नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी ने बाजार को बढ़त बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,396.92 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,661.31 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी पॉजिटिव शुरुआत लेते हुए 24,370.70 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,457.65 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 7.45 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ।
RIL लगातार दूसरे दिन टॉप गेनर
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में सबसे ज्यादा लाभ में रही और इसने बीएसई बेंचमार्क को पॉजिटिव नोट में क्लोज होने में काफी हद तक मदद की। रिलायंस का शेयर मंगलवार को 2.3 प्रतिशत बढ़कर ₹1,399 पर बंद हुआ और इसने बीएसई बेंचमार्क में 180 अंकों का योगदान दिया।
इसके अलावा टेक महिंद्रा, इटरनल (पूर्व में ज़ोमैटो), एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और टीसीएस लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों रहे। इनमें 1 से 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
टॉप लूजर्स
दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और नेस्ले इंडिया भी प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।
अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 9% घटा
कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।अंबुजा सीमेंट की तरफ से दाखिल एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा लगभग आधा हो गया है। सितम्बर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में कंपनी को 2,115.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
