कोर्स से हैं तथा 7 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन टेस्ट सीरिज के माध्यम से एलन से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी एलन क्लासरूम स्टूडेंट नीलकृष्णा ऑल इंडिया रैंक -1 पर थे।

एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज की छात्रा देवदत्ता माझी ने भी 300/300 अंक हासिल कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है।

टॉपर्स इंटरव्यू
कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट हैः ओमप्रकाश बेहरा


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के ओमप्रकाश बेहरा ने जेईई मेन अप्रैल सेशन में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देश में टॉप किया है। इससे पूर्व ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि मुझे इंजीनियर तो बनना था लेकिन 10वीं क्लास तक नहीं था कि इसके लिए क्या करना पड़ता है। जेईई जैसा भी कोई एग्जाम होता है, इसका पता भी नहीं था। भुवनेश्वर में पढ़ाई के दौरान टीचर्स ने इस एग्जाम के बारे में बताया और बोला कि इसकी तैयारी के लिए कोटा से बेस्ट जगह नहीं है।

ओमप्रकाश ने बताया कि कोटा में कंटेंट और कम्पिटिशन दोनों बेस्ट है। पहले जेईई मेन और अब एडवांस्ड की तैयारी के दौरान मैं टीचर्स की गाइडलाइंस ही फॉलो कर रहा हूं, क्योंकि एलन के टीचर्स और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं फेकल्टीज को इन परीक्षाओं का बड़ा अनुभव है। जेईई मेन के लिए मुख्यतया एनसीईआरटी सिलेबस पर फोकस किया। मेरा सक्सेस का फंडा ये है है कि जो हो चुका है उस पर ध्यान देने की जगह जो हो रहा है, उस पर ध्यान दूं।

मेरे पास फोन नहीं है, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे ध्यान भटकता है। फिलहाल जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ हूं। रोजाना लगभग 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। ओडिशा के भुवनेश्वर निवासी तीन साल से एलन कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश ने 10वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। ओमप्रकाश को नोवल्स पढ़ना पसंद है। ओमप्रकाश की सफलता में उसकी मेहनत के साथ-साथ माता-पिता का समर्पण भी है।

विज्ञान नगर जैन मंदिर में निशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा की सुविधा शुरू

कोटा। श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर ने शनिवार को निःशुल्क होम्योपैथी एवं नेत्र चिकित्सा केंद्र की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसका उद्घाटन चैतन्य प्रकाश बंसल ने किया।

इस नवीन चिकित्सा पहल के अंतर्गत कोटा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. प्रीतम गोयल, जो एक मल्टी स्पेशलिस्ट फिजिशियन हैं तथा वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन अपनी विशेष सेवाएँ प्रदान करेंगे। इस सेवा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि दोनों चिकित्सक न केवल निःशुल्क परामर्श देंगे, बल्कि आवश्यक दवाइयां भी बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएंगी।

नेत्र विशेषज्ञ आशीष जैन प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 8:45 बजे तक उपलब्ध रहेंगे, जबकि डॉ. प्रीतम गोयल प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रोगियों का परामर्श करेंगे।
महामंत्री अनिल ठौरा ने बताया कि कि विज्ञान नगर मंदिर में पहले से ही एक समंती चिकित्सा केंद्र कार्यरत है, जिसमें डॉ. एस. सोहतरा और डॉ. जया पाटौदी की देखरेख में एक्यूप्रेशर पद्धति से प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। यह नया होम्योपैथी और नेत्र चिकित्सा केंद्र मौजूदा सेवाओं में एक महत्वपूर्ण विस्तार है, जो समुदाय के लिए चिकित्सा सेवाओं की पहुंच और विकल्प को और बढ़ाएगा।

अध्यक्ष राजमल पाटोदी ने अपने संबोधन में विज्ञान नगर के निवासियों के बीच परस्पर सहयोग और वात्सल्य की भावना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां के निवासी एक-दूसरे के सुख-दुख में सदैव साथ रहते हैं, जिसका प्रमाण यह है कि कोटा आने वाले सभी साधु-संतों के लिए विज्ञान नगर मंदिर एक प्राथमिक आश्रय स्थल बन गया है। इस प्रकार की सामुदायिक भावना ही ऐसी सेवाओं के संचालन का आधार है।

रितेश सेठी ने स्पष्ट किया कि होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी और इसकी समस्त व्यवस्था की जिम्मेदारी महावीर मंडल उठाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल ठौरा द्वारा किया गया, जिन्होंने आए हुए सभी अतिथियों और समुदाय के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

इस प्रकार श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति विज्ञान नगर द्वारा शुरू की गई यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

कमजोर आय वर्ग के लिए कोटा नागरिक बैंक में विशेष ऋण व्यवस्था: राजेश बिरला

कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक कोटा के संचालक मंडल की बैठक शनिवार को दादाबाड़ी स्थित शाखा पर अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्रबंध संचालक बीना बैरवा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एसएलआर की अनुपालना, एनपीए ऋण की समीक्षा, तिमाही में जमा व लक्ष्यों पर समीक्षा, नए सदस्यों पर विचार, फंड मैनेजमेंट सिस्टम, आंतरिक निरीक्षण, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा, बैंक ग्राहक सेवा, सुरक्षा व्यवस्था, इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 44 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, सुरेश चंद्र काबरा, महावीर सुवालका, ओमप्रकाश मेहरा, शैलेंद्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति, सहवर्ती संचालक नवनीत जाजू, प्रेम भाटिया, अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाड़ा, तनीषा बादल जगदीश जिंदल और महेशचंद अजमेरा उपस्थित रहे।

बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफॉल्टर खाताधारकों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुका कर छूट का लाभ उठाया है। बिरला ने कहा कि जनता की बैंक और जनता के हितों में काम करती है। ओटीएस योजना के तहत 1.37 करोड़ रुपये की राहत जनता को दी गई।

बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक सहकारी बैंक में न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके, ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंकों की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है। कोटा की जनता को इसका लाभ अधिक से अधिक उठाना चाहिए। बिरला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 120 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर आय वर्ग वालों को बैंक की ओर से अधिक से अधिक ऋण मिले, इसके लिए हर शाखा में विशेष व्यवस्था है। जनता अपनी सुविधा से निकटतम शाखा में संपर्क कर सकती है।

बैंक निरंतर लाभ में
प्रबंध निदेशक बीना बैरवा ने गत वर्षों से बैंक की स्थिति की तुलना करते हुए बताया कि बैंक निरंतर मुनाफे में है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 5.74 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 7 करोड़ के प्रस्तावित लाभ के साथ 142 करोड़ का प्रस्तावित बजट पारित किया गया। बैंक की मार्च 2025 तक कुल जमाएं 834.40 करोड़ रुपये हैं तथा ऋण 410.05 करोड़ रुपये हैं। बैंक का नेट एनपीए 2.34 प्रतिशत रहा है।

स्पीकर बिरला आज एक दिवसीय कोटा प्रवास पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कोटा। Speaker Om Birla At Kota visit: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोटा आएंगे, जहां वे शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे बिरला नयापुरा स्थित खेल परिसर के रघुराई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 12:30 बजे, वे पुरानी सब्जी मंडी के पास महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में आयोजित वाल्मीकि सभा के सामूहिक विवाह सम्मेलन शामिल होंगे।

इसी दिन दोपहर 1 बजे श्रीनाथपुरम स्थित महर्षि गौतम छात्रावास में संभागीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके अलावा वे सायं 4 बजे विनोबा भावे नगर स्थित लव-कुश छात्रावास में सांसद कोष से निर्मित हॉल एवं कमरों के लोकार्पण करेंगे। देर रात दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में सोयाबीन, सरसों और मैथी के भाव गिरे

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को घरेलु मांग निकलने से गेहूं 25 तेज रहा। कमजोर उठाव से सोयाबीन, सरसों और मैथी 100 रुपये टूट गई। चना 50 रुपये मंदा बिका। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब तीन लाख कट्टे और लहसुन की 10000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2400 से 2601 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ नया 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2501, धान (1509) 2200 से 2851 धान (1718) 2800से 3251,धान पूसा 2700 से 2980 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4451, सरसो नई 5500 से 6000, अलसी 5000 से 6150 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7200, चना देशी 5000 से 5431, चना मौसमी 5000 से 5600, चना पेप्सी 5200 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2000 से 8500 मैथी 4000 से 4800 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

Jee Main Motion Result: मोशन को मिली शानदार सफलता, जश्न में थिरके स्टूडेंट

टॉप 100 में चार और एक हजार में से 38 विद्यार्थी मोशन के

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेन (बीई-बीटेक) का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर फिर सफलता का परचम लहराया है। मोशन के 65.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं। शनिवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में इसका जमकर जश्न मनाया गया।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि हमारे स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है और मोशन विद्यार्थियों व अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरा है। इस साल मोशन के 10 हजार 532 विद्यार्थियों ने जेईई मेन एग्जाम दिया था। इसमें से 6 हजार 930 का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है।

इस प्रकार मोशन का सलेक्शन रेशियो 65.8 रहा। दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन रशियो केवल 16.25 प्रतिशत रहा है। टॉप 100 में मोशन के 4 विद्यार्थियों ने जगह बनाई हैं। इनमें लक्ष्य ने रैंक 40, अर्णव निगम ने 56, ज्ञान प्रकाश ने 58 और हेत सचिन सेठ ने 63 वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा दो सौ में से 7,पांच सौ में से 17 और एक हजार में से 38 विद्यार्थी मोशन के आए हैं।

आतिशबाजी कर मनाया जश्न
शानदार परिणाम की खुशी में शनिवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में आतिशबाजी कर सफलता का जश्न मनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स और फैकल्टी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव और अन्य सीनियर फेकल्टी ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में मोशन के सितारों ने अपनी और फेकल्टीज की मेहनत के दम पर शानदार कामयाबी हासिल की है।

सफलता का शॉर्टकट नहीं
इस दौरान टॉपर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि टेस्ट के जरिए लगातार प्रेक्टिस, टॉपिक वाइज शार्ट नोट्स और नियमित रिवीजन से उनकी सफलता का रास्ता आसान बना। कोटा का माहौल और सिस्टम काफी अच्छा है और स्टूडेंट्स के सपने साकार करने के लिए यहां हर संसाधन है। फैकल्टीज एक्सपीरियंस्ड व बेस्ट होने के साथ सपोर्टिव हैं लेकिन सफलता के लिए स्टूडेंट्स की ओर से फैकल्टीज की गाइडलाइंस फॉलो करना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अंतिम एक-दो महीने में पढ़ाई कर सफलता हासिल नहीं की जा सकती। इसलिए क्लासरूम कोचिंग के साथ निरंतर सेल्फ स्टडी बहुत जरुरी है।

18 मई को होगी जेईई एडवांस
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से 18 मई को किया जाएगा। इस बार जनरल कैटेगरी का कटऑफ 100- 93.1023262 रहा है। इसमें कुल 97321 कैंडिडेट क्‍वालिफाई हुए हैं। 2024 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 100-93.2362181 था। पिछली साल इस कैटेगरी में 97351 छात्र क्‍वालिफाई हुए थे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 80.3830119, ओबीसी की 79.4313582, एससी की 61.152693, एसटी की 47.9026465 और दिव्यांग कैटेगरी की कटऑफ 0.0079349 है।

नेत्र सर्जन डॉ. पाण्डेय की बेटी इशिता क्रिएटिव राईटिंग अवॉर्ड से सम्मानित

लेखिका इशिता का ब्रिटिश और 11 अमेरिकी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए चयनित

कोटा। Ishita honored with Creative Writing Award: कोटा की बेटी और जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल जयपुर की कक्षा 12वीं की छात्रा इशिता पाण्डेय को हाल ही में आयोजित ग्रेजुएशन सैरेमनी के दौरान “क्रिएटिव राइटिंग अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें स्कूल की निदेशक डॉ. जयश्री पेरीवाल, आयुष पेरीवाल और आकृति पेरीवाल द्वारा प्रदान किया गया। प्रतिभाशाली छात्रा इशिता पाण्डेय ने एक बार फिर अपने शहर कोटा को गौरवान्वित किया है। उन्हें यूनाइटेड किंगडम के पाँच प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, गोल्डस्मिथ्स यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स और यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स लंदन द्वारा जर्नलिज्म और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए चयनित किया गया है।

इसके साथ ही अमेरिका के भी 11 प्रमुख विश्वविद्यालयों से उन्हें ऑफर प्राप्त हुआ है, जिनमें एमोरी यूनिवर्सिटी अटलांटा, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो, बोस्टन यूनिवर्सिटी, यूसी डेविस, यूसी रिवरसाइड, सिराक्यूस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया का एननबर्ग स्कूल फॉर कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी का वॉल्टर क्रोनकाइट स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी, पर्ड्यू यूनिवर्सिटी और ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

इशिता को इससे पहले लन्दन (इंग्लैण्ड) में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनीति, इतिहास और दर्शन विषयों में “जॉन लॉक ग्लोबल एस्से अवॉर्ड” मिला था। यह गौरव प्राप्त करने वाली वह भारत की पहली छात्रा बनीं, जिन्हें इन तीनों विषयों में “सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट” भी प्राप्त हुआ। इशिता अब तक दो पुस्तकें लिख चुकी हैं। ‘ए विंडो टू द वर्ल्ड ऑफ वंडर’ और ‘ड्रीम बिग, फ्लाई हाई : 55 जर्नीज टू इंस्पायर यंग माइंड्स’।

इन पुस्तकों को उन्होंने ऑक्सफोर्ड समर कोर्स के दौरान कोर्स डायरेक्टर स्टीफन डेविस को भी भेंट किया था, जिन्होंने इनकी सराहना की। इशिता पाण्डेय, सुवि नेत्र चिकित्सालय, कोटा के नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पाण्डेय और डॉ. विदुषी शर्मा की पुत्री हैं। इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना यह सफर संभव नहीं था।

कोटा की हर कॉलोनी में होगी 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, अमृत 2.0 के टेंडर हुए जारी

43500 नए कनेक्शन, 400 किमी नई पाइपलाइन, 395 करोड़ की आएगी लागत

कोटा। 24 hour water supply in Kota: शहर की हर कॉलोनी में 24 घंटे निर्बाध पेयजल आपूर्ति का सपना अब साकार होने की दिशा में बढ़ चला है। 395 करोड़ रुपए की अमृत 2.0 योजना के तहत तैयार डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद अब जलदाय विभाग ने टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है।

अमृत 2.0 के अंतर्गत कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम क्षेत्र में 24 घंटे जलापूर्ति की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए अनेक स्तरों पर कार्य प्रस्तावित हैं। इन कार्यों में नई पाइपलाइन बिछाना, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का निर्माण, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, घर-घर जल मीटरिंग और स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं शामिल हैं। इस माह के अंत तक कार्य प्रारंभ होने की संभावना है और आगामी तीन वर्षों में, यानी 2027 तक कोटा को 24 घंटे जल आपूर्ति वाला प्रदेश का पहला शहर बन जाएगा।

अमृत 2.0 परियोजना का स्वरूप
योजना के अंतर्गत उत्तर निगम क्षेत्र के लिए 175 करोड़ रुपए व दक्षिण निगम क्षेत्र के लिए 220 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। दोनों क्षेत्रों में लगभग 400 किलोमीटर लंबी नई डिस्ट्रिब्यूशन पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इससे शहर के पुराने क्षेत्रों में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन बदली जाएगी। शिवाजी पार्क (डीसीएम रोड) पर 1000 लाख लीटर और रानपुर में 400 लाख लीटर क्षमता के दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। साथ ही, 21 हजार कनेक्शन उत्तर और 22,500 दक्षिण क्षेत्र में दिए जाएंगे, जिससे कोटा की लगभग एक चौथाई आबादी सीधे लाभांवित होगी।

30 वर्षों की आवश्यकताओं का रखा ध्यान
इस परियोजना को कोटा शहर की अगले 30 वर्षों की जल आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध ढंग से तैयार किया गया है। इसमें शहरी विस्तार, नवविकसित कॉलोनियाँ, प्रस्तावित एयरपोर्ट, औद्योगिक क्षेत्र और सरकारी संस्थानों की बढ़ती मांगों का समावेश करते हुए दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किया गया है। नांता, थेकड़ा, देवली अरब, रायपुरा, धाकड़खेड़ी, रानपुर, नया गांव, आंवली रोझड़ी, विवेकानंद नगर, आरकेपुरम क्षेत्र को भी शामिल किया है । वहीं बालाकुंड, विज्ञाननगर, सुभाष नगर, महावीर नगर प्रथम, तृतीय, व छावनी-कोटड़ी क्षेत्र में जर्जर हो चुकी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

यह होंगे मुख्य निर्माण कार्य

  • रानपुर व शिवाजी पार्क में 1400 लाख ली. के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट
  • कोटा विश्वविद्यालय के पास ब्रेक प्रेशर टैंक (2.17 करोड़) व रॉ वॉटर जलाशय व पम्प हाउस (6.40 करोड़)
  • अकेलगढ़ में नया पम्प हाउस, पुराने का जीर्णोद्धार
  • PLC/SCADA तकनीक से ऑपरेट होंगे वॉल्व व जल आपूर्ति प्रणाली
  • सभी क्षेत्रों में मास्टर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग

15 नए ओवरहेड वॉटर टैंक
उत्तर निगम क्षेत्र:

  • प्रेम नगर (श्री राम रेयन्स के सामने) – 25 लाख लीटर
  • मधुबन कॉलोनी – 31 लाख लीटर
  • हनुमतखेड़ा (राजकीय स्कूल) – 20 लाख लीटर
  • सोगरिया – 10 लाख लीटर
  • जिंद बाबा मंदिर – 15 लाख लीटर

दक्षिण निगम क्षेत्र:

  • बालाकुण्ड – 12.5 लाख लीटर
  • जाट समाज – 20 लाख लीटर
  • पटवार ट्रेनिंग स्कूल – 20 लाख लीटर
  • आंवली ग्राम – 20 लाख लीटर
  • विवेकानंद नगर – 20 लाख लीटर
  • महावीर नगर द्वितीय – 12.5 लाख लीटर
  • महावीर नगर प्रथम – 10 लाख लीटर
  • सुभाष नगर – 20 लाख लीटर
  • सहायक अभियंता नगर उपखण्ड III – 15 लाख लीटर
  • फॉरेस्ट ऑफिस तालाब गांव – 9 लाख लीटर

Jeera Price: निर्यातकों एवं घरेलू मांग से जीरा का भाव मजबूत रहने का अनुमान

मुम्बई। Jeera Price: गुजरात की मंडियों में इस बार नए जीरे की आवक कुछ देर से शुरू हुई जबकि देशी-विदेशी खरीदार पहले से ही इसकी लिवाली के लिए तैयार बैठे थे।

दूसरे प्रमुख उत्पादक प्रान्त राजस्थान में नए जीरे की आपूर्ति तो हो रही है मगर इसकी रफ्तार अभी तक जोर नहीं पकड़ पाई है। उल्लेखनीय है कि मार्च क्लोजिंग से पूर्व गुजरात की बेंचमार्क ऊंझा मंडी में जीरा की आवक तेजी से बढ़ते हुए एक समय 70-72 हजार बोरी के शीर्ष स्तर पर पहुंच गई थी जिसे देखते हुए लग रहा था कि इस बार भी जीरा का शानदार उत्पादन होगा और कीमतों पर दबाव बना रहेगा।

लेकिन अप्रैल में वहां इसकी औसत दैनिक आवक घटकर 35-40 हजार बोरी के बीच रह गई जो नई फसल की पीक आपूर्ति सीजन को देखते हुए सामान्य प्रतीत होती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2022-23 के सीजन में घरेलू उत्पादन कम होने से जीरा का भाव उछलकर सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था जिससे 2023-24 के सीजन में किसानों को इसका बिजाई क्षेत्र एवं उत्पादन बढ़ाने का प्रोत्साहन मिला।

इसके फलस्वरूप इस अवधि में जीरा का घरेलू उत्पादन 5.77 लाख टन से उछलकर 8.60 लाख टन पर पहुंच गया। यह सरकारी आंकड़ा है जबकि व्यापारिक अनुमान इससे काफी कम है। उत्पादन में वृद्धि होने से जीरा का भाव नरम पड़ गया और इसलिए 2024-25 के सीजन में इसकी बिजाई घट गई।

वैसे इस बार मौसम की हालत जीरा की फसल के लिए काफी हद तक अनुकूल बनी रही। बिजाई क्षेत्र में कमी आने से पिछले साल के रिकॉर्ड स्तर की तुलना में इस बार जीरा का उत्पादन घटना तो निश्चित है लेकिन फिर भी यह पंचवर्षीय औसत उत्पादन से बेहतर हो सकता है।

इसके अलावा जीरा का भारी-भरकम पिछला बकाया स्टॉक भी मौजूद है। सकारात्मक पक्ष यह है कि जीरे की घरेलू एवं निर्यात मांग मजबूत बनी हुई है। चीन, बांग्ला देश एवं पाकिस्तान के साथ-साथ खाड़ी क्षेत्र के देशों में भारतीय जीरे की अच्छी मांग बनी हुई है। दिसावरी मंडियों में भी इसका स्टॉक कम बताया जा रहा है।

अप्रैल-जनवरी 2025 के दस महीनों में देश से 1.82 लाख टन जीरा का शानदार निर्यात हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के शिपमेंट से 67 प्रतिशत अधिक रहा। जीरा के दाम में इस बार रिकॉर्ड तोड़ इजाफा तो नहीं होगा लेकिन सीमित तेजी-मजबूती का माहौल बरकरार रहेगा।

पीएम मोदी से बातचीत करना सम्मान की बात, भारत आने के प्लान पर मस्क बोले

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र के बड़े उद्यमी एलन मस्क जल्द ही भारत आने वाले हैं। वे US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। मस्क ने कहा कि वे इस साल के अंत तक भारत आने की सोच रहे हैं।

मस्क ने X (ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल भारत आने के लिए उत्सुक हूं।’ उन्होंने यह बात भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को लेकर हुई बातचीत के बाद कही। प्रधानमंत्री मोदी ने भी बताया कि उनकी मस्क से कई मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने कहा कि जब वे पहले वाशिंगटन गए थे, तब भी इन मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

इससे पहले पीएम मोदी ने बताया था कि उनकी बात एनम मस्क से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाओं पर बात की। भारत, अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

बता दें कि मतलब है कि भारत और अमेरिका मिलकर टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। इससे दोनों देशों को फायदा होगा। मस्क का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए अवसर