बरसों से बसे बाशिंदों की भूमि को आबादी में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव भेजें: मंत्री नागर

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सिमलिया में की जनसुनवाई, दिए अफसरों को निर्देश

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को महात्मा गांधी सराय भवन सिमलिया में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की। इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, मण्डल अध्यक्ष उछमा मीणा समेत क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग परिवेदना लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में पीडब्ल्यूडी, राजस्व, पंचायत राज, नहरी तंत्र विभाग समेत सड़क, शमसान, बिजली और खेतों के रास्ते देने संबंधी परिवाद प्राप्त हुए।

ऊर्जा मंत्री ने जनसमस्याओं को लेकर तुरंत निराकरण के निर्देश दिए। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए लताड़ भी लगाई। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की बात सुनना जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों का भी दायित्व है। अधिकारियों से हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। जनता के काम और उनकी समस्याओं के समाधान तत्परता से होने चाहिए।

जनसुनवाई में लोगों ने गांवों में कीचड़ होने, टीपर न होने, अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित शिकायत की। साथ ही, कचरा संग्रहण और मृत मवेशी के लिए स्थान निर्धारित करने की भी मांग की। जिस पर ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को बुलाकर गांवों में कीचड़ की सफाई दो दिन में कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि सफाई नहीं होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यहां वहां डाली गई रेवड़ी और रास्ते में हो रहे अतिक्रमण को हटाकर नालियां और सीसी सड़क या इंटरलॉकिंग लगाई जाए। उन्होंने तालाबों का सौंदर्यीकरण कर नाला निर्माण, घाट निर्माण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की बात कही।

मंत्री नागर को ग्रामीणों ने नहरों और वितरिकाओं में गंदगी और टूट फूट की शिकायत की। जिस पर मंत्री नागर ने अधिकारियों को ड्रेनों की सफाई के निर्देश दिए। साथ ही, सिंचाई मंत्री को पत्र लिखने की बात भी कही।

पट्टा नहीं मिलने की शिकायत पर मंत्री नागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर वर्षों से लोग गांव में रह रहे हैं, उस भूमि को आबादी में कन्वर्ट करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें। ताकि लोगों को पट्टा मिल सके।

इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि देने की मांग की गई। सिमलिया चिकित्सालय में एक्सरे मशीन लगाकर चालू करने के निर्देश दिए। वही करडिया से बृजपुरा रास्ता रिकॉर्ड में दर्ज करने की भी मांग की। विद्युत विभाग से दो एफआरटी देने के भी निर्देश दिए।

होटल फेडरेशन कोटा डिवीजन की बैठक में कोटा ट्रैवल मार्ट की तैयारियों पर चर्चा

बूंदी को स्वच्छता प्रदान करने के लिए 10 को संयुक्त बैठक होगी: सरोज अग्रवाल सभापति

कोटा\ बूंदी। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं होटल एंड मैरिज गार्डन एसोसियेशन की बैठक शनिवार को बूंदी में ग्रीन वैली रिर्सोर्ट पर संपन्न हुई। बैठक की मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल थी। अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की ।

बैठक को संबोधित करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2025 में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड क्षेत्र के होटल एवं रिर्सोट व्यवसाईयों की भागीदारी व सहयोग के लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन निरंतर प्रयास कर रहा है।

साथ ही कोटा ट्रैवल मार्ट में भागीदारी निभाने वाले पर्यटकों, ट्यूर ऑपरेटर्स को हाड़ौती के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाना भी प्रस्तावित है। इसके लिए हमें सभी क्षेत्रों में कार्य करना होगा। पर्यटक स्थलों के रखरखाव एवं विकसित करने के लिए एवं शहर को स्वच्छता प्रदान करने की दिशा में भी काम करना होगा। साथ ही कोटा ट्रैवल मार्ट के प्रचार प्रसार के लिए भी पदाधिकारियों को आगे आना होगा, जिससे इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।

उसके लिए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन ने कोटा, बूंदी, बांरा एवं झालावाड़ शहर को स्वच्छता प्रदान करने का मिशन भी उठाया है। जिसे सभी के सहयोग से अंजाम दिया जाएगा। इसके लिए व्यापारियों होटल व्यवसायियों व आम जनों का भी सहयोग लिया जाना आवश्यक है।

नगर परिषद बूंदी की सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि हम निरंतर इस दिशा में काम कर रहे हैं। वर्तमान में बूंदी को स्वच्छ, सुंदर शहर बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। साथ ही जैत सागर तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए मशीन लगा दी गई है एवं नौकायान भी शुरू कर दी गई है। अब हम शहर को स्वच्छता प्रदान करने के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बूंदी को स्वच्छ सुंदर शहर बनाने के लिए एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इसके लिए 10 मई शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन होटल एण्ड मैरिज गार्डन एसोसियेशन, क्षेत्रीय व्यापार संगठन व्यापार महासंघ, क्लबों, समाजों के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें बूंदी को अतिक्रमण मुक्त एवं संपूर्ण स्वच्छता प्रदान करने, यातायात सुगम बना,ने पर्यटक स्थलों के पुनरुत्थान एवं वहां तक की सड़कों के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा की जनसहभागिता से ही यह कार्य संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि बूंदी को पर्यटक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कोटा ट्रैवल मार्ट मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन के बाद हाड़ौती देश व विश्व के पयर्टन मानचित्र के पटल पर अपनी पहचान बना पाएगा।

होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी एवं सचिव लोकेश सुखवाल ने बताया कि पर्यटन नगरी बूंदी कोटा में प्रस्तावित कोटा ट्रैवल मार्ट में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने के लिए तैयार है। हम इस आयोजन से पूर्व बूंदी को पूरी तरह स्वच्छ सुंदर शहर बनाने का प्रयास करेंगे। ताकि यह पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन सके।

इस अवसर पर होटल रिसोर्ट गार्डन एसोसियेशन के अध्यक्ष आलोक दाधीच, सचिव भगवान मंडावरा ने कहा ने नगर परिषद से होटल रिसोर्ट व्यवसाईयों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए फायर एनओसी 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष किए जाने पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का अभिनंदन किया गया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा किए गए प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है, जिससे पूरे प्रदेश के होटल व्यवसाइयों को राहत मिली है निश्चित राज्य सरकार का राज्य के पर्यटन को बढ़ा देने के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है।

Pahalgam Attack: इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने दी पाकिस्तान को खुली चेतावनी

नई दिल्ली। Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दी है। पीएम मोदी ने दुनिया को बता दिया है कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसके उन्हें अंदाजा भी नहीं होगा।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुएअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके शिष्टमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं।

आतंकियों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई
इसी बीच पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के जिक्र भी किया। उन्होने कहा कि हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। बॉर्डर पार आतंकियों के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम अंगोला का धन्यवाद करते हैं।

Flipkart पर सेल में iPhone 16 सस्ते में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। Flipkart की Sasa Lele Sale 2025 में iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती हुई है। ये एक अच्छा मौका है। इस तरह की छूट बार-बार नहीं आती और ये जल्दी खत्म हो जाती हैं। अगर आप iPhone 16 को कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो अब डील चेक करने का समय है। इस ऑफर की सारी डिटेल्स आइए जानते हैं।

iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। फिलहाल, Flipkart पर ये प्रीमियम स्मार्टफोन 69,999 रुपये में लिस्टेड है। इसका मतलब है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म iPhone 16 पर 9,901 रुपये की सीधी छूट दे रहा है। साथ ही, Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। और ज्यादा बचत के लिए, आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं। पुराना फोन एक्सचेंज कर ग्राहक 60,200 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

ये कीमत फोन के 128GB वेरिएंट पर दी जा रही है। ग्राहक फोन को ब्लैक, पिंक, टील, व्हाइट और अल्ट्रामरीन कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को EMI प्लान्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPhone 16 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास कोटिंग है। ये HDR डिस्प्ले और True Tone को भी सपोर्ट करता है।

इसके अंदर 3nm A18 Bionic प्रोसेसर मिलता है, जो Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। इसके अलावा, डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है।

फोटोग्राफी के लिए, iPhone 16 में 48MP फ्यूजन सेंसर है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम और 12MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 12MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Toyota Innova Hycross का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। Toyota Innova Hycross: टोयोटा ने अपनी पॉपुलर SUV इनोवा हाइक्रॉस का नया एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन को डुअल-टोन एक्सटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32.58 लाख रुपए तय की है। यह ZX (O) ट्रिम से 1.24 लाख रुपए महंगा। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर फिनिश, कुछ नए फिचर्स जोड़े गए हैं। इसे मई से जुलाई 2025 तक लिमिटेड नंबर्स के साथ सेल किया जाएगा। यानी 3 महीने ही इस कार को खरीद पाएंगे। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि वो कितनी यूनिट सेल करेगी।

इनोवा हाइक्रॉस एक्सक्लूसिव एडिशन में ब्लैक रूफ के साथ नया डुअल-टोन एक्सटीरियर फिनिश और दो शेड्स सुपर व्हाइट या पर्ल व्हाइट का ऑप्शन दिया गया है। ग्रिल, एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर गार्निश, व्हील आर्क क्लैडिंग और विंग मिरर के लिए नया ग्लॉस ब्लैक फिनिश भी दिया गया है। टोयोटा ने ‘इनोवा’ लेटरिंग के साथ बोनट एम्बलम और पीछे की तरफ एक एक्सक्लूसिव एडिशन बैज भी जोड़ा है।

इसके इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड, डोर पैड और सीट अपहोल्स्ट्री के लिए डुअल-टोन फिनिश है। इक्युपमेंट की बात करें तो इसमें टोयोटा ने एक एयर प्यूरीफायर, एक वायरलेस चार्जर और एक फुटवेल लैंप को जोड़ा है। पावर्ड ओटोमन के साथ सेकेंड रो की कैप्टन सीटें, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS सूट जैसे फीचर्स ZX (O) से भी बरकरार रखी गई हैं।

एक्सक्लूसिव एडिशन टॉप-स्पेक ZX(O) ट्रिम पर आधारित है जो केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता है। इसमें हुड के नीचे आपको एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है जो कुल 186hp का पावर और 206Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये एक e-CVT से जुड़ा हुआ है। टोयोटा हाइब्रिड के लिए 23.24kpl की फ्यूल इफीसियंसी का दावा करती है।

आतंकियों के घरों में जाती थीं महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला का आरोप

नई दिल्ली। Pahalgam-terror-attack: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर शनिवार को निशाना साधा। दरअसल, पहलगाम हमले के पीछे स्थानीय लोगों के सपोर्ट वाली बात की महबूबा मुफ्ती ने आलोचना की थी। इसे लेकर फारूक ने कहा, ’34 साल हो गए। इसकी शुरुआती किसने की। वे कौन लोग थे जो बाहर गए और वापस आए। वे कौन थे जिन्होंने हमारे पंडित भाइयों को यहां से निकाला। इसका जवाब दीजिए।

मैं जिन जगहों पर नहीं जा सकता था, वहां ये (महबूबा मुफ्ती) जाती थीं… उन आतंकियों के घरों में।’ उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की हर बात का मैं जवाब दूं तो अच्छा नहीं लगेगा। मैं महबूबा मुफ्ती से कहूंगा कि ऐसी बातें ना करें। हम कभी आतंकवाद के साथ नहीं रहे और ना ही रहेंगे। ना हम कभी पाकिस्तानी थे, ना हैं और ना होंगे। हम भारत का अटूट अंग हैं और हम भारत का मुकुट हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, ‘वे पर्यटक जो यहां पर शहीद हो गए मैं उनके परिवारों से कहूंगा, उस नई दुल्हन से कहूंगा जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी… हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं। हमें भी नींद नहीं आई सोचकर की ऐसे दरिंदे आज भी मौजूद हैं जो इंसानियत का कत्ल करते हैं।

मैं सभी पीड़ित परिवारों से कहना चाहूंगा कि इस दुख की घड़ी में हर कोई आपके साथ है, न केवल जम्मू-कश्मीर, न केवल भारत बल्कि वह सभी देश जिसने आतंकवाद देखा है, ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी। इनका बदला लिया जाएगा।

हमलावर समझते हैं कि पहलगाम हमले से वे जीत जाएंगे लेकिन वे कभी नहीं जीते।’ पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा दिन बहुत गमगीन था। मगर, मुझे बच्चों से हिम्मत मिली जब उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं।

किस बात को लेकर शुरू हुई बहस
महबूबा मुफ्ती ने फारूक अब्दुल्ला के उस बयान की निंदा की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई घटना जैसे हमले बिना समर्थन के नहीं हो सकते। एनसी प्रमुख ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि ये चीजें तब तक हो सकती हैं जब तक कोई उनकी मदद न करे। वे (आतंकी) वहां (पाकिस्तान) से आए हैं। वे कैसे आए?’ पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि अब्दुल्ला की टिप्पणी न केवल भ्रामक है, बल्कि घातक भी है।

खासकर ऐसे समय में जब पहलगाम की घटना के बाद जम्मू-कश्मीर के छात्र और व्यापारी अत्यधिक असुरक्षित हैं और उन पर हमले का खतरा है। महबूबा ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘पहलगाम आतंकी हमले में कश्मीरियों की संलिप्ता वाला फारूक साहब का बयान बेहद परेशान करने वाला और खेदजनक है। एक कश्मीरी और वरिष्ठ नेता के रूप में उनके बयान से विभाजनकारी विमर्श को बढ़ावा मिलने का खतरा है, जिससे कुछ मीडिया चैनलों को कश्मीरियों तथा मुसलमानों को और अधिक बदनाम करने का मौका मिल रहा है।’

करारी शिकस्त: पाकिस्तान से हर तरह के आयात पर रोक, जहाजों पर भी लगाया बैन

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत सरकार ने एक और सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान से सभी प्रकार के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि विदेश व्यापार नीति में एक नया प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत “पाकिस्तान से उत्पन्न या निर्यातित किसी भी वस्तु के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या ट्रांजिट” पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है।

इसके साथ ही, शिपिंग महानिदेशालय ने भी एक आदेश जारी कर कहा है कि पाकिस्तान के झंडे वाले किसी भी जहाज को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस आदेश में कहा गया है, “यह आदेश भारतीय संपत्तियों, कार्गो और संबंधित अवसंरचना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किया गया है।” वहीं आदेश में कहा गया है कि भारतीय झंडे वाला कोई भी जहाज पाकिस्तानी पोर्ट पर नहीं जाएगा।

आदेश का क्या मतलब
इस आदेश का मतलब है कि पाकिस्तान से आने वाले या वहां से निर्यात किए जाने वाले किसी भी सामान का भारत में आयात या ट्रांजिट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। चाहे वह सामान पहले से आयात के लिए स्वतंत्र हो या किसी विशेष अनुमति के साथ आता हो, अब उस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सीधे तौर पर पाकिस्तान से या किसी तीसरे देश के रास्ते (अप्रत्यक्ष रूप से) भी कोई सामान भारत नहीं आ सकता।

वाघा-अटारी सीमा व्यापार भी बंद
भारत पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच एकमात्र भूमि व्यापार मार्ग, अटारी-वाघा सीमा से व्यापार को बंद कर चुका है। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि भारत ने 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्जा वापस ले लिया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध लगातार कमजोर होते गए।

आंकड़ों में व्यापार
वर्ष 2023-24 में अटारी-वाघा बॉर्डर से कुल ₹3,886.53 करोड़ का व्यापार हुआ था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान से भारत का प्रत्यक्ष आयात काफी कम हो गया था। भारत ने वर्ष 2023-24 में पाकिस्तान से कुल 3 मिलियन डॉलर का आयात किया, जिसमें अधिकांश कृषि उत्पाद शामिल थे।

फिर भी कुछ वस्तुएं दुबई, सिंगापुर और कोलंबो जैसे तीसरे देशों के जरिए भारत तक पहुंचाई जा रही थीं, ताकि प्रतिबंधों से बचा जा सके। अब नए प्रतिबंध के तहत इन अप्रत्यक्ष रास्तों से भी वस्तुओं का आना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पाकिस्तान दवाओं के लिए विकल्प तलाश रहा
भारत से व्यापार बंद होने का सबसे बड़ा असर पाकिस्तान की फार्मा जरूरतों पर पड़ सकता है। पाकिस्तान कई जरूरी दवाओं और दवा कच्चे माल के लिए भारत पर निर्भर है। भारत के इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है और वह अब वैकल्पिक आपूर्ति श्रोतों की तलाश में जुट गया है।

रणनीतिक कदम का असर
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह रणनीतिक कदम पाकिस्तान के छोटे व्यापारियों और निर्माण क्षेत्र पर गहरा आर्थिक प्रभाव डालेगा। भारत ने एक बार फिर साफ संकेत दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

भारत के अन्य सख्त कदम

  • सिंधु जल संधि निलंबित: भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया, जिसे दोनों देशों के बीच जल संसाधनों के बंटवारे का महत्वपूर्ण समझौता माना जाता है।
  • अटारी-वाघा सीमा बंद: अटारी एकीकृत जांच चौकी को बंद कर दिया गया, जिससे भारत-पाकिस्तान के बीच पहले से ही कम व्यापार पूरी तरह ठप हो गया।
  • पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द: भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सुविधाएं रद्द कर दीं और उन्हें 1 मई तक देश छोड़ने का आदेश दिया।
  • हवाई क्षेत्र बंद: दोनों देशों ने एक-दूसरे के उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए, जिससे भारतीय एयरलाइंस को लंबे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। एयर इंडिया ने इसके कारण होने वाले 600 मिलियन डॉलर के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से सब्सिडी की मांग की है।

सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध: भारत ने पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया खातों, जिनमें अभिनेता फवाद खान, गायक आतिफ असलम और क्रिकेटर बाबर आजम जैसे सितारे शामिल हैं, को “भड़काऊ और संवेदनशील सामग्री” फैलाने के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया।

वित्तीय कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक धन शोधन और आतंकवाद वित्तपोषण निगरानी संस्था ‘फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स’ (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में वापस लाने की कोशिश शुरू की है। इसके अलावा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक जैसे बहुपक्षीय संगठनों से पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की समीक्षा करने का आग्रह किया है

NEET-UG 2024 परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 26 MBBS छात्र सस्पेंड

नई दिल्ली। NEET-UG 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने NEET-UG 2024 परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 26 MBBS छात्रों को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया है। साथ ही, 14 छात्रों का 2024-25 शैक्षणिक सत्र का दाखिला रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) देशभर में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एक राष्ट्रीय परीक्षा है। NEET-UG 2024 पेपर लीक मामले की जांच कई एजेंसियां कर रही हैं। इसी दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गड़बड़ी करने के मामलों की पहचान की है और 42 उम्मीदवारों को तीन साल—2024, 2025 और 2026—के लिए NEET परीक्षा देने से रोक दिया है।

इसके अलावा 9 और उम्मीदवारों को 2025 और 2026 की परीक्षाओं से भी बाहर किया गया है। NEET-UG 2024 में शामिल हुए 215 छात्रों की उम्मीदवारी फिलहाल रोक दी गई है और उनकी जांच चल रही है। छात्रों पर यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जो इस मामले की जांच कर रहा है।

सूत्र ने बताया कि “इन गड़बड़ियों की गंभीरता और मेडिकल शिक्षा की साख पर पड़ने वाले असर को देखते हुए, नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने संबंधित मेडिकल कॉलेजों को आदेश दिया है कि वे 26 MBBS छात्रों को तुरंत सस्पेंड करें, जो इस गड़बड़ी में शामिल पाए गए हैं।”

कमीशन ने शैक्षणिक धोखाधड़ी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने पर जोर दिया है और कहा है कि मेडिकल एडमिशन प्रक्रिया में ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

सीबीडीटी ने नया ITR-5 फॉर्म जारी किया, कैपिटल गेन और TDS रिपोर्टिंग में बदलाव

नई दिल्ली। ITR Filing 2025: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एसेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न फॉर्म ITR-5 को 1 मई 2025 को अधिसूचित कर दिया है। यह बदलाव वित्त अधिनियम 2024 में किए गए संशोधनों के आधार पर किए गए हैं।

इससे पहले, आयकर विभाग ने 29 अप्रैल को ITR-1 और ITR-4 और 30 अप्रैल को ITR-3 फॉर्म को अधिसूचित किया था। साथ ही, ऐसे व्यक्ति जिनकी लिस्टेड इक्विटी से होने वाली लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) ₹1.25 लाख तक है, उनके लिए रिटर्न फाइल करना अब और आसान बना दिया गया है।

ITR-5 फॉर्म में किए गए मुख्य बदलाव:

  • कैपिटल गेन की जानकारी दो हिस्सों में देनी होगी – अब 23 जुलाई 2024 से पहले और उसके बाद हुई पूंजीगत आय को अलग-अलग दिखाना होगा (Finance Act 2024 के अनुसार)।
    शेयर बायबैक पर नुकसान को मान्यता – यदि टैक्सपेयर्स ने संबंधित डिविडेंड इनकम को ‘अन्य स्रोतों से आय’ में दिखाया है (1 अक्टूबर 2024 के बाद), तो ऐसे बायबैक पर हुआ कैपिटल लॉस क्लेम किया जा सकता है।
    क्रूज व्यवसाय से जुड़ी धारा 44BBC जोड़ी गई – इस नए सेक्टर को भी अब फॉर्म में शामिल किया गया है।
    TDS सेक्शन कोड की जानकारी अनिवार्य – शेड्यूल-TDS में अब संबंधित टीडीएस सेक्शन कोड का भी उल्लेख करना होगा।
  • यह बदलाव खासकर फर्म, एलएलपी (LLP), एओपी (AOP) आदि जैसी इकाइयों के लिए जरूरी हैं जो ITR-5 के जरिए रिटर्न दाखिल करती हैं।

आईटीआर-5 किसके लिए है

आकलन वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। आयकर विभाग ने ITR-1, ITR-3, ITR-4 और ITR-5 फॉर्म पहले ही अधिसूचित कर दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि ITR फाइलिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जाएगी।

ITR-5 कौन भर सकता है?
ITR-5 फॉर्म उन इकाइयों के लिए है जो व्यक्ति या कंपनी नहीं हैं। इसका इस्तेमाल निम्नलिखित करदाता कर सकते हैं:

  • फर्म (Firms)
  • लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप्स (LLPs)
  • व्यक्तियों का संघ (Association of Persons – AOPs)
  • व्यक्तियों का समूह (Body of Individuals – BOIs)
  • कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति (Artificial Juridical Persons – AJPs)
  • दिवंगत या दिवालिया व्यक्ति की संपत्ति
  • बिजनेस ट्रस्ट और निवेश फंड
  • लेकिन यह फॉर्म व्यक्तियों (Individuals), हिंदू अविभाजित परिवारों (HUFs), कंपनियों और ITR-7 भरने वाले (जैसे धार्मिक या चैरिटेबल ट्रस्ट) करदाताओं के लिए नहीं है।

ITR भरने की अंतिम तारीख

  • 31 जुलाई 2025: उन करदाताओं के लिए जिनके खातों का ऑडिट जरूरी नहीं है
  • 31 अक्टूबर 2025: जिनके खातों का ऑडिट होना जरूरी है, उनके लिए

ऑनर का नया फोन 200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग, 12GB रैम के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली। ऑनर का नया स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए आ रहा है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 Pro की, जिसके जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फोन पिछले साल के Honor 300 Pro का अपग्रेड वेरिएंट होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उससे पहले ही यह ऑनर स्मार्टफोन एक लोकप्रिय बेंचमार्किंग वेबसाइट पर सामने आया है।

बेंचमार्क रिजल्ट के अनुसार, Honor 400 Pro के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फोन 200 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ आएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर DNP-NX9 होगा और यह एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा।

पावरफुल परफॉर्मेंस
गीकबेंच पर एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर DNP-NX9 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग, जिसे Honor 400 Pro का माना जा रहा है, हिंट देती है कि यह एंड्रॉयड 15 पर चल सकता है। इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 2,089 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 6,032 पॉइंट स्कोर किए है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन 12GB रैम से लैस हो सकता है।

इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में ऑक्टा-कोर चिपसेट होगा। प्रोसेसर में 3.05 गीगाहर्ट्ज की पीक क्लॉक स्पीड वाला प्राइम सीपीयू कोर, 2.96 गीगाहर्ट्ज पर पांच कोर और 2.04 गीगाहर्ट्ज पर दो कोर हैं। इन सीपीयू स्पीड से पता चलता है कि Honor 400 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होने की संभावना है। पिछले साल के Honor 300 में भी यही चिपसेट दिया गया था।

200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा
ऑनर 400 प्रो को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर मॉडल नंबर DNP-AN00 के साथ देखा गया था। पिछले लीक के अनुसार, फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलेगा और इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा। कहा जा रहा है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 200-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा।

100W चार्जिंग सपोर्ट और 5300mAh बैटरी
फोन में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होने की भी संभावना है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, एनएफसी कनेक्टिविटी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh की बैटरी होगी। Honor 400 Pro में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग होने की संभावना है। कथित तौर पर यह 8.1 एमएम मोटा होगा और इसका वजन 205 ग्राम होगा।