Patotsav: श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर पाटोत्सव सम्पन्न

पुष्प पराग और जल से किया अभिषेक, श्रृंगार दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गूंजे जयकारे

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। स्थापना दिवस पर ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाने पहुंचे। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि थे। सभापति डॉ. राकेश अग्रवाल अतिथि थे।

अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने बताया कि तलवंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रातः बेला में ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान का विभिन्न पुष्प पराग और जल से अभिषेक किया गया। सुबह ठाकुर श्री का महा भंडारे का विशेष भोग अर्पण किया गया। दोपहर की सभा में नवीन वस्त्र धारण कराकर जड़ाऊ आभूषणों से अलंकृत किया गया। सम्पूर्ण भवन नाना प्रकार के पुष्प लतिकाओं से श्रृंगारित किया गया।

मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल ने बताया कि शाम को मनभावन श्रंगार दर्शन के लिए पट खोले गए तो भगवान राधा कृष्ण के जयकारों से आसमान गूंज उठा। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की गई।

सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार: अमृता दुहान

राजनगर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का उद्घाटन

कोटा। राजनगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,कोटा में 35 लाख रुपये की लागत से कोटा राउण्ड टेबल 281 द्वारा निर्मित नए भवन का उद्घाटन भव्य समारोह में किया गया। इस अवसर पर कोटा सिटी की पुलिस अधीक्षक अमृता दुहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, जबकि राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुतोष संचेती विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

टेबल चैयरमेन निमिष पराशर ने बताया कि निर्माण कार्य पिछले वर्ष 1 अक्टूबर, 2024 को प्रारंभ हुआ था और इसे 27 अप्रैल, 2025 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत 6 नए कक्षा-कक्षों का निर्माण, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय सुविधाओं का नवीनीकरण, बैडमिंटन और वॉलीबॉल खेल क्षेत्र का विकास, हरित वातावरण के लिए वृक्षारोपण के कार्य करवाएं गए हैं। इस विकास से विद्यालय के 200 विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक और खेल सुविधाएँ मिल सकेंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि अमृता दुहान ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा हमारे समाज की रीढ़ है और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि कोटा राउण्ड टेबल 281 के प्रयासों से इस विद्यालय में ऐसी आधुनिक सुविधाएँ विकसित की गई हैं। ये निर्माण कार्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये हमारे विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की नींव हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि इन सुविधाओं से विद्यार्थिओं के समग्र विकास में मदद मिलेगी और वे न केवल अकादमिक रूप से बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। मैं KRT 281 की टीम को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई देती हूँ।”

बेहतर शिक्षा का आधार
राउंड टेबल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैतन्य देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “राउंड टेबल का मुख्य उद्देश्य समाज के विकास में योगदान देना है। आज हमें गर्व है कि हम इस विद्यालय के माध्यम से 200 बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग कर पा रहे हैं। विद्यार्थिओं के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा बेहतर शिक्षा का आधार है।” उन्होंने कोटा राउण्ड टेबल 281 के अध्यक्ष नेमिश पराशर और उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा, “मैं टेबल 281 की पूरी टीम को इस सफल परियोजना के लिए बधाई देता हूँ। उनके अथक प्रयासों से ही यह कार्य समय पर पूरा हो पाया है।”

कोटा राउण्ड टेबल 281 का योगदान
इस परियोजना का नेतृत्व कोटा राउण्ट टेबल 281 द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष नेमिश पराशर, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पोद्दार, सचिव सारांश मित्तल और कोषाध्यक्ष श्री श्रेष्ठा हैं। अपने संबोधन में पराशर ने स्कूल प्रशासन, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि KRT 281 आगे भी ऐसे समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कोटा राउण्ट टेबल 281 और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Gold Price Today: सोना 1000 रुपए और सस्ता हुआ, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,000 रुपये घटकर 98,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु गुरुवार को 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 97,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 98,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, “अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने से निवेशकों की जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी है, जिससे सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों जैसे कि बुलियन की मांग कम हुई है। मजबूत डॉलर ने सोने पर दबाव बढ़ा दिया, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही।”

शुक्रवार को चीन ने घोषणा की कि वह कुछ अमेरिकी आयातों को अपने 125 प्रतिशत के भारी शुल्क से छूट देगा, हालांकि उसने इस बात से इनकार किया कि कोई औपचारिक व्यापार वार्ता चल रही है।

इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने संकेत दिया कि उन्हें मौद्रिक नीति को समायोजित करने की तत्काल कोई आवश्यकता नहीं दिखती, बल्कि इसके बजाय उन्होंने ट्रम्प प्रशासन के टैरिफ के आर्थिक प्रभाव पर नजर रखने का विकल्प चुना है।

केडीए 10 हजार परिवारों के लिए लॉन्च करेगा अफॉर्डेबल आवासीय योजना

स्पीकर बिरला ने केडीए-निगम अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा

कोटा। Review of development work: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में शहर में प्रस्तावित विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बिरला ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करते हुए समयबद्धता के साथ इन्हें पूरा करें।

उन्होंने केडीए अधिकारियों को कहा कि वे आवासहीन परिवारों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंह योजना की कार्ययोजना बनाएं। पहले चरण में 10 हजार परिवारों के लिए सर्व सुविधा युक्त मकान तैयार किए जाएं।

स्पीकर बिरला ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से सम्बन्धित कार्य, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाले संविधान पार्क, स्पोर्ट सेंटर, कोटा ऑडिटोरियम, एयरोसिटी आदि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने चम्बल में गिरने वाले नालों का सर्वे कर एक्सपर्ट्स व सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

बिरला ने मेडिकल कॉलेज में बजट घोषणा और विभिन्न मदों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इन कार्यों को जल्द पूरा किया जाए ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इसके अलावा चम्बल गार्डन और भीतरीया कुंड के सौंदर्यकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। बिरला ने स्मार्ट सड़क प्रोजेक्ट, वॉटर स्पोर्ट्स,मथुराधीश मंदिर कॉरिडोर,रामाश्रय प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यदि राज्य और केंद्र स्तर पर कोई प्रकरण लंबित हो तो संबंधित अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यों को गति दी जाए।

25 लाख पौधारोपण का लक्ष्य
स्पीकर बिरला ने निगम अधिकारियों को कहा कि मॉनसून से पहले वृहद पौधारोपण की तैयारिया पूरी हो। इसके लिए शहर की हर सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिए जाए। बिरला राज्य सरकार के कोटा में 22 लाख पौधारोपण के लक्ष्य को बढाकर 25 लाख करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कहा कि जिले में संचालित सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ हों। सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के कार्य बारिश से पहले पूरे हों।

बजट घोषणाओं की हो मॉनिटरिंग
बिरला ने कहा कि राज्य बजट घोषणाओं के तहत सड़क, पानी, सिंचाई सहित शामिल सभी योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि कार्य समयबद्धता से पूरे हों और आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके। बैठक में संयुक्त सचिव लोकसभा सचिवालय गौरव गोयल, संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी, बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में सोयाबीन और चना मंदा रहा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को कमजोर उठाव से सोयाबीन 50 रुपये और चना 125 रुपये मंदा रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब डेढ़ लाख कट्टे और लहसुन की 12000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2400 से 2701 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ 1800 से 2100 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धान 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2801 धान (1718) 2800 से 3301, धान पूसा 2700 से 2901 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4301, सरसों नई 5500 से 6000, अलसी 6000 से 6500 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7000, चना देशी 5200 से 5301, चना मौसमी 5000 से 5400, चना पेप्सी 5200 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2000 से 9500 मैथी 4000 से 4700 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

Child Marriage: कोटा में धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह के रोकथाम की कमान

बाराती व लड़की पक्ष के अलावा पंडित, मौलवी, कैटर्स एवं बैंड वाले तक पर भी जुर्माना

कोटा। सृष्टि सेवा समिति ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए धर्मगुरुओं के साथ मिलकर एक जागरूकता अभियान चलाया हैं। समिति के जिला समन्वयक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे की इस अक्षय तृतीया पर जिले में एक भी बाल विवाह ना हो पाएं। सभी धर्मगुरुओं ने इसकी सराहना करते हुए समर्थन का हाथ बढ़ाया है।

समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि सिंह बघेल ने बताया जेआरसी कानूनी हस्तक्षेपों के जरिए बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश के 416 जिलों में जमीन पर काम कर 250 से भी ज्यादा नागरिक संगठनों का नेटवर्क है जिसने पिछले वर्षों में दो लाख से ज्यादा बाल विवाह रुकवाए हैं और पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई है।

2023-24 में ही जिले में लगभग 200 बाल विवाह रुकवाए हैं। यह संगठन 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जेआरसी के संस्थापक भुवन ऋभु की किताब ‘व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : टिपिंग प्वाइंट टू इंड चाइल्ड मैरेज’ में सुझाई गई समग्र रणनीति पर अमल कर रहा है।

सृष्टि सेवा समिति के सलाहकार यज्ञदत्त हाड़ा ने कहा कि अभी भी देश में बाल विवाह के खिलाफ जरूरी जागरूकता की कमी है। ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं है कि यह बाल विवाह निषेध अधिनियम (पीसीएमए), 2006 के तहत दंडनीय अपराध है।

इसमें किसी भी रूप में शामिल होने या सेवाएं देने पर दो साल की सजा व जुर्माना या दोनों हो सकता है। इसमें बाराती और लड़की के पक्ष के लोगों के अलावा कैटरर, साज-सज्जा करने वाले डेकोरेटर, हलवाई, माली, बैंड बाजा वाले, मैरिज हॉल के मालिक और यहां तक कि विवाह संपन्न कराने वाले पंडित और मौलवी को भी अपराध में संलिप्त माना जाएगा और उन्हें सजा व जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसीलिए हमने धर्मगुरुओं और पुरोहित वर्ग के बीच जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया क्योंकि यह वो सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है जो विवाह संपन्न कराता है। हमने उन्हें समझाया कि बाल विवाह और कुछ नहीं बल्कि बच्चों के साथ बलात्कार है।

अठारह वर्ष से काम उम्र की किसी बच्ची से वैवाहिक संबंधों में भी यौन संबंध बनाना यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत बलात्कार है। बेहद खुशी का विषय है कि आज पंडित और मौलवी इस बात को समझते हुए न सिर्फ इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं, बल्कि खुद आगे बढ़कर बाल विवाह नहीं होने देने की शपथ ले रहे हैं।

यदि पुरोहित वर्ग बाल विवाह संपन्न कराने से इनकार कर दे तो देश से रातों रात इस अपराध का सफाया हो सकता है। इस अभियान में उनके आशातीत सहयोग व समर्थन से हम अभिभूत हैं। इसको देखते हुए हमारा मानना है कि जल्द ही हम बाल विवाह मुक्त कोटा के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

इस मौके पर प्रेसवार्ता में गायत्री परिवार बोरखेड़ा से यज्ञदत्त हाडा, मौलाना रौनक अली, अनवर अहमद अध्यक्ष तंजीम उल्मा ए अहले सुन्नत कोटा, विनीत स्टोन, मीडिया हाउस के रवि सामरिया, श्रुष्टि सेवा समिति के जिला समनव्यक भूपेंद्र सिंह, ममता तिवारी, बिगुल जैन, रवि गौतम एवं एसपी जादूपाल सहित मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हर गांव में कृषि आधारित पूरक उद्योगों की श्रृंखला खड़ी करनी होगी: कुलकर्णी

भारतीय किसान संघ के संभाग कार्यालय “बलदाऊ भवन” का लोकार्पण सम्पन्न

कोटा। Agro-based industries: भारतीय किसान संघ के काला तलाव स्थित सम्भागीय कार्यालय “बलदाऊ भवन” का लोकार्पण समारोह सोमवार को आयोजित किया गया।समारोह में संत निरंजननाथ अवधूत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वरिष्ठ प्रचारक राजेंद्र द्विवेदी, भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी तथा अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र पालीवाल अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रभारी सम्मेलन भी आयोजित किया गया।

इस दौरान मुख्य वक्ता दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि हमारे देश ने 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है। इस विकसित भारत में किसानों को अपनी भूमिका और स्थान तय करना होगा। उसी के अनुरूप अपनी क्षमता का भी विस्तार करना होगा। देश की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

इसके लिए हमें रूपरेखा भी तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के आने से पूर्व विश्व के कुल व्यापार में भारत का हिस्सा 33% था। जो घटकर अब केवल 0.1% रह गया है। वैज्ञानिकों और किसानों ने मिलकर खाद्यान्न में भारत को स्वावलंबी बनाया है। ऐसा सामर्थ्य भारत के किसान में निहित है।

अब हमें गौ कृषि वाणिज्यम की अवधारणा पर काम करना है। हमें उद्योगशील अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना होगा। जिसके तहत गांव-गांव में कृषि आधारित पूरक उद्योगों की श्रृंखला खड़ी करनी होगी। जिसका आधार पशुपालन होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि सुधार करने होंगे। पूर्व में लाए गए कृषि कानूनों को सुधारों के साथ फिर से लागू करना चाहिए। भारतीय किसान संघ के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि आज जैविक और गौ आधारित कृषि के प्रति नवचेतना आई है। कृषि अनुसंधान परिषद में भी जैविक कृषि का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है।

समारोह में अखिल भारतीय अधिकारी कैलाश गेंदोलिया, हुकुमचंद पाटीदार, मणिलाल लबाना, मोहन नागर काला तलाव, प्रान्त प्रचारक एवं पालक अधिकारी विजयानंद, मुरलीधर, प्रांत कार्यवाह शंकर माली, प्रान्त अध्यक्ष शंकरलाल नागर, प्रदेश महामंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रदेश महिला प्रमुख राम मूर्ति मीणा, सह प्रमुख रमा शर्मा, शहर अध्यक्ष बृजराज नागर, लघु उद्योग भारती के ताराचंद गोयल, पवन टांक, पूर्व संगठन मंत्री राजबीर सिंह, दल्लाराम बटेसर, धनसिंह गुर्जर, रामनाथ मालव, कालूलाल गुर्जर समेत भामाशाह और ग्राम पंचायतों के प्रभारी व दायित्ववान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि खेती किसानी को लेकर समाज विरोधी ताकतें गलत नेरेटिव खड़ा करने का प्रयास कर रही हैं। जिससे देश को नुकसान हो रहा है। तथाकथित किसान नेता सिंधु जल समझौता रद्द करने के खिलाफ देश विरोधी बयान दे रहे हैं। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए हमें अध्ययनशील कार्यकर्ता खड़े करने होंगे।

हमें एक लाख गांव और एक करोड़ किसानों तक पहुंचने के काम का आधार अपने कार्यालय को बनाना होगा। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले में प्राण गंवाने वाले देशवासी पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

जनसमस्याओं के समाधान में कोताही न बरतें अधिकारी: स्पीकर बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ली पेयजल व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक

कोटा/बून्दी। Drinking water systems review: जिला परिषद सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे।

बिरला ने अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए आमजन को निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। जनता को राहत पहुंचाने के कार्य में अधिकारी लापरवाही न बरतें।

बैठक के दौरान कई परियोजनाओं में देरी की जानकारी मिलने पर ओम बिरला ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से कहा कि प्रोजेक्ट को डिले करने वाले ठेकेदारों को चेतावनी दी जाए और यदि इसके बावजूद सुधार नहीं होता है तो उन्हें परमानेन्ट ब्लैकलिस्ट किया जाए।

स्पीकर बिरला ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जल संकट अधिक है, वहां सभी पहलुओं का आंकलन कर नए प्रस्ताव तैयार किए जाएं। समर कंटीजेंसी योजना के तहत हैंडपंप, ट्यूबवेल, टंकी और पाइपलाइन से जुड़े अधूरे कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कर आमजन को राहत प्रदान करें।

बैठक में नवनेरा, परवन-अकावद, बोराबास-मंडाना, रामगंजमण्डी जलापूर्ति परियोजना सहित प्रमुख योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के तहत किए गए कनेक्शनों, अमृत 2.0 योजना व बजट घोषणा के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया।

50 वर्षों का जरूरतों को रखें ध्यान
स्पीकर बिरला ने अधिकारियों को कहा कि वे नई पेयजल योजनाओं का प्रारूप तैयार करते समय क्षेत्र में 50 वर्षों की आवश्यकताओं के साथ पशुधन, माइनिंग सेक्टर और उद्योगों की संभावित मांग को भी ध्यान में रखा जाए। बिरला ने सख्त निर्देश दिए कि पेयजल पाइपलाइन और सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की समय पर मरम्मत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी सड़क निर्माण या इंटरलॉकिंग कार्य से पहले सभी भूमिगत कार्य पूरे कर लिए जाएं ताकि सड़कों को बार-बार तोड़ने की जरूरत न पड़े और जनता को असुविधा से बचाया जा सके।

हर खबर पर संज्ञान लेकर समाधान करें
उन्होंने समाचार माध्यमों में प्रकाशित पेयजल आपूर्ति संबंधी खबरों पर गंभीरता से कार्रवाई करने और पीएचईडी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत कराने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि जलापूर्ति परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए पीएचईडी के सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुभव का लाभ लिया जाए।

अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई हो
बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अवैध कनेक्शनों पर रोक लगाने और पुलिस सहयोग से उन्हें हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरडदा परियोजना में डिज़ाइन और जल उपलब्धता के अनुसार ही कनेक्शन स्वीकृत किए जाएं तथा पाइपलाइन बिछाने के बाद मलबे का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर परियोजनाओं की फील्ड मॉनिटरिंग करने और आवश्यकता के अनुसार जल आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद
बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, लोकसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव गौरव गोयल, कोटा संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, बूंदी जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, इटावा प्रधान रिंकू मीणा, पालिका चेयरमेन रजनी सोनी, रामगंजमंडी प्रधान कलावती मेघवाल, रामगंजमण्डी चेयरमैन अखिलेश मेडतवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

50MP के सेल्फी कैमरा, वॉटर प्रोटेक्शन वाला Oppo Reno फोन 5499 रुपये सस्ता

नई दिल्ली। 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाला ओप्पो रेनो 13 प्रो 5G अमेजन की डील में 5499 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है। आप इसे एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले पावरफुल फोन की तलाश कर रहे हैं, तो Oppo Reno 13 Pro 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि अमेजन की बंपर डील में यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है।

अमेजन पर लाइव बंपर डील में इस फोन पर 5499 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर कंपनी 1649 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 52,249 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलमे वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2800×1272 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा शामिल है।

सेल्फी के लिए इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन की की बैटरी 5800mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में कंपनी 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रही है। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए फोन में IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

रेंज रोवर ने भारत में नई SUV Evoque Autobiography लॉन्च की, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। रेंज रोवर (Range Rover) कम्पनी ने भारत में अपनी नई शानदार SUV Evoque Autobiography लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 69.50 लाख है। यह गाड़ी न केवल दमदार परफॉर्मेंस देती है, बल्कि अपने शानदार डिजाइन और लग्जरी फीचर्स से भी दिल जीतने वाली है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेंज रोवर इवोक ऑटोबायोग्राफी (Range Rover Evoque Autobiography) में दो पावरफुल इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें P250 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है। ये इंजन 247bhp की पावर और 365Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें D200 डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन भी मिलता है, जो 201bhp की पावर और 430Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दोनों ही इंजन माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस हैं, जिससे न केवल परफॉर्मेंस शानदार रहती है, बल्कि माइलेज में भी सुधार देखने को मिलता है।

लग्जरी का नया आयाम
JLR इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजन अंबा के मुताबिक, Evoque Autobiography में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इसे लग्जरी का नया चेहरा बनाते हैं। इसमें सॉफ्ट टच फिनिश के लिए Suedecloth हेडलाइट मिलती है। केबिन को प्राकृतिक रोशनी से भरने वाला स्लाइडिंग पैनोरमिक रूफ मिलता है। इंटीरियर को और भी प्रीमियम बनाने वाला फुल एक्सटेंडेड लेदर अपग्रेड मिलता है। स्टाइल और विजिबिलिटी दोनों में चार चांद लगाने के लिए Pixel LED हेडलाइट्स दी गई हैं।

शानदार डिजाइन
नई Evoque Autobiography का डिजाइन बोल्ड है, लेकिन पहले से ज्यादा परिपक्व और एडवांस्ड दिखता है। इसमें पैनोरमिक रूफ, कॉन्ट्रास्ट रूफ कलर ऑप्शन, 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में शानदार Pixel LED हेडलाइट्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) मिलते हैं, जो न सिर्फ लुक्स को बेहतर बनाते हैं, बल्कि विजिबिलिटी भी बढ़ाते हैं।

लग्जरी और टेक्नोलॉजी से भरपूर इंटीरियर
Evoque Autobiography के केबिन में कंफर्ट और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। इसमें हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स देखने को मिलती है। साथ में हीटेड रियर सीट्स भी दी गई हैं। इसके अलावा 14-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स दी गई हैं। इसका इंटीरियर शैडो ग्रे ऐस वीनिर (Shadow Grey Ash Veneer) कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 11.4-इंच का टचस्क्रीन और Pivi Pro इंफोटेनमेंट सिस्टम सपोर्ट मिलता है। इसमें मेरेडियन सराउंड साउंड सिस्टम (Meridian Surround Sound System) के साथ प्रीमियम म्यूजिक एक्सपीरियंस भी मिलेगा।

सुरक्षा फीचर्स
Evoque Autobiography सुरक्षा के मामले में भी पीछे नहीं है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tyre Pressure Monitoring System-TPMS) और ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर सिस्टम मिलता है।

फ्रंट और रियर पार्किंग एड्स
ये सभी फीचर्स मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि आप न सिर्फ स्टाइल में, बल्कि पूरी सुरक्षा के साथ सफर करें। अगर आप एक ऐसी लग्जरी SUV की तलाश में हैं, जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और आराम तीनों में परफेक्ट हो, तो Range Rover Evoque Autobiography आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।