ऊर्जा मंत्री ने किया सिमलिया में 57 करोड़ लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सिमलिया में 57 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।

सीएडी कॉलोनी में आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में सिमलिया में गौरव पथ स्वीकृत करवाया था। इसके बाद पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सिमलिया क्षेत्र की सुध नहीं ली। अब 55 करोड रुपए की लागत से नई सड़क बनेगी और सुदृढ़ीकरण भी होगा। जिस पर डामरीकरण होगा और कस्बे में सीसी सड़क बनेगी। ऐसे में, आवागमन के रास्ते खुलेंगे। वहीं एक्सप्रेस वे बन जाने से वैकल्पिक मार्ग की सुविधा भी मिलने लगेगी।

उन्होंने कहा कि सिमलिया में बरसाती पानी भर जाता है। इसका सर्वे करा लिया गया है और उसके स्वीकृति भी जारी हो गई है। जल्दी ही इसका शिलान्यास करेंगे और इसी कार्यकाल में लोकार्पण भी करेंगे। जरूरत पड़ी तो चैनल बनाकर के सिमलिया को जल भराव से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे।

मंत्री श्री नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास की योजनाओं के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। डबल इंजन सरकार की विकास योजनाएं गांव पहुंच रही हैं। खेतों तक आवागमन के रास्ते हों, इसके लिए भी सरकार योजना बना रही है। पिछले कार्यकाल में तहसीलों तक विभिन्न कार्यालय खोले गए थे। शेष कार्यालय अब खोले जा रहे हैं।

मंत्री नागर ने ग्राम ढोटी से हरिपुरा, बालाजी की थाक, पाछड़ा, सीएफसीएल की बाउंड्री होते हुए भौंरा, सुल्तानपुर तक 55 करोड़ की लागत से बनने वाली 7.50 किलोमीटर नवीन सड़क एवं चौड़ाइकरण के कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही, सिमलिया मेन बाजार में 2 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क के कार्य का भी शिलान्यास हुआ।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, भारतीय जनता पार्टी देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, प्रधान कृष्णा शर्मा, मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर मीणा, भीमराज मीणा, घनश्याम, मनोज तिवारी समेत विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद थे।

Mahotsav: अक्षय तृतीया पर श्रीमथुराधीश मंदिर में आज मनेगा चंदन महोत्सव

ग्रीष्म ऋतु के अनुसार बदलेगी राग, भोग, श्रृंगार सामग्री, शुरु होगा प्रभु का शीत उपचार

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर अक्षय तृतीया पर बुधवार से प्रभु सुखार्थ विशेष शीतल सेवा आरम्भ होगी। इस दिन मन्दिर परिसर में चन्दन महोत्सव आयोजित होगा। अक्षय तृतीया से ही ठाकुर जी की भोग और श्रृंगार सामग्री में भी बदलाव हो जाएगा।

मोनू व्यास ने बताया कि अक्षय तृतीया पुष्टिमार्ग की परम्परा के अनुसार हवेली में चंदन उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। ग्रीष्म ऋतु के अनुसार प्रभु का राग, भोग और सिंगार भी परिवर्तित हो जाएगा। अक्षय तृतीया से प्रभु का शीत उपचार शुरू होगा। मथुराधीश प्रभु को शीतलता प्रदान करने के लिए चंदन आना शुरू हो जाता है।

प्रभु के श्रीअंग पर चंदन और केसर का लेपन किया जाता है। प्रभु के लिए कपड़े के पंखे, मट्टी की कुंजा, दरवाजे पर खस की पट्टी एवं कूलर शुरू हो जाता है। प्रभु के निज मंदिर और आंगन में फव्वारे भी शुरू हो जाते है। प्रभु को पतले सूती के वस्त्र में धोती ऊपरना, पिछोड़ा, आडबंद और सिंगार में मोती एवं सीप से निर्मित श्रृंगार ही पहनाया जाता है।

प्रभु के भोग सामग्री में भी परिवर्तन आता है। प्रभु को शीतलता प्रदान करने वाली वस्तुएं सत्तू, लस्सी, छाछ, केरी का पना, आम का रस, खरबूजे का पना, नारियल की बर्फी, चंदन एवं गुलाब का शरबत का भोग लगाया जाएगा। प्रभु के सुख के लिए कीर्तन की राग में परिवर्तन किया जाता है। आशावरी देवगंधार और बिलावल शीत राग में ही कीर्तन गाया जाता है।

मोनू व्यास ने बताया कि पुष्टिमार्ग में प्रभु के सुख का विचार इतना किया जाता है कि उन्हें गर्मी का बिल्कुल अनुभव ना हो। इसलिए मध्यान्ह काल और संध्या काल में प्रभु के निज मंदिर में जल से छिड़काव भी किया जाता है। फव्वारे चालू कर दिए जाते हैं। सेवा का यह क्रम रथ यात्रा तक चलेगा। पुष्टिमार्ग में प्रभु का सुख ही मुख्य है।

दर्शनों का समय

  • मंगला 6:30 से 7:15
  • चंदन से अधिवासन एवं अक्षय तृतीया के दर्शन तथा राजभोग 11:00 बजे
  • उत्थापन(भोग आरती शामिल) 4:00 बजे
  • शयन एवं फूल मंडली के दर्शन सायं 6:30 बजे

कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर मंथन

कोटा। कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) से संबद्ध कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा बालाजी मार्केट स्थित ऑडिटोरियम में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।अध्यक्ष योगेश शर्मा ने मंचासीन अतिथियों एवं सभी उपस्थित सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा, “हमारा संगठन निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। सभी संवेदकों के सहयोग और समर्थन से ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पा रहे हैं। कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन न केवल सदस्यों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि कोटा के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।” मंच संचालन मुख्य संरक्षक के जी माहेश्वरी ने किया एवं वर्ष भर का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत कर केडीए निर्माण संबंधी विषयों पर चर्चा तथा भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

महामंत्री कन्हैया शारदा ने सामाजिक सरोकारों के कार्यो का प्रतिवेदन सदन के समक्ष रखा। वहीं मुकेश नंदवाना ने केडीए बनने के बाद संवेदकों के लंबित बकाया भुगतान, धरोहर राशि प्रत्याभूति राशि व रजिस्ट्रशन नवीनीकरण सहित कई समस्याओं के निराकरण व समाधान पर मंच से चर्चा की गयी।

संस्था के अंकेक्षक सीए प्रियंक काबरा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सदस्यता की मजबूती, निविदाओं की शर्तें एव केडीए से संवाद, पारदर्शिता के मुद्दे, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षों एवं कार्यक्रम सहयोगी भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। वहीं वर्षों से सक्रिय रहे वरिष्ठ सदस्यों को भी संगठन की ओर से शाब्दिक स्वागत किया गया। साथ ही कार्यक्रम में केडीए से निर्माण संबंधित प्रस्तावों एवं समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ, जिन पर सदस्यों ने सभा स्थल पर एजेंडे अनुसार प्राप्त प्रस्ताव एवं सुझावो का करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।

कोटा में विकास के नए आयाम स्थापित करें
कार्यक्रम में स्टेट चेयरमैन रेडक्रॉस एवं कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला का अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी ने बुके एवं दुपट्टा पहनाकर अभिनन्दन किया। उन्होंने एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, “कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन केवल निर्माण कार्यों तक सीमित न रहकर सामाजिक विकास एवं जनहित में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। संघर्ष और समर्पण के बल पर ही कोई संगठन आगे बढ़ता है। कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन ने जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं।” बिरला ने कहा, “कोटा में विकास के नए आयाम स्थापित करने में ठेकेदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आप सभी की मेहनत और ईमानदारी से ही शहर में सुंदर और मजबूत निर्माण संभव हो पाए हैं।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक के.जी. माहेश्वरी ने कहा कि सभी सदस्यों को एकजुटता से कार्य करते रहना चाहिए, जिससे संगठन और अधिक प्रभावी बने। केडीए के साथ बेहतर संवाद स्थापित करके और अपनी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाकर हम निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे। अंत में संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश नंदवाना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Gold Price: अक्षय तृतीया की ग्राहकी से सोने की कीमतों में उछाल, चांदी भी महंगी

नई दिल्ली। Gold Price: अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में उछाल दिखा है। ज्वेलर्स और स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी से दिल्ली में सोने का भाव 1,050 रुपये की बढ़त के साथ 99,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।

हिंदू कैंलेंडर के अनुसार बैसाख महीने की तीसरी तारीख को अक्षय तृतीय के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी की परंपरा है। इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। सोमवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव 1000 रुपये की गिरावट के साथ 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। साल 2025 के दौरान सोने की कीमतों में 20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 26 प्रतिशत का उछाल आया है। 31 दिसंबर, 2024 सोना 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा था।

चांदी की कीमतों में भी मंगलवार को अच्छी मजबूती दिखी। एक किलोग्राम चांदी की कीमत तीन हफ्तों में सबसे तेज उछाल के साथ 3,500 रुपये चढ़कर 1,02,000 रुपये पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। बीते 19 मार्च को चांदी 1,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई थी।

अक्षय तृतीया से पहले बाजार में दिखा उत्साह
बाजार के जानकारों के अनुसार, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर स्वर्ण बाजार उत्साह से गुलजार है। अक्षय तृतीया सांस्कृतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सोने की खरीदारी करने की परंपरा रही है। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,311 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी में 0.36% की बढ़त के साथ 33.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

पाक हैकर्स ने शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक कर किया आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट

अजमेर। Dirty pakistan: राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट मंगलवार को हैक कर ली गई और पोर्टल के होमपेज पर 2019 में पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन वर्तमान को पकड़े जाने को लेकर भारतीय प्रतिष्ठान का मजाक उड़ाने वाला संदेश चिपका दिया गया। हैकर्स ने वेबसाइट के फ्रंट पेज पर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक सामग्री भी पोस्ट कर दी।

साइबर हमले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग की आईटी शाखा को जल्द से जल्द वेबसाइट को बहाल करने का निर्देश दिया। वेबसाइट को उसके मूल स्वरूप में बहाल करने के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है और इस हमले के लिए जिम्मेदार समूह का पता लगाने और सूचना के नुकसान के पैमाने का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।”

दिलावर ने कहा कि हालांकि अभी तक किसी संवेदनशील डेटा लीक की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरे सिस्टम की गहन जांच की जा रही है। इससे पहले सुबह में, हैक की गई वेबसाइट के होमपेज पर “फैंटास्टिक टी क्लब पाकिस्तान साइबर फोर्स” संदेश दिखाया गया था और इसमें पहलगाम आतंकी हमले के बारे में आपत्तिजनक सामग्री थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

वायुसेना अधिकारी अभिनंदन की गिरफ्तारी का उड़ाया मजाक
यह मजाकिया संदेश भारतीय वायुसेना अधिकारी अभिनंदन वर्धमान की गिरफ्तारी के बारे में भारतीय प्रतिष्ठान को याद दिलाने का एक प्रयास है। उनके मिग-21 बाइसन विमान को 2019 के फरवरी के अंत में एक हवाई लड़ाई के दौरान पाकिस्तानियों द्वारा मार गिराया गया था, जिन्होंने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया था और पाकिस्तान में आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारत के हवाई हमले का बदला लेने के लिए जम्मू और कश्मीर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की थी।

जबकि वर्धमान को दो दिनों से कुछ अधिक समय बाद भारत को सौंप दिया गया था, पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में भारतीय वायुसेना अधिकारी के कुछ वीडियो जारी किए थे। एक क्लिप में, शांत और संयमित भारतीय वायुसेना अधिकारी को एक कप चाय पीते हुए और कई सवालों का जवाब देतेहुए “चाय शानदार है” कहते हुए देखा गया था, जिनमें से एक पेय की गुणवत्ता पर था।

Pahalgam: सेना को खुली छूट, पीएम बोले- जवाब कब व कैसे देना है, यह आप तय करें

हाई लेवल मीटिंग में तीनों सेना प्रमुखों से बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले पर कार्रवाई के लिए PM मोदी ने सेना को खुली छूट दी है। आज शाम प्रधानमंत्री आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में इस तरह की खुली छूट प्रधानमंत्री ने तीनों सेना के प्रमुखों को दी है।

इस बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि कब और कहां किस तरह का ऐक्शन लेना है, इसके लिए वह तीनों सेना प्रमुखों को छूट दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के तरीके, किस ठिकाने पर कार्रवाई करनी है और किस समय करनी है, यह तय करने का पूरा अधिकार सशस्त्र बलों को दिया जा चुका है।प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का “पृथ्वी के अंतिम छोर तक” पीछा करने और उन्हें “उनकी कल्पना से परे” कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।

पहलगाम हमला जम्मू-कश्मीर में नागरिकों पर पिछले कई वर्षों में हुआ सबसे घातक हमला है, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश की लहर है और हमलावरों तथा उनके आकाओं के खिलाफ कठोर जवाबी कार्रवाई की मांग उठ रही है। प्रधानमंत्री की कठोर टिप्पणियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनकी सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से करारी जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

डेढ़ घंटे चली उच्च स्तरीय बैठक
इससे पहले पीएम आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेना प्रमुख यानी थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी , वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद थे। ऐसा पहली बार हुआ है, जब तीनों सेना प्रमुख इस तरह की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल रहे। ये बैठक करीब डेढ़ घंटे चली।

PM मोदी से मिलने पहुंचे मोहन भागवत
अब संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। मंगलवार को दिन में गृह मंत्रालय में भी हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, BSF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक भी मौजूद थे। इसमें CRPF, SSB और CISF के सीनियर अफसर भी शामिल हुए थे। ये सभी कवायद बुधवार को होने वाली CCS की बैठक से पहले हो रही हैं। बुधवार को ही पीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमिटी (CCPA) की भी बैठक होने वाली है।

पाकिस्तान में खलबली
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में सेना की वेश-भूषा में आए आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछकर पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 25 सैलानियों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया गया था। इसके अलावा भी कई सख्त कदम उठाए गए थे। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। सोमवार को ही वहां के रक्षा मंत्री ने कहा था कि भारत कभी भी हमला बोल सकता है इसलिए सेना को हाई अलर्ट पर रखा है।

मोदी सरकार ने 2016 में उरी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी। उसने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है।

Pahalgam: पाक ने रची साइबर हमले की साजिश, भारत ने दिया करारा जवाब

श्रीनगर। Pak cyber attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कुछ सख्त कार्रवाई की, जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट उसकी हरकतों से साफ तौर पर नजर आ रही है। इसी बीच पाकिस्तान से संचालित साइबर अपराधियों ने एक बार फिर भारत की साइबर सुरक्षा को भेदने की नाकाम कोशिश की है। हालांकि भारतीय साइबर सुरक्षा प्रणाली ने इन सभी हमलों को समय रहते पहचानकर विफल कर दिया।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान समर्थित आईओके हैकर समूह ने आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर व रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन और भारतीय वायु सेना के प्लेसमेंट पोर्टल को निशाना बनाया। इसके तहत उनका मकसद वेबसाइटों को नुकसान पहुंचाना, सेवाएं बाधित करना और निजी डेटा चुराने की कोशिशें शामिल थीं। बता दें कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका सामने आने के बाद अब पाकिस्तान भारत की ऑनलाइन सेवाओं को निशाना बनाने की नापाक चाल चल रहा है।

हालांकि, भारत की मज़बूत साइबर सुरक्षा प्रणाली ने इन हमलों को तुरंत पहचान लिया और चारों वेबसाइटों को समय रहते अलग कर क्षति से बचा लिया गया। कोई भी ऑपरेशनल या संवेदनशील नेटवर्क प्रभावित नहीं हुआ।वहीं, एलओसी पर भी भारत ने मजबूती से जवाब दिया है। 28-29 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा, बारामुल्ला और अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने प्रभावशाली जवाब दिया। यह लगातार पांचवां दिन है जब भारत ने पाकिस्तानी उकसावे पर मुंहतोड़ प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे।

Kota Mandi: मिलर्स की लिवाली से धान 100 रुपये और चना 50 रुपये तेज बिका

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को मिलर्स की लिवाली से धान 100 रुपये और चना 50 रुपये तेज बिका। आवक की कमी से लहसुन 400 रुपये उछल गया। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब डेढ़ लाख कट्टे और लहसुन की 8000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2400 से 2701 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2881 धान (1718) 2800 से 3451, धान पूसा 2700 से 3051 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4301, सरसों नई 5500 से 5900, अलसी 6000 से 6500 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7000, चना देशी 5200 से 5381, चना मौसमी 5000 से 5400, चना पेप्सी 5200 से 5450 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2000 से 9500, मैथी 4000 से 4700, कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6700, धनिया नया ईगल 6500 से 7000, रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।

7620mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग के साथ आएगा Vivo का फोन, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह नया फोन Vivo Y300 GT है। यह फोन 9 मई को चीन में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है।

कंपनी इस फोन में 7620mAh की बैटरी और 90 वॉट की चार्जिंग ऑफर करने वाली है। वीवो का यह फोन ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी इस फोन को पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y200 GT के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो का यह नया फोन आइकू के लेटेस्ट डिवाइस iQOO Z10 Turbo का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है।

संभावित फीचर्स
वीवो Y300 GT अगर आइकू Z10 टर्बो का रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च होता है, तो इसमें हमें 6.78 इंच का 1.5K रेजॉलूशव वाला OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। वीवो का नया फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट दे सकती है।

कंपनी इस फोन में 7620mAh की बैटरी और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

लॉन्च हुआ वीवो Y37c
वीवो ने हाल में अपने Vivo Y37c स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुआ फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc T7225 दे रही है। फोन का मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Odysse Evoqis Lite: 1.18 लाख में लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती ई-स्पोर्ट बाइक

नई दिल्ली। O0dysse evoqis lite faired electric bike: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अब कंपनियां भी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में Odysse ने अपनी नई फुली-फेयर्ड इलेक्ट्रिक बाइक Evoqis Lite को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 1.18 लाख रखी गई है, जिससे यह भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक बन गई है।

स्टाइल और डिजाइन में जबरदस्त
अगर आप Evoqis Lite को एक नजर देखेंगे, तो यह आपको काफी हद तक कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) जैसी लगेगी। खासकर इसके लाइम ग्रीन (Lime Green) कलर वैरिएंट में बिल्कुल वैसी दिखती है।

इसमें ड्यूल हेडलाइट्स, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन, फेयरिंग-माउंटेड मिरर और टर्न इंडिकेटर देखने को मिलते हैं। इसके साथ बाइक में ही स्प्लिट सीट सेटअप, स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स और स्टाइलिश टेल लाइट्स मिलती हैं। खास बात यह है कि इसके सामने वाले फेयरिंग पर Transformers फिल्म सीरीज के Autobots का लोगो भी लगाया गया है, जो बाइक को एक अलग पहचान देता है।

परफॉर्मेंस
Odysse Evoqis Lite में कंपनी ने 60V बैटरी (हालांकि इसकी एम्पीयर क्षमता नहीं बताई गई) का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी./घंटा की है। वहीं, एक बार फुल चार्ज करने पर ये ई-बाइक 90 किमी. की रेंज देती है। बाइक में रियर हब मोटर दिया गया है, जो स्मूद और साइलेंट राइडिंग का वादा करती है। यह बाइक खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन पेट्रोल बाइक का शोर-धुआं नहीं चाहते हैं।

फीचर्स
कम कीमत के बावजूद Evoqis Lite में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स ,की-लेस इग्निशन, मोटर कट-ऑफ स्विच, एंटी-थेफ्ट लॉक और स्मार्ट बैटरी टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। इसके अलावा, ड्यूल डिस्क ब्रेक (फ्रंट में) और सिंगल डिस्क ब्रेक (रियर में) जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं, जो आमतौर पर बड़ी 650cc क्लास बाइक्स में मिलते हैं।

कलर ऑप्शन्स
Odysse Evoqis Lite को 5 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें कोबाल्ट ब्लू, फायर रेड, लाइम ग्रीन, मैग्ना व्हाइट और ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।