शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग; सेंसेक्स 80288 पर, निफ्टी 24300 के पार बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी ने बाजार को बढ़त बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,396.92 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,661.31 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी पॉजिटिव शुरुआत लेते हुए 24,370.70 अंक पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,457.65 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 7.45 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ।

RIL लगातार दूसरे दिन टॉप गेनर
इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में सबसे ज्यादा लाभ में रही और इसने बीएसई बेंचमार्क को पॉजिटिव नोट में क्लोज होने में काफी हद तक मदद की। रिलायंस का शेयर मंगलवार को 2.3 प्रतिशत बढ़कर ₹1,399 पर बंद हुआ और इसने बीएसई बेंचमार्क में 180 अंकों का योगदान दिया।

इसके अलावा टेक महिंद्रा, इटरनल (पूर्व में ज़ोमैटो), एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और टीसीएस लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों रहे। इनमें 1 से 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

टॉप लूजर्स
दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा में 2 प्रतिशत की गिरावट आई। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई और नेस्ले इंडिया भी प्रमुख रूप से गिरावट में बंद हुए।

अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 9% घटा
कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9 फीसदी घटकर 956.27 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,050.58 करोड़ रुपये था।अंबुजा सीमेंट की तरफ से दाखिल एक्सचेंज फाईलिंग के अनुसार, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा लगभग आधा हो गया है। सितम्बर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में कंपनी को 2,115.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

पाकिस्तान को लगेगा फिर बड़ा झटका, विमानों और जहाजों पर लगेगा बैन

नई दिल्ली। pakistani Plams ship ban : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है। खबर है कि भारत सरकार अब पाकिस्तान के विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद NSC की बैठक में पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए हवाई क्षेत्र पर रोक लगा दी थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तानी जहाजों की बंदरगाहों पर आने पर भी रोक लगा सकती है। साथ ही पाकिस्तानी विमानोंकी भी हवाई क्षेत्रों में एंट्री बैन कर सकता है। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादी हमले के आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारत सरकार की तरफ से एयर स्पेस पर बैन लगाने का फैसला किया जाता है, तो पाकिस्तान के विमानों को दक्षिण पूर्व में कुआला लंपुर जैसे स्थानों पर जाने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करना पड़ेगा। हालांकि, खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तानी विमान पहले ही भारतीय हवाई क्षेत्र में आने से बच रहे हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुधवार को होगी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे बैठक बुलाई गई है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की गई थी।

अफगानिस्तान भी रोकेगा पाक का पानी, बढ़ी पाकिस्तानियों की धड़कन, जानिए क्यों

इस्लामाबाद। water crisis in pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इनमें सबसे अहम फैसला सिंधु जल समझौता खत्म करने का है। भारत के सिंधु का पानी रोकने की बात कहने से पाकिस्तान में चिंता है। सिंधु का पानी रुका तो पाकिस्तान के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

ऐसे में एक तरफ पाकिस्तान में सिंधु समझौते को लेकर चिंता है तो अब उसे अपने दूसरे बॉर्डर (अफगानिस्तान) से भी पानी रोके जाने का डर सता रहा है। ये डर भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश के हालिया काबुल दौरे से बढ़ा है। पाकिस्तान के पत्रकार नुसरत जवीद ने आनंद प्रकाश की अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी से मुलाकात से उपजे डर पर बात की है।

नुसरत जवीद ने पब्लिक न्यूज पर एक बातचीत में कहा कि भारत की कोशिश पाकिस्तान को घेरने और इस पूरे क्षेत्र को अस्थिर करने की है। आनंद प्रकाश का अफगानिस्तान में अचानक आना बताता है कि वह पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद प्रकाश ने अपने काबुल दौरे के दौरान तालिबान अधिकारियों के सामने उन प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू करने का प्रस्ताव रखा है, जो तालिबान के सत्ता में आने के बाद रुक गए थे। यही पाकिस्तान की चिंता का सबब है।

अफगानिस्तान से रूकेगा पाकिस्तान का पानी
जवीद का कहना है कि अफगानिस्तान में जिन प्रोजेक्ट को शुरू करने की बात भारत कर रहा है, उनमें डैम बनाना भी शामिल हैं। ये डैम उन्हीं नदियों पर बनने हैं, जिनका पानी पाकिस्तान में आता है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत का अफगानिस्तान में दखल बढ़ना पाकिस्तान के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है। जवीद को लगता है कि पाकिस्तान पर दोतरफा ‘वाटर अटैक’ हो सकता है।

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत जवीद का ये भी मानना है कि आने वाले दिनों में भारत की ओर से पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई की जा सकती है। उनका कहना है कि पूर्ण युद्ध की तो संभावना नहीं दिखती है लेकिन कोई छिटपुट कार्रवाई इंडिया कर सकता है। जवीद का मानना है कि भारत की सरकार पर विपक्षी पार्टियों और मीडिया का भारी दबाव है। ऐसे में नरेंद्र मोदी की सरकार कोई कदम जरूर उठाएगी।

पहलगाम के बाद बढ़ा तनाव
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को भीषण आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई है। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ने और राजनयिक संबंध कम करने के अलावा सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना का आदेश दिया है।

Chana Price: निचले भाव पर खरीद बढ़ने से चने में तेजी, कीमतें MSP से ऊपर

नई दिल्ली। Chana Price: चना की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है और इसके भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर कारोबार कर रहे हैं। चना के भाव बढ़ने की वजह निचले भाव पर इसकी खरीद बढ़ना है। सीजन की शुरुआत में चना का उत्पादन बढ़ने के अनुमान से इसके भाव तेजी से गिरकर एमएसपी से नीचे चले गए थे। बाजार जानकारों के अनुसार चना के भाव में आगे तेजी की संभावना है।

इस समय दिल्ली में चना के भाव 5,750 से 5,800 रुपये चल रहे हैं। महीने भर में इसके भाव में 150 रुपये की तेजी आ चुकी है। पिछले महीने इसके भाव गिरकर एमएसपी से नीचे 5,450-5,500 रुपये तक चले गए थे। चना का एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल है। महाराष्ट्र की अकोला मंडी चना की अहम मंडी है। इस मंडी में चना 6,025-6,050 रुपये बिक रहा है। महीने भर पहले यह 5,800-5,825 रुपये क्विंटल रहा था। इस तरह इस मंडी में चना के भाव 225 रुपये क्विंटल चढ़ चुके हैं।

चना क्यों हो रहा है महंगा?
कमोडिटी एक्सपर्ट और एग्रोकॉर्प इंटरनेशनल में रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल ने बताया कि नई फसल की आवक के समय चना के दाम काफी गिर गए थे। भाव एमएसपी से नीचे जाने के बाद इसकी मांग बढ़ने लगी। जिससे अब चना के भाव बढ़कर एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं। सरकारी नीतियों से भी चना की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला। केंद्र सरकार ने पिछले महीने चना के आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगा दिया था। साथ ही शुल्क मुक्त पीली मटर के आयात की अवधि में समाप्त हो चुकी है। इन कारणों से भी चना की कीमतों में तेजी को बल मिला।

आगे क्या रहने वाले हैं चना के भाव?
बाजार जानकारों के अनुसार आगे चना की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। पॉल ने कहा कि अगले महीने तक चना के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ सकते हैं क्योंकि चना का स्टॉक कम है। इसलिए स्टॉकिस्ट इसकी खरीद बढ़ा सकते हैं। India Pulses and Grains Association (IPGA) के मुताबिक महीने भर में चना महंगा हुआ है। हालांकि सप्ताह भर में चना की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन आगे चना की कीमतों में तेजी आ सकती है।

क्योंकि किसानों ने अब चना की बिक्री धीमी कर दी है। इसके साथ ही मिलर भी आवश्यकता के अनुसार इसकी खरीद कर रहे हैं। हालांकि सस्ती पीली मटर की उपलब्धता के बीच चना की कीमतों में तेजी सीमित रह सकती है।

120W चार्जिंग 7620mAh की बैटरी वाले iQOO लाया दो नए फोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली। आइकू ने अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन डिवाइस का नाम – iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro है। कंपनी ने इन दोनों फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं।

Z10 टर्बो की शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (21,025 रुपये) और Z10 टर्बो प्रो की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 23,365 रुपये) है। ये फोन सेल के लिए चीन में उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी इन फोन में 7620mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग दे रही है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इनका पीक ब्राइटनेस लेवल 5500 निट्स तक का है। Z10 टर्बो 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और Z10 टर्बो प्रो 16जीबी तक की LPDDR5x Ultra 9600Mbps रैम के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर Z10 टर्बो में कंपनी डाइमेंसिटी 8400 और Z10 टर्बो प्रो में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। Z10 टर्बो में आपको मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलेगा। वहीं, Z10 टर्बो प्रो के बैक पैनल पर मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इन फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

Z10 टर्बो में दी गई बैटरी 7620mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 34 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाता है। वहीं, Z10 टर्बो प्रो 120W की फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 100% चार्ज होने में 33 मिनट का समय लगता है। कंपनी के ये नए फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 पर काम करते हैं। ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।

भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर घेरा

नई दिल्ली। भारत ने UN यानी संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा है। खबर है कि भारत ने खासतौर से पड़ोसी मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का जिक्र किया है, जिसमें वह आतंकवादियों को पालने की बात स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। भारत का कहना है कि इस ‘कबूलनामे’ से कोई हैरानी नहीं हो रही है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं।

UN में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आतंकवादी संगठनों को समर्थन, फंड और ट्रेनिंग देने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है। इस कबूलनामे से किसी को कोई हैरत नहीं है और यह पाकिस्तान को दुष्ट राष्ट्र के रूप में दिखाता है, जो वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और क्षेत्र को अस्थिर कर रहा है। दुनिया आंख बंद नहीं कर सकती।’

क्या बोला था पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के दौरान एक इंटरव्यू के दौरान आसिफ से सवाल किया गया, ‘क्या आप यह मानते हैं कि इन आतंकवादी संगठनों को फंड करने और ट्रेनिंग देने का पाकिस्तान का लंबा इतिहास रहा है।’ इसपर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम यह गंदा काम अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिम के लिए 3 दशकों से कर रहे हैं। … वो गलती थी और हम इसके कारण भुगत रहे हैं…।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के होने से भी इनकार कर दिया था। साथ ही TRF यानी द रेजिस्टेंस फ्रंट के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही थी। उन्होंने कहा, ‘लश्कर पुराना नाम है। यह अब नहीं है।’

Stock Market: सेंसेक्स 443 अंक उछलकर 80661 पर, निफ्टी 24400 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी हरियाली बरकरार रही। इससे पहले बीते दिन शेयर बाजार हरे निशान पर ही खुला था और सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था। आज भी शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 442.94 अंक उछलकर 80,661.31 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 129.15 अंक बढ़कर 24,457.65 अंक पर आ गया।

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,396.92 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी पॉजिटिव शुरुआत लेते हुए 24,370.70 अंक पर ओपन हुआ।

इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी पूंजी प्रवाह के कारण भारतीय बाजार में गिरावट का दौर सोमवार को थम गया था। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 1,006 अंक की बढ़त के साथ 80,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था। रुपया सोमवार को 38 पैसे की बढ़त के साथ 85.03 के स्तर पर बंद हुआ था।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट
    अमेरिका और क्षेत्र के देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत पर निवेशकों की नजर से एशियाई बाजारों में मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। जापानी बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद थे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक सपाट रहा, जबकि कोस्डैक में 0.39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने थोड़ी अधिक शुरुआत का संकेत दिया।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को कई टेक दिग्गजों की कमाई और इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से पहले मिश्रित बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 114.09 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40,227.59 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 3.54 अंक या 0.06 प्रतिशत चढ़कर 5,528.75 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैस्डैक कंपोजिट 16.81 अंक या 0.10 प्रतिशत टूटकर 17,366.13 पर बंद हुआ।

एनवीडिया स्टॉक की कीमत 2.1 प्रतिशत गिर गई, अमेजन के शेयरों में 0.7 प्रतिशत की गिरावट आई, एप्पल शेयर की कीमत 0.4 प्रतिशत बढ़ी और मेटा स्टॉक की कीमत 0.5 प्रतिशत चढ़ी। बोइंग के शेयरों में 2.4 प्रतिशत और स्पिरिट एयरोसिस्टम्स के शेयरों में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मिल गया पहलगाम का पाकिस्तान कनेक्शन, सेना का पूर्व कमांडो निकला आतंकी मूसा

श्रीनगर। musa pahalgam terrorist attack: जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच जारी है। इसी बीच पता चला है कि हमले में शामिल एक आतंकवादी के तार पाकिस्तानी सेना से भी जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल, भारतीय सेना या सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों की पहचान कर स्केच जारी किए थे।

पहलगाम नरसंहार में शामिल रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के तौर पर हुई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी साजिश की जांच में पता चला है कि मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है।

अखबार को सूत्रों ने बताया कि मूसा अब लश्कर के साथ काम कर रहा है और उसे जम्मू और कश्मीर में गैर स्थानीय और सुरक्षा बलों के बीच दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया था।

एक अधिकारी ने अखबार को बताया, ‘यह संभव है कि SSG यानी स्पेशल सर्विस ग्रुप जैसी पाकिस्तानी स्पेशल फोर्सेज की तरफ से उसे लश्कर को लोन दिया गया हो।’ एसएसजी के पैरा कमांडो कोवर्ट ऑपरेशन में माहिर होते हैं। वो बड़े हथियारों के साथ-साथ हैंड कॉम्बेट भी जानते हैं। इसके अलावा नेविगेशन और सर्वाइवल स्किल्स प्रशिक्षित होते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ अधइकारी ने बताया है कि 15 कश्मीरी ऑन ग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ के दौरान मूसा के सेना से जुड़े होने का पता चला है। ये सभी 15 पहलगाम हमले के मुख्य संदिग्ध थे। खास बात है कि मूसा की सैन्य पृष्ठभूमि को पहलगाम हमले में ISI की भूमिका के सबूत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मूसा गगनगीर में अक्तूबर 2024 में हुए आतंकवादी हमले में शामिल भी शामिल रहा था, जिसमें 6 गैर स्थानीय और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। वह बारामूला के बूता पाठरी के हमले में भी शामिल था, जहां दो सैन्य कर्मियों और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी।

संस्कारों का सम्मान और खुशियों का आदान-प्रदान ही सच्ची समृद्धि का आधार

जेसीआई कोटा स्टार द्वारा जेसीरेट वीक ‘स्पर्श’ के अंतर्गत “बैंड बाजा बारात” का आयोजन

कोटा। समाज में सहयोग, उल्लास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से जेसीआई कोटा स्टार द्वारा “जेसीरेट वीक स्पर्श” के तहत सोमवार को अग्रसेन सभागार, तलवंडी में “बैंड बाजा बारात” थीम पर एक भव्य आयोजन किया गया।

चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य परंपराओं की मधुरता के साथ सामाजिक बंधन को मजबूत करना था। आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना, कलश स्थापना, हल्दी, मेहंदी, बिदाई और बारात जैसी रस्मों के प्रतीकात्मक प्रदर्शन के साथ हुई। जिसने भारतीय संस्कृति की सुंदरता को जीवंत किया।

कार्यक्रम में विवाह थीम पर आधारित एंट्री गेम, अर्ली बर्ड और “सोना चांदी हाऊजी” जैसे मनोरंजक खेल रखे गए। जिनके प्रायोजक जय प्रकाश नकुल सोनी सराफ रहे। एंट्री गेम में श्रेणिक कविता बाफना विजेता रहे।

फर्स्ट हाउस की विजेता दीपाली सिंघवी को 1 ग्राम सोना, द्वितीय हाउस की विजेता अनीता अगवाल को 0.5 ग्राम सोना तथा तृतीय हाउस विजेता प्रतिभा योगी को 20 ग्राम चांदी का पुरस्कार प्रदान किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी आकर्षक सोना चांदी पुरस्कार वितरित किए गए। “स्पर्श” अभियान के तहत यह आयोजन यह संदेश देता है कि समाज में आपसी जुड़ाव, संस्कारों का सम्मान और खुशियों का आदान-प्रदान ही सच्ची समृद्धि का आधार है।

इस अवसर पर नीलम सोनी, प्रेरणा जैन, पूनम सोनी, पूनम आर्य, दीपा बंसल, कुंटेश नागर, ममता अग्रवाल, रिना गुप्ता, साधना शर्मा, संजू जैन, मंजू मित्तल, पास्ट चेयरपर्सन साक्षी जैन, ममता शर्मा, दीपा बाकलीवाल, अनामिका गुप्ता, स्वीटी जैन, सुनीता गोयल, स्वाति जैन, अल्का जैन, श्वेता जैन, कविता बाफना, ऋचा रस्तोगी, विभूति जैन, दीप्ति गर्ग, वंदना जैन, शिल्पा पोखरा, नमिता चित्तौड़ा, अर्पिता मित्तल और प्रियल गर्ग, लीना बजाज सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

दीगोद में 6 करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज भवन, ऊर्जा मंत्री नागर ने किया भूमि पूजन

कोटा/ दीगोद। College Bhawan Dighod Bhoomi Pujan: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सोमवार को दीगोद में 6 करोड रुपए की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान विधिवत् पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान कृष्णा शर्मा, मंडल अध्यक्ष इंद्र खंडेलवाल समेत कईं लोग मौजूद रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और सड़क की सभी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करने के प्रयास कर रहे हैं। आज कॉलेज का भूमि पूजन हुआ है तो बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बच्चों को शिक्षा देने के लिए राजस्थान सरकार स्कूल कॉलेज भी खोल रही है । साथ ही, रोजगार देने के लिए संभावनाओं के द्वार भी खोल रही है।

उन्होंने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे और तालाबों का सौंदर्यकरण के साथ सुदृढ़ीकरण हो रहा। निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है। गांव गांव में सड़कें बन रही हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास सम्पन्न हुआ।

ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने डूंगरज्या स्थित कमल सरोवर में नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। उन्होंने सहायक अभियंता कार्यालय दीगोद में आयोजित समारोह में 1 करोड रुपए की लागत से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। साथ ही, ग्रामीण जल योजना के तहत 35 लाख रुपए की लागत से बदली गई पुरानी जीर्ण शीर्ण पेयजल पाइपलाइन का भी लोकार्पण किया।