फायर एनओसी 3 वर्ष होने पर होटल फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारियों का अभिनंदन
कोटा। जयपुर मे होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया की होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अथक प्रयासों से हॉस्पिटैलिटी सेक्टर होटल रिर्सोट के लिए ली जाने वाली फायर एनओसी को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष करवाने पर होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गोंगिया, कृष्ण गोपाल खंडेलवाल और विपिन प्रकाश शर्मा का हार्दिक अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने हाड़ौती में पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए कोटा में कोटा ट्रैवल मार्ट आयोजित करवाने व कोटा महोत्सव को राज्य के पर्यटन कैलेंडर में शामिल करने के साथ राज्य के आरटीडीसी द्वारा संचालित ट्यूरिस्ट बगले कोटा में चंबल टूरिस्ट, बूंदी में वृंदावती, झालावाड़ में चंद्रावती और गांवडी तालाब के नवीनीकरण करने की बात कही। साथ ही बांरा में भी आरटीडीसी का टूरिस्ट बंगला स्थापित करने और पर्यटन विभाग का कार्यालय स्थापित करने की भी बात कही।
उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा हाड़ौती के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए जयपुर, जोधपुर, उदयपुर एवं जैसलमेर के साथ-साथ हाड़ौती को भी पर्यटक आइटनरी में शामिल कर हाड़ौती में पांच दिवसीय आइटनरी का एक पैकेज बनाया जाए।
बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि होटल फेडरेशन द्वारा हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का अवलोकन करने के बाद हाड़ौती में पर्यटन विकास की विपुल संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हम इस वर्ष कोटा में डोमेस्टिक कोटा ट्रेवल मार्ट आयोजित करने की योजना बना चुके हैं। हमने इस योजना को सरकार के समक्ष भी प्रस्तुत कर दिया है, जिसे मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।
हुसैन खान ने कहा कि हम राज्य के अन्य क्षेत्रों में आयोजित पर्यटन महोत्सव जिनको राज्य के पर्यटन कैलेंडर में शामिल किया हुआ है कोटा महोत्सव को भी राज्य के पर्यटन कैलेंडर में शामिल किए जाने का प्रस्ताव भी हमने पर्यटन विभाग को दे दिया है। क्योंकि इन महोत्सवो के माध्यम से कई देसी- विदेशी पर्यटकों के आवागमन से इन क्षेत्रों में संस्कृति एवं पयर्टन विकास को गति मिलती है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन विकास में आ रहे गतिरोधों को दूर करने के लिए कटिबद्ध है। जो भी समस्याएं फेडरेशन द्वारा रखी जाती है, उनका समाधान सरकार द्वारा कर दिया जाता है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि राज्य सरकार पूरे राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए कार्य कर रही है और हाड़ौती में भी पर्यटन की विपुल संभावनाएं दिख रही हैं। अतः सरकार इन सभी क्षेत्रों में ट्रैवल मार्ट एवं पर्यटन महोत्सव के आयोजन के लिए सरकार तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश और विदेश से सबसे ज्यादा पर्यटक राजस्थान में आ रहे हैं, क्योंकि जो पर्यटन स्थलों की धरोहर राजस्थान में है ऐसी धरोहर पूरे विश्व में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा पिछले एक वर्ष से हाड़ौती में पर्यटन विकास के लिए कार्य किया जा रहा है जो वह बेमिसाल है। हाड़ौती का अवलोकन करने के बाद हमने पाया कि हाडोती में पर्यटन भ्रमण के लिए 5 दिन की आइटनरी बनाई जा सकती है।
अभी तक हाड़ौती के पर्यटन क्षेत्र के पिछड़ने का सबसे बड़ा कारण इनका प्रचार प्रसार नहीं होना है। होटल फेडरेशन पूरे राज्य के पर्यटन विकास के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है और वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी भी पर्यटन की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।
इन्वेस्टर सम्मिट में सबसे ज्यादा निवेश के MOU पर्यटन सेक्टर में हुए हैं। अगर यह MOU धरातल पर उतर जाते हैं तो संपूर्ण राजस्थान विश्व के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभरेगा, जो राज्य की अर्थव्यवस्था रोजगार का मुख्य साधन बनेगा। जिससे राज्य के चहुमुखी विकास के साथ साथ विदेशी मुद्रा भी भरपूर मात्रा में प्राप्त होगी।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने हाड़ौती के पर्यटन विकास को गति देने एवं हाड़ौती के पर्यटन सेक्टर को विकसित करने के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।