कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सिमलिया में 57 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।
सीएडी कॉलोनी में आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में सिमलिया में गौरव पथ स्वीकृत करवाया था। इसके बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सिमलिया क्षेत्र की सुध नहीं ली। अब 55 करोड रुपए की लागत से नई सड़क बनेगी और सुदृढ़ीकरण भी होगा। जिस पर डामरीकरण होगा और कस्बे में सीसी सड़क बनेगी। ऐसे में, आवागमन के रास्ते खुलेंगे। वहीं एक्सप्रेस वे बन जाने से वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी मिलने लगेगी।
उन्होंने कहा कि सिमलिया में बरसाती पानी भर जाता है। इसका सर्वे करा लिया गया है और उसके स्वीकृति भी जारी हो गई है। जल्दी ही इसका शिलान्यास करेंगे और इसी कार्यकाल में लोकार्पण भी करेंगे। जरूरत पड़ी तो चैनल बनाकर के सिमलिया को जल भराव से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।
मंत्री श्री नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की योजनाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। डबल इंजन सरकार की विकास योजनाएं गांव पहुंच रही हैं। खेतों तक आवागमन के रास्ते हों, इसके लिए भी सरकार योजना बना रही है। पिछले कार्यकाल में तहसीलों तक विभिन्न कार्यालय खोले गए थे। शेष कार्यालय अब खोले जा रहे हैं।
मंत्री नागर ने ग्राम ढोटी से हरिपुरा, बालाजी की थाक, पाछड़ा, सीएफसीएल की बाउंड्री होते हुए भौंरा, सुल्तानपुर तक 55 करोड़ की लागत से बनने वाली 7.50 किलोमीटर नवीन सड़क एवं चौड़ाइकरण के कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही, सिमलिया मेन बाजार में 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क के कार्य का भी शिलान्यास हुआ।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, प्रधान कृष्णा शर्मा, मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर मीणा, भीमराज मीणा, घनश्याम, मनोज तिवारी समेत विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद थे।
