16GB तक रैम के साथ Redmi Turbo 4 Pro फोन लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली। Redmi Turbo 4 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 20-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर है।

फोन में ‘सॉफ्ट मिस्ट ग्लास’ बैक कवर है और ये IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस का दावा करता है। ये 7,550mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

कीमत और उपलब्धता
Redmi Turbo 4 Pro की कीमत चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) तय की गई है।

हैंडसेट 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB कॉन्फिगरेशन्स में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये), CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है।
इसके अलावा, Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition की कीमत 16GB+512GB वर्जन के लिए CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) रखी गई है। सभी वेरिएंट्स फिलहाल Xiaomi China ई-स्टोर के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Turbo 4 Pro में 6.83-इंच 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग और Dolby Vision सपोर्ट करती है।

ये 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2 के साथ शिप होता है।

फोटोग्राफी के लिए, Redmi Turbo 4 Pro में 50-मेगापिक्सल 1/1.95-इंच Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS, EIS और f/1.5 अपर्चर है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर के साथ 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

हैंडसेट में 7,550mAh बैटरी है, जो 90W पर चार्ज हो सकती है, जबकि Redmi का कहना है कि ये 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, NavIC, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

Redmi Turbo 4 में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसका इस्तेमाल होम अप्लांयसेज को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। हैंडसेट का साइज 163.1×77.93×7.98mm है और वजन 219 ग्राम है।

16GB रैम से लैस यह गेमिंग नया फोन 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। Red Magic 10 Air स्मार्टफोन को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया गया है। ये हैंडसेट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और इन-हाउस R3 चिप के साथ-साथ नौ-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम से लैस है।

इसमें दो 50-मेगापिक्सल रियर कैमरे, 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी है। स्मार्टफोन में Magic Key, RGB लाइट्स और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स हैं। सीरीज का ये लेटेस्ट एडिशन कंपनी द्वारा नवंबर 2024 में चीन में Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro के अनवील होने के कुछ महीनों बाद आया है।

कीमत और उपलब्धता
Red Magic 10 Air की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए $499 (लगभग 42,600 रुपये) तय की गई है। जबकि, 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 55,400 रुपये) है। बाद वाला फ्लेयर (ऑरेंज) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि, पहला वर्जन हेलस्टोन (व्हाइट) और ट्विलाइट (ब्लैक) शेड्स में ऑफर किया गया है।

ये स्मार्टफोन US में 7 मई से Red Magic वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 29 अप्रैल से 6 मई तक $30 (लगभग 2,600 रुपये) की अर्ली बर्ड डिस्काउंट कूपन भी ऑफर की जा रही है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Red Magic 10 Air में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,116×2,480 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2,000Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन ऑफर करता है।

ये फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप के साथ बेहतर बनाने का दावा किया गया है। ये 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन Android 15-बेस्ड RedMagicOS 10 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए, Red Magic 10 Air में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।

हैंडसेट में DTS-X सर्टिफाइड स्पीकर्स, कस्टमाइजेबल Magic Key और RGB लाइटिंग है। इसमें 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स और हीट डिसिपेशन के लिए नौ-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम है।

Red Magic 10 Air में 6,000mAh बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ये फोन Google के Circle to Search फीचर और Gemini AI फीचर्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट का साइज 164.3×76.6×7.85mm है और वजन 205 ग्राम है।

E20 फ्यूल से दौड़ने वाली MG की ये SUV भारत में लॉन्च, कीमत 14 लाख से भी कम

नई दिल्ली। अगर आप एक दमदार, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि JSW MG मोटर इंडिया ने 2025 MG हेक्टर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 13.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। लेकिन, सबसे बड़ी बात ये है कि अब ये SUV E20 पेट्रोल के लिए कंप्लायंट हो चुकी है। यानी यह 20% एथनॉल मिश्रण वाले पेट्रोल पर भी आराम से चलेगी।

E20 का मतलब है कि ऐसा पेट्रोल जिसमें 20% एथनॉल और 80% रेगुलर पेट्रोल मिलाया गया हो। भारत सरकार की तरफ से 1 अप्रैल 2025 के बाद बनी सभी पेट्रोल कारों के लिए E20 कंप्लायंट होना जरूरी कर दिया गया है। MG हेक्टर अब इस नए फ्यूल स्टैंडर्ड को सपोर्ट करती है, जिससे यह कार पर्यावरण के लिए बेहतर और भविष्य के लिए तैयार है।

मिडनाइट कार्निवल ऑफर
MG हेक्टर (Hector) के साथ इस बार कंपनी ने खास मिडनाइट कार्निवल (Midnight Carnival) भी लॉन्च किया है, जो जून 2025 तक हर वीकेंड रात 12 बजे तक शोरूम खुले रहने की सुविधा देता है।

5 साल तक रोडसाइड असिस्टेंस
इस कैम्पेन में मिलने वाले जबरदस्त फायदे की बात करें तो इसमें 4 लाख तक के कुल बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसके तहत 2 साल की अतिरिक्त वारंटी (या 1 लाख किमी) मिल रही है। वहीं, कुल 5 साल तक रोडसाइड असिस्टेंस मिल रहा है। इसके अलावा RTO फीस पर 50% छूट मिल रही है। साथ ही MG एक्सेसरीज पर ऑफर दे रही है। इसके 20 खुशकिस्मत खरीदारों को लंदन ट्रिप का मौका मिल सकता है।

क्यों चुनें MG हेक्टर
इस एसयूवी में स्टाइलिश और दमदार लुक मिलता है। ये एसयूवी पावरफुल इंजन ऑप्शन से लैस है। इसमें फीचर्स की भरमार है। सबसे खास बात यह है कि अब ये E20 फ्यूल के लिए तैयार है। इसमें कम कीमत में जबरदस्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आसिफ का घर उड़ाया, आदिल के घर चला बुलडोजर

श्रीनगर। Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी ने कड़े एक्शन का वादा किया था। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस दौरान त्राल में जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची।

बताया जा रहा है कि उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था, जिसमें धमाका हुआ। इसके अलावा एक आतंकी आदिल के घर पर भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुलडोजर से कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सुरक्षा बलों को चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने त्राल में जिन आतंकियों पर एक्शन लिया है। वे दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। बीते 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े वीडियो में दोनों नजर आए थे। आसिफ और आदिल सहित हमले में शामिल अन्य आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों तक पहुंचने के लिए अब तक 2000 लोगों से पूछताछ की है। इसके साथ ही काफी लोगों को हिरासत में भी लिया है। पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी। इसमें अनंतनाग के रहने वाले आदिल शाह को छोड़कर सभी 25 हिंदू थे। गुरुवार को ज्यादातर मृतको को अंतिम विदाई दी गई थी।

NIA की जांच, सेना ने संभाला है मोर्चा
पहलगाम की बैसरन वैली में धर्म पूछकर गोली मारने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए जहां एनआईए जांच में जुटी है तो वहीं भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की खोजबीन में लगी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है पहलगाम आतंकी हमले में शामिल सभी दहशतगर्द अभी आसपास के क्षेत्र में छिपे हुए हैं।

Market Update: सेंसेक्स 948 अंक फिसल कर 78853, निफ्टी 23930 से नीचे

नई दिल्ली। Stock Market Update: निफ्टी 118.75 अंक बढ़कर 24,365.45 अंक पर पहुंचा। हालांकि, धीरे-धीरे बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और लाल निशान पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स करीब 948 अंक फिसल कर 78,852.99 पर आ गया और निफ्टी 317.05 अंक गिरकर 23,930 से नीचे कारोबार कर रहा है।

सुबह 9:20 बजे बीएसएई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 298 अंकों की बढ़त के साथ 80100 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने तेजी का शतक लगाया है। निफ्टी 110 अंकों की उछाल के साथ 24357 पर है।

सुबह 9:15 बजे शेयर मार्केट में बीएसएई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 79830 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की शुरुआत 42 अंक ऊपर 24289 के लेवल से की।

Health: ज्यादा देर पेशाब रोकने से किडनी फेल होने का खतरा, जानिए कैसे

कोटा।। Health Tips: ऐसा कई बार होता है न कि हमें बहुत देर तक पेशाब रोककर रखना पड़ता है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां टॉयलेट नहीं है, या फिर मीटिंग, ट्रैवल के दौरान अक्सर लोग अपने पेशाब को रोक लेते हैं। क्योंकि उनके पास कोई ऑप्शन ही नहीं होता। कई बार तो लोग अपने आलस के चक्कर में भी अपने पी को कई घंटों तक होल्ड करके रखे रहते हैं।

वैसे तो थोड़ी देर तक पेशाब को रोके रखने से कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती है, लेकिन अगर आप बहुत देर तक ऐसा करते हैं तो इससे आपकी सेक्सुअल, ब्रेन हेल्थ और किडनी पर निगेटिव असर हो सकता है।

इस बारे में हाल ही में आयुर्वेद के डॉक्टर सुधींद्र श्रृंगी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने एक लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि जब हम बहुत देर तक पेशाब रोके रखते हैं तो इसका हमारे स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है।

हेल्थ पर असर
उन्होंने बताया पेशाब में 95 प्रतिशत पानी, 2 प्रतिशत यूरिया और फिर कैल्शियम, सोडियम और पोटैशियम होता है। जब हम अपने पेशाब को बहुत देर तक रोककर रखते हैं तो यह कैल्शियम और यूरिया हमारी किडनी में क्रिस्टल के रूप में जमा हो जाता है। बता दें इससे गुर्दे की पथरी (kidney stones) का खतरा बढ़ जाता है।

किडनी की कार्यप्रणाली पर असर
सामान्य किडनी एक दिन में 180 लीटर खून फिल्टर करती है लेकिन जब हम पेशाब को बहुत देर तक रोक कर रखते हैं तो इसकी क्षमता काफी कम हो जाती है। अत्यधिक मामलों में ब्लड इंफेक्शन भी हो सकता है।

सेक्सुअल और ब्रेन हेल्थ पर असर
इस बारे में उन्होंने कहा, मूत्राशय जिसमें पेशाब होता है, उसे पेल्विक मांसपेशियां होल्ड करती हैं। पेशाब रोकने से पेल्विक मांसपेशियों में खिंचाव होता है। सभी तनावों के कारण यह स्तंभन दोष (Erectile Dysfunction) की ओर ले जाता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी), सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए पर्याप्त इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में असमर्थता है।वहीं, अपने पेशाब को बहुत देर तक रोककर रखने से, हम अपने शरीर के नेचुरल सिग्नल्स को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे हमारे शरीर को मस्तिष्क से संकेत प्राप्त करना कठिन हो जाता है।

Small cardamom: छोटी इलायची के भावों में अब और गिरावट के आसार नहीं

नई दिल्ली। विगत कुछ समय से छोटी इलायची की कीमतों में गिरावट का दौर बना हुआ है और भाव न्यूनतम स्तर पर आ गए है। सूत्रों का कहना है कि वर्तमान भावों में अब मंदा संभव नहीं है।

क्योंकि चालू सीजन की फसल का अंतिम चरण चल रहा है जिस कारण से आगामी दिनों में आवक कम होने के साथ-साथ क्वालिटी भी हल्की आनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा जून माह में ईद का पर्व होने के कारण आगामी दिनों में निर्यात मांग भी बढ़ने की संभावना है। जिस कारण से कीमतों में सुधार संभव है।

उत्पादन: चालू सीजन के दौरान देश में ही नहीं अपितू विदेशों में भी छोटी इलायची का उत्पादन कम रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष देश में छोटी इलायची का उत्पादन 20/22 हजार टन का माना गया है जबकि गत वर्ष उत्पादन 28/30 हजार टन का था। भारत वर्ष के अलावा ग्वाटेमाला में भी इलायची का उत्पादन होता है। चालू सीजन के दौरान ग्वाटेमाला में छोटी इलायची का उत्पादन 18/19 हजार टन होने के समाचार मिल रहे हैं। जबकि गत वर्ष ग्वाटेमाला में उत्पादन 32/33 हजार टन का रहा था। भारत वर्ष में छोटी इलायची की फसल जुलाई अगस्त माह में आती है जबकि ग्वाटेमाला में नवम्बर-दिसम्बर माह में शुरू होती है।

मौसम गत वर्ष उत्पादक राज्य केरल एवं तमिलनाडु में मौसम फसल के प्रतिकूल बना रहने के कारण पैदावार घटी थी लेकिन इस वर्ष अभी तक मौसम फसल के अनुकूल बना हुआ है। जिस कारण आने वाली फसल गत वर्ष की तुलना में अधिक आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। बशर्ते आगामी दिनों में भी मौसम फसल के अनुकूल रहे। चालू माह के शुरू में उत्पादक केन्द्रों पर 3/4 बारिश अच्छी होने से फसल की स्थिति अच्छी बनी हुई है।

तेजी-मंदी : बाजार सूत्रों का मानना है कि वर्तमान कीमतों में अब मंदा संभव नहीं है। क्योंकि भाव काफी घट जाने के कारण निर्यातकों की छिटपुट लिवाली शुरू हो गई है। जिस कारण से आज भाव पूर्व स्तर पर मजबूती के साथ बोले गए हैं। जबकि नीलामी केन्द्रों पर भाव 25/30 रुपए प्रति किलो तेज रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पादक केन्द्रों पर आज हुई ग्रीन हाउस कार्डामम मार्केटिंग इण्डिया प्रा० लि० नीलामी में 57277 किलो की आवक हुई और 55526 किलो का व्यापार हुआ। नीलामी में अधिकतम भाव 2963 रुपए एवं एवरेज भाव 2553 रुपए प्रति किलो बोले गए। अनुकूल मौसम एवं कमजोर मांग के चलते चालू माह के दौरान छोटी इलायची की कीमतों में 200/250 रुपए प्रति किलो का मंदा दर्ज किया जा चुका है।

निर्यात अधिक : ग्वाटेमाला में पैदावार कम होने के कारण चालू वित्त वर्ष के दौरान छोटी इलायची के निर्यात में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मसाला बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसम्बर- 2024 में छोटी इलायची का निर्यात 4926 टन का किया गया। और निर्यात से प्राप्त आय 1058.48 करोड़ की रही। जबकि अप्रैल- दिसम्बर 2023 में निर्यात 3588 टन का हुआ था और निर्यात से प्राप्त आय 542 करोड़ की रही थी। निर्यात आय में शानदार 95 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Jeera Price: चीन की जोरदार मांग निकलने पर जीरा में फिर से तेजी आने की उम्मीद

मुम्बई। Jeera Price: हालांकि खाड़ी क्षेत्र के देशों के साथ कुछ अन्य बाजारों में भारतीय जीरे की छिटपुट मांग बनी हुई है। मगर चीन के खरीदार अभी तक इसकी खरीद के लिए पूरी तरह सक्रिय नहीं हुए हैं।

इसके फलस्वरूप जीरा के घरेलू बाजार भाव में सीमित तेजी-मंदी का माहौल बना हुआ है। भारत इस समय वैश्विक बाजार में जीरा का एक मात्र प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश बना हुआ है।

अन्य उत्पादक-निर्यातक देशों- तुर्की, सीरिया, ईरान एवं अफगानिस्तान में जीरे की नई फसल जून-जुलाई में आने वाली है। चीन में जीरा का स्टॉक घटने लगा है जबकि स्थानीय फसल अभी काफी दूर है।

भारत में जीरा का उत्पादन 2024-25 के सीजन में सामान्य होने की उम्मीद है जबकि 2023-24 के सीजन के दौरान इसमें अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। 2023 की तुलना में 2024 के दौरान गुजरात में जीरा का बिजाई क्षेत्र 15 प्रतिशत घटकर 4.77 लाख हेक्टेयर के करीब रह गया और राजस्थान में भी बिजाई कुछ पीछे रह गई।

वैसे मौसम की हालत अनुकूल होने से इस बार जीरा की औसत उपज दर एवं क्वालिटी में कुछ सुधार आया है लेकिन निर्यात मांग एवं कीमत में अपेक्षित इजाफा नहीं हुआ है। निर्यातकों की सक्रियता कम देखी जा रही है।

गुजरात की बेंचमार्क ऊंझा मंडी में जीरे की औसत दैनिक आवक 35 से 45 हजार बोरी के बीच हो रही है और सामान्य कारोबार के साथ इसकी कीमतों में सीमित उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक 2023-24 के मुकाबले 2024-25 के वित्त वर्ष में जीरा का निर्यात प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इसकी कुल मात्रा बढ़कर 2 लाख टन की सीमा को पार कर जाने का अनुमान है।

चालू वित्त वर्ष में भी इसका निर्यात काफी हद तक सन्तोषजनक रहने की उम्मीद है क्योंकि सीरिया में अशांति है और तुर्की में पिछला स्टॉक लगभग समाप्त हो चुका है। चीन में आयातित माल का थोड़ा-बहुत स्टॉक बचा हुआ है इसलिए चाइनीज आयातक कुछ समय से निष्क्रिय हैं। लेकिन जल्दी ही उसकी सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है और तब भारतीय जीरे के बाजार में कुछ तेजी आ सकती है।

देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल के प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहे छात्र पुरस्कृत

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा संचालित देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वर्षिक परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि विपुल साबू एवं रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहे बालक बालिकाओं को परितोषिक एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया। सभी बच्चों को स्वीट्स का वितरण किया गया।

स्कूल समिति के सचिव रोटेरियन एससी जैन ने बताया कि देवनारायण नगर में संचालित इस स्कूल में 330 बच्चों का नामांकन किया हुआ है। सबसे अनोखी बात है कि कईं बच्चे जिनका शिक्षण स्तर अति निम्न था। उसमें सुधार हुआ है। आज वे साफ सुथरे, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित रूप में विद्यालय में शिक्षा का अर्जन कर रहे है।

विद्यालय को वर्तमान में कक्षा 8 तक मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में सभी कक्षाओं की पढ़ाई निम्न शुल्क पर करवाई जा रही है। विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम में संचालित है। जिसमें 15 शिक्षिकाओं का स्टाफ पूर्ण लगन से पढ़ा रहा है। यहां आधुनिक शिक्षा पद्धति से बच्चों को प्रतिस्पर्धी बनाने का प्रयास रोटरी क्लब कोटा कर रहा है। जिससे सभी बच्चे भविष्य में समाज कि मुख्य धारा का हिस्सा बन देश कि प्रगति में सहभागी बने।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एसएस ​गौड़, समिति कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, समिति उपाध्यक्ष दीपक भार्गव रोटरी क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय, सदस्य मयूर पिपलानी, आशीष खंडेलवाल, डॉ. शेफाली शर्मा, अलका अग्रवाल, हर्षदा साबू, दीपक मेहता, चैतन्य मोदी एवं अंकित अग्रवाल ने बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साह वर्धन किया

यंग इंडियंस ने कोटा पुलिस को सौंपे ब्रेथ एनालाइजर, सड़क सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा

कोटा। यंग इंडियंस कोटा चैप्टर ने गुरूवार कोटा शहर में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन और ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अशोक मीना को आधुनिक 10 ब्रेथ एनालाइजर उपकरण प्रदान किए।

यह अत्याधुनिक उपकरण शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार और विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान करने में पुलिस की मदद करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में यंग इंडियंस के चैप्टर चेयरमैन ध्रुवि अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर कोटा चैप्टर की कोचेयर साक्षी जैन, रोड़ सेफ्टी प्रोजेक्ट संयोजक महिमन राठी, पूर्व अध्यक्ष चिराग जैन के साथ-साथ सदस्य अतिवीर जैन और प्रतीक जैन भी उपस्थित रहे। कोटा चैप्टर की चेयरपर्सन साक्षी जैन ने इस पहल के पीछे के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा,कि कोटा शिक्षा नगरी है। यहां देश‑भर के युवा आते हैं।

यदि हम उन्हें सड़क सुरक्षा के मायने समझा पाए, तो यह संदेश दूर‑दूर तक जाएगा।“हमारा लक्ष्य सिर्फ उपकरण देना नहीं, बल्कि ज़िम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति का प्रसार करना है।
सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मामले नशे में वाहन चलाने के कारण होते हैं।

ये ब्रेथ एनालाइजर न केवल पुलिस को अपराधियों की पहचान करने में मदद करेंगे, बल्कि लोगों में यह संदेश भी फैलाएंगे कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल गैरकानूनी है और अन्य के जीवन के लिए भी खतरनाक है।”

संगठन के रोड सेफ्टी संयोजक महिमन राठी ने इस अवसर पर विस्तार से बताया, “सड़क सुरक्षा यंग इंडियंस का एक स्थायी प्रोजेक्ट है, जिसके अंतर्गत हम नियमित रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। आज का यह उपकरण हस्तांतरण समारोह हमारे निरंतर प्रयासों का ही एक हिस्सा है।

हमारा मानना है कि सुरक्षित सड़कें न केवल दुर्घटनाओं को कम करती हैं, बल्कि समाज में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ावा देती हैं। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे यातायात नियमों का पालन करें और विशेष रूप से नशे में वाहन चलाने से बचें।”

कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने उपकरण प्राप्त करते हुए यंग इंडियंस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह पहल शहर की सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग इन उपकरणों का सर्वोत्तम उपयोग करेगा और शहर में नियमित जांच अभियान चलाएगा।

ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अशोक मीना ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ये आधुनिक उपकरण पुलिस को सड़क पर अनुशासन बनाए रखने में मदद करेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहायक होंगे।