मनी लॉन्ड्रिंग केस: FIITJEE के ​​खिलाफ दिल्ली-NCR में ED का छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोचिंग संस्थान ‘फिटजी’ (FIITJEE) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अंतर्गत गुरुवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कई परिसरों पर छापे मारे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करने वाले ‘फिटजी’ ने हाल में अपने केंद्र अचानक बंद कर दिए थे, जिससे कई छात्र परेशानी में पड़ गए थे।

अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि कोचिंग संस्थान के प्रमोटर्स के परिसरों सहित दिल्ली, नोएडा एवं गुरुग्राम में कई परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला नोएडा एवं दिल्ली पुलिस द्वारा कुछ अभिभावकों की शिकायतों पर दर्ज की गई प्राथमिकियों से जुड़ा है।

अभिभावकों ने जनवरी में कहा था कि ‘फिटजी’ के केंद्र अचानक बंद कर दिए गए जिससे उनके बच्चे मुश्किल में पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार, अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने लाखों रुपये शुल्क के रूप में जमा किए थे लेकिन उन्हें न तो कोई सेवा मिली और न ही उनके पैसे वापस किए गए। बता दें, FIITJEE संस्थान इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है। देश भर में इस संस्थान के 73 केंद्र हैं।

FIITJEE की प्रोफाइल
1992 में स्थापित दिल्ली स्थित FIITJEE प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग में एक प्रमुख नाम है और भारत में लगभग 100 अध्ययन केंद्रों का संचालन करता है। यह इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान करता है। अपनी मजबूत उपस्थिति के बावजूद, संस्थान इन दिनों परिचालन और वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा है।

उत्तर भारत के कई केंद्र, जिनमें दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाज़ियाबाद, लखनऊ, वाराणसी और भोपाल शामिल हैं, अचानक बंद हो गए हैं। FIITJEE के मुताबिक, ये बंद होने की घटनाएं स्वैच्छिक नहीं थीं, बल्कि केंद्र प्रबंधक भागीदारों (CMPs) और उनकी टीमों के अचानक चले जाने के कारण हुईं, जिसे संस्थान ने “फोर्स मेज्योर” (अप्रत्याशित परिस्थिति) करार दिया है।

Oil Seeds Price: रिकॉर्ड सरकारी खरीद के बावजूद तिलहन बाजार में तेजी का अभाव

नई दिल्ली। Oil seeds Price: केन्द्र सरकार द्वारा 2024-25 के खरीफ एवं रबी सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 60 लाख टन से अधिक तिलहनों की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें सोयाबीन, मूंगफली और सरसों मुख्य रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा 50 लाख टन दलहनों की खरीद के लिए भी अनुमति दी गई है जिसमें तुवर, चना, उड़द, मसूर और मूंग सम्मिलित हैं। मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत प्रमुख उत्पादक राज्यों में किसानों से दलहन-तिलहन की खरीद की जा रही है।

खरीफ कालीन तिलहन फसलों- सोयाबीन तथा मूंगफली की सरकारी खरीद की प्रक्रिया बंद हो चुकी है और अब सरसों की जोरदार खरीद का प्रयास किया जा रहा है। खरीफ मार्केटिंग सीजन के दौरान लगभग 35 लाख टन तिलहन (मुख्यत: सोयाबीन एवं मूंगफली) की सरकारी खरीद की गई जो एक नया रिकॉर्ड है। चालू रबी मार्केटिंग सीजन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कुल मिलाकर 28.60 लाख टन सरसों की खरीद की अनुमति दी गई है जिसमें से लगभग 3.40 लाख टन की खरीद पूरी हो चुकी है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि उत्पादकों को आकर्षक एवं लाभप्रद मूल्य प्रदान करने के लिए सरकार दलहनों एवं तिलहनों की अधिक से अधिक खरीद सुनिश्चित करेगी और दो प्राधिकृत एजेंसियां- नैफेड तथा एनसीसीएफ इसमें पूरी सक्रियता दिखा रही हैं।

हैरानी की बात है कि रिकॉर्ड सरकारी खरीद के बावजूद तिलहनों और खासकर सोयाबीन का थोक बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे चल रहा है।

नैफेड द्वारा अपने स्टॉक से सोयाबीन बेचने की तैयारी की जा रही है जबकि मूंगफली की बिक्री आरंभ की जा चुकी है। इसी तरह पिछले रबी मार्केटिंग सीजन में खरीदी गई सरसों की बिक्री भी नियमित रूप से हो रही है।

विदेशों से भारी मात्रा में खाद्य तेलों का आयात हो रहा है जिससे घरेलू प्रभाग में तिलहन-तेल की आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति अत्यन्त सुगम हो गई है। बिजाई क्षेत्र में गिरावट आने से इस बार सरसों का उत्पादन कुछ घटने की संभावना है मगर इसके दाने की क्वालिटी काफी अच्छी है। किसान नीचे दाम पर इसे बेचना नहीं चाहते जबकि मिलर्स- प्रोसेसर्स को ऊंचे मूल्य पर इसकी खरीद का प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है क्योंकि तेल एवं खल का भाव नीचे है।

पहलगाम नरसंहार के कातिलों की AI ने बनाई तस्‍वीर, ऐसे दिखते होंगे आतंकी

नई दिल्ली। Pahalgam Massacre: जम्‍मू-कश्‍मीर के मशहूर पर्यटन स्‍थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर खौफनाक आतंकी हमला हुआ। इसमें अबतक 27 पर्यटकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। पहलगाम शहर से करीब 5 से 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में किए गए हमले के बाद आतंकी मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि कुल 7 आतंकी वहां पर मौजूद थे। उनमें से चार ने हमला किया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सभी आतंकवादियों से पाकिस्‍तान से संदेश मिल रहे थे। इस बड़ी घटना के बाद से आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। तीन आतंकियों के स्‍केच जारी किए गए हैं। पीड़‍ितों से बातचीत के आधार पर स्‍केच जारी हुए हैं। ये स्‍केच सोशल मीडिया और मीडिया में सर्कुलेट हो चुके हैं। हमने इन्‍हें एआई से और रियल बनाने की कोशिश की।

चैटजीपीटी टूल का इस्‍तेमाल
तीनों आतंकियों के स्‍केच को एआई की मदद से रियल बनाने के लिए हमने चैटजीपीटी टूल का इस्‍तेमाल किया। हमने पेड वर्जन यूज किया। प्रॉम्‍प्‍ट लिखा- क्र‍िएट दिस स्‍केच इन टु ए कलरफुल इमेज। उसके बाद सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुई तस्‍वीरों को अपलोड कर दिया। हमने अपने प्रॉम्‍प्‍ट में आतंकी शब्‍द का इस्‍तेमाल नहीं किया। ऐसा करने पर चैटजीपीटी स्‍केच को रियल इमेज में नहीं बदलता।

एआई ने किया परफेक्‍ट काम
प्रॉम्‍प्‍ट डालने के कुछ देर बाद तस्‍वीरें तैयार हो गईं। फ‍िर हमने एआई की मदद से ही तस्‍वीरों को अलग-अलग एंगल में बदलवाया, ताकि तस्‍वीरों पर और डिटेल मिल सके। जो स्‍केच सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुए हैं, चैटजीपीटी ने उनसे मिलती-जुलती कलरफुल इमेज बना दीं। इसके अलावा हमने चैटजीपीटी से रिएलिस्टिक इमेज भी जनरेट करवाईं जो स्‍केच पर ही बेस्‍ड थीं।

फ्री टूल ने नहीं किया काम
पेड टूल इस्‍तेमाल करने से पहले हमने चैटजीपीटी के फ्री टूल का भी इस्‍तेमाल किया था, जिससे दिन की तीन इमेज बनाई जा सकती हैं। लेकिन उस टूल ने तस्‍वीरों को ज्‍यादा प्रभावी तरीके से क्र‍िएट नहीं किया। वह स्‍केच से मेल नहीं खा रही थीं, लेकिन अगर आपके पास पेड वर्जन है तो आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। गौरतलब है कि जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी कश्‍मीर घाटी में हालात नाजुक बने हुए हैं। 27 मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमलावरों का पैटर्न, उनका हमला करने का तरीका और हिंदू धर्म जानने के बाद गोली चलाना परेशान करने वाला है।

iPhone 16 Pro फोन 63 हजार में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स और फीचर्स

नई दिल्ली। iPhone 16 Pro ऐपल की लेटेस्ट आईफोन सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह मॉडल आईफोन प्रो मैक्स वाले सभी फीचर एक कॉम्पैक्ट साइज में लेकर आता है। इसमें मिलने वाला तीन कैमरों का सेटअप न सिर्फ फोटोग्राफी बल्कि वीडियोग्राफी के लिए भी बेस्ट माना जाता है।

लगभग सभी क्रिएटर्स वीडियो बनाने के लिए आईफोन के लेटेस्ट प्रो मॉडल्स का ही इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी इसे अपना बनाना चाहते हैं, तो इस फोन पर एक बेहतरीन डील मिल रही है। अगर आप आईफोन 16 प्रो पर मिल रहे सभी ऑफर्स का लाभ उठाते हैं, तो आप इसे सिर्फ 63,000 रुपये में अपना बना सकते हैं। यह ऑफर कहां मिलेगा और इस डील को कैसे क्रैक करना है इसके बारे में डिटेल में समझते हैं।

बता दें कि फिलहाल iPhone 16 Pro के 128GB वाले स्टॉरिज वेरिएंट को Natural Titanium Finish कलर में Amazon India पर 1,12,900 रुपये की कीमत में बिना किसी ऑफर के खरीदा जा सकता है। वहीं अगर आप सही फोन एक्सचेंज करें, तो इस पर आपको भारी-भरकम डिस्काउंट मिल सकता है।

हालांकि, इसके लिए आपके पास एक्सचेंज में देने के लिए एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन होना चाहिए। अगर आप iPhone 15 को iPhone 16 Pro के बदले एक्सचेंज में देते हैं तो आपको लगभग लगभग 42,050 रुपये डिस्काउंट और मिल सकता है। ऐसा करके आप iPhone 16 Pro की कीमत को 70,850 तक ले आएंगे।

अभी डील खत्म नहीं हुई है। iPhone 16 Pro को अगर आप Amazon Pay ICICI Bank Credit Card का इस्तेमाल करके खरीदते हैं तो आपको इस खरीद पर 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं अगर आप Amazon के प्राइम मेंबर नहीं है, तो भी 3% कैशबैक आपको जरूर मिलेगा। इस तरह से आप iPhone 16 Pro को 63,305 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। iPhone 16 Pro के स्पेक्स के हिसाब से यह डील एक बेहतरीन डील हो सकती है।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro में आपको 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। अगर आप एक नॉन प्रो आईफोन यूजर रहे हैं, तो इस फोन का रिफ्रेश रेट आपको बहुत पसंद आएगा। इस फोन में ऐपल का A18 Pro चिपसेट दिया गया है, जो अभी तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर है। iPhone 16 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 48MP का मेन कैमरा, 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस आपको मिलेगा। बता दें कि यह 5X Optical Zoom के साथ आता है। फोन के फ्रंट में आपको 12MP का कैमरा मिलता है।

तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 58 अंक फिसलकर 80058 पर खुला, निफ्टी 24300 से नीचे

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में लगातार 7 दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज टूटता नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 58 अंकों के नुकसान के साथ 80058 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 51 अंकों की गिरावट के साथ 24277 पर खुला।

आज सुबह विदेशी बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे थे। गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान पर बना हुआ था। इसका असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। प्री ओपन के समय ही बीएसई सेंसेक्स 58 अंक गिरकर 80,058 पर खुलने की रेडी था। एनएसई निफ्टी भी 51 अंक गिरकर 24,277 पर खुलने की तैयारी कर रहा था।

अभी लिखते समय सुबह 9.18 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 140 अंक गिरकर 79,971 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी में भी मामूली गिरावट है। एनएसई निफ्टी 50 अंक लुढ़ककर 24,275 पर कारोबार कर रहा है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में तनाव कम होने की उम्मीद से वॉल स्ट्रीट की सकारात्मक तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को तेजी आई। जापान के निक्केई 225 ने पिछले दिन की रैली पर 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की, जबकि टॉपिक्स 0.81 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी काफी हद तक अपरिवर्तित रहा, जबकि स्मॉल-कैप शेयरों पर केंद्रित कोस्डैक 0.34 प्रतिशत बढ़ गया। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स के वायदा 22,069 के आसपास मंडरा रहे थे, जो 22,072.62 के पिछले बंद से थोड़ा बदलाव दिखा रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट: अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर में संभावित प्रगति के बारे में नए सिरे से आशावाद और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को “फायर करने का कोई इरादा नहीं” था, के बाद वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।
    डाऊ जोन्स : डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 419.59 अंक या 1.07 प्रतिशत बढ़कर 39,606.57 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 1.67 प्रतिशत बढ़कर 5,375.86 पर और नैस्डैक कंपोजिट 2.50 प्रतिशत तक उछलकर, 16,708.05 पर बंद हुआ।

NEET UG 2025 सिटी स्लिप जारी, 4 मई को होगी परीक्षा, जारी होगा एडमिट कार्ड

नई दिल्ली। NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – यूजी की शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। करीब 23 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। परीक्षण एजेंसी 1 मई को परीक्षा से तीन दिन पहले नीट यूजी एडमिट कार्ड 2025 प्रकाशित करेगी।

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जाकर शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकृत उम्मीदवार अब अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

4 मई को होगी परीक्षा
एनटीए 4 मई को नीट यूजी 2025 परीक्षा आयोजित करने वाला है, जिसमें उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप दिखाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दिन अपना हॉल टिकट और सिटी स्लिप दिखाने में विफल रहने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

NEET UG 2025 में परीक्षा पैटर्न के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रश्न पत्र में तीन खंड होंगे: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान। कुल 180 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। भौतिकी और रसायन विज्ञान अनुभाग में 90-90 प्रश्न होंगे, जबकि रसायन विज्ञान भाग में वनस्पति विज्ञान और प्राणीशास्त्र के 90 प्रश्न होंगे।

सिटी इंटिमेशन स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. पर जाएं।
  2. होमपेज पर, “NEET UG सिटी स्लिप 2025” लिंक देखें और उस पर क्लिक करें।
  3. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड टाइप करें।
  4. सबमिट दबाएं और शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  5. परीक्षा के दिन के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

220वीं रैंक प्राप्त कोटा की अनुश्री ने बिना कोचिंग क्लियर किया UPSC एग्जाम

नई दिल्ली। Civil services exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2024 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में राजस्थान के कोटा जिले की आरकेपुरम इलाके की निवासी अनुश्री सचियान ने ऑल इंडिया में 220वीं रैंक हासिल कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

इस पूरी सफलता में चौंकाने वाली बात ये रही कि अनुश्री ने बिना कोचिंग के यह कारनामा किया है। हालांकि, उन्हें यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है। इससे पहले परीक्षा में 633वीं रैंक आई थी। लेकिन अच्छी रैंक के लिए कड़ी मेहनत जारी रखी। ऐसे में संभावना है कि उन्हें इंडियन पुलिस सर्विस या इंडियन रिवेन्यू सर्विस मिल सकती है।

अनुश्री ने बताया कि उनका पूरा परिवार मूल रूप से लखनऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। उनके पिता सुशील सचियान कोटा में बीएसएनएल में डिविजनल इंजीनियर हैं। ऐसे में पिता का ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद पूरा परिवार भी कोटा में शिफ्ट हो गया। अनुश्री ने शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में की। इसके बाद कोटा से जेईई मेन और एडवांस की तैयारी की। वर्ष 2017 में जेईई एडवांस्ड की रैंक की बदौलत आईआईटी बॉम्बे में बैचलर ऑफ साइंस इन कैमेस्ट्री में एडमिशन लिया। अनुश्री की मां शर्मिला गृहणी हैं और भाई अविरल आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक कर रहे हैं।

अनुश्री का कहना है कि उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी होने वाले साल में ही सिविल सर्विसेज का पहला अटेम्प्ट साल 2021 में दिया था, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल सकी थी। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत को लगातार और अधिक बढ़ाना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे अटेम्प्ट साल 2022 में 633 रैंक मिली। लेकिन अनुश्री को अच्छे कैडर की उम्मीद थी, इसलिए जॉइन नहीं किया। तीसरी अटेम्प्ट साल 2023 में प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुआ, लेकिन 2024 में उन्होंने काफी मेहनत की। इस बार जमकर पढ़ाई की और 220 रैंक आई।

सिविल सर्विसेज का एग्जाम अनुश्री ने बिना कोचिंग के क्लियर किया। वो खुद ही पढ़ती थी, इसलिए किसी तरह की कोचिंग जॉइन नहीं की। अनुश्री का कहना है कि वो केवल ऑनलाइन मॉक टेस्ट देती थी, जिससे उन्हें काफी मदद मिली। अनुश्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार को दिया है। जिनकी प्रेरणा और सहयोग से उन्हें सफलता हासिल हुई है। भाई अविरल ने एग्जाम के दौरान दोस्त की तरह सलाह दी और मदद की।

अनुश्री का किया सम्मान
कोटा की अनुश्री ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर शिक्षा नगरी कोटा का गौरव बढाया है। बुधवार को भाजपा पदाधिकारी ने श्रीनाथपुरम आवास पर पहुँचकर अनुश्री और उनके अभिभावकों का सम्मान कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अनुसूया गोस्वामी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी, शालिनी भटनागर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगदीश जिंदल महामंत्री कोटा, पूनम जैन महामंत्री महिला मोर्चा मोनिका माहेश्वरी कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा, आशीष वर्मा उपाध्यक्ष, प्रिया सिंह सोशल मीडिया संयोजक कोटा शहर, सुरेश गोस्वामी, विशाल जाखड़ आदि उपस्थित रहे।

Pahalgam Attack: सरकार आज करेगी सर्वदलीय बैठक, पाक पर सैन्य कार्रवाई

श्रीनगर। Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह व राजनाथ ने कई दलों के नेताओं से इस पर चर्चा की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पहलगाम के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग की थी।

सैन्य कार्रवाई संभव
सूत्रों ने बताया कि राजनाथ के साथ सीडीएस व तीनों रक्षा सेवाओं के प्रमुखों की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जा सकने वाले सैन्य कदमों पर चर्चा हुई। बाद में राजनाथ ने इन कदमों की जानकारी सीसीएस बैठक में पीएम मोदी व अन्य मंत्रियों के साथ साझा की। राजनयिक कदमों के अलावा पाकिस्तान को जल्द ही किसी सैन्य कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है।

74 महीने बाद आतंकी हमले से दहली घाटी
2019 की फरवरी में जम्मू-कश्मीर के ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला पहलगाम में हुआ है। पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन चीड़ के पेड़ों के घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है तथा देश व दुनिया के पर्यटकों के बीच पसंदीदा स्थान है।

Jeera Price: हाजिर बाजार में कीमतों में नरमी का रुख रहने से जीरा की आपूर्ति घटी

राजकोट। Jeera Price: जीरा का भाव पहले हाजिर एवं वायदा बाजार में मजबूत बना हुआ था और इसमें कुछ तेजी के संकेत मिल रहे थे मगर पिछले कुछ दिनों से हाजिर बाजार में नरमी का माहौल देखा जा रहा है। यद्यपि घरेलू या दिसावरी मांग लगभग सामान्य बनी हुई है लेकिन निर्यातकों की सक्रियता घटने लगी है।

व्यापार विश्लेषकों के अनुसार खाड़ी क्षेत्र के आयातक तो इसकी सीमित मात्रा में खरीद कर रहे हैं मगर चीन जैसे आयातक देश की मांग अब भी कमजोर है। देर स्वेर जब वहां जोरदार आयात शुरू होगा तब भारत में भी इसकी कीमत सुधर सकती है।

स्टॉक की कमी से चीन में जीरा का भाव तेज हो गया है इसलिए जो आयातक भारत में दाम घटने का अब तक इंजतार कर रहे वे इसकी खरीद में अब दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

तुर्की, सीरिया, ईरान और अफगानिस्तान जैसे अन्य उत्पादक एवं निर्यातक देशों में नए जीरे की आवक शुरू होने में अभी देर है। भारतीय निर्यातकों को चीन के साथ-साथ मलेशिया एवं बांग्ला देश में भी मांग निकलने का इंजतार है। बांग्ला देश के आयातक थोड़ी बहुत मात्रा में जीरे की खरीद करते रहे हैं। आगे कुछ अन्य देश भी जीरे की खरीद में रूचि दिखायेंगे।

गुजरात की बेंचमार्क ऊंझा मंडी में जीरे की औसत दैनिक आवक घटकर 30-35 हजार बोरी रह गई है जबकि कुछ दिन-पूर्व तक यह 40-42 हजार बोरी पर पहुंची थी। समझा जाता है कि कीमतों में तेजी का माहौल नहीं होने से अपने जीरे की बिक्री में उत्पादकों का उत्साह घट गया है और वे स्टॉक को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

कमजोर कारोबार के कारण बाजार में पिछले कुछ दिनों से नरमी का रुख बना हुआ है। राजस्थान की मंडियों में नए जीरे की आवक अभी तक जोर नहीं पकड़ पाई है। जीरा का उत्पादन पिछले सीजन में शीर्ष पर पहुंचा था क्योंकि उससे पूर्व इसका घरेलू बाजार भाव उछलकर सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

2023 की तुलना में 2024 के दौरान जीरा के बिजाई क्षेत्र में काफी कमी आ गई है जिससे उत्पादन घटने की संभावना है। वैसे इस बार मौसम एवं वर्षा की हालत जीरा की फसल के लिए काफी हद तक अनुकूल बना रहा जिससे फसल की उपज दर के साथ-साथ क्वालिटी में भी सुधार आने के संकेत मिल रहे हैं।