पहलगाम हमले के बाद आतंकियों के छह घर किए तबाह, लश्कर के मददगार भी दबोचे

श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस दोनों संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों की तलाश में जुटी है। वहीं, सेना आतंकियों के घरों को भी निशाना बना रही है। सेना ने अब तक छह आतंकियों के मकानों को तबाह किया है।

वहीं, हमले से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के बीच जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले (Terrorist Arrest from Kulgam) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जिले के कैमोह इलाके के थोरकपोरा से अरेस्ट किए गए हैं।

दोनों ओवरग्राउंड वर्कर
पुलिस ने शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की एक वारदात को टाल दिया। उनके पास से दो पिस्तौल व अन्य साजो सामान भी बरामद किया गया है।

रात को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने जिला कुलगाम में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कोयमू में एक नाका लगाया था। नाका पार्टी ने वहां से गुजरने वाले लोगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इस दौरान नाका पार्टी ने दो युवकों को नाका देखकर रास्ता बदलते देखा। नाका पार्टी ने तुरंत उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 26 कारतूस व अन्य साजो सामान मिला है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह दोनों लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर हैं। इन्हें कुलगाम में टारगेट किलिंग का जिम्मा मिला था। दोनों को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे एक आतंकी षड्यंत्र विफल हो गया है।

मुठभेड़ में ओवरग्राउंड वर्कर ढेर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में शुक्रवार को मुठभेड़ में आतंकियों का एक ओवरग्राउंड वर्कर मारा गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान घेराबंदी तोड़ कर भागे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चला रखा है। मारा गया ओवरग्राउंड वर्कर अल्ताफ लाली 12 वर्ष से जेल में बंद हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी तालिब लाली का भाई है

अब तक छह घर तबाह
वहीं, सेना आतंकियों की तलाश के लिए कश्मीर का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है। इसी कड़ी में सेना ने शुक्रवार से अब तक आतंकियों के छह मकानों को तबाह किया है।

इन छह आतंकियों के घर हुए तबाह: शनिवार को शोपियां के चोटीपुरा में आतंकी शाहिद अहमद कूटे के मकान पर कार्रवाई की गई है। शाहिद आतंकी साल 2022 से सक्रिय है। वहीं, कुलगाम के मतलहामा में आतंकी जाकिर अहमद गनिया के मकान को सेना ने तबाह किया है। वह साल 2023 से सक्रिय है।

इससे पहले शुक्रवार रात को पुलवामा जिले में दो आतंकियों के के मकान गिराए गए थे। ये दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। पुलवामा के मुरन में लश्कर आतंकी अहसान अहमद शेख का मकान गिराया गया। अहसान शेख भी कुछ वर्ष पहले वीजा लेकर पाकिस्तान गया था और फिर वहां जाकर लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा बन गया था। बैसरन पहलगाम में हमले में जिन दो स्थानीय आतंकियों के नाम सामने आए हैं, उनमे एक अहसान अहमद शेख ही है।

दूसरा मकान काचीपोरा में गिराया गया है। यह मकान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हारिस नजीर पुत्र नजीर अहमद का है। हारिस 24 जून 2023 को आतंकी बना था और वह जम्मू कश्मीर द्वारा सूचीबद्ध आतंकियों की सी श्रेणी में है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह को आतंकियों के दो मकानों पर कार्रवाई की गई थी। यह सुरक्षाबलों की पहली कार्रवाई थी। इसमें सेना के जवानों ने पहलगाम हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल ठोकर उर्फ आदिल गुरी और आसिफ शेख के मकान को तबाह किया था।

Eat almonds: घटेगा कोलेस्ट्रॉल, पेट से निकलेगी गंदी चर्बी, रोजाना खाएं बादाम

नई दिल्ली। Eat almonds: बादाम को सुपरफूड माना जाता है। इसमें विटामिन और प्रोटीन से लेकर तमाम वो पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए के लिए जरूरी हैं। बादाम के फायदे को लेकर एक नया अध्ययन हुआ है जिसमें विशेषज्ञों ने बताया है कि रोजाना बादाम खाने से दिल और शरीर की चयापचय (मेटाबॉलिज्म) सेहत अच्छी रहती है।

करंट डेवलपमेंट्स इन न्यूट्रिशन में प्रकाशित अध्ययन में 11 वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने बादाम और कार्डियोमेटाबॉलिक स्वास्थ्य पर अब तक हुई रिसर्च का विश्लेषण किया और इस बात पर सहमति जताई. विशेषज्ञों ने पाया कि बादाम खाने से दिल को स्वस्थ रखने, वजन कंट्रोल रखने, पाचन तंत् को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 50 ग्राम (1.8 औंस या लगभग दो मुट्ठी) बादाम का सेवन करता है, तो कुछ मामलों में मामूली रूप से वजन घटाने में भी सहायता मिल सकती है।

कोलेस्ट्रॉल और बीपी कंट्रोल करने में सहायक
बादाम खाने से एलडीएल-कोलेस्ट्रॉल (5.1mg या लगभग 5% की औसत कमी) कम हो सकता है। यह डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर को भी थोड़ा कम कर सकता है। ((0.17-1.3 mmHg की कमी) जब इसे दिल की सेहत के लिए अच्‍छे दूसरे खाद्य पदार्थों के साथ खाया जाए तो यह और भी अधिक लाभ प्रदान कर सकता है।

वजन कम करने में सहायक
इस अध्ययन के लेखक डॉ. एडम ड्रेवनोव्स्की ने कहा कि बादाम खाने से वजन नहीं बढ़ता है। कुछ अध्ययन प्रतिभागियों में, अधिक मात्रा में बादाम (प्रतिदिन कम से कम 50 ग्राम या 1.8 ओंस प्रति दिन) खाने से थोड़ी मात्रा में वजन कम हो सकता है।

डायबिटीज में सहायक
प्रीडायबिटीज वाले एशियाई भारतीयों में, यह खाली पेट ब्लड शुगर और HbA1C को कम कर सकता है। डॉ. अनूप मिश्रा ने कहा कि एशिया में रहने वाले भारतीयों में कार्डियोमेटाबॉलिक बीमारियाँ बढ़ रही हैं, ऐसे में बादाम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ फास्टिंग ब्‍लड ग्‍लूकोज को कम करने में मदद कर सकते हैं।

पाचन को बेहतर रखने में सहायक
डॉ. सुधींद्र श्रृंगी ने बताया कि बादाम खाने से पेट में अच्छे बैक्टीरिया (गट बैक्‍टीरिया) को बढ़ा सकता है, जो मेटाबॉलिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। बादाम पूरी तरह से हृदय और मेटाबॉलिक स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं।

बादाम के पोषक तत्व
एक औंस (28 ग्राम) बादाम 6 ग्राम प्रोटीन, 4 ग्राम फाइबर, 13 ग्राम असंतृप्त वसा, केवल 1 ग्राम संतृप्त वसा और 15 आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है, जिसमें 77 मिलीग्राम मैग्नीशियम (18.3% डीवी), 208 मिलीग्राम पोटेशियम (4% डीवी) और 7.27 मिलीग्राम विटामिन ई (50% डीवी) शामिल हैं।

Pahalgam attack: पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे असली खिलाडी कौन, जानिए

इस्लामाबाद। Pahalgam terror attack: भारत को लेकर पाकिस्तानियों की नफरत और युद्ध उन्माद बताता है कि दिल्ली को अब मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। एक ऐसा जवाब जो रणनीति की कसौटी पर सही उतरे और भारत की शर्तों पर हो। पाकिस्तान एक अस्थिर, विभाजित और चरमपंथी विचारधाराओं से ग्रसित एक नाकाम देश है।

आंतरिक विद्रोह, आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता से घिरा पाकिस्तान पतन के कगार पर है। लेकिन कुछ देशों ने पाकिस्तान को अपने फायदे के लिए अभी भी बचाकर रखा हुआ है। अगर कुछ देशों से पाकिस्तान को मदद नहीं मिलती, तो ये इस्लामिक देश कब तक धूल में मिल जाता।

नाकाम और पतनशील होने के बावजूद वो पाकिस्तान का नफरत ही है, जिसे हमने पहलगाम हमले में देखा, जब पाकिस्तान के शह पर आतंकवादियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर मार डाला। इस घटना ने भारत को झकझोर कर रख दिया है।

द प्रिंट में लिखते हुए स्ट्रैटजिक एक्सपर्ट स्वाति राव ने कहा है कि भारत की सेना पाकिस्तान को सही सयम पर सख्त जवाब देने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। कई स्ट्रैटजिक कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं, जिनमें सिंधु संधि को सस्पेंड करना शामिल है। लेकिन भारत की ये कार्रवाईयां शुरूआती हैं और फिलहाल के लिए सिर्फ संकेतक हैं।

भारत निश्चित तौर पर कुछ बड़ा करने वाला है। लेकिन पहलगाम हमला, ऊपर से जितना दिखता है, ये बस इतना नहीं है। बल्कि इसके पीछे जटिल साजिशें हैं। इसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय चालें हैं और हमें समझने की जरूरत है कि आखिर पाकिस्तान, किसके बूते उछल रहा है?

स्वाति राव के मुताबिक इस सवाल में कई परतें हैं। लेकिन जब पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की बात आती है तो चीन और तुर्की सबसे आगे दिखते हैं। लिहाजा जब भारत पाकिस्तान को संबोधित करता है, इस आतंकवादी घटना में जवाबदेही तय करने की बात करता है, तो भारत को चीन और तुर्की की भागीदारी को भी संबोधित करना होगा।

प्रिंस शी ज‍िनपिंग के देश चीन ने लगातार पाकिस्तान को हथियार सौंपे हैं, तकनीकी सहायता दी हैं और आर्थिक निवेश किया है। जिससे पाकिस्तान की सेना ने अपनी क्षमताओं को बढ़ाया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने पीओके के वो क्षेत्र चीन को दे दिए, जिससे उसे भारत के खिलाफ रणनीतिक लाभ मिलते हैं। जैसे शक्सगाम घाटी। ये पहले पाकिस्तान के पास थी, लेकिन दशकों पहले पाकिस्तान ने इसे चीन को सौंप दिया गया, जिससे बीजिंग को भारत पर अतिरिक्त दबाव डालने का मौका मिल गया।

इसके अलावा पाकिस्तान को मदद देने वाला दूसरा देश तुर्की है। तुर्की से पाकिस्तान को सिर्फ सैन्य मदद नहीं, बल्कि वैचारिक मदद भी मिलती है। तुर्की हमेशा से पाकिस्तान को जिहाद के नये नये अध्याय सिखाता है। उसे इस्लामिक कट्टरपंथ के कुएं में और धकेलता है और इससे पाकिस्तान की महत्वाकांक्षाओं को और बल मिलता है।

ये भारत के सामने चीजों को मुश्किल बनाती हैं। 1998 में न्यूयॉर्क टाइम्स में टिम वेनर ने लिखा था कि पाकिस्तान को परमाणु बम बनाने में सबसे ज्यादा मदद चीन ने ही की थी। चीन ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के लिए खांका तैयार किया, कंपोनेंट्स दिए और उसके बिना पाकिस्तान का परमाणु हथियार कार्यक्रम अस्तित्व में नहीं आता।

चीन दे रहा पाकिस्‍तान को हथियार
भारत के खिलाफ अगर सिर्फ चीन ही पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई करता रहता तो स्थिति इतनी भयावह नहीं होती। क्योंकि चीनी हथियारों की क्वालिटी हमेशा से सवालों में रहे हैं। जैसे उसका फाइटर जेट एफसी-31 को कई एक्सपर्ट्स बेकार कह चुके हैं। वहीं 2021 में चीन ने पाकिस्तान को जो भारी डिस्काउंट पर पनडुब्बी दिए थे, वो भी ऑपरेशनल स्टैंडर्ड पर नाकाम हो गई थी। लेकिन भारत के लिए असल चिंता की बात है तुर्की।

तुर्की के ‘एशिया एन्यू इनिशिएटिव’ का मकसद भी भारत के पड़ोसी इस्लामिल देशों से इस्लाम के नाम पर संबंधों को मजबूत करना है। इसके पाकिस्तान को हथियार सौंपे हैं। चीन के बाद पाकिस्तान, तुर्की से ही सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है, जिसमें ‘इस्लामिक टच’ होता है। इसमें जिहाद की चाशनी मिली होती, जिसके दम पर पाकिस्तान एक नाकाम और पतनशील राष्ट्र होने के बावजूद भारत के सामने उछलता रहता है।

ट्रंप सरकार का यू टर्न, बदला अपना फैसला, विदेशी छात्रों का वीजा नहीं होगा रद्द

वाशिंगटन। Foreign students visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार अदालत के आगे झुकती हुई नजर आ रही है। ट्रंप की सरकार ने हाल ही में अपने एक फैसले को पलटने का फैसला किया है, जिसके बाद अब अमेरिका में रह रहे विदेशी छात्रों का वीजा रद्द नहीं किया जाएगा। एक सरकारी वकील ने शुक्रवार को घोषणा की है कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) ने देश भर में रह रहे अंतर्राष्ट्रीय छात्रों की कानूनी अनुमति खत्म करने के अपने फैसले को बदलने का फैसला लिया है।

ट्रंप सरकार की तरफ से वकील ने ओकलैंड की एक संघीय अदालत को बताया कि ICE उन छात्रों की कानूनी स्थिति को मैन्युअली बहाल कर रहा है जिनके रिकॉर्ड हाल ही में खत्म कर दिए गए थे। बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने अमेरिका में 1000 से ज्यादा विदेशी छात्रों के वीजा पर रोक लगा दी थी। ट्रंप के इस फैसले के बाद सैकड़ो छात्रों के सामने हिरासत में लिए जाने और निर्वासित किए जाने का खतरा पैदा हो गया था।

सैकड़ों छात्रों का वीजा किया गया था रद्द
इसके बाद कई छात्रों ने ट्रंप सरकार के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। छात्रों ने दलील दी थी कि सरकार ने उनसे अमेरिका में रहने की इजाजत अचानक वापस ले ली है। छात्रों का कहना था कि उन्हें यातायात उल्लंघन जैसे मामूली कारणों के लिए भी निशाना बनाया गया। छात्रों ने आरोप लगाए थे कि कुछ मामलों में उन्हें यह बताया भी नहीं गया कि उनका वीजा रद्द क्यों किया जा रहा है। वहीं ट्रंप सरकार ने वीजा रद्द करने के अपने फैसले पर सफाई देते हुए कहा था कि छात्रों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए यह फैसला लिया गया था।

फिर से सक्रिय किए जाएंगे रिकॉर्ड
ट्रंप सरकार के मौजूदा फैसले को लेकर वकील ब्रायन ग्रीन ने एक बयान में बताया, “ICE एक तरीका ईजाद कर रहा है जिसके जरिए SEVIS रिकॉर्ड खत्म के लिए एक रूपरेखा प्रदान करेगी। जब तक ऐसी नीति जारी नहीं की जाती है, तब तक इस मामले में छात्रों के SEVIS रिकॉर्ड सक्रिय रहेंगे। अगर रिकॉर्ड फिलहाल सक्रिय नहीं हैं तो उन्हें फिर से सक्रिय किया जाएगा।” इससे पहले अमेरिका की अलग-अलग अदालतों ने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के रिकॉर्ड को बहाल करने के लिए अस्थायी आदेश जारी किए थे। गौरतलब है कि द स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर इनफॉरमेशन सिस्टम यानी SEVIS अमेरिका में मेंटेन किया जाने वाला एक डेटाबेस है जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के वीजा की प्रक्रिया की निगरानी करता है। इसे नेशनल क्राइम इनफार्मेशन सेंटर के तहत एफबीआई संचालित करती है।

सैमसंग का पतला फोन Galaxy S25 Edge अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Edge को पहली बार कंपनी के जनवरी में हुए Galaxy Unpacked इवेंट में टीज किया गया था और फिर MWC 2025 में इसकी झलक दिखाई गई थी। पहले इस फ्लैगशिप फोन के 15 अप्रैल को मार्केट में आने की उम्मीद थी, लेकिन कोरिया से आई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S25 Edge के लिए Galaxy Unpacked इवेंट मई के तीसरे हफ्ते में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन शुरू में दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध होगा।

कीमत, लॉन्च और सेल डेट लीक
FNN न्यूज (कोरियन में) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung 13 मई को Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज़ करेगा, जिसमें Galaxy S25 Edge को रिलीज किया जाएगा। इस इवेंट में फोन के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स, कलर ऑप्शन और प्राइस डिटेल सामने आएगी। ये 14 मई से 20 मई तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा।

Galaxy S25 Edge की बिक्री पहले चीन और कोरिया में 23 मई से शुरू होगी। बाकी मार्केट्स, जिसमें अमेरिका शामिल है, को ये डिवाइस एक हफ्ते बाद 30 मई को मिलने की उम्मीद है। ऐसा लगता है कि Samsung ने Galaxy S25 Edge के लॉन्च के लिए तेजी दिखाना शुरू कर दिया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि Galaxy S25 Edge की कीमत 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए KRW 1.5 मिलियन (लगभग 87,000 रुपये) और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए KRW 1.63 मिलियन (लगभग 97,000 रुपये) होगी। ये कीमत इसे Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra के बीच में रखती है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि बताया गया, Galaxy S25 Edge को जनवरी में Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च के दौरान टीज किया गया था और इसके बाद MWC 2025 में शोकेस किया गया था। पहले इसके 15 अप्रैल को लॉन्च होने की खबर थी।

Samsung, Galaxy S25 Edge में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। इसमें 12GB रैम और 6.6-इंच डिस्प्ले हो सकता है। ये 5.84mm थिकनेस के साथ आ सकता है।

इसके डुअल रियर कैमरा यूनिट में 200-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल सेकेंडरी शूटर शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Edge में 3,900mAh बैटरी होगी, जो 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। Galaxy S25 Ultra की तरह इसके टाइटेनियम आइसी ब्लू , टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होने की संभावना है।

सैमसंग Galaxy A35 फोन अब 11 हजार सस्ता, जानिए कीमत और ऑफर्स

नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले साल मार्च में Samsung Galaxy A55 5G के साथ Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट Galaxy A35 पर एक पैसा वसूल डील की पेशकश कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर 2 मई से समर सेल “SASA LELE” शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल शुरू होने से पहले ही Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। सेल में फोन अपनी लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिलेगा।

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत
भारत में लॉन्च के समय, सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये थी और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये थी। इसे ऑसम लिलाक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन का 8GB+128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

जैसा कि हमने बताया, फ्लिपकार्ट ने Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि फोन सेल में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। यानी देखा जाए, तो फोन का बेस वेरिएंट अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 11,000 रुपये सस्ता मिलेगा। ध्यान रहें कि 19,999 रुपये कीमत में फोन खरीदने के लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना होगा।

Samsung Galaxy A35 5G की खासियत
गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि यह फोन चार एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के लिए एलिजिबल है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2408 पिक्सेल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर फीचर के साथ आता है। सेल्फी शूटर के लिए, डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G में 5 एनएम एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर से लैस है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। गैलेक्सी A35 5G के कैमरा सेटअप में OIS और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसमें 13-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें सैमसंग का नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी फीचर शामिल है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी है।

Poverty: भारत में 17.1 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी रेखा से बाहर, विश्व बैंक की रिपोर्ट

नई दिल्ली। Extreme poverty line: विश्व बैंक ने कहा कि भारत ने पिछले एक दशक के दौरान गरीबी उन्मूलन के मामले में उल्लेखनीय प्रगति की है। भारत में अत्यंत गरीबी 2011-12 में 16 फीसदी थी जो घटकर 2022-23 में महज 2.3 फीसदी रह गई। अत्यंत गरीबी का आकलन 2.15 डॉलर प्रतिदिन क्रय शक्ति समता (पीपीपी) के आधार पर किया जाता है। इस प्रकार भारत ने 17.1 करोड़ लोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलना के लायक गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।

बहुपक्षीय ऋण एजेंसी ने गरीबी एवं समानता पर जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि एक दशक की अवधि में भारत के ग्रामीण इलाकों में अत्यंत गरीबी 18.4 फीसदी से घटकर 2.8 फीसदी रह गई। इसी प्रकार शहरी इलाकों में अत्यंत गरीबी 10.7 फीसदी से घटकर 1.1 फीसदी रह गई। इससे ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के आंकड़ों में अंतर 7.7 फीसदी से घटकर 1.7 फीसदी रह गया यानी इसमें वार्षिक गिरावट 16 फीसदी रही। अगर निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) के लिए 3.65 डॉलर प्रतिदिन क्रय शक्ति समता वाली गरीबी रेखा का उपयोग किया जाए तो एक दशक के दौरान गरीबी 61.8 फीसदी से घटकर 28.1 फीसदी रह गई। इससे भारत में 37.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए।

विश्व बैंक ने कहा कि एलएमआईसी गरीबी रेखा के अनुसार ग्रामीण गरीबी 69 फीसदी से घटकर 32.5 फीसदी रह गई। इसी प्रकार शहरी गरीबी 43.5 फीसदी से घटकर 17.2 फीसदी दर्ज की गई। इससे ग्रामीण-शहरी अंतर 25 से घटकर 15 फीसदी रह गया जो 7 फीसदी की वार्षिक गिरावट है।

विश्व बैंक के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) में अत्यंत गरीबी को शामिल किया जाता है लेकिन पोषण एवं स्वास्थ्य से वंचित मामलों को शामिल नहीं किया जाता है। एमपीआई के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत की गैर-मौद्रिक गरीबी 2005-06 में 53.8 फीसदी थी जो घटकर 2019-21 में 16.4 फीसदी और 2022-23 में 15.5 फीसदी रह गई।

पूर्ववर्ती योजना आयोग के सचिव रह चुके एनसी सक्सेना ने कहा, ‘उपभोग के आंकड़े अब तुलना करने के लायक नहीं हैं क्योंकि गणना की पद्धति बदल चुकी है। जनगणना, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण आदि स्वतंत्र स्रोतों से आंकड़े एकत्र करने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।’

विश्व बैंक ने गणना की अपनी पद्धति में कहा है कि भारत के लिए गरीबी अनुमान 2011-12 के उपभोग व्यय सर्वेक्षण (सीईएस) और 2022-23 के पारिवारिक उपभोग व्यय सर्वेक्षण से प्राप्त किए गए हैं। उसने माना कि 2022-23 के सर्वेक्षण में प्रश्नावली तैयार करने, सर्वेक्षण के कार्यान्वयन और नमूना एकत्रित करने में बदलाव सुधार को दर्शाते हैं मगर समय के साथ तुलना करने के मामले में चुनौतियां पेश करते हैं।

श्री राधा कृष्ण मंदिर के 31वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय पाटोत्सव आज से

पूर्व संध्या पर आज सखी हाट में महिलाएं करेंगी उत्पाद प्रदर्शित, कल लगेगा बाल मेला

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से तीन दिवसीय विविध आयोजन किए जाएंगे। अध्यक्ष गोविंदनारायण अग्रवाल ने बताया कि पाटोत्सव — 2025 के तहत् सखी हाट और बाल मेला लगेगा। वहीं 28 अप्रैल को स्थापना दिवस पर ठाकुर जी का विशेष शृंगार और महाआरती होगी।

सखी हाट के संयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर 26 अप्रैल को सायं 6 बजे सखी हाट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महिला उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। सखी हाट का उद्घाटन डॉ. अरुणा अग्रवाल, गोविंदनारायण अग्रवाल, डॉ राकेश अग्रवाल करेंगे।

सखी हाट में लगने वाली स्टॉल्स का कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें महिला उद्यमी द्वारा करीबन 35 स्टॉल्स सजाई जाएगी। सखी हाट में हैंडीक्राफ्ट्स, जूट बैग्स, राजस्थानी पोषक, भगवान की पोषक, पूजा की थाली, बत्ती, आचार पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, हैंडमेड आइटम्स, कोटा साड़ी, ड्रेस मटेरियल, बेडशीट्स, लहंगे, स्किनकेयर आइटम्स प्रदर्शित किए जाएंगे।

साथ में, पॉपकॉर्न, सॉफ्टी, कुल्फी, मोमोज, फ्रेंच फ्राइज, भेल पूरी, फ़लहरी, कोन पिज्जा, कोरियन आइस्क्रीम आदि के स्टॉल्स भी लगेंगे। विपुल अग्रवाल ने बताया कि सखी हाट में बच्चों के खुला मंच होगा। जिस पर प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

समारोह के लिए प्रेम बंसल, सुमित गोयल को संयोजक बनाया गया है। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद, पवन अग्रवाल, कोषाध्यश दीनदयाल गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, भंवरलाल शर्मा, वेदप्रकाश, केके मितल तैयारियों में जुटे हैं।

बाल मेला कल
संयोजक जितेन्द्र गोयल ने बताया कि 27 अप्रैल को सायं 6 बजे बाल मेला लगेगा। जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम होंगे। बाल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. एमडी चितौड़ा करेंगे।

लगेगा तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर
तलवंडी श्री राधाकृष्ण मंदिर में स्थित परमार्थ चिकित्सालय में पाटोत्सव पर 26,27,28 अप्रैल को निशुल्क नेत्र जॉच शिविर आयोजित किया जाएगा। डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि जांच के अंतर्गत आपरेशन वाले मरीजों का निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। शिविर 10 से 12 बजे तक लगेगा।

28 को होगा ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार
संयोजक सुमित गोयल ने बताया कि स्थापन दिवस पर 28 अप्रैल को ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे।

Kota Mandi: लिवाली के अभाव में कोटा मंडी में सरसों, चना मंदा रहा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लिवाली के अभाव में सरसों 50 रुपए, चना 25 रुपये मंदा रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब डेढ़ लाख कट्टे और लहसुन की 16000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2400 से 2751 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2751 धान (1718) 2800 से 3251,धान पूसा 2700 से 2851 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4351, सरसों नई 5500 से 6000, अलसी 6000 से 6500 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7200, चना देशी 5000 से 5371, चना मौसमी 5000 से 5400, चना पेप्सी 5200 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन के भाव 2000 से 9500 मैथी 4000 से 4700 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

Raisin Price: रिकॉर्ड तेजी आने के बाद किशमिश के भाव औंधे मुंह गिरे

नई दिल्ली। Raisin Price Today: गत दिनों किशमिश की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने के पश्चात किशमिश में मुनाफावसूली बिकवाली बढ़ गई है साथ ही ऊंचे भावों पर भी मांग प्रभावित हुई है। जिस कारण से कीमतों में 10 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है।

उल्लेखनीय है कि कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने का कारण उत्पादक अंगूर को किशमिश में परिवर्तित कर सकते हैं। जिस कारण से सप्लाई में सुधार होगा जिस कारण से अल्पकाल के लिए किशमिश के भाव 5/10 रुपए घट सकते हैं।

दूसरे वर्ष भी देश में किशमिश की पैदावार घटने के कारण चालू सीजन के दौरान कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई। सूत्रों का कहना है कि चालू सीजन के दौरान देश में किशमिश का उत्पादन 15/16 हजार गाड़ी होने के समाचार है जबकि वर्ष 2024 में उत्पादन 19/20 हजार गाड़ी एवं वर्ष 2023 में 22/24 हजार गाड़ी का उत्पादन हुआ था।

चालू माह के शुरू में उत्पादक केन्द्रों की मंडियों तासगांव, सांगली में किशमिश का भाव 270/290 रुपए प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। ऊंचे भावों पर कमजोर मांग एवं बढ़ती बिकवाली से वर्तमान में भाव घटकर 260/280 रुपए पर आ गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2014 में किशमिश का रिकॉर्ड भाव 250/280 रुपए बना था।

जानकार व्यापारियों का कहना है कि किशमिश की वर्तमान कीमतों में अधिक मंदे की संभावना नहीं है क्योंकि उत्पादन कम रहने के अलावा बकाया स्टॉक भी कम है साथ ही सीजन का अंत होने के कारण आवक भी घटने लगी है। आगामी दिनों में मांग में सुधार होने के साथ ही कीमतों में तेजी का दौर शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की मंडियों में नई फसल के समय किशमिश का स्टॉक 500/600 गाड़ी का माना जा रहा था जबकि गत वर्ष स्टॉक 2.5/3 हजार गाड़ी का था। कमजोर स्टॉक एवं उत्पादन भी घटने से व्यापारिक मनोवृत्ति बाजार में तेजी की बनी हुई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आगामी दिनों में किशमिश के भाव 300 रुपए का स्तर पार कर जायेंगे।

भारत के अलावा टर्की में भी किशमिश का उत्पादन होता है। टर्की में नए मालों की आवक सितम्बर-अक्टूबर माह में शुरू होती है। इस वर्ष टर्की में भी चालू सीजन के दौरान किशमिश की पैदावार कम रही।

जिस कारण से भारत से किशमिश का निर्यात भी बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। आमतौर पर किशमिश का निर्यात 32/33 हजार टन का होता है जोकि इस वर्ष बढ़ सकता है।