गजब के माइलेज के साथ हीरो HF 100 बाइक नए अवतार में आई, जानिए कीमत

नई दिल्ली। देश की सबसे भरोसेमंद टू-व्हीलर कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी पॉपुलर और बजट सेगमेंट की बाइक HF 100 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस नए वर्जन को OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है, जिससे यह पर्यावरण के लिए पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

नई HF 100 में क्या बदला
हीरो HF 100 (Hero HF 100) में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन के अंदर किया गया है। अब यह बाइक OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक है, जो इसे लेटेस्ट सरकारी एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाता है। इस अपडेट के साथ इसकी कीमत में 1,100 की मामूली बढ़ोतरी हुई है। अब नई HF 100 की कीमत 60,118 (एक्स-शोरूम) है, फिर भी यह भारत की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में गिनी जाती है।

इंजन और परफॉर्मेंस
बाइक में वही पुराना भरोसेमंद 97.2cc BS6 इंजन है, जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अपनी माइलेज और लो-मेंटेनेंस के लिए जाना जाता है। इसका वजन 110kg है। वहीं, इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। हीरो HF 100 रोजाना की सवारी के लिए एक परफेक्ट बाइक बनी हुई है।

हार्डवेयर और सेफ्टी
हीरो HF 100 (Hero HF 100) बिल्कुल सैंपल बाइक है। इसमें आपको 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में ड्रम ब्रेक्स मिलती है, जिसमें कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) भी है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे की ओर हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। इसमें डबल क्रैडल फ्रेम दिया गया है, जो बाइक को मजबूती देता है।

कलर ऑप्शन
हीरो HF 100 (Hero HF 100) अभी भी अपने दो क्लासिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें रेड-ब्लैक और ब्लू-ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल हैं।

किसके लिए है ये बाइक
अगर आप एक बजट फ्रेंडली, लो-मेंटेनेंस और माइलेज किंग बाइक की तलाश में हैं, जो हर दिन की सवारी के लिए भरोसेमंद हो, तो हीरो HF 100 (Hero HF 100) आज भी आपके लिए एक शानदार विकल्प है। हीरो HF 100 बाइक 60,000 की कीमत में एक भरोसेमंद पैकेज है।

जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में 12.6% बढ़कर 2.37 लाख करोड़ के सर्वोच्च स्तर पर

0

नई दिल्ली। GST Collection: जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर 2.37 लाख करोड़ के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। सरकार ने गुरुवार को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये था। यह 01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे अधिक संग्रह था। मार्च 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था।

जीएसटी से जुड़े आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू लेनदेन से राजस्व 10.7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया। वहीं आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल के दौरान रिफंड जारी करने की राशि 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये हो गई। रिफंड समायोजित करने के बाद अप्रैल में शुद्ध जीएसटी संग्रह 9.1 प्रतिशत बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

AI Eraser, AI कैमरा एवं 5500mAh बैटरी वाला वीवो का 5G फोन लॉन्च

नई दिल्ली। Vivo (वीवो) कम्पनी ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Y-सीरीज में पेश किया है और इसे vivo Y19 5G नाम दिया है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कम कीमत में प्रीमियम अनुभव चाहते हैं फिर चाहे वो शानदार डिज़ाइन की बात हो या दमदार बैटरी लाइफ की। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं vivo Y19 5G की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

कीमत और उपलब्धता
Vivo Y19 5G को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये है।

यह स्मार्टफोन Flipkart, vivo इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि 6GB + 128GB वेरिएंट पर 0 डाउन पेमेंट और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है।

फीचर्स और स्पेक्स
फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल्स देता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो स्मूद मल्टीटास्किंग और डेली यूज के लिए पूरी तरह सही है।

कैमरा: vivo Y19 5G में 13MP रियर कैमरा है जो AI फीचर्स से लैस है, जो Night Mode, Portrait, और Pro Mode जैसे फीचर्स के साथ शानदार फोटोग्राफी अनुभव देता है। इसके अलावा AI Erase, AI Photo Enhance, AI Documents हैं। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Portrait और Night Modes के साथ आता है।

बैटरी बैकअप: vivo Y19 5G में 5500mAh BlueVolt बैटरी बैकअप और तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जिससे नीली रोशनी कम होती है और आंखों को आराम मिलता है। इसमें 200% वॉल्यूम ऑडियो बूस्टर है जो भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी साफ और तेज साउंड देने में मदद करता है।।

पाक की खटिया खड़ी करने को भारतीय नौसेना हाई अलर्ट पर, जहाज तैनात

नई दिल्ली। India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। पाकिस्तान को भारत की ओर से कभी भी हमले का डर सता रहा है। दोनों देशों में तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस बीच, भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपने अभियान को तेज कर दिया है।

नौसेना आतंकी हमले के बाद बढ़े क्षेत्रीय तनाव के बीच समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के भीतर व्यापक अभ्यास कर रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के रक्षा सूत्रों के अनुसार, युद्धपोत हाई अलर्ट पर हैं और जहाजों की तैनाती भी की गई है।

कई एंटी-शिप और एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग की गई है, ताकि युद्ध की तत्परता का प्रदर्शन किया जा सके और क्षेत्र में संभावित खतरों को रोका जा सके। इन तैयारियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि अन्य सेनाओं की तरह नौसेना भी किसी भी समय पाकिस्तान की खाट खड़ी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय तटरक्षक बल ने भी निगरानी बढ़ाने के लिए नौसेना के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए गुजरात तट से दूर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अग्रिम क्षेत्रों में जहाजों को तैनात किया है। इससे पहले रविवार को, भारतीय नौसेना के एक बयान के अनुसार, भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने कई सफल एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग की।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये फायरिंग प्लेटफॉर्म, सिस्टम और क्रू की लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमलों के लिए परिचालन तत्परता को फिर से प्रमाणित करने के लिए की गई थी।

अरब सागर में तैनात किए गए थे युद्धपोत
इस अभ्यास का उद्देश्य नौसेना की युद्ध तत्परता और भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने की उसकी क्षमता का प्रदर्शन करना है। युद्धपोतों को अरब सागर में तैनात किया गया था। पोस्ट में कहा गया है, “भारतीय नौसेना के जहाजों ने लंबी दूरी के सटीक आक्रामक हमले के लिए प्लेटफॉर्म, सिस्टम और क्रू की तत्परता को फिर से प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की। भारतीय नौसेना किसी भी समय कहीं भी किसी भी तरह से देश के समुद्री हितों की रक्षा करने के लिए युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार है।” यह जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर किया गया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

मिसाइल का परीक्षण
इससे पहले, भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सूरत ने अरब सागर में मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआर-एसएएम) वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण अरब सागर में पाकिस्तान नौसेना द्वारा निर्धारित सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल परीक्षण से पहले हुआ है। एमआर-एसएएम सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और अन्य हवाई लक्ष्यों के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी है। भारतीय नौसेना ने एक्स पर लिखा, “भारतीय नौसेना के नवीनतम स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया, जो हमारी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर है।”

Stock Market: महाराष्ट्र दिवस पर आज बाजार बंद, जानिए छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली। Stock Market Holiday: देश के प्रमुख शेयर बाजार एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) में आज गुरुवार को कारोबार नहीं होगा। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर है।

बीएसई और एनएसई (BSE-NSE) की छुट्टियों की आधिकारिक सूची के अनुसार, आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

1 मई को हर साल महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1960 में महाराष्ट्र राज्य का गठन हुआ था। इसके साथ ही यह दिन अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, जिसे देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के तौर पर स्वीकार किया जाता है।

इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सुबह के सत्र में ट्रेडिंग बंद रहेगी, लेकिन शाम के सत्र में यानी 5:00 बजे के बाद कारोबार शुरू होगा। शेयर बाजार में अगला कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई 2025 होगा, जब सभी सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी। निवेशकों को सलाह है कि वे अपने लेन-देन की योजना इस अवकाश को ध्यान में रखकर बनाएं।

अब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट
महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी के बाद मई 2025 में शेयर बाजार में अब कोई अतिरिक्त अवकाश निर्धारित नहीं है। हालांकि, हमेशा की तरह हर शनिवार और रविवार को एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। भारतीय शेयर बाजार 3 मई (शनिवार) और 4 मई (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा। इसके अलावा, पूरे साल में कई मौके ऐसे हैं जब बाजार राष्ट्रीय या धार्मिक अवकाश के कारण ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा।

शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट 2025

  • महाशिवरात्रि – 26 फरवरी 2025, बुधवार
  • होली – 14 मार्च 2025, शुक्रवार
  • ईद-उल-फित्र (रमजान ईद) – 31 मार्च 2025, सोमवार
  • श्री महावीर जयंती – 10 अप्रैल 2025, गुरुवार
  • डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती – 14 अप्रैल 2025, सोमवार
  • गुड फ्राइडे – 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार
  • महाराष्ट्र दिवस – 1 मई 2025, गुरुवार
  • स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2025, शुक्रवार
  • गणेश चतुर्थी – 27 अगस्त 2025, बुधवार
  • महात्मा गांधी जयंती / दशहरा – 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार
  • दिवाली लक्ष्मी पूजन – 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार
  • दिवाली बलिप्रतिप्रदा – 22 अक्टूबर 2025, बुधवार
  • प्रकाश पर्व (श्री गुरु नानक देव जी) – 5 नवंबर 2025, बुधवार
  • क्रिसमस – 25 दिसंबर 2025, गुरुवार

इसके अलावा, मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को दीवाली के मौके पर आयोजित की जाएगी।

लैम्बॉर्गिनी टेमेरारियो सुपर कार दुनिया के सबसे ताकतवर इंजन के साथ भारत में लॉन्च

नई दिल्ली। अगर आप सुपरकार्स के दीवाने हैं, तो आपके लिए यह खबर किसी धमाके से कम नहीं है। जी हां, क्योंकि लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई टेमेरारियो (Temérario) सुपरकार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसने सिर्फ 9 महीने पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 करोड़ (ऑप्शन्स छोड़कर) है। ये मशहूर Huracan का अगला वर्जन है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस
टेमेरारियो (Temérario) में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो अकेले ही 800hp की ताकत और 730Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़े गए हैं। यह कुल 920hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 340+ km/h की है। वहीं ये कार 0 से 100 km/h की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 3.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो AC चार्जिंग से 30 मिनट में चार्ज (7kW) हो जाती है।लैम्बॉर्गिनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे ताकतवर और तेज घूमने वाला V8 इंजन है, जो 10,000rpm तक रेव कर सकता है।

पहली बार ड्रिफ्ट मोड के साथ
टेमेरारियो (Temérario) में पहली बार ड्रिफ्ट मोड दिया गया है। यानी आप इसमें कंट्रोल के साथ स्टाइलिश स्लाइड भी कर सकते हैं। इसमें चार ड्राइव मोड Citta (सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड), Strada (सड़क के लिए), Sport (तेज रफ्तार के लिए) और Corsa (ट्रैक के लिए) दिया गया है।

ब्रेकिंग की बात करें तो टेमेरारियो (Temérario) में 410mm के अल्युमिनियम डिस्क ब्रेक्स फ्रंट में हैं और रियर में 390mm के ब्रेक्स हैं। ये सिर्फ 32 मीटर में 100 से 0 किमी/घंटा की रफ्तार रोक सकती है।

डिजाइन लाइट, स्टाइलिश और एयरोडायनामिक
टेमेरारियो (Temérario) में ऑल-अल्युमिनियम स्पेसफ्रेम है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है। इसका वजन सिर्फ 1,715 किलोग्राम (ड्राई) है, लेकिन Alleggerita पैकेज लेने पर ये घटकर 1,690 किलोग्राम हो जाता है। इसमें कार्बन फाइबर रियर विंग, व्हील्स और खास बंपर दिए जाते हैं। इसका डिजाइन पुरानी Huracan और Gallardo से इंस्पायर है, लेकिन कई नए एलिमेंट्स Revuelto से भी लिए गए हैं।

इंटीरियर लग्जरी टेक्नोलॉजी
Temérario का केबिन फाइटर जेट से इंस्पायर है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल क्लस्टर, 8.4-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और 9.1-इंच का पैसेंजर डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 18-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स (हीटिंग और वेंटिलेशन के साथ) दी गई हैं। ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन, ऑनबोर्ड टेलीमेट्री और डैशकैम दिया गया है। इसमें 6 फीट 5 इंच तक के ड्राइवर हेलमेट के साथ आराम से फिट हो सकते हैं।

Temérario का मुकाबला किससे?
Temérario भारत में जिन सुपरकार्स से टक्कर ले रही है, वो Ferrari 296 GTB (कीमत- 5.4 करोड़) और McLaren Artura (कीमत- 5.1 करोड़) हैं। लेकिन, कीमत ज्यादा होने के बावजूद Temérario ज्यादा पावर, ज्यादा फीचर्स और ज्यादा स्टाइल लेकर आती है।

NEET UG 2025 के एडमिट कार्ड जारी; ऐसे करें डाउनलोड, 4 मई को होगी परीक्षा

नई दिल्ली। नीट यूजी 2025 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। एनटीए की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2025) के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 1 मई 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

नीट यूजी हॉल टिकट ऑनलाइन माध्यम से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किये गए हैं जहां से छात्र लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी स्टूडेंट्स को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।

NEET UG Admit Card 2025 Link

पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी परीक्षा
सभी स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया जायेगा। एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में संपन्न होगा। नीट-यूजी परीक्षा इस बार देश के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर आयोजित होगी। एग्जाम के लिए शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।
एग्जाम पैटर्न

एनटीए की ओर से परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में संपन्न होगी। नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर छात्रों को 4 अंक दिए जायेंगे। ध्यान रखें कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है इसलिए छात्र तुक्का लगाने से बचें। गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।

इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न
प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। पेपर में फिजिक्स विषय से 45 सवाल, केमिस्ट्री विषय से 25 सवाल और 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जायेंगे।

ऐसे करें Admit Card डाउनलोड

  1. नीट यूजी हॉल टिकट 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में आपको एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद छात्रों को एप्लीकेशन नंबर एवं जन्मतिथि भरकर लॉग इन करना होगा।
  4. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

बदल गए नियम, ATM से पैसे निकालना आज से हुआ महंगा, LPG सिलेंडर सस्ता

नई दिल्ली Rules Change 1 May: एटीएम से पैसे निकालना आज से महंगा हो गया है।। आज से एलपीजी सिलेंडर के रेट से लेकर एफडी और बचत खातों के ब्याज में बदलाव हुआ है। रेलवे टिकट की बुकिंग से जुड़े हुए नियम बदले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के शुल्क को बढ़ाने का ऐलान किया है। अगर आप एटीएम के जरिए नकदी निकाल रहे हैं, जमा कर रहे हैं या अपना बैलेंस चेक कर रहे हैं, तो निर्धारित सीमा के बाद लगने वाले शुल्क में वृद्धि की गई है। आज से एटीएम से निशुल्क रकम निकासी की सीमा पार करने के बाद हर निकासी पर 23 रुपये देने होंगे।

यह अभी शुल्क 21 रुपये है। हर महीने बैंक के एटीएम से पांच और दूसरे बैंक के एटीएम से मेट्रो शहरों में तीन या गैर-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त निकासी मिलती हैं। यह शुल्क बढ़ोतरी एटीएम चलाने की लागत बढ़ने के कारण की गई है।

रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़े हुए नियम बदले
रेलवे भी एक मई से टिकट बुकिंग के नियम बदलेगा। अब स्लीपर और एसी कोच में प्रतीक्षा टिकट मान्य नहीं होगा। सिर्फ जनरल कोच में ही प्रतीक्षा टिकट से यात्रा हो सकेगी। टिकट बुकिंग का समय 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा, किराया और रिफंड शुल्क भी बढ़ा दिए हैं।

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
आज 1 मई को कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाय अब 1851.50 रुपये का हो गया है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये की जगह अब 1699 रुपये और मुंबई में 1921.50 रुपये की जगह 1906.50 रुपये में मिलेगा।

एफडी और बचत खातों के ब्याज में बदलाव
बदलावों में ब्याज दरें भी शामिल हो सकती हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले महीने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दरों को घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद बैंक लगातार अपनी ब्याज दरों में इस कटौती को समायोजित कर रहे हैं। कर्ज, जमा और बचत बैंक इस तीनों खातों पर ब्याज दरें घटाई जा रही हैं। कुछ बैंक अभी और कटौती कर सकते हैं।

ग्रामीण बैंकों का विलय होगा
11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय हो गया है। आज यानी एक मई से एक राज्य, एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की नीति लागू हो गई है। इस विलय योजना में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं।

पहलगाम नरसंहार के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को बचाने की टीडवा ने रचाई साजिश

श्रीनगर। Pahalgam terror attack: सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम नरसंहार के मुख्य गुनहगार हाशिम मूसा को उसके हैंडलर कश्मीर से सुरक्षित बाहर निकालने का हर संभव षड्यंत्र कर रहे हैं। इसके लिए वह अपने स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर मॉड्यूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हाशिम और उसके साथी अपने हैंडलरों से लगातार संपर्क बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो आतंकी पहलगाम के 25-30 किलोमीटर के दायरे में ही कहीं छिपे हुए हैं और दो अलग-अलग गुटों में बंट गए हैं। गुनहगारों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल ने अपना तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

हमले की जांच कर रही एजेंसियों के मुताबिक, हाशिम मूसा और उसके साथियों की गुलाम जम्मू-कश्मीर से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित घुसपैठ को सुनिश्चित बनाने में लश्कर के कमांडर फारूक अहमद टीडवा ने मदद की है। फारूक अहमद टीडवा मूलत: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस का रहने वाला है और गत सप्ताह सुरक्षाबलों ने उसका मकान भी गिराया है।

फारूक अहमद टीडवा बीते दो दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान में छिपा बैठा है। वह पहले हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी था। बाद में लश्कर का हिस्सा बन गया। इससे पहले वह कुपवाड़ा में गुलाम जम्मू-कश्मीर से आने वाले आतंकियों के लिए बतौर गाइड का काम करता था। जांच एजेंसियों के मुताबिक, टीडवा ने अपने स्थानीय नेटवर्क की मदद से हाशिम मूसा व उसके साथियों को कश्मीर में विभिन्न जगहों पर सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए हैं।

क्या 21 अप्रैल को बैसरन में था मूसा?
जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि क्या हाशिम मूसा और उसके साथ नरसंहार को अंजाम देने वाले आतंकी एक दिन पहले 21 अप्रैल को बैसरन में मौजूद थे। आतंकियों के जो स्कैच और तस्वीरें जारी की गई हैं, उनके मुताबिक कुछ लोगों ने दावा किया है कि इन जैसे कुछ संदिग्ध तत्व देखे गए हैं। जांच एजेंसियों ने 21 अप्रैल को बैसरन में मौजूद रहे घोड़े वालों के अलावा वहां रेस्त्रां चलाने वाले व अन्य सेवा प्रदान करने वालों से भी इस विषय में पूछताछ की है।

भारत के हमले की आशंका से घबराई पाक सेना ने कई पोस्ट खाली की, झंडे भी हटाए

श्रीनगर। पहगाम आतंकी हमले का पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने से पहले भारत की तरफ की जा रही मजबूत तैयारी के बीच सामने आया है कि दोनों देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुछ पोस्ट पर पाकिस्तान सैनिक पीछे हट गए हैं। पाकिस्तान की पोस्ट पर झंडे उतार लिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। पाकिस्तान ने कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर तनाव बना हुआ है। अभी सीजफायर का कई बार उल्लंघन हो चुका है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान को कड़े जवाब की मांग हो रही है।

कश्मीर में पुलिस की चेतावनी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। लश्कर से जुड़े आतंकवादियों पर कार्रवाई के बीच पुलिस ने कश्मीर में चेतावनी जारी की है। पुलिस ने लाउडस्पीकर और दीवारों पर संदेश लिखकर लोगों से कहा है कि वे इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (Itehad-ul-Muslimeen) और अवामी एक्शन कमेटी (Awami Action Committee) से अलग होने को कहा गया। लाउडस्पीकर से घोषणाएं की गईं और पोस्टर लगाए गए। कश्मीर में 48 टूरिस्ट प्लेस को पहले ही बंद कराया जा चुका है। जिन टूरिस्ट प्लेस पर पर्यटकों की मौजूदगी है। वहां पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।

पंजाब में बढ़ी सर्तकता
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लेकर पंजाब से लेकर गुजरात तक अलर्ट है। पंजाब सरकार पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात कर रही है ताकि पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजने की साजिश नाकाम की जा सके। ड्रोन को मार गिराने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस तकनीक से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को तुरंत ट्रैक करके नष्ट कर सकेंगी।

कच्छ में 21 जगहों पर पांबदी
गुजरात के सबसे बड़े जिले कच्छ में भी पहलगाम आतंकी हमले के साथ बीएसएफ और पुलिस हाई अलर्ट पर है। राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कच्छ के 21 टापुओं पर नहीं जाने की आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि 26 जुलाई तक इन एरिया में प्रवेश न करे। यह आदेश कच्छ के कलेक्टर की तरफ से जारी किया गया है। इसमें कुछ धार्मिक स्थान भी शामिल हैं।

कलेक्टर ने शेखरन पीर, ओगात्रा, लूनाबेट, खदराई पीर द्वीप, सैयद सुलेमान पीर द्वीप, भादियो द्वीप, लून द्वीप, गोधराई द्वीप, मोटापीर, हेमताल (हैताल), हाजी इब्राहिम, खानाना बेट, गोपी बेट, सटोरी बेट, भाकल बेट, सावला पीर, शुगर बेट, पीर सनाई, बोया बेट, सेठवाड़ा बेट, सत सईदा द्वीप में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।