Stock Market: सेंसेक्स 80 हजार के पार खुला, निफ्टी में भी बंपर उछाल

नई दिल्ली। Stock Market Update:लशेयर मार्केट में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में बहार है। बीएसई का सेंसेक्स 80000 के पार खुलने में कामयाब रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज बुधवार को 546 अंकों की उछाल के साथ 80142 के लेवल पर खुला। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 190 अंकों की उछाल के साथ 24357 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स खुलते ही 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,300 के पार चला गया। एचसीएल टेक के नेतृत्व में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसी आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार चढ़कर खुला।

इससे पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 187 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 (Nifty-50) 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियन मार्केट
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड टेंशन कम होने की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट में रातोंरात बढ़त के बाद एशियाई बाजारों में बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 225 1.85 प्रतिशत उछला, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 2.09 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.02 प्रतिशत चढ़ा जबकि कोस्डैक 0.81 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने मजबूत शुरुआत का संकेत दिया।

  • गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 24,371 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 202 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल: अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन कम होने के संकेतों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को पद से हटाने की उनकी कोई योजना नहीं होने की बात कहने के बीच वॉल स्ट्रीट के अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।
  • डॉऊ जोन्स: इंडस्ट्रियल एवरेज 1,016.57 अंक या 2.66 प्रतिशत बढ़कर 39,186.98 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 129.56 अंक या 2.51 प्रतिशत उछलकर 5,287.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 429.52 अंक या 2.71 प्रतिशत उछलकर 16,300.42 पर बंद हुआ।

Honda Jazz कार के नए फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। अगर आप भी होंडा जैज (Honda Jazz) का नया फेसलिफ्ट वर्जन चीन के बाजार के लिए तैयार किया गया है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, 2025 होंडा जेज (2025 Honda Jazz-Fit) को काफी बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल दी गई है।

इसमें पतली हेडलाइट्स और नया एंगुलर बंपर डिजाइन देखने को मिलेगी। इसके अलावा बड़ा लोवर एयर इन्टेक और शार्प नोज ट्रीटमेंट भी देखने को मिलता है। इसमें ड्यूल-टोन ORVMs और ब्लैक-आउट B-पिलर दिए गए हैं। इसके रियर में ‘रेसिंग डिफ्यूजर’ जैसा प्लास्टिक ऐड-ऑन किया गया है। हालांकि, टेललाइट्स पहले जैसे ही हैं।

हालांकि, इंटीरियर की आधिकारिक तस्वीरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स दिया गया है। इसमें प्रीमियम डुअल-टोन लैदर फिनिश मिलता है। इसके अलावा एप्पल कारप्ले, एंड्राएड ऑटो और इनबिल्ट नेविगेशन देखने को मिलता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वर्सेटाइल सीटिंग सेटअप देखने को मिल सकता है।

सेफ्टी फीचर्स
इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें होंडा सेंसिंग सूट (Honda Sensing Suite) के तहत इसमें कई स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस
नई जैज (Jazz) में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 bhp और 145 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो आरामदायक और स्मूद ड्राइविंग के लिए जाना जाता है।

क्या भारत में आएगी नई जैज?
भारत में होंडा जैज (Honda Jazz) को 2023 में बंद कर दिया गया था। इसकी सबसे बड़ी वजह 4 मीटर से बड़ी कारों पर लगने वाला ज्यादा टैक्स थी। अब नई जैज (Jazz) की लंबाई 4.2 मीटर के आसपास है। यानी इसे भारत में सब-4 मीटर टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा।

इसके अलावा होंडा (Honda) का फोकस अब SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर है। 2026-27 तक Elevate EV और कुछ नई ICE SUV लॉन्च करने की योजना है। ऐसे में जैज (Jazz) की वापसी की उम्मीद फिलहाल कम लग रही है।

नई होंडा जैज (Honda Jazz) ग्लोबली तो जबरदस्त दिख रही है। इसकी डिजाइन, सेफ्टी और फीचर्स के मामले में टॉप क्लास है, लेकिन भारतीय बाजार की डिमांड, टैक्स स्ट्रक्चर और कंपनी की रणनीति को देखते हुए इसकी वापसी की संभावना बेहद कम है।

रेलवे ने ट्रेनों में अवैध वेंडर्स एवं बेटिकट यात्रियों से 52505 रुपए का जुर्माना वसूला

कोटा। डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. नवीन कुमार के नेतृत्व में ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालों एवं ट्रेनों में अवैध वेंडर्स के विरूद्ध औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यात्रियों द्वारा अवैध वेंडरों की लगातार मिल रही शिकायतों पर कारवाई के क्रम में 20 अप्रैल को गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस में कोटा-नागदा खण्ड पर रामगंजमंडी एवं शामगढ़ स्टेशन पर 1-1 तथा नागदा से कोटा के मध्य गाड़ी संख्या 20155 डॉ. अम्बेडकर नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 1 व्यक्ति को अवैध रूप से पानी की बोतल बेचते पकड़ा तथा ट्रेन में बिना टिकट के स्लीपर कोच में यात्रा करने वालों 6 यात्रियों के विरुद्ध कारवाई करते हुए कुल 25,175 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

कारवाई के दूसरे दिन 21 अप्रैल को गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-भगत की कोठी रणथम्भौर एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22544 लालकुआं-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस में कोटा-सवाई माधोपुर खण्ड के कोटा एवं लाखेरी स्टेशन पर 1-1 व्यक्ति को अवैध रूप से खाद्य एवं पेय सामग्री बेचते पकड़ा। साथ ही ट्रेन में स्लीपर कोच में बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए 30 व्यक्तियों से कुल 27,330 रुपए जुर्माना वसूला गया।

इन दो दिनों की औचक कारवाई में कुल 5 अवैध वेंडर्स व 36 व्यक्ति बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए जिनसे कुल 52,505 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस औचक चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने मुख्य भूमिका निभाई।

भाजपा जिलाध्यक्ष जैन की इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के भू-रूपान्तरण की अपील

कोटा। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मिल इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया कोटा के भू-रूपान्तरण की मांग की। जैन ने कहा कि कोटा में पानी, बिजली, रेल रोड कनेक्टिविटी और प्रकृति के माध्यम से उद्योग और पर्यटन की अपार संभावनाए है, किंतु पिछली सरकार की हठधर्मिता से कोटा इंद्रप्रस्थ एरिया का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

राज्य सरकार ने होटल को उद्योग का दर्जा दिया हुआ है, किंतु रीको इन नियमों को नहीं मान रहा है, जिसकी वजह से कोटा में अपार संभावनाए होने के उपरांत भी निवेशकों ने निवेश से दूरी बना रखी है।

पिछली सरकार ने आनन फ़ानन में कोटा इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया के कुछ भूखंडों को फायदा पहुँचाने की नियत से चुनिंदा क्षेत्र को चिन्हित करते हुए मास्टर प्लान में संशोधन का प्रयास किया था, जो विरोध की वजह से रुक गया था।

राकेश जैन ने आमजनहित में निम्न मांगें रखी-

  • होटल को उद्योग का दर्जा देते हुए जिन भूखंडधारकों ने होटल की निर्माण स्वीकृति हेतु आवेदन किया हुआ है उन उद्यमियो को शीघ्र ही भू रूपांतरण की स्वीकृति दी जाए जिससे निवेश भी हो और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके ।
  • जिन भूखंडधारियो ने निर्माण किया हुआ है उन्हें भी नियमानुसार स्वीकृति दी जानी चाहिए ।
  • यदि उपरोक्त में गुलाब कोठारी प्रकरण की वजह से कोई तकनीकी बाध्यता हो तो मास्टर प्लान में संशोधन कर जनता में अपनी सरकार का संदेश दिया जाना चाहिए ।
    यदि विभाग द्वारा भू रूपांतरण में परेशानी हो तो क्षेत्र को केडीए को स्थानांतरित करने से आम जन को राहत मिलेगी।

इस अवसर पर एसएसआई एसोसियेशन कोटा से अध्यक्ष मनोज राठी, सचिव आशुतोष जैन ने भी मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड से मुलाकात कर अपने मांगों का पत्र सौंपा।

पहलगाम में पर्यटकों पर हमले में 26 की मौत, मजहब जानकर गोलियां चलाईं

नई दिल्ली। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। इस भयावह हमले में 26 की मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घायलों में टूरिस्ट्स और लोकल नागरिक दोनों शामिल हैं।

आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। पाकिस्तान में बैठा शेख सज्जाद गुल टीआरएफ का प्रमुख है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस जघन्य हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि “जो लोग इस कायराना हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

पीएम मोदी ने इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी फोन पर बात की और उन्हें घटना की गंभीरता के मद्देनज़र तुरंत कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद श्री शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ इमरजेंसी रिव्यू मीटिंग बुलाने का ऐलान किया और श्रीनगर रवाना हो गए हैं घटना के बाद पहलगाम और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है और इलाज जारी है।

अमित शाह श्रीनगर पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंच गए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाह से बात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को कहा, जिसके तुरंत बाद वह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और कुछ वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री के साथ हैं। शाह यहां आईजीआई हवाई अड्डे से विशेष विमान से रवाना हुए।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन ने श्रीनगर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया गया किया है ताकि प्रभावित पर्यटकों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता मिल सके। जरूरतमंद लोग हेल्पलाइन नंबर 0194-2457543 और 0194-2483651 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, श्रीनगर के एडीसी आदिल फरीद से भी इस नंबर- 7006058623 पर मदद ली जा सकती है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की एनआईए करेंगी जांच
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हए भीषण आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई है। केंद्र सरकार ने इस हमले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए को जांच की जिम्मेदारी दी है ताकि हमले की साजिश, आतंकियों के नेटवर्क और उनके विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच की जा सके।

जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि हमले के तुरंत बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव, आईबी चीफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ डीजी, आर्मी के टॉप अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की। इस हाई लेवल मीटिंग के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए। उनके अलावा अन्य तमाम सिक्योरिटी फोर्सेज के चीफ और अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय, आर्मी, बीएसएफ, सीआरपीएफ और आईबी अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।

क्षेत्रीय व्यापार संगठन अपने-अपने क्षेत्र में वाटर कूलर व प्याऊ संचालित करें: महासंघ

इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ ने अपने क्षेत्र में दो वाटर कूलर लगाने की घोषणा की

कोटा। इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह नान्ता रोड स्थित एक फार्म हाउस पर संपन्न हुआ। समारोह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी एवं सचिव रूपनारायण श्रृंगी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

इस अवसर पर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते शहर में जिस भी बाजार में वाटर कूलर एवं प्याऊ का संचालन नहीं हो रहा है, उस क्षेत्र के व्यापारिक संगठन अपने क्षेत्र में वाटर कूलर लगाएं और प्याऊ का संचालन करें।

उन्होंने बताया कि व्यापार महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा अपने बाजारों में दो से तीन वाटर कूलर संचालित कर रखे हैं। इसी के साथ कई व्यापारिक संस्थाओं और व्यापारियों द्वारा शहर में जगह जगह कैंपर के माध्यम से बाजारों एवं अपने प्रतिष्ठानों के बाहर शीतल जल की व्यवस्था कर रखी है। इसी के साथ महासंघ की कई संस्थाओं द्वारा पशुओं जानवरो के लिए पानी की टंकियां और परिंदों के लिए पेड़ों व छांव वाली जगहों पर परिन्डे भी लगाए जा रहे हैं।

व्यापार महासंघ की क्षेत्रीय संस्थाओं द्वारा पूरे शहर में करीब 200 से अधिक वाटर कूलर संचालित किये जा रहे हैं और 500 से अधिक प्याऊ का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन्द्रा मार्केट में वर्तमान में एक भी वाटर कूलर नहीं लगा हुआ है। उन्होंने संस्था को इस क्षेत्र में दो वाटर कूलर लगाए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि यह बाजार शहर का प्रमुख महिलाओं का बाजार है और इस बाजार में भारी भीड़ व आवागमन रहता है।

माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में कोटा व्यापार महासंघ पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से पुराने कोटा शहर के कई क्षेत्रों को अतिक्रमण से काफी हद तक मुक्ति मिली है एवं यातायात सुगम हुआ है। अतः इन क्षेत्रों के व्यापारियों को चाहिए कि वह यहां की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए सजग प्रहरी के रूप में काम करें और पुनः अतिक्रमण न होने दे।

पहली बार घंटाघर जैसे व्यस्ततम बाजार को भारी अतिक्रमण से मुक्ति मिली है। उन्होंने वाटर कूलर लगाने के लिए नगर निगम से बिजली और पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के प्रावधान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार पेशवानी, सचिव रूपनारायण श्रृंगी ने कहा कि पहली बार पुराने कोटा शहर के अंदर अतिक्रमण हटाने का बेहतरीन कार्य हुआ है।

हमारी संस्था इन व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन और अतिक्रमण निरोधक टीम का पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने घोषणा की की इन्द्रा मार्केट कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा इस क्षेत्र में शीघ्र ही दो वाटर कूलर स्थापित किए जाएंगे, जिन्हे इस क्षेत्र के उचित स्थानों पर लगाया जाएगा। जिससे यहां आने वाले ग्राहको आमजनों और महिलाओं को शीतल जल मिल सके और गर्मी से राहत मिल सके। सम्मान समारोह में इन्द्रा मार्केट के व्यापारी व कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

श्री राधा कृष्ण मंदिर का 31वाँ स्थापना दिवस 26 से, होगा तीन दिवसीय पाटोत्सव

पूर्व संध्या पर लगेगा बाल मेला, सखी हाट में महिलाएं करेंगी उत्पाद प्रदर्शित

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से तीन दिवसीय विविध आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि पाटोत्सव -2025 के तहत् सखी हाट और बाल मेला लगेगा। वहीं 28 अप्रैल को स्थापना दिवस पर ठाकुर जी का विशेष शृंगार और महा आरती होगी। जिसके श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे।

प्रचार-प्रसार व मीडिया समिति संयोजक रवि अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 26 अप्रैल को सायं 6 बजे सखी हाट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। सखी हाट का उद्घाटन डॉ. अरुणा अग्रवाल करेंगी। इसके साथ ही, 27 अप्रैल को सायं 6 बजे बाल मेला लगेगा। जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एमडी चितौड़ा करेंगे।

समारोह के लिए जितेंद्र गोयल, विपुल अग्रवाल, प्रेम बंसल, सुमित गोयल को संयोजक बनाया गया है। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Kota Mandi: मिलर्स की लिवाली से कोटा मंडी में गेहूं, धान, सोयाबीन के भाव तेज रहे

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को मिलर्स की लिवाली से गेहूं 25 रुपये, धान और सोयाबीन 50 रुपये तेज बिकी। लिवाली के अभाव में चना 50 रुपये मंदा बिका। सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब ढाई लाख कट्टे और लहसुन की 16000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2400 से 2751 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2851 धान (1718) 2800 से 3331,धान पूसा 2700 से 3020 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4431, सरसो नई 5500 से 6100, अलसी 5000 से 6150 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7200, चना देशी 5000 से 5351, चना मौसमी 5000 से 5500, चना पेप्सी 5200 से 5500 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2000 से 10700 मैथी 4000 से 4700 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

एनिमल फेट और पाम ऑयल से बना रहे थे नकली घी, पुलिस ने 15 क्विंटल घी जब्त किया

चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के पास स्थित चित्तौड़ी खेड़ा में पुलिस ने नकली घी बनाने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक किराए के गोदाम पर छापा मारकर 1500 किलो नकली घी बरामद किया है। इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पाम ऑयल में एनिमल फेट (पशु चर्बी) और एसेंस मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था, जिसे कृतज्ञ और ओम गो शक्ति ब्रांड के नाम से चित्तौड़गढ़ जिले से बाहर सप्लाई किया जा रहा था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के सुपरविजन में पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी की टीम द्वारा की गई। देर रात टीम ने चित्तौड़ी खेड़ा में भेरूलाल गुर्जर के किराए के गोदाम पर छापा मारा, जहां घी बनाने

पुलिस को सूचना मिलते ही रसद विभाग को भी मौके पर बुलाया गया। प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गोदाम से पुलिस ने न केवल नकली घी जब्त किया, बल्कि घी बनाने का कच्चा माल, मशीनें और पैकिंग सामग्री भी सीज कर दी। गोदाम पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है।

डीएसपी विनय चौधरी ने बताया कि आरोपित भेरूलाल गुर्जर को हिरासत में ले लिया गया है। उसने यहां दो गोदाम किराए पर ले रखे थे और लगभग डेढ़ साल से इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था। खास बात यह रही कि वह नकली घी का कारोबार एक पंजीकृत जीएसटी फर्म के नाम पर चला रहा था, जिससे किसी को संदेह न हो।

छापे के दौरान गोदाम में दो नाबालिग बाल श्रमिक भी कार्यरत पाए गए, जिसके चलते बाल श्रम निषेध अधिनियम के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित का नेटवर्क विस्तृत था और वह इस अवैध कारोबार को और अधिक फैलाने की योजना में था। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की विस्तृत जांच जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

Stock Market: सेंसेक्स 187 अंक सुधरकर 79595 पर और निफ्टी 24160 के पार बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कमजोरी के बावजूद हरियाली बरकरार रही। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 85.19 (अनंतिम) पर बंद हुआ। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में आज क्रमश: 0.17% और 0.24% की वृद्धि देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी (ITC) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 79,728.39 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 79,253.44 अंक के नीचले और 79,824 अंक के इंट्रा-डे हाई तक गया। अंत में सेंसेक्स 187.09 अंक या 0.24% चढ़कर 79,595.59 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी आज मामूली बढ़त लेकर 24,185.40 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान इसने 24,072 अंक तक फिसल गया था। अंत में निफ़्टी 41.70 अंक या 0.17% चढ़कर 24,167.25 पर सेटल हुआ।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 14 शेयर हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी स्टॉक आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एटरनल, एसबीआई, कोटक बैंक, सन फार्मा के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक का शेयर 4% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इनफ़ोसिस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील गिरावट में रहने वाले शेयरों में शामिल थे।