ITR Filing: आयकर विभाग ने ITR फॉर्म 1 और 4 को AY 26 के लिए किया नोटिफाई

नई दिल्ली। ITR Filing 2025: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आईटीआर फॉर्म एक और चार (ITR-1 और ITR-4) को नोटिफाई किया है। इसे 50 लाख रुपये तक की कुल आय वाले व्यक्तियों और संस्थाओं द्वारा फाइल किया जा सकता है। अब एक वित्त वर्ष में 1.25 लाख रुपये तक का लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पाने वाले व्यक्ति भी ITR-1 दाखिल कर सकते हैं। पहले ऐसे लोगों को ITR-2 दाखिल करना होता था।

कौन भर सकता है ITR फॉर्म 1 और 4
नोटिफिकेशन के अनुसार, 50 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्ति, एचयूएफ, कंपनियां और वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-मार्च) में बिजनेस से तथा अन्य पेशेवर अर्जित आय के लिए आईटीआर दाखिल करना शुरू कर सकते हैं। ITR फॉर्म 1 (सहज) और ITR फॉर्म 4 (सुगम) सरल फॉर्म हैं जो बड़ी संख्या में छोटे तथा मध्यम करदाताओं की जरूरतों के अनुरूप हैं।

‘सहज’ को ऐसे व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जिसकी वार्षिक आय 50 लाख रुपये तक हो और जो वेतन, एक मकान की संपत्ति, अन्य स्रोतों (ब्याज) तथा कृषि आय से 5,000 रुपये प्रति वर्ष तक की आय प्राप्त करता हो।

‘सुगम’ को ऐसे व्यक्तियों, हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) और कंपनियों (सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) के अलावा) द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जिनकी कुल वार्षिक आय 50 लाख रुपये तक हो और व्यवसाय से व कोई पेशेवर आय हो। ITR-2 उन व्यक्तियों और एचयूएफ द्वारा दाखिल किया जाता है जिनकी आय, बिजनेस या पेशेवर लाभ या प्राप्ति से नहीं होती है।

Stock Market: सेंसेक्स 46 अंक टूट कर 80250 से नीचे, निफ्टी 24334 पर बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (30 अप्रैल) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे भारी भरकम शेयरों में बड़ी गिरावट ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को नीचे खींचा। कारोबार के आखिरी 30 मिनट में बाजार में बिकवाली हावी हो गई। जबकि मारुति के नेतृत्व में ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली वृद्धि के साथ 80,370.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,879.15 अंक तक फिसल गया था। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06% गिरकर 80,242.24 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 24,342.05 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.75 अंक या -0.01% की मामूली गिरावट लेकर 24,334.20 पर क्लोज हुआ।

बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व 5% टूटे
चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व के शेयर क्रमश: 5.18% और 5.44% गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस का सेंसेक्स की गिरावट में 105.83 अंक और बजाज फिनसर्व का 52.58 अंक का कंट्रीब्यूशन रहा।

Gold: जनवरी से मार्च के बीच सोने की मांग 15% घटकर 118 टन रही, जानिए क्यों

नई दिल्ली। जनवरी से मार्च तिमाही में भारत की सोने की मांग में 15 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 118.1 टन रह गई। इस बीच, बढ़ती कीमतों के कारण इसका मूल्य 22 प्रतिशत बढ़कर 94,030 करोड़ रुपये हो गया। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने बुधवार को यह बात कही। डब्ल्यूजीसी के पूर्वानुमान के अनुसार, 2025 तक भारत की सोने की मांग 700-800 टन के बीच रहने की उम्मीद है।

2025 की शुरुआत से सोने की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ चुकी हैं। इसके भाव 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के प्रमुख मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब हैं। कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने बाजार में उपभोक्ताओं का खरीद पैटर्न प्रभावित किया।

डब्ल्यूजीसी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन जैन ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में कहा, “ऊंची कीमतों ने लोगों की सोना खरीदने की क्षमता को प्रभावित किया है। फिर भी, सोने का स्थायी सांस्कृतिक महत्व है। विशेष रूप से अक्षय तृतीया और आगामी विवाह सीजन से पहले, खरीदारी की भावना को मदद मिल रही है।”

विशेषज्ञों के अनुसार, अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के बाजार में उत्साह दिख रहा है। इसका भारत में अत्यधिक सांस्कृतिक महत्व है। पारंपरिक रूप से इस अवसर पर सोने की खरीदारी में भारी वृद्धि दिखती है।

रिकॉर्ड कीमतों ने उपभोक्ताओं को छोटे, हल्के वजन वाले कपड़ों की ओर धकेल दिया है, कुछ ने कीमतों में गिरावट की उम्मीद में खरीदारी को स्थगित कर दिया है। इसके बावजूद, शादी से जुड़ी मांग इसकी आवश्यक प्रकृति को देखते हुए अपेक्षाकृत स्थिर रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि मौजूदा मूल्य स्तर कुछ लोगों को सावधानी बरतने के लिए प्रेरित कर सकता है, लेकिन अक्षय तृतीया के दौरान सोने का अंतर्निहित सांस्कृतिक महत्व, तथा एक विश्वसनीय परिसंपत्ति के रूप में इसकी स्थायी स्थिति, खरीदारी में निरंतर सकारात्मक गति का संकेत देती है। हालांकि, निवेश मांग मजबूत बनी रही और यह इसी अवधि में 43.6 टन से 7 प्रतिशत बढ़कर 46.7 टन हो गई।

इसके अलावा, वित्तीय बाजार की अनिश्चितता के बीच, एक सुरक्षित परिसंपत्ति के रूप में सोने की मांग में और इजाफा हुआ। सोने की छड़ों और सिक्कों की मांग में तीव्र वृद्धि देखी गई। हालांकि, 2025 कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही के दौरान आभूषणों की मांग 25 प्रतिशत घटकर 71.4 टन रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 95.5 टन थी। डब्ल्यूजीसी के अनुसार, यह 2020 के बाद से सबसे कम मात्रा थी, हालांकि मूल्य साल-दर-साल 3 प्रतिशत अधिक था।

जनवरी-मार्च तिमाही में सोने का आयात 8 प्रतिशत बढ़कर 167.4 टन हो गया, जबकि उपभोक्ताओं द्वारा रिकॉर्ड कीमतों के बावजूद अपने सोने को बचाए रखने के कारण पुनर्चक्रण 32 प्रतिशत घटकर 26 टन रह गया।

इस वर्ष की पहली तिमाही में सोने की औसत तिमाही कीमत 79,633.4 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जबकि 2024 की पहली तिमाही में यह 55,247.2 रुपये होगी। इस बीच, वैश्विक सोने की मांग 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1 प्रतिशत बढ़कर 1,206 टन हो गई है। 2019 के बाद यह पहली तिमाही का उच्चतम स्तर है।

Vivo के 200MP टेलीफोटो कैमरा वाले फोन पर 14 हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन पर बैंक और फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14 हजार रुपये का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आप उस फ्लैगशिप डिवाइस को 90 हजार रुपये से कम में अपना बना सकते हैं। इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जो इस डील को और भी खास बना देता है।

इस फोन की हाईलाइट इसका 200MP टेलीफोटो कैमरा है। यही नहीं डिवाइस Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। बता दें कि Vivo X200 Pro को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2024 में पेश किया गया था। चलिए इस फोन पर मिल रहे खास ऑफर और कीमत के बारे में जानते हैं।

डिस्काउंट ऑफर
वीवो ने यह X200 Pro 5G स्मार्टफोन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 1,01,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी डिवाइस की कीमत Amazon पर 7,000 रुपये कम हो गई है, जिससे डिवाइस की कीमत घटकर 94,999 रुपये रह गई है। इसके अलावा, SBI Credit Card EMI Non-EMI, HDFC Bank Credit Card EMI Non-EMI और ICICI Bank Credit Card EMI Non-EMI ऑप्शन के साथ 7,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इसकी कीमत और कम होकर सिर्फ 87,999 रुपये रह जाती है।

यानी फोन पर कुल 14 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा आप फोन पर एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं जहां से आप 68,850 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू ले सकते हैं लेकिन ध्यान दें कि इतनी ज्यादा वैल्यू कभी नहीं मिलती। पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के बेस पर ये वैल्यू दी जाती है।

स्पेसिफिकेशन
Vivo X200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यह फोन 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। परफॉरमेंस के मामले में भी फोन काफी जबरदस्त है जिसमें मीडियाटेक 9400 चिपसेट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है।

कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी करने वालों के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप है जिसमें 3.7x ऑप्टिकल जूम HP9 सेंसर वाला 200MP टेलीफोटो (OIS) कैमरा, 50MP (OIS) Sony LYT-818 कैमरा और 50MP वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32 MP का कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस 6000mAh की बड़ी बैटरी भी ऑफर कर रहा है जो 90W वायर्ड फ्लैश चार्ज और 30W वायरलेस फ्लैश चार्ज ऑफर करती है।

UPI बचाएगा यूजर्स को धोखाधड़ी से; आ रहा नया फीचर, सही व्यक्ति को होंगे पैसे ट्रांसफर

नई दिल्ली। यूपीआई पेमेंट करने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक नए फीचर को लाया जा रहा है। एनपीसीआई की ओर से लाया जा रहा यह फीचर 30 जून तक लागू हो जाएगा, जिसके बाद पेमेंट करने के दौरान यह पता चलेगा कि पैसा किसे भेजा जा रहा है।

पेमेंट करने से पहले मोबाइल स्‍क्रीन पर लाभार्थी का नाम दिखाई देगा। यह नाम CBS यानी कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस के रिकॉर्ड में दर्ज नाम के अनुसार दिखेगा। दावा है कि इससे यूपीआई पेमेंट के दौरान होने वाली धोखाधड़ी की गुंजाइश खत्‍म हो जाएगी। सही व्‍यक्ति तक पैसे ट्रांसफर होंगे। एनपीसीआई ने 24 अप्रैल को इससे संब‍ंधित सर्कुलर जारी किया है।

अभी कौन सा नाम दिखता है
रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक यह जरूरी नहीं है कि यूपीआई पेमेंट के दौरान कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस में दर्ज नाम ही दिखे। कुछ यूपीआई ऐप्‍स लोगों को और सेलर्स को पेमेंट ऐप में उनका नाम एडिट करने का ऑप्‍शन देते हैं। कुछ ऐप्‍स क्‍यूआर कोड से नाम ले लेते हैं। पहले तो ऐप्‍स उन नामों को भी दिखाते थे जो कॉन्‍टैक्‍ट लिस्‍ट में सेव

नया नियम से क्‍या बदल जाएगा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का 24 अप्रैल 2025 का सर्कुलर कहता है कि नया नियम P2P और P2PM दोनों तरह के ट्रांजैक्‍शंस पर लागू होगा। पी2पी लेनदेन उसे कहते हैं जो दो लोगों के बीच होता है। वहीं, पी2पीएम लेनदेन उसे कहते हैं जो छोटे बिजनेसमैन के साथ होता है। उदाहरण के लिए अगर आप किसी किराने वाले, छोटी दुकान वाले को पेमेंट करते हैं तो वह पी2पीएम लेनदेन होता है। आपने अपनी किसी दोस्‍त को पैसे ट्रांसफर किए तो वह पी2पी लेनदेन कहा जाएगा।

नाम दिखने का तरीका बदलेगा
रिपोर्ट के अनुसार, नए नियम से पेमेंट करने का तरीका नहीं बदलेगा, सिर्फ नाम दिखने के तरीके में चेंज आएगा। पेमेंट से पहले जाे नाम ऐप में आएगा, वह वेरिफाई नाम होगा यानी बैंकिंग रिकॉर्ड में दर्ज नाम। ऐसा होने पर गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने का खतरा कम हो जाएगा। यह यूपीआई पेमेंट में पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और लोगों को नई सहूलियत मिलेगी। हालांकि नए नियम से शुरुआत में उन लोगों को दिक्‍कत आ सकती है, जिन्‍होंने अपना नाम ऐप में निकनेम या अपनी दुकान के नाम से डाला है। अगर सीबीएस रिकॉर्ड में नाम कुछ और है, वही अब ऐप में दिखाई देगा।

कोई भारत को रोक लो, घबराये पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से लगाई बचाने की गुहार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नेता देश की जनता के सामने भारत को चुनौती दे रहे हैं। पाकिस्तान के नेता देश की संसद में बाबरी मस्जिद की बुनियाद की ईंट रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान की सरकार भारत के हमले से डरकर यूनाइटेड नेशंस से गुहार लगा रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद ‘भारत को सलाह’ देने की अपील की है। शहबाज शरीफ ने यूएन सेक्रेटरी से उस वक्त बात की है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सेना को अपने हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अगले 24 से 48 घंटे में भारतीय हमले की आशंका जता रहे हैं।

पाकिस्तान के नेता अपने अवाम के सामने सीना फुलाकर खड़ी है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सामने देश की सरकार छाती पीट रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के नेता बार बार इसलिए भाकत से हमले की आशंका जता रहे हैं, ताकि अंतर्राष्ट्रीय संगठन हस्तक्षेप करे और भारत को हमले से रोके।

कई इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूक्रेन युद्ध में पैसों के लिए पाकिस्तान ने भारी मात्रा में हथियार बेच डाले हैं, लिहाजा पाकिस्तान के पास ज्यादा दिनों तक लड़ने के लिए गोला-बारूद ही नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की कोशिश देश की अवाम के सामने खुद को मजबूत दिखाने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मध्यस्थता के लिए राजी करना है।

मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गये एक बयान में कहा गया है कि “शहबाज शरीफ ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार कर दिया है।”

इसके अलावा शहबाज शरीफ के कार्यालय ने कहा है कि “प्रधानमंत्री इस बात पर जोर देते हुए, कि भारत द्वारा किसी भी दुस्साहस की स्थिति में पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की पूरी ताकत से रक्षा करेगा, प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भारत को जिम्मेदारी से काम करने और संयम बरतने की सलाह देने की अपील की है।” इसके बाद यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी टोनियो गुटेरेस ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को फोन करके दोनों पक्षों से तनाव कम करने और तनाव को बढ़ने से रोकने का आग्रह किया।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा है कि “उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की और टकराव से बचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसके दुखद परिणाम हो सकते हैं।” इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए अपने ऑफिस से मदद का ऑफर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

Chardham yatra: गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू

हरिद्वार। Chardham yatra 2025: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। अब निरंतर छह माह तक गंगोत्री धाम मां गंगा के दर्शन करेंगे। बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट के अभिजीत मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई।

कपाटोद्धघाटन के मौके पर समूचा गंगोत्री धाम मां गंगे के जयकारो से गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री धाम पहुंचकर मां गंगा के दर्शन किए। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा श्री गणेश हो गया है।

बुधवार को कपाट खुलने के मौके पर मां गंगा के दर्शन के लिए देश के विभिन्न प्रांतो से श्रद्धालु गंगोत्री धाम पहुंचे। यहां श्रद्धालु ने मां गंगा की विग्रह मूर्ति के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर गंगोत्री मंदिर परिसर को करीब 15 कुंटल फूलों से सजाया गया। अब श्रद्धालु छह माह तक गंगोत्री धाम में मां गंगा की दर्शन कर सकेंगे।

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। श्रद्धालुओं को मंदिर में सुबह 07 बजे से प्रवेश मिलेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा महाशिवरात्रि पर होती है। केदारनाथ धाम खुलने से पहले कई परंपराएं भी की जाती है जिसमें बाबा भैरवनाथ की पूजा और बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली को उखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाना शामिल है।

बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलेंगे
ब्रदीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को सुबह 06 बजे खुलेंगे। यह चार धाम यात्रा के लिए चौथा पड़ाव माना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पापों का नाश होता है। व्यक्ति को जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

आतंकवाद निरोधक दस्ता तैनात
तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर आतंकवाद निरोधक दस्ता, अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों की नजर रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 10 कंपनी पैरामिलिट्री, 17 कंपनी पीएसी के साथ ही 10 स्थानों पर आतंकवाद निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। 65 स्थानों पर एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से 10 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है जो जल्द ही मिल जाएंगी। वहीं पीएसी की 17 कंपनी और छह हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चारधाम यात्रा में लगाई गई है। पूरे यात्रा रूट को ड्रोन से कवर किया जाएगा। 2000 सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यात्रा रूट पर सुरक्षा और यातायात की निगरानी की जाएगी। अलग-अलग क्षेत्रों से कंट्रोल रूम में फीड आ रहा है।

Stock Market: सेंसेक्स 72 अंक सुधरकर 80360 पर और निफ्टी 24350 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Update: शेयर मार्केट लड़खड़ाने के बाद एक बार फिर संभलता नजर आ रहा है। सेंसेक्स 72 अंकों की बढ़त के साथ 80360 के लेवल पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी में 17 अंकों की तेजी है। यह 24353 पर है। एनएसई पर 2509 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं।

इनमें केवल 922 ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 1509 में गिरावट है। सेंसेक्स टॉप लूजर्स में शामिल बजाज फिनसर्व 6.36 पर्सेंट नीचे 1933.75 रुपये, बजाज फाइनेंस 5.20 पर्सेंट नीचे 8611 रुपये, टाटा मोटर्स 3.13 पर्सेंट नीचे 644.75 रुपये पर हैं।

शेयर मार्केट की शुरुआत आज अक्षय तृतीया के दिन हरे निशान के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 82 अंकों की बढ़त के साथ 80370 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने बुधवार के कारोबार की शुरुआत 6 अंक ऊपर 24342 के लेवल से की। खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान पर आ गए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट
    एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.14 प्रतिशत की बढ़त हुई, जबकि टॉपिक्स में 0.5 प्रतिशत की तेजी आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.2 प्रतिशत और कोस्डैक 0.25 प्रतिशत गिरा।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,451 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 25 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए हल्की सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 300.03 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 40,527.62 हो गया, जबकि एसएंडपी 500 32.07 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 5,560.82 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 95.19 अंक या 0.55 प्रतिशत बढ़कर 17,461.32 पर बंद हुआ।

एप्पल के शेयर की कीमत में 0.51 प्रतिशत, एनवीडिया के शेयर की कीमत में 0.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टेस्ला के शेयर की कीमत में 2.15 प्रतिशत की तेजी आई। जनरल मोटर्स के शेयर 0.6 प्रतिशत गिर गए, हनीवेल शेयर की कीमत 5.4 प्रतिशत, शेरविन-विलियम्स स्टॉक की कीमत 4.8 प्रतिशत और कोका-कोला के शेयर की कीमत 0.8 प्रतिशत बढ़ गई। यूनाइटेड पार्सल सर्विस स्टॉक 0.4 प्रतिशत फिसल गया, जबकि वेल्स फारगो शेयर की कीमत 2.4 प्रतिशत बढ़ी।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लायंस क्लब कोटा साउथ ने मनाई चार्ट नाइट

कोटा। लायंस क्लब कोटा साउथ की ओर से चार्टर नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ राजेंद्र अग्रवाल तथा निर्वाचित उप प्रांतपाल द्वितीय लायन सीपी विजयवर्गीय रहे।

मुख्य अतिथि निर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अजय आहूजा नगर में क्लब द्वारा निर्मित शौचालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।लायन किशन गुप्ता अध्यक्ष तथा सुधा शर्मा सचिव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। सचिव ने क्लब द्वारा की गई 620 गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया गया। क्लब के सभी चार्ट्स मेंबर का क्लब द्वारा सम्मान किया गया।

मुख्य अतिथि लायन रामकिशोर गर्ग ने सेवा गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने आगे भी इसी क्रम को जारी रखने तथा महिला शक्ति को आगे बढ़ाने की बात कही। क्लब के सदस्यों को पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बहुत ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इसमें क्लब सदस्यों द्वारा प्रार्थना, महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा नृत्य एवं गायन भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में पीडीजी लायन पूर्णिमा खंडेलवाल, संभागीय अध्यक्ष एमजेएफ लायन दिनेश खुवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन डॉ. सुषमा आहूजा, प्रभा विजय, राधा खुवाल, कार्यक्रम संयोजक कुसुम गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन लायन गोपाल सोनी ने किया।

सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम, सम्यक ध्यान से किया जाएगा पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण

सन टू ह्यूमन फाउंडेशन का “नए दृष्टिकोण वाला शिविर” 10 से 15 मई को

कोटा। एलन मानधना परिवार की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से 10 से 15 मई तक तलवंडी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में “नए दृष्टिकोण वाला शिविर” आयोजित किया जा रहा है। जिसमें रोटरी क्लब कोटा, भारत विकास परिषद सुभाष शाखा कोटा, आध्यात्मिक एवं पर्यावरण विकास समिति सहयोगी संस्थाएं हैं।

एलन मानधना परिवार के गोविन्द माहेश्वरी ने बताया कि यह मात्र एक शिविर नहीं है, अपितु एक प्रयोग है। जिसमें भाग लेकर लाखों साधकों ने नियमित प्रयासों से अपनी गंभीर शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों को ठीक किया है।

शिविर में डायबिटीज, हाई बीपी, थायराइड, माइग्रेन, अस्थमा, आर्थराइटिस, तनाव, डिप्रेशन जैसी व्याधियों से छुटकारा पाकर अपने जीवन में प्रेम और आनंद को विकसित किया जा सकता है। शिविर में इस बार 2500 साधकों के शामिल होने की उम्मीद है।
     
रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि राजस्थान में यह शिविर आठ स्थानों जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर में लगाया जा चुका है। कोटा में प्रथम बार 2024 में आयोजित हुआ था। इस शिविर में साधकों के उत्साह को देखते हुए इस बार फिर से यह शिविर लगाया जा रहा है।

भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा के जितेन्द्र गोयल तथा विकास सिंघल ने बताया कि अधिक से अधिक साधकों को इस कार्यक्रम का लाभ दिया जा सके। इसलिए यह शिविर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व में पंजीकरण कराना होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया। इस अवसर पर आध्यात्मिक समिति के अध्यक्ष रामकुमार मेहता, रोटरी क्लब के सचिव घनश्याम गोयल, प्रवक्ता संजय गोयल, रोटरी क्लब की पूर्व अध्यक्ष वैशाली भार्गव, कोषाध्यक्ष जयन्त उपाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

संस्था के समन्वयक एवं शिविर प्रभारी माँ तारिणी एवं परमान्द मोहता, डॉ. सारिका मोहता, श्रवण कुमार ने बताया कि इस प्रयोग के द्वारा सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान से पॉजिटिव एनर्जी का निर्माण किया जाता है। जिससे शारीरिक व्याधियों के उपचार में सहायता मिलती है।

शिविर के दौरान साधकों को नाभि झटका प्रयोग के माध्यम से ऑक्सीजन के लेवल बढ़ाने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के प्रयोग सिखाए जाते है। इस दौरान माइंड वेकनिंग सेशंस के माध्यम से मन की गहराई को समझने, अनकंशियस, सबकंशियस, कांशियस, सुपर कांशियस माइंड की शक्तियां जाग्रत कर डिप्रेशन, तनाव, नेगेटेविटी को खत्म करने में मदद मिलेगी।