PM Kisan: आ गई खुशखबरी, पीएम किसान की 20वीं किस्त जल्द होगी जारी

नई दिल्ली। PM Kisan Installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त अजून 2025 में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये मिलेंगे।

बता दें कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी की गई थी, जिसका लाभ 2.4 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को मिला। 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई और 17वीं किस्त जून 2024 में वितरित की गई।

पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होते हैं। यह पैसा हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है – अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया। यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बन गई है।

पीएम किसान योजना ई-केवाईसी
किस्तें प्राप्त करने के लिए, किसानों को अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा। योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। ओटीपी-आधारित ई-केवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-आधारित ई-केवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।”

पीएम किसान: लाभार्थी स्टेटस कैसे करें चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं।
    अब, पेज के दाईं ओर ‘अपना स्टेटस जानें’ टैब पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और ‘डेटा प्राप्त करें’ विकल्प चुनें।
  • आपकी लाभार्थी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी।

पीएम-किसान: लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम-

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं
  • ‘लाभार्थी सूची’ टैब पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें
  • ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें
  • इसके बाद, लाभार्थी लिस्ट प्रदर्शित होगी।

Market: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर रहेगी इस सप्ताह बाजार की नजर

नई दिल्ली। Stock Market this week : स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, विदेशी संस्थागत निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। एक्सपर्ट्स ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर भी निवेशकों की निगाह रहेगी।

अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौते की उम्मीदों और एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) के निरंतर प्रवाह की वजह से पिछले सप्ताह स्थानीय बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर तनाव और शुल्क युद्ध के बीच कमजोर वैश्विक परिदृश्य के कारण निवेशक शेयरों पर बड़ा दांव नहीं लगा रहे हैं।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘कई वैश्विक और घरेलू घटनाक्रमों की वजह से यह सप्ताह महत्वपूर्ण रहेगा। निवेशकों की निगाह शुल्क युद्ध और पाकिस्तान के साथ भू-राजनीतिक तनाव से संबंधित घटनाक्रमों पर रहेगी। वृहद आर्थिक मोर्चे पर निवेशक एचएसबीसी कंपोजिट पीएमआई और सेवा पीएमआई आंकड़ों पर नजर रखेंगे। वैश्विक मोर्चे पर, फेडरल रिजर्व के सात मई को घोषित होने वाले ब्याज दर के निर्णय पर सभी की निगाह रहेगी।’’

सप्ताह के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन सहित कई बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर शुल्क और व्यापार से संबंधित घटनाक्रमों पर निवेशकों की निगाह रहेगी।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,289.46 अंक या 1.62 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 307.35 अंक या 1.27 प्रतिशत के लाभ में रहा।

लेमन मार्केट्स डेस्क के एक्सपर्ट गौरव गर्ग ने कहा कि अमेरिका में संभावित मंदी और भारत तथा पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव की चिंताओं ने भी बाजार के ‘मूड’ को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव के बीच निकट भविष्य में घरेलू बाजार में सतर्कता रहने की उम्मीद है। हालांकि, फिलहाल तेज गिरावट की आशंका नहीं है। वैश्विक स्तर पर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव में कमी और कमजोर अमेरिकी डॉलर को भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए मध्यम अवधि में सकारात्मक माना जा रहा है।

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हालांकि, पहली तिमाही में अमेरिका की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि में आई गिरावट ने अनिश्चितता की एक परत जोड़ दी है। इस सप्ताह की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के दौरान ब्याज दर और मुद्रास्फीति पर फेडरल रिजर्व प्रमुख की टिप्पणियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।’’ पिछले 12 कारोबारी सत्रों में एफआईआई लि़वाल बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि एफआईआई रणनीति में इस बदलाव के पीछे दो प्रमुख कारक हैं। पहला, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जवाबी शुल्क पर 90 दिन की रोक की घोषणा से वैश्विक बाजारों में सुधार हुआ है। इस सुधार में भी भारत का प्रदर्शन अन्य देशों से बेहतर रहा है। दूसरी वजह डॉलर की कमजोरी है। 11 जनवरी को डॉलर इंडेक्स 111 पर था जो अब घटकर 99 पर आ गया है। इससे उभरते बाजारों, विशेष रूप से भारत में एफआईआई प्रवाह बढ़ा है।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हम उम्मीद करते हैं कि बाजार सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ एक व्यापक दायरे में रहेगा। बाजार में शेयर-विशिष्ट गतिविधियों का असर देखने को मिलेगा। हालांकि, भू-राजनीतिक तनाव के कारण कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का Market Cap 2.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। Market Cap News:बीते सप्ताह शेयर बाजार में सकारात्मक रुझानों के चलते बीएसई सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में जोरदार बढ़त देखने को मिली। इन कंपनियों के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे अधिक लाभ कमाया और वह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष पर बनी रही।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,289.46 अंकों यानी 1.62 फीसदी की तेजी आई। सप्ताह के दौरान सिर्फ चार कारोबारी सत्र हुए क्योंकि गुरुवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के मौके पर बाजार बंद रहा।

सबसे ज्यादा फायदा पाने वाली कंपनियां
सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण ₹1,64,959.62 करोड़ बढ़कर ₹19,24,235.76 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा, भारती एयरटेल का मार्केट कैप ₹20,755.67 करोड़ बढ़कर ₹10,56,029.91 करोड़, और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन ₹19,381.90 करोड़ बढ़कर ₹10,20,200.69 करोड़ हो गया।

एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्य में ₹11,514.78 करोड़ की बढ़ोतरी हुई और उसका कुल मार्केट कैप ₹14,73,356.95 करोड़ हो गया। वहीं, इन्फोसिस का मूल्यांकन ₹10,902.31 करोड़ बढ़कर ₹6,25,668.37 करोड़, आईटीसी का ₹2,502.82 करोड़ बढ़कर ₹5,38,294.86 करोड़, और एसबीआई का मार्केट कैप ₹1,160.20 करोड़ बढ़कर ₹7,14,014.23 करोड़ पहुंच गया।

इन कंपनियों को हुआ नुकसान
दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत में ₹15,470.50 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई और इसका कुल मार्केट कैप ₹5,50,726.80 करोड़ रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप ₹1,985.41 करोड़ घटकर ₹5,45,845.29 करोड़ हो गया। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को भी ₹1,284.42 करोड़ का नुकसान हुआ और उसका कुल बाजार मूल्यांकन ₹12,45,996.98 करोड़ पर आ गया।

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टॉप-10 कंपनियां

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • एचडीएफसी बैंक
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
  • भारती एयरटेल
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • इन्फोसिस
  • बजाज फाइनेंस
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर
  • आईटीसी

WhatsApp पर अब ब्रॉडकास्ट मेसेज लिमिट तय होगी, सब्सक्रिप्शन प्लान भी

नई दिल्ली। वॉट्सऐप ब्रॉडकास्ट मेसेजेस के लिए अपडेट आया है। मार्च में खबर आई थी कि कंपनी एक बार में सेंड किए जाने वाले ब्रॉडकास्ट मेसेजेस पर नए रिस्ट्रिक्शन लगाने की तैयारी कर रही है। इस फीचर को कंपनी ने ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स पर मंथली सेंडिंग कैप (लिमिट) लगाने के लिए डिजाइन किया है।

मार्च में आई WABetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया था कि सेंडिंग लिमिट के ओवर होने की जानकारी यूजर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन्स में मिलेगी। अब कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स के साथ टेस्ट करना शुरू कर दिया है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार बीटा यूजर्स ने इस फीचर को चैटबॉट की इन्फोस्क्रीन में देखा है। कंपनी इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.14.15 में ऑफर कर रही है।

ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट के लिए नया सेक्शन
WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप ऐप सेटिंग्स के अंदर ऑफर किए जा रहे ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट के नए सेक्शन को देख सकते हैं। इस नए सेक्शन की मदद से यूजर अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट्स को ऐक्सेस और मैनेज कर सकते हैं। इसके लिए अब यूजर्स को चैट्स टैब के ओवरफ्लो मेन्यू के अलग-अलग एंट्री पॉइंट को यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रिपोर्ट के अनुसार नए सेक्शन में यूजर्स को सारी ऐक्टिव ब्रॉडकास्ट लिस्ट और यूसेज इन्फर्मेशन मिलेगी। इसमें कंपनी यूजर्स को यह भी बताएगी कि मौजूदा महीने में वे कितने ब्रॉडकास्ट मेसेज भेज चुके हैं और अभी वे कितने और भेज सकते हैं।

35 ब्रॉडकास्ट मेसेज सेंड करने की लिमिट की टेस्टिंग
अभी की बात करें, तो वॉटसऐप 35 ब्रॉडकास्ट मेसेज सेंड करने की लिमिट को टेस्ट कर रहे हैं। ब्रॉडकास्ट मेसेज की मैक्सिमम लिमिट अकाउंट टाइप, रीजन और दूसरे पैरामीटर्स पर निर्भर करेगी। अभी यह कैप यानी लिमिट फाइनल नहीं है। माना जा रहा है कि स्टेबल रोलआउट के टाइम इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप स्पैम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है, ताकि इस फीचर का इस्तेमाल काम की चीजों के लिए ज्यादा किया जाए।

बिजनेस यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान
रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी डिवेलप कर रहा है, जो मंथली ब्रॉडकास्ट मेसेज की लिमिट को बढ़ाने का काम करेगा। कंपनी इस फीचर की अभी बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

NEET-UG के लिए पुलिस ने कसी कमर, आज 73 केंद्रों पर कैमरों से रहेगी नजर

कोटा। NEET UG 2025: देश की सबसे बड़ी नीट-यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन चार मई को होगा। मेडिकल में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

कोटा जिले में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसको शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्रों को चिन्हित करने के बाद वहां कितना जाब्ता तैनात किया जाएगा, इसकी रणनीति भी पुलिस ने बना ली है।

शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शहर में 73 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आठ पुलिस उपाधीक्षक, 20 सीआई सहित 750 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा।

वहीं, एक कंपनी आरएसी की भी तैनात की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर जांच के लिए कई टीमें भी बनाई गई हैं। वहीं, अभय कमांड सेंटर की टीमें भी तैनात रहेंगी जो कि सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर होने वाली गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखेंगी। इसके लिए नॉडल अधिकारी एएसपी कालूराम वर्मा को व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चार मई 2025 को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के मद्देनजर कोटा जिला प्रशासन एवं कोटा कोचिंग एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय और छात्र हितैषी पहल की गई है। कामयाब कोटा और कोटा केयर्स अभियान के अंतर्गत उन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष बस सुविधा प्रदान की जा रही है, जिनका परीक्षा केंद्र बूंदी, बारां, झालावाड़ और रावतभाटा जैसे दूरवर्ती स्थानों पर निर्धारित किया गया है।

इस विशेष बस सेवा का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दूर स्थित परीक्षा केंद्रों तक छात्र समय पर, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंच सकें। यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए राहतदायक है, बल्कि इससे परीक्षा के दिन की व्यावहारिक चुनौतियां भी काफी हद तक कम होंगी।

Turmeric: मंडियों में नए माल की आवक बढ़ने से हल्दी के भावों में स्थिरता का माहौल

मुम्बई। Turmeric Price Today: प्रमुख उत्पादक राज्यों की महत्वपूर्ण थोक मंडियों में हल्दी के नए माल की अच्छी आपूर्ति हो रही है मगर इसकी घरेलू एवं निर्यात मांग कुछ कमजोर देखी जा रही है। जिससे कीमतों में सीमित उतार-चढ़ाव के साथ लगभग स्थिरता का माहौल बना हुआ है। तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी हल्दी की भारी आवक हो रही है।

हल्दी की आपूर्ति एवं उपलब्धता की स्थिति सुगम बनी हुई है और मंडियों में 50 से 75 हजार बोरी के बीच इसकी औसत दैनिक आवक हो रही है। स्थानीय डीलर्स, दिसावरी व्यापारियों एवं निर्यातकों के साथ-साथ मसाला उत्पाद निर्माताओं की मांग भी हल्दी में पिछले कुछ समय से कमजोर चल रही थी जिससे इसकी कीमतों पर थोड़ा-बहुत दबाव देखा जा रहा था।

रमजान का समय समाप्त होने के बाद खाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य मुस्लिम बहुल देशों में भी हल्दी का आयात घटने लगा। हाजिर बाजार में भाव नरम पड़ने से वायदा मूल्य में भी थोड़ी गिरावट आ गई। इससे उत्पादकों की आमदनी प्रभावित होने लगी और उन्होंने माल उतारना कम कर दिया।

महाराष्ट्र के एक प्रमुख उत्पादक एवं व्यापारिक केन्द्र- सांगली में चालू मार्केटिंग सीजन के दौरान अप्रैल 2025 के अंत तक लगभग 7 लाख बोरी हल्दी की आवक हुई जो गत वर्ष की समान अवधि की लगभग 20 हजार बोरी कम रही।

प्रमुख उत्पादक मंडियों में माल की आपूर्ति का दबाव अब घटने लगा है जबकि उत्तरी भारत में लग्नसरा एवं मांगलिक उत्सवों का सीजन आरंभ हो गया है। इससे घरेलू मांग में कुछ वृद्धि होने की उम्मीद है। यदि आयातक देशों में अच्छी मांग निकली तो हल्दी के दाम में आगे सुधार आने के आसार बढ़ जायेंगे।

यद्यपि हल्दी का बिजाई क्षेत्र 2023-24 सीजन के मुकाबले 2024-25 के सीजन में करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 3.30 लाख हेक्टेयर के आसपास पहुंच गया मगर बेमौसमी वर्षा से फसल को हुए नुकसान के कारण औसत उपज दर में कमी आ गई।

इसके फलस्वरूप हल्दी का उत्पादन पूर्व अनुमान से कम होने की संभावना है। महाराष्ट्र के नांदेड जैसे इलाकों में फसल को ज्यादा क्षति होने की खबर है। हल्दी की उपज दर में 10-15 प्रतिशत तक की गिरावट आने की आशंका है।

हल्दी का निर्यात प्रदर्शन कुल मिलाकर बेहतर चल रहा है। अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के दस महीनों में भारत से करीब 1.49 लाख टन हल्दी का शानदार निर्यात हुआ जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि के शिपमेंट से लगभग 13 प्रतिशत अधिक रहा।

यद्यपि दिसम्बर 2024 की तुलना में जनवरी 2025 के दौरान हल्दी के निर्यात में 23.17 प्रतिशत की गिरावट आई मगर फिर भी यह जनवरी 2024 के मुकाबले 12.2 प्रतिशत ज्यादा रहा।

हल्दी के आयात में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है जिससे देश के अंदर इसकी उपलब्धता काफी बढ़ गई है। निजामाबाद मंडी में हल्दी का भाव 14,600 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है। निर्यात मांग पर आगे हल्दी का भाव निर्भर करेगा।

जियोस्टार चालू वित्त वर्ष में मनोरंजन उद्योग में 33 हजार करोड़ का निवेश करेगी

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी जियोस्टार ने अपने भविष्य के लिए एक बड़ा कदम उठाने की योजना बनाई है। कंपनी के उपाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में जियोस्टार कंटेंट पर 33,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करेगी। यह घोषणा उन्होंने वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में एक चर्चा के दौरान की।

बता दें कि जियोस्टार रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी वायकॉम18 और द वॉल्ट डिज्नी की भारतीय इकाई का एक संयुक्त उद्यम है। इस कंपनी ने पहले भी कंटेंट पर भारी निवेश किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 में 30,000 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 में 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

उदय शंकर ने बताया कि पिछले तीन सालों (2024, 2025 और 2026) में कंपनी ने कंटेंट पर 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सारा निवेश भारतीय दर्शकों के लिए है, जो उनकी पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।

साथ ही, इस निवेश की वसूली भी भारतीय बाजार से ही होगी। शंकर, जो बोधी ट्री सिस्टम्स के सह-संस्थापक भी हैं, ने भारतीय कहानियों और कहानी कहने की कला को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। उनका मानना है कि भारतीय मीडिया को वैश्विक कंटेंट पर निर्भर रहने के बजाय अपनी कहानियों को दुनिया तक पहुंचाना चाहिए।

विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन मॉडल में बदलाव की जरूरत
चर्चा के दौरान उदय शंकर ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग में मौजूदा विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन मॉडल को पुराना बताया। उन्होंने कहा कि इन मॉडल में कई सालों से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। शंकर ने एक नए मॉडल की जरूरत पर जोर दिया, जो नई तकनीकों और रणनीतियों के साथ भारतीय मीडिया कंपनियों को नेटफ्लिक्स और टेनसेंट जैसे वैश्विक दिग्गजों की तरह विशाल मूल्यांकन हासिल करने में मदद करे। WAVES में मौजूद कई भारतीय और वैश्विक विशेषज्ञों ने भी माना कि भारतीय मीडिया और मनोरंजन उद्योग में अभी बहुत संभावनाएं हैं।

मीडिया पार्टनर्स एशिया के प्रबंध निदेशक विवेक कूटो ने बताया कि भारतीय मीडिया उद्योग का मूल्यांकन वर्तमान में 30 बिलियन डॉलर है, जबकि अमेरिका में यह 200 बिलियन डॉलर और चीन में 75 बिलियन डॉलर है। इससे साफ है कि भारतीय बाजार में अभी विकास की अपार संभावनाएं हैं।

टियर-III और IV शहरों में बड़ी संभावनाएं
शंकर ने छोटे शहरों और कस्बों, यानी टियर-III और IV शहरों में विज्ञापन की अपार संभावनाओं की ओर भी ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि भारत में विज्ञापन का पहला चरण ब्रांड निर्माण तक ही सीमित रहा है। अब तक हम एक ही तरह के विज्ञापनदाताओं पर निर्भर रहे हैं। अगर हम इन छोटे शहरों में हो रही आर्थिक गतिविधियों को विज्ञापन के दायरे में ला सकें, तो इससे न केवल नए ब्रांड उभरेंगे, बल्कि बाजार का आकार भी दोगुना हो सकता है। उन्होंने कहा, “अगर हम इन उभरते व्यवसायों को बढ़ाने, नए ब्रांड बनाने और उन्हें विज्ञापन के दायरे में लाने में मदद करें, तो अगले पांच सालों में बाजार की कीमत दोगुनी हो सकती है।”

जियोस्टार की यह रणनीति न केवल भारतीय मीडिया उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश है, बल्कि यह भारतीय दर्शकों की पसंद को केंद्र में रखकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का भी एक प्रयास है।

कोटा के रामपुरा बाजार में व्यापारियों एवं आमजन को मिलेगी पार्किंग सुविधा: जैन

रामपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का किया समाधान

कोटा। बहुत जल्द रामपुरा में स्थानीय व्यापारियों, आमजन को वाहन पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों की समस्या समाधान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज ही अधिकारियो से चर्चा कर, आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। शीघ्र समस्या समाधान के लिये प्रयासरत है।

स्थानीय व्यापारियों की मांग पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने स्थानीय व्यापारियों के साथ जगदीश होटल के पास, मेडिकल मार्केट के समीप गाड़ी खाने जाकर, वाहन पार्किंग हेतु स्थान का औचक निरीक्षण किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि रामपुरा क्षेत्र में काफी समय से वाहन पार्किंग की बडी समस्या बनी हुई है। अनेक बार स्थानीय व्यापारियों द्वारा इस विषय को मैरे संज्ञान में भी लाया गया है।

जैन ने बताया की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिना किसी योजना के यहां कि आवश्यकता को समझे बगैर यहां सामुदायिक भवन का निर्माण करवा दिया। इसका किराया आमजन की पहुंच से बाहर कर दिया। संज्ञान में आया हैं कि एक वर्ष में 3 से 5 कार्यक्रम यहां हुए है। अगर यहां वाहन पार्किंग बना दी जाये तो उसकी इनकम इससे बहुत ज्यादा होगी।

अधिकारियों से चर्चा कर सामुदायिक भवन के हॉल का एक दिन का किराया कम से कम करने, दूसरे दिन का किराया आधा करने के दिशा निर्देश दिये। सामुदायिक भवन के बाहर जो जगह हैं, उसमें से एक हिस्सा सामुदायिक भवन के साथ करने तथा पुराना गाडी खाना से एक रास्ता निकालकर यहां पैड वाहन पार्किंग बनवायी जाने के निर्देश दिये।

विशेषकर यहां के स्थानीय मेडिकल व्यापारी, कर्मचारी एवं स्थानीय आमजन को प्राथमिकता दी जाये। मंथली पास की व्यवस्था की जाये। इसके लिये अतिरिक्त आयुक्त जवाहर जैन को दिशा निर्देश दिये।

जैन ने कहा यहां मेडिकल मार्केट हैं, पूरे हाडौती में दवाईयां यहीं से सप्लाई होती हैं, इसलिये यहां ग्राहकों की भारी भीड रहती है। अचानक कोई काम पड जाये तो व्यापारियों, आमजन को बाहर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पडता है। किसी मरीज को ले जाना हो तो बडी समस्या हो जाती है।

जैन ने बताया की यहां कांग्रेस शासन में विकास के नाम पर अंधाधुंध तोड फोड कर दी गयी, इसी के चलते यहां प्राचीन जिंद बाबा के स्थान को भी जीर्ण शीर्ण कर दिया गया। अधिकारियों से चर्चा कर पुनः सुव्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिये।

जैन ने बताया की गाडी खाने से निकलकर हिंदु धर्मशाला तक भ्रमण कर आमजन से चर्चा कर, आमजन समस्या सुन, लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसी कडी में रामपुरा क्षेत्र मे लाईट से संबंधित आमजन समस्याओं को सुन, समस्या के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को फोन पर ही दिशा निर्देश दिये गये। वार्ड 35 के भाग 95 में सीवरेज समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।

जैन ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं पर आमजन का अधिकार हैं। भाजपा पार्टी सरकार में है और हमारा दायित्व है कि हम आमजन की समस्याओं को सुन, उसके निस्तारण का प्रयास करें, जो हम कर रहे है।

इस अवसर पर रामपुरा मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश महावर, मण्डल प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग, रामपुरा क्षैत्र से दिलिप महावर, अभिषेक जैन, प्रमोद लोधा, आत्मदीप आर्य, केशव मित्तल, दिलीप चतुर्वेदी, उमेश मेहरा, शुभम मेहरा, प्रसन्न जैन, सुनील जायसवाल, हुकम महावर, शैलेन्द्र महावर, प्रशांत मेहरा स्थानीय व्यापारी सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

सुरक्षित रेल सफर की सीख देगा ‘छोटा भीम, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन का रेलवे से अनुबंध

कोटा। जन जागरूकता और रेलवे सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत पश्चिम रेलवे छोटा भीम के साथ जुड़ गया है। पश्चिम रेलवे शैक्षणिक और आउटरीच गतिविधियों के लिए छोटा भीम की दुनिया के प्रिय पात्रों का उपयोग करेगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी और छोटा भीम के निर्माता, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और प्रबंध निदेशक ने 2 मई को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 2025 में लैटर ऑफ कोलेबरेशन पर हस्ताक्षर किए।

रेलवे आम जनता के दिलों तक पहुँचने के लिए अपरंपरागत तरीका अपनाएगी। छोटा भीम और उसके परिवार के चरित्रों का उपयोग प्रिंट, डिजिटल, टेलीविजन, रेडियो और पोस्टर तथा स्कूल कार्यक्रमों जैसे भौतिक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न मीडिया प्रारूपों में एक वर्ष की अवधि के लिए किया जाएगा।

इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य रेलवे परिसर में रेलवे सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार पर आवश्यक संदेशों को प्रभावी ढंग से संप्रेषित करने के लिए छोटा भीम फ्रैंचाइज़ की व्यापक अपील का लाभ उठाना है, विशेष रूप से युवा दर्शकों और परिवारों को लक्षित करना है।

उल्लेखनीय रूप से छोटा भीम की राष्ट्रव्यापी और वैश्विक लोकप्रियता का बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और उनमे सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता है। पश्चिम रेलवे की पहल इन परिचित पात्रों को जनहित अभियानों में एकीकृत करके पहुंच और जुड़ाव बढ़ाने के लिए इस भावना के अनुरूप है।

यह साझेदारी रेलवे सुरक्षा शिक्षा को और अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है। छोटा भीम और परिवार की मदद से, पश्चिम रेलवे को उम्मीद है कि इससे एक स्थायी प्रभाव पैदा होगा और बच्चों और आम जनता को शिक्षित किया जा सकेगा। यह सहयोग रचनात्मक आउटरीच के माध्यम से जन कल्याण को बढ़ावा देने के दोनों संगठनों के साझा लक्ष्य के अनुरूप है।

Kota Mandi: आवक की कमी से कोटा मंडी में सरसों 50 रुपये तेज बिकी

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को आवक की कमी से सरसों 50 रुपये तेज बिकी, जबकि चना 50 रुपये मंदा रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब 150000 कट्टे और लहसुन की 16000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं नया 2420 से 2751 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 4500, बाजरा 2100 से 2300, मक्का 2000 से 2300, जौ नया 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2200 से 2901 धान (1718) 2800 से 3450, धान पूसा 2700 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4301, सरसों नई 5500 से 6150, अलसी 6000 से 6500 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7200, उड़द 4000 से 7000, चना देशी 5200 से 5251, चना मौसमी 5000 से 5300, चना पेप्सी 5200 से 5350 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन भाव 2000 से 9500 मैथी 4000 से 4600 कलौंजी 13000 से 17850 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6200 से 7000 रंगदार 7100 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।