भारत से टेंशन के बीच चीन ने पाक को भेजी PL-15 मिसाइलें, जानिए कितनी है घातक

नई दिल्ली। Chinese missiles in Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तल्खी आई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी तनाव है। इस बीच, दूसरे पड़ोसी देश चीन ने पाकिस्तान की वायु सेना को अत्याधुनिक PL-15 मिसाइल (China delivers PL-15 missiles to Pakistan) की खेप सप्लाई की है। ये मिसाइल हवा से हवा में मार करने वाली लंबी रेंज की मिसाइल हैं।

चीन ने अपने पुराने सहयोगी को मिसाइलों के ये खेप ऐसे वक्त में भेजी है, जब भारत और फ्रांस के बीच 63000 करोड़ का 26 राफेल मरीन कॉम्बैट विमानों की खरीद का सौदा हुआ है। आज यानी सोमवार को ही फ्रांस के राजदूत और भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार इस खरीद डील पर दस्तखत किए हैं। माना जा रहा है कि इस खरीद से समंदर में चीन और पाकिस्तान के बढ़ते मंसूबों पर भारत पानी फेर सकता है।

चीनी वायु सेना ने भेजी है डायरेक्ट खेप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) ने चीन की PL-15 बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस फाइटर जेट JF-17 ब्लॉक III की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने इन मिसाइलों की खेप ऐसे समय में भेजी है, जब इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। बड़ी बात यह भी है कि पाकिस्तान को सप्लाई की गईं ये मिसाइलें सीधे चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने भेजी हैं न कि PL-15E के रूप में जानी जाने वाली निर्यात मॉडल से।

स्ट्रैटकॉम ब्यूरो द्वारा प्रकाशित एक पोस्ट के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान को उसके JF-17 लड़ाकू विमानों के लिए PL-15 लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की तत्काल डिलीवरी की है। सोशल मीडिया पोस्ट में चीन की प्रशंसा एक ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सहयोगी के रूप में की गई, जिसमें इस कदम की गति और रणनीति पर प्रकाश डाला गया है।

क्या है PL-15 मिसाइल, टेंशन की क्या बात?
PL-15 एक सक्रिय रडार-निर्देशित लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो AESA रडार का उपयोग करती है। यह चीन की एक सरकारी एयरोस्पेस कंपनी, एविएशन इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ऑफ़ चाइना (AVIC), द्वारा डेवलप की गई मिसाइल है। इसकी स्पीड और मैन्यूवरिंग इसे शानदार हथियार बनाता है। इसकी रेंज 200-300 किलोमीटर है। यह 5960 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टारगेट पर अटैक कर सकती है।

हालांकि, पाकिस्तानी वायु सेना के पास केवल 45-50 JF-17 ब्लॉक III और 20 J-10CE लड़ाकू विमान ही हैं, जो PL-15 मिसाइल ले जा सकते हैं, जो भारत के बड़े विमान बेड़े की तुलना में बहुत कम है। बीजिंग के PL-15 मिसाइल को AIM-120D AMRAAM के जवाब के रूप में पेश किया जाता है, जिसकी मारक क्षमता करीब 160 किलोमीटर है। भारत के सबसे उन्नत लड़ाकू जेट, राफेल, Meteor और MICA लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें ले जा सकते हैं।

कब बनी ये मिसाइल
इस मिसाइल को बनाने की शुरुआत 2011 में हुई थी और अगले ही साल यानी 2012 में इसका सफल परीक्षण किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि PL-15 को 2018 में चीन की वायुसेना में शामिल किया गया था। यह मिसाइल डूअल पल्स्ड सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट का इस्तेमाल करती है और इसमें AESA (सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्कैन की गई सरणी) रडार है। AESA रडार को दो-तरफ से डेटालिंक के साथ जोड़ा गया है, जो सटीक टारगेट को निशाना बनाने में सक्षम बनाता है। इन खासियतों से यह एक अत्याधुनिक बहुमुखी हथियार बन जाता है।

चीनी लड़ाकू विमान में पहले से ही लैस
PL-15 मिसाइलें पहले से ही चीन के चेंगदू जे-20, जे-10सी और शेनयांग जे-16 जैसे लड़ाकू विमानों में लैस है। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह हथियार अमेरिकी एआईएम-120डी AMRAAM और यूरोपीय एमबीडीए मेटियोर जैसे पश्चिमी समकक्षों के लिए एक बड़ा खतरा है, जो अपने रैमजेट प्रोपल्सन और बड़े नो-एस्केप ज़ोन के लिए जाना जाता है। रेंज के मामले में, मेटियोर पीएल-15 के निर्यात वेरिएंट के बराबर है। हालांकि, मानक PL-15 की रेंज मेटियोर से अधिक होने का दावा किया जाता है।

Stock Market: सेंसेक्स 1006 अंक चढ़कर 80218 पर बंद, निफ्टी 24300 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Closed: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मजबूती दिखी। भारतीय बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,005.84 (1.26%) अंकों की बढ़त के साथ 80,218.37 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 289.16 (1.20%) अंक चढ़कर 24,328.50 पर पहुंचकर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार (28 अप्रैल) को तेजी के साथ खुले। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और सनफार्मा जैसे शेयरों ने बाजार को ऊपर खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,343.63 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। दोपहर 1:05 बजे सेंसेक्स 1033.53 अंक या 1.30% चढ़कर 80,246.06 पर था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 24,152.20 अंक पर खुला। दोपहर 1:05 बजे यह 288.80 अंक या 1.20% फीसदी की बढ़त लेकर 24,328.15 पर था।

RIL का शेयर 5% चढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर सोमवार (को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर ₹1357 के हाई पर पहुंच गए। रिलायंस के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के चलते शेयर में खरीदारी देखी गई। कारोबार का वॉल्यूम भी काउंटर पर तेज था और कारोबार के पहले 3 मिनट में एनएसई काउंटर पर 33 लाख से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ।

आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.10 पर्सेंट की उछाल के साथ टॉप गेनर रहा। स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स में 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़ सभी हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक उछाल ऑयल एंड गैस में 3.17 पर्सेंट की रही।

कोल्ड-कार्विंग टेक्नोलॉजी से तैयार Oppo का नया फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। ओप्पो ने पिछले साल रेनो 13 सीरीज के डिवाइसेज को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno 14 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सीरीज की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है।

इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी ओप्पो रेनो 14 के फर्स्ट फोटोज को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर शेयर कर दिया है। टिप्सटर ने जो फोटोज शेयर किए हैं, इसके अनुसार रेनो 14 में कंपनी ब्रैंड-न्यू ‘कैनन-स्टाइल’ कैमरा सेटअप देने वाली है। इसे कंपनी ने कोल्ड-कार्विंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया है।

फोन में कंपनी लार्ज R-ऐंगल डिजाइन और ऐल्युमिनयम अलॉय साइड फ्रेम देने वाली है। इससे ओप्पो का यह फोन दिखने में आईफोन जैसा लगता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा कि रेनो 14 का टेक्सचर और फिनिश इतना रिफाइन्ड है कि यह आईफोन की तरह लगता है। टिपस्टर ने कहा कि एक झटके में कोई यह नहीं बता सकता कि यह आईफोन है या रेनो 14। ओप्पो रेनो 14 का फ्रंट लुक अभी सामने नहीं आया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फ्लैट डिस्प्ले से लैस हो सकता है।

फीचर्स: रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.59 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले देने वाली है। डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला होगा और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल होगा। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला हो सकता है।

वहीं, लीक रिपोर्ट की मानें, तो सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फोन को अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर सकती है।

Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले सोना हो गया सस्ता, जानिए क्या रहे आज के भाव

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गए। चांदी के भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 94,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 95,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 8 रुपये की तेजी के साथ 95,000 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 94,992 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 67 रुपये की गिरावट के साथ 94,925 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 95,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,903 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 572 रुपये की नरमी के साथ 95,869 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 96,441 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 641 रुपये की गिरावट के साथ 95,800 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,037 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,800 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव नरम पड़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,336.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,298.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 7.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,290.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.02 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.01 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की गिरावट के साथ 32.73 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

भारत-अमेरिका में नॉन-टैरिफ बैरियर पर बनी सहमति, साइड लेटर से होगा समाधान

नई दिल्ली। India-US tariff agreement: भारत और अमेरिका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते से इतर कथित अनुबंध (साइड लेटर) पर हस्ताक्षर करके विवादास्पद गैर-शुल्क बाधाओं का समाधान कर सकते हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘दोनों सरकारों के बीच आपसी समझ के तहत भारत और अमेरिका के बीच कई साइड लेटर पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं। ये मुख्य रूप से गैर-शुल्क बाधाओं से संबंधित होंगे।’

मुक्त व्यापार समझौते के संदर्भ में साइड लेटर अलग-अलग दस्तावेज होते हैं, जिन पर मुख्य समझौते के साथ-साथ बातचीत की जाती है ताकि विशिष्ट चिंताओं को दूर किया जा सके या दोनों पक्षों के बीच विशेष व्यवस्था की जा सके। ये कानूनी रूप से बाध्यकारी होते हैं लेकिन केवल उन्हीं देशों के बीच मान्य होता है जो उस पर हस्ताक्षर करते हैं।

उदाहरण के लिए आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को पूरा करते समय ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ऑस्ट्रेलिया में कार्यरत भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की विदेशी आय पर कर लगाने से रोकने के लिए अपने घरेलू कानूनों में संशोधन करने पर सहमति व्यक्त की थी। इससे भारत सरकार द्वारा उठाई गई दोहरे कराधान निषेध संधि से संबंधित चिंता का समाधान हो गया। हालांकि यह आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते का हिस्सा नहीं था लेकिन दोनों देशों के व्यापार मंत्रियों द्वारा एक-दूसरे को पत्र लिखकर आपसी समझ को रेखांकित करते हुए इसे औपचारिक रूप दिया गया।

हाल के दिनों में अमेरिका ने भारत में अमेरिकी व्यवसायों के सामने आने वाली गैर-शुल्क बाधाओं पर गंभीर चिंता जताई है। हाल में भारत की यात्रा पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी गैर-शुल्क बाधाओं को हटाने और अमेरिकी कंपनियों को अधिक बाजार पहुंच प्रदान करने पर जोर दिया था।

इस महीने की शुरुआत में विदेशी व्यापार बाधाओं पर जारी राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट में अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने भारत के डिजिटल पर्सनल डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपीडीपीए) के मसौदा नियमों पर चिंता व्यक्त की थी।

यूएसटीआर को दिए गए प्रस्तुतिकरण में गूगल, एमेजॉन, मास्टरकार्ड जैसी कंपनियों की संस्था कोलिशन ऑफ सर्विसेज इंडस्ट्रीज (सीएसआई) ने स्थानीय सामग्री की आवश्यकता और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) तथा रुपे कार्ड को अनुचित लाभ देने, डेटा स्थानीयकरण, दूरसंचार उपकरणों का अनिवार्य परीक्षण और प्रमाणन की आवश्यकता, विदेशी कंपनियों पर कर में भेदभाव, आईटी उत्पादों पर सीमा शुल्क आदि का जिक्र किया था। अमेरिकी कंपनियों ने भारत सरकार द्वारा दिए गए गुणवत्ता नियंत्रण संबंधी आदेशों पर भी चिंता जताई है।

इकनॉमिक लॉ प्रैक्टिस में सीनियर पार्टनर संजय नोतानी ने कहा कि दोनों देशों को गैर-शुल्क बाधाओं को समझने के लिए हर क्षेत्र से संबंधित अलग दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में धातु, रसायन, औद्योगिक उत्पाद, पूंजीगत वस्तुओं और दूरसंचार सहित कई क्षेत्रों में इस तरह की गैर-शुल्क बाधाएं मौजूद हैं। हमें सबसे पहले इन बाधाओं की प्रकृति का आकलन करने की आवश्यकता है क्योंकि सभी के लिए एक समाधान नहीं हो सकता है।’

भारत छोड़कर नहीं जाना चाहते हजारों पाकिस्तानी, अब तक 627 सीमा पार

नई दिल्ली। Pakistani leave india:पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तानियों को तुरंत वापस जाने का आदेश दे दिया गया था। आंकड़ों के मुताबिक अटारी-वाघा बॉर्डर से बीते 5 दिनों में ही कम से कम 627 पाकिस्तानी भारत छोड़ चुके हैं। इनमें 9 डिप्लौमैट और अधिकारी भी शामिल हैं।

ता दें कि सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा होल्डर्स की 12 कैटिगरी के लोगों को तत्काल पाकिस्तान लौटने का आदेश जारी किया था। रविवार को ही सरकार की तरफ से दी गई समय सीमा खत्म हो गई है।

भारत छोड़ते समय कई पाकिस्तानी भावुक हो गए। बालासोर जिले में चार साल की उम्र से रहने वाली 72 साल की रजिया सुल्ताना ने कहा, हमने कुछ गलत किया है तो गोली मार दो लेकिन देश से निकालकर ना फेंको।

रजिया सुल्ताना को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला है। रजिया किडनी की समस्या से जूझ रही हैं और 10 मई को भुवनेश्वर में उनका मेडिकल अपॉइनमेंट भी है। उनके परिवार ने सरकार से राहत देने की अपील की है।

गुजरावालां के सोनी मसीह से शादी करने वाली मारिया को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। बीते साल ही उन दोनों की शादी हुई है और मारिया प्रेग्नेंट हैं। उन्हें अब तक लॉन्ग टर्म वीजा नहीं मिला था। मारिया ने कहा, मैं किसी भी कीमत पर अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती।

पाकिस्तान से भी 756 लोग बॉर्डर के रास्ते वापस आए हैं। इनमें 14 डिप्लोमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरियों के लिए भारत छोड़ो नोटिस जारी कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर से भी बड़ी संख्या में वापस जाने लगे। रविवार को भी कम से कम 237 लोगों ने बॉर्डर क्रॉस किया। इनमें 115 लोग पाकिस्तान से भारत वापस आने वाले भी थे।

गुरुवार को 115 भारतीयों ने पाकिस्तान छोड़ दिया वहीं 28 पाकिस्तानी अपने देश लौटे। 25 अप्रैल को 287 पाकिस्तानी और 191 भारतीय अपने घरों को लौटे। शनिवार को 75 पाकिस्तानियों ने बॉर्डर क्रॉस किया। SAARC वीजा पर भारत में रहने वालों को वापस जाने के लिए 26 अप्रैल तक का समय दिया गया था। वहीं जिन लोगों के पास मेडिकल वीजा था उन्हें 29 अप्रैल तक का समय दिया गया।

रविवार को वीजा ऑन अराइवल, बिजनस, फिल्म, जर्नलिस्ट, ट्रांजिट, कॉन्फ्रेंस, माउंटेनियरिंग, स्टूडेंट, विजिटर, ग्रुप टूरिस्ट, तीर्थयात्री कैटिगरी के वीजा वालों के लिए भी देश छोड़ने की समय सीमा खत्म हो गई है। सेना, नौसेना और पाकिस्तानी हाई कमीशन में वायुसेना का सलाहकारों को देश छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

पहलगाम में कत्लेआम करने वाले TRF का पाक से नाता, UNSC में खुद किया साबित

नई दिल्ली। Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मार डालने वाले आतंकी द रेजिस्टेंस फोर्स से जुड़े थे। यह आतंकी संगठन हाफिद सईद के ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा माना जाता है। इसे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फैलाने के लिए सईद ने गठित किया है और माना जाता है कि पाकिस्तान की सेना भी इसे खाद पानी देती है। लेकिन पाकिस्तान इससे इनकार करता है।

फिर भी उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जो हरकत की है, उससे साबित होता है कि द रेजिस्टेंस फोर्स से उसका सीधा नाता है। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में भी पाकिस्तानी सरकार या सेना सीधे तौर पर शामिल है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से पहलगाम हमले की निंदा करते हुए बयान जारी किया गया है, लेकिन उसमें आतंकी संगठन TRF का नाम शामिल नहीं है।

इसकी वजह थी कि फिलहाल UNSC के अस्थायी मेंबर पाकिस्तान ने TRF का नाम शामिल न होने की जिद रख दी। उसके समर्थन में चीन उतर आया और फिर अमेरिका से भी लंबी जद्दोजहद कर पाकिस्तान ने TRF का नाम शामिल न कराने में सफलता पा ली। यदि पाकिस्तान का TRF या फिर आतंकी हमले से कोई ताल्लुक न होता तो वह उसके नाम को बयान में शामिल होने से रोकने के लिए इतनी खींचतान क्यों करता।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पाकिस्तान ने इसीलिए TRF का नाम शामिल न करने पर जोर दिया क्योंकि इससे संगठन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ताल होती तो सीधा लिंक पाकिस्तान से ही जुड़ता, जो कि है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हर बार की तरह घिसी पिटी दलील देते रहे कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि द रेजिस्टेंस फोर्स का इस हमले में हाथ था।

पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि पहलगाम पर बयान अमेरिका की ओर से तैयार किया गया था। इसमें यह बात शामिल थी कि हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है, लेकिन फिर पाकिस्तान की जिद और चीन के समर्थन से उसे हटा दिया गया है। बता दें कि 2019 के हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी औऱ उसका नाम तब UNSC के बयान में शामिल किया गया था।

पहले पाकिस्तान मुकरा, अब TRF भी पलट गया
यही नहीं पाकिस्तान सरकार की यह रणनीति ही है कि द रेजिस्टेंस फोर्स भी अब अपने दावे से मुकर रहा है। पहले उसने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन अब उसका कहना है कि यह हमला उसने नहीं कराया है। पुराने बयान को लेकर आतंकी संगठन का कहना है कि हमारे अकाउंट्स पर साइबर अटैक किया गया था। उसी के तहत यह गलत दावा किया गया। इससे साफ है कि पहले पाकिस्तान ने TRF का नाम संयुक्त राष्ट्र से हटवाया और अब उसे भी अपने दावे से पीछे हटने के लिए कहा है ताकि कोई ऐक्शन न हो। खासतौर पर इंटरनेशनल लेवल पर किरकिरी से बचा जा सके।

वॉट्सऐप पर वॉइस मेसेज के लिए मैन्युअली, ऑटोमैटिकली और डिसेबल का फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ दिन पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.12.10.70 में वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन के लिए नया फीचर रोलआउट किया था। इसमें यूजर्स को वॉइस मेसेजेस ट्रांसक्राइब करने के लिए ऑटोमैटिकली, मैन्युअली और डिसेबल का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग चल रही है।

इसी बीच वॉट्सऐप वॉइस मेसेज से जुड़े एक नए फीचर की चर्चा शुरू हो गई है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स को केवल एक बार टैप करके फटाफट वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह फीचर वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.13.10.70 में उपलब्ध हो गया है।

WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी और X पोस्ट में इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए ऑफर किए जा रहे नए ऑप्शन को देख सकते हैं। अभी वॉट्सऐप यूजर्स को वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करने के दो ऑप्शन मिलते हैं। पहले ऑप्शन में आप चैट में दिए गए माइक्रोफोन बटन को प्रेस और होल्ड करके अपने मेसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं, दूसरे ऑप्शन में लंबे मेसेज को रिकॉर्ड करने का फीचर दिया जा रहा है। इसमें आपको माइक्रोफोन बटन को प्रेस करके ऊपर की तरफ स्लाइड करना होता है। यह लॉक्ड मोड को ऐक्टिवेट कर देता है। इस ऑप्शन में आपको वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त बटन को प्रेस करके रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

वॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में इन दोनों ऑप्शन को मर्ज कर दिया है। अब यूजर केवल एक सिंगल टैप करके वॉइस रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। अपडेट के आने के बाद वॉइस मेसेज के लिए माइक्रोफोन पर टैप करते ही लॉक ऑटोमैटिकली ऐक्टिवेट हो जाता है। इसका मतलब हुआ कि आपको मेसेज रिकॉर्ड करते वक्त माइक्रोफोन बटन को प्रेस करके की रखने या लॉक को ऐक्टिवेट करने के लिए ऊपर स्वाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जल्द रोलआउट हो सकता है स्टेबल अपडेट
वॉट्सऐप इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करना चाहता है। साथ ही यह छोटा सा बदलाव यूजर्स को ज्यादा वॉइस मेसेज सेंड करने के लिए भी इंस्पायर करेगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ऑफर कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए जल्द रिलीज कर सकती है।

Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी की गिरावट पर ब्रेक, रिलायंस के शेयर चमके

नई दिल्ली। Stock Market Opened: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में भारतीय शेयर मार्केट में शानदार तेजी नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 400 से अधिक अंकों की बढ़त बनाकर 79668 पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2 पर्सेंट से अधिक की उछाल है और यह सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, एचसीएल टेक करीब पौने दो फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा।

भारतीय शेयर मार्केट की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 79343 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 30 अंक ऊपर 24070 पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी के साथ कारोबार हुआ। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत शेयरों का एमएससीआई का सबसे बड़ा सूचकांक 0.1 प्रतिशत बढ़ गया। जापान का निक्केई 225 0.82 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.11 प्रतिशत चढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.32 प्रतिशत और कोस्डैक 0.29 प्रतिशत बढ़ा।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,232 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 93 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिका-चीन ट्रेड मुद्दे पर तनाव कम होने के संकेतों के बीच वॉल स्ट्रीट का अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 40,113.50 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 40.44 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 5,525.21 पर बंद होने में कामयाब रहा। नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंकों या 1.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 17,382.94 पर बंद हुआ।

राधाकृष्ण मंदिर पर आज होगा ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार, भंडारे में प्रसादी पाएंगे भक्त

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव के तहत् रविवार को बाल मेला आयोजित किया गया। संयोजक सुमित गोयल ने बताया कि स्थापना दिवस पर सोमवार को ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन सायं 6 बजे से होंगे।

इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाएंगे। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विधायक संदीप शर्मा होंगे। बाल मेले का शुभारंभ अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल, सभापति डॉ. राकेश अग्रवाल व महामंत्री जितेंद्र गोयल, डॉ. एमडी चितौड़ा ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना के साथ किया।

मेला संयोजक जितेंद्र गोयल ने बताया कि मेले में नाना प्रकार के सुगंधित व्यंजनों की करीबन 35 स्टॉल्स लगाए गए थे। जिसमें छोले भटूरे,पाव भाजी, पिज्जा, बर्गर, आलू टिक्की, गोलगप्पे, ठंडी ठंडी मटका कुल्फी, चाऊमीन, मेगी व सभी प्रकार के शेक्स, सैंडविच रखे गए थे। साथ ही, गेम्स में रिंग, पिरामिड, डाइस, बकेट आदि के स्टाल भी लगे थे।

सह संयोजक विपुल अग्रवाल ने बताया कि बाल गोपाल के लिए खुला मंच था। जिस पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर पूरे मेले को मंत्रमुग्ध कर दिया। सखी हाट में दुकानदारों को अच्छी सजावट के तीन पारितोषिक दिए गए। प्रथम पुरस्कार लविन कलेक्शन को, दूसरा एसएस कलेक्शन को व तीसरा पूजा की थाली को दिया गया।

इस दौरान रवि अग्रवाल, प्रेम बंसल, सुमित गोयल, स्वप्निल पंचोली, प्रेमनारायण पंचोली, सत्यनारायण, इंद्रेश, हनुमान प्रसाद, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, मोहनलाल अग्रवाल, रामकिशोर शर्मा, भंवरलाल शर्मा, वेदप्रकाश, केके मित्तल मौजूद रहे।