32MP के कैमरे वाला Tecno का फोल्डेबल फोन 10 हजार रु. सस्ता, जानें ऑफर

नई दिल्ली। फोल्डेबल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर चल रही ग्रेट समर सेल में टेक्नो का फोल्डेबल फोन- Tecno Phantom V Fold 2 चौंकाने वाली डील में मिल रहा है। 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन पर 89,999 रुपये है। ग्रेट समर सेल में यह फोल्डेबल फोन सीधे 10 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है।

फोन पर 1250 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फोन पर कंपनी 2699 रुपये तक का कैशबैक भी दे रह है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 68,900 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 7.85 इंच का 2K+ इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन का आउटर डिस्प्ले 6.42 इंच का है। दोनों LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में कंपनी 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दे रही है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। फोन में दी गई बैटरी 5750mAh की है। यह बैटरी 70 वॉट की अल्ट्रा चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। दमदार साउंड के लिए आपको इस फोन में डॉल्बी ऑडियो देखने को मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- कार्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में आता है।

Stock Market: सेंसेक्स 294 अंक उछलकर 80797 पर बंद, निफ्टी 24460 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 0.37 प्रतिशत या फिर 294.85 अंक की तेजी के साथ 80,796.84 पर बंद हुआ है। निफ्टी की बात करें तो यह 0.47 प्रतिशत या फिर 114.45 अंक की उछाल के साथ 24,461.15 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की आज 30 में से 20 कंपनियों के शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं।

सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स के शेयरों में देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स के शेयर आज 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। बजाज फिनसर्व और तिमाही नतीजों को घोषित करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3-3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इटरनर (जोमैटो) के शेयर 2.45 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुआ है। दूसरी तरफ कोटक बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

बूंद-बूंद को तरसा पाकिस्तान, चिनाब नदी पर बने डैम में भारत की रिजर्वायर फ्लशिंग शुरू

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में दो जलविद्युत परियोजनाओं (hydroelectric projects) की पानी रोकने की क्षमता (reservoir holding capacity) बढ़ाने के लिए काम शुरू कर दिया है। यह फैसला पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और 1960 की सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित करने के बाद उठाया गया है।

रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार को भारत की सबसे बड़ी सरकारी जलविद्युत कंपनी NHPC Ltd और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने द्वारा “रिजर्वायर फ्लशिंग” (reservoir flushing) प्रक्रिया शुरू की गई। इसका उद्देश्य जलाशयों में जमा गाद (sediment) को हटाना है।हालांकि भारत के इस एक्शन से तुरंत पाकिस्तान की जल सप्लाई प्रभावित नहीं होगी। लेकिन अगर अन्य परियोजनाएं भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाती हैं, तो इसका असर भविष्य में पड़ सकता है। क्षेत्र में ऐसी आधा दर्जन से ज्यादा परियोजनाएं मौजूद हैं।

सलाल-बगलिहार डैम पर पहली बार फ्लशिंग ऑपरेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को सलाल (Salal) और बगलिहार (Baglihar) डैम पर चल रहे काम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। रेजर्वॉयर फ्लशिंग इन दोनों डैम के निर्माण के बाद पहली बार किया जा रहा है। सलाल डैम 1987 में और बगलिहार डैम 2008/09 में बना था। पहले सिंधु जल संधि के प्रावधानों के चलते ऐसा काम करना संभव नहीं था।

रिपोर्ट के अनुसार, फ्लशिंग ऑपरेशन 1 मई से शुरू होकर तीन दिन तक चला। रॉयटर्स ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि यह पहली बार है जब ऐसा किया गया है। इससे बिजली उत्पादन अधिक कुशलता से हो सकेगा और टरबाइनों को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा।

सूत्र ने यह भी बताया, “हमें सफाई के लिए एडजस्टेबल गेट खोलने को भी कहा गया था, जो हमने 1 मई से शुरू कर दिया। इसका उद्देश्य बांध के ऑपरेशन को किसी भी तरह की पाबंदियों से मुक्त करना है।” कश्मीर में चिनाब नदी के किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार से शनिवार तक सलाल और बगलिहार दोनों बांधों से पानी छोड़ा गया था।

पानी रोकने की कोशिश युद्ध माना जाएगा
यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के बंटवारे को लेकर बनी थी और इसके तहत पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि को जल आपूर्ति सुनिश्चित होती थी। पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि के निलंबन को लेकर अंतरराष्ट्रीय कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और हमले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। पाकिस्तान ने सख्त लहजे में कहा है, “अगर पाकिस्तान के हिस्से का पानी रोकने या मोड़ने की कोई भी कोशिश की गई, तो इसे युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा।”

बेटियों को अवसर मिले तो वे लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करती हैं: नागर

कनवास में 6 करोड़ रुपए से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

कोटा/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को कनवास क्षेत्र में तीन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने लोढाहेड़ा, हिंगोनिया और कनवास पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। जल संसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कराए गए 13 करोड रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण संपन्न हुआ।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष ओम मेहता, भाजपा नेता विशाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, लोढाहेड़ा सरपंच बृजमोहन मेहता, बाछीहेडा सरपंच बीना नागर, धूलेट के पूर्व सरपंच नरोत्तम शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क, बिजली, पानी समेत सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम कर रही है। कार्यकर्ता विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते हुए सरकार का सहयोग करें तो कार्य और बेहतरीन हो सकेंगे। सांगोद विधानसभा क्षेत्र के तीनों ही उपखंड में कॉलेज खोल दिए गए हैं। जहां भवन की भी व्यवस्था कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन कॉलेज का सबसे अधिक लाभ बेटियों को मिलेगा। बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजने से परिजन असहज महसूस करते हैं। ऐसे में, उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमें अब बेटियों को और अधिक अवसर देने होंगे, क्योंकि जब-जब भी बेटियों को मौका मिला है।

उन्होंने लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि कनवास में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलने से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी युवाओं को बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि आवाँ चौराहे से धुलेट चौराहे तक 2 करोड रुपए की लागत से गौरव पथ बनेगा। जिससे कॉलेज भी जुडेगा और बाईपास भी बेहतर होगा।

मंत्री श्रीनागर ने लोढ़ाहेड़ा में संबोधित करते हुए कहा कि कालीसिंध पर एनिकट बनने से यहां पडने वाले भंवर से मुक्ति मिलेगी। यहां ग्रामीणों से पूछकर प्रोटेक्शन वॉल और सौंदर्यकरण के कार्य भी किए जाएं। लोढ़ाहेड़ा से कूंकड़ाखेड़ी हनुमान जी तक तीन किलोमीटर ग्रेवल सड़क बनी है। यहां सड़क निर्माण के लिए बजट में प्रस्ताव ले लिया गया है। जल्दी यहां डामर रोड की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि परवन से हर खेत को पानी मिलेगा तो हर घर को भी पीने का शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। खेत तक रास्ता पहुंचाना हमारा संकल्प है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर परिवार को पक्का घर और महिलाओं को शौचालय की सौगात मिली है। वहीं निशुल्क राशन की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, किसानों को हर साल 9 हजार रुपए सम्मान निधि के रूप में प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल खोल दिया गया है। अभी तक 20 लाख से अधिक परिवार इससे जुड़ चुके हैं। कार्यकर्ता भी वंचित परिवारों को जोड़ने में सहयोग करें।

उन्होंने बाछीहेड़ा में कहा कि सड़क के पैचवर्क का काम मार्केटिंग बोर्ड से स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से इस संबंध में बात हुई है। मंत्री नागर ने तालाब पर इंटरलॉकिंग और गौशाला की प्रक्रिया पूरी होने पर निर्माण के लिए राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण शिलान्यास
मंत्री श्री नागर ने लोढ़ाहेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय में 1.98 करोड रुपए से होने वाले एनीकट के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद लक्ष्मीनाथ गौशाला बाछीहेड़ा में आयोजित लोकार्पण समारोह में 4.41 करोड रुपए से निर्मित मामोर से हिंगोनिया वाया केशोली बाछीहेड़ा सड़क का लोकार्पण किया। साथ ही, 61 लाख रुपए से की लागत से किए गए बाछीहेड़ा तालाब के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया गया। मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कनवास में 6 करोड रुपए की लागत से निर्मित राजकीय महाविद्यालय भवन का भी लोकार्पण किया।

ऊर्जा मंत्री ने देर रात तक सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अफसरों को निस्तारण के निर्देश

कोटा/ बपावर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार देर शाम तक बपावर क्षेत्र के कोटडा, लबानिया, बरां, चरेल समेत विभिन्न गावों में घूमे। उन्होंने लोगों से जनसंवाद किया और ग्रामीणों की समस्याएं जानीं।

इस दौरान मंत्री श्री नागर ने परिवाद लेकर अधिकारियों को मौके पर ही समयबद्घ निस्तारण के आदेश भी दिए। इस अवसर पर प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य लाल किशनचंद, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, युवा मोर्चा के जितेंद्र नागर मौजूद रहे।

जन संवाद के दौरान ग्रामीणों ने कोटडा और बरां के बीच रास्ते की पुलिया, ग्रेवल सड़क बनाने की मांग की। मंत्री श्री नागर ने कोटडा में कीचड़ से मुक्ति दिलाने के लिए इंटरलॉकिंग कार्य, शमशान के निर्माण कार्य कराने के लिए मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बात कर सर्वे कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने कोटडा खेल मैदान में पानी भरने की समस्या बताई। जिस पर मंत्री श्री नागर ने वीडीओ को बुलाकर मैदान में मिट्टी भराने और इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए। गांव में हेड पंप पर अतिक्रमण होने की समस्या बताई। जिस पर मंत्री श्री नागर ने तीन दिन में सभी हेड पंपों को मुक्त कराकर चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने नरेगा कार्य के द्वारा रास्तों का सुदृढ़ीकरण करने, चारागाह भूमि का सीमा ज्ञान 10 दिन में करने के लिए कहा।

मंत्री श्रीनागर ने देवनारायण मंदिर से कोटडा के बीच रोड और लबानिया से चरेल के बीच पुलिया, चरेल खाल पर सुरक्षा दीवार बनाने का आश्वासन दिया। वहीं डूब क्षेत्र में आ रहे मुक्तिधाम के लिए अलग जगह चिन्हित करने के भी बात कही। उन्होंने तहसीलदार को बुलाकर सभी परंपरागत आम रास्तों को शीघ्रता से रिकॉर्ड में दर्ज करने के आदेश दिए।

लबानिया में ग्रामीणों ने स्कूल भवन के दो भागों में होने की जानकारी दी। उन्होंने इस भवन को अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाकर एक ही जगह स्थापित करने की मांग की। वही शमशान के लिए जमीन आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मंत्री श्रीनागर को ग्रामीणों ने शमशान भूमि पर 33 केवी लाइन गुजरने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया

बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में सौदा, घूस के नोटों पर लगा रंग MLA की उंगलियों पर

जयपुर। MLA trapped taking bribe: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान ने विधायक जयकृष्ण पटेल पर रिश्वत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटेल भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से चुनाव लड़कर पहली बार बागीदौरा सीट से विधायक बने थे। विधायक की गिरफ्तारी के बाद ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने मामले को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि एक व्यापारी की शिकायत पर ट्रैप की कार्रवाई की गई थी। विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए प्रश्न हटवाने के एवज में घूस मांगी गई थी।

विधानसभा में लगाए गए थे सवाल
एसीबी के अनुसार, पूर्वी राजस्थान निवासी खनन व्यवसायी रवीन्द्र सिंह ने एसीबी से 4 अप्रैल को संपर्क कर आरोप लगाया कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने विधानसभा में उनकी खदान से जुड़े तीन प्रश्न- संख्या 958, 628 और 950 लगाए थे। बाद में इन प्रश्नों को हटवाने के बदले में उससे 10 करोड़ रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने मोलभाव कर सौदे की रकम ढाई करोड़ रुपये तय की। जिसके तहत पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये नकद बांसवाड़ा में विधायक को दिए गए। इसके बाद बाकी रुपये 20-20 लाख कर किस्तों में देने की योजना बनी थी।

20 लाख रुपये की पहली किस्त ली गई
इधर, व्यापारी के आरोप के बाद एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के लिए निगरानी रखी। ऑडियो, वीडियो, फोटोग्राफ और अन्य सबूत जुटाए गए। 20 लाख रुपये की पहली किस्त जयपुर स्थित विधायक के आवास पर दी जानी थी, जिसे लेकर एसीबी की टीम सक्रिय थी। विधायक पटेल पहले जयपुर आने में आनाकानी कर रहे थे, लेकिन बाद में वह खुद आवास पहुंच गए। एसीबी के अनुसार ट्रैप ऑपरेशन के दौरान जिस व्यक्ति ने रुपये लिए वह विधायक का विश्वासपात्र बताया जा रहा है। हालांकि, अभी वह फरार है। एसीबी के पास रिकॉर्डिंग है जिसमें व्यक्ति रुपये से भरा बैग लेकर जा रहा है। बाद में विधायक पटेल ने खुद वह बैग लिया जिसमें रुपये थे। बैग में रखे नोटों पर विशेष स्याही लगाई गई थी, जिसकी रंग विधायक की उंगलियों पर मिला है।

विधानसभा अध्यक्ष से ली गई थी अनुमति
एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई एक वर्तमान विधायक पर की जा रही थी, इसलिए पहले से ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई थी। उनकी सहमति और जानकारी में ही एसीबी की टीम ने विधायक आवास पर जाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पैसे लेने वाला व्यक्ति विधायक का कोई निजी आदमी है या नहीं, इस विषय में पूछताछ की जा रही है। विधायक से और भी बातों के विषय में पूछताछ की जाएगी, जिसमें अन्य लोगों के नाम सामने आने की संभावना भी है।

अक्षय तृतीया पर एक ही दिन में बिका 122 किलो सोना, PNG की जमकर हुई बिक्री

नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2025 पर भले ही सोने के दाम अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थे, लेकिन खरीदारी में कोई कमी नहीं दिखी। लोग इस शुभ दिन पर शुभ भविष्य और सौभाग्य के लिए जमकर सोना खरीदते नजर आए।

22 अप्रैल को पहली बार 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया। इसके बावजूद ग्राहकों की भावनाओं पर इसका असर नहीं पड़ा और बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। अक्षय तृतीया के दौरान सोने की कीमतें ₹99,500 से ₹99,900 प्रति 10 ग्राम के बीच रहीं, जो पिछले साल की कीमत ₹72,300 से करीब 38% ज्यादा थी।

अब तक की सबसे बड़ी बिक्री
महाराष्ट्र की मशहूर पी एन गाडगिल ज्वेलर्स (PNG Jewellers) ने इस बार अक्षय तृतीया पर अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की बिक्री दर्ज की। कंपनी ने बताया कि इस दिन उसे ₹139.53 करोड़ की बिक्री हुई, जो पिछले साल के ₹103.26 करोड़ से करीब 35% ज्यादा है।

कंपनी ने बताया कि अक्षय तृतीया 2025 पर उसकी कुल बिक्री में जबरदस्त इज़ाफा हुआ। सोने की बिक्री वैल्यू के हिसाब से 34% बढ़ी, जबकि हीरे और चांदी की बिक्री में क्रमशः 23% और 114% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

खास बात ये रही कि सोने की कीमतों में करीब 31% की तेजी के बावजूद, कंपनी का कुल बिक्री वॉल्यूम भी पिछले साल से ज्यादा रहा। मात्रा के हिसाब से देखें तो सोने की बिक्री में 1.46% का इजाफा हुआ, वहीं हीरे की बिक्री में 31% और चांदी की बिक्री में 90% की बढ़त दर्ज की गई। पिछले साल जहां कंपनी ने अक्षय तृतीया पर 120.24 किलो सोना बेचा था, वहीं इस बार यह बढ़कर 122 किलो तक पहुंच गया।

16,000 करोड़ का व्यापार
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, इस बार अक्षय तृतीया पर देशभर में कुल ₹16,000 करोड़ का व्यापार हुआ। इसमें से करीब ₹12,000 करोड़ की सोने-चांदी और ज्वेलरी की बिक्री हुई। गौर करने वाली बात ये है कि अप्रैल 2020 में सोने की कीमत ₹47,677 प्रति 10 ग्राम थी, जो अब अप्रैल 2025 में बढ़कर ₹95,592 हो गई है। यानी पिछले 5 सालों में सोने के भाव में 100% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

Paper Analysis: Neet के इतिहास में अब तक का सबसे कठिन पेपर रहा

पेपर कठिन एवं लेन्दी होने से कटऑफ कम रहने की संभावना: ALLEN

कोटा। NEET 2025_ALLEN Paper Analysis: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 रविवार को ऑफलाइन पेन-पेपर मोड पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की गई।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि नीट परीक्षा के अब तक के इतिहास में नीट 2025 का पेपर सबसे कठिन आया है। प्रश्न काफी ट्रिकी यानी घुमा फिराकर पूछे गए थे। स्टूडेंट्स के लिए हाई स्कोर हासिल करना कठिन रहेगा। परीक्षा में कोेविड के पहले का पेपर पैटर्न लागू किया गया है। ऐसे में कटऑफ कम रहने की संभावना है।

एलन मेगा लाइव स्ट्रीम से जुड़े स्टूडेंट्स
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से नीट-यूजी परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए एलन मेगा लाइव स्ट्रीम इवेंट किया गया। यहां पेपर के तुरंत बाद एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी एवं एलन एक्सपर्ट फैकल्टी ने पेपर के सभी सवालों पर बारी-बारी से चर्चा की। लाइव आंसर-की, वीडियो सोल्युशंस, पेपर एनालिसिस और रैंक प्रिडिक्टर जारी किया। यह लाइव लाखों विद्यार्थियों तकि विभिन्न माध्यमों से पहुंचा। मुख्यरूप से यू-ट्यूब पर एलन नीट चैनल से स्टूडेंट्स जुड़े।

फिजिक्स
नीट 2024 की तुलना में नीट 2025 में फिजिक्स का पेपर काफी कठिन व लेन्दी रहा। हालांकि सभी प्रश्न एलन मॉड्यूल्स एवं क्लास नोट्स से कवर किए गए थे। कक्षा 11वीं के सिलेबस से 22 एवं कक्षा 12वीं के सिलेबस से 23 प्रश्न आए हैं। इस वर्ष एक्सपीरिमेंटल स्किल्स से एक प्रश्न आया है। मैकेनिक्स से 15, थर्मल फिजिक्स से चार, एसएचएम वेव्ज से तीन, इलेक्ट्रोडाइनेमिक्स से 13, ऑप्टिक्स से चार एवं मॉडर्न फिजिक्स एंड इलेक्ट्रोनिक्स से छह प्रश्न पूछे गए। कुल 45 प्रश्न सिंगल करेक्ट पूछे गए। एक प्रश्न में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

कैमिस्ट्री
पिछले कई सालों की तुलना में इस वर्ष पेपर काफी टफ व लेन्दी आया है। फिजीकल कैमेस्ट्री से 16, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 12 एवं ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से 17 प्रश्न आए हैं। कक्षा 11वीं के सिलेबस से 22 एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 23 प्रश्न पूछे गए थे। कक्षा 11वीं के सिलेबस से फिजीकल कैमेस्ट्री के नौ, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से पांच एवं ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से आठ प्रश्न पूछे गए। जबकि कक्षा 12वीं के सिलेबस से फिजीकल कैमेस्ट्री के सात, इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से सात एवं ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री से नौ प्रश्न पूछे गए। यदि प्रश्नों के पैटर्न की बात की जाए तो 35 प्रश्न सिंगल करेक्ट थे। जबकि असरशन रीजनिंग का एक, स्टेटमेंट टाइप के तीन एवं मैच द कॉलम के छह प्रश्न पूछे गए थे। एक प्रश्न को लेकर असमंजस की स्थिति है।

बॉयोलॉजी
पेपर काफी लेन्दी व जटिल रहा है। हालांकि सभी प्रश्न एलन स्टडी मैटेरियल व क्लासरूम नोट्स से कवर किए गए थे। कुल 90 प्रश्न पूछे गए। जिनमें 11वीं कक्षा से 40 एवं 12वीं कक्षा से 50 प्रश्न पूछे गए थे। कक्षा 11वीं के सिलेबस से नीट 2024 की तुलना में 10.6 प्रतिशत प्रश्न कम पूछे गए। जबकि कक्षा 12वीं के सिलेबस से नीट 2024 की तुलना में 11.6 प्रतिशत प्रश्न ज्यादा पूछे गए। कुछ प्रश्न एनसीईआरटी के बाहर से भी पूछे गए थे। करीब चार से पांच प्रश्नों को लेकर बच्चों में असमंजस की स्थिति है। 

NEET UG: बायोलॉजी, केमिस्ट्री मीडियम रहे, फिजिक्स टफ रहा: नितिन विजय

पिछले साल से कठिन रहा नीट यूजी, कट ऑफ कम होगी

कोटा। NEET UG Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 रविवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुई। सवालों का स्तर पिछले साल की तुलना में कठिन रहा। इसमें बायोलॉजी और केमिस्ट्री का डिफिकल्टी लेवल मीडियम रहा जबकि फिजिक्स का लेवल हार्ड बताया गया। पेपर हल करते हुए कैंडिडेट्स के सामने टाइम मैनेजमेंट बड़ी चुनौती रहा। इससे कट ऑफ कम रहने के आसार है।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए हुआ। फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 और बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से 90 सहित कुल 180 सवाल पूछे गए। पेपर का कठिनाई स्तर गत वर्ष की तुलना में कठिन रहा। इससे पेपर कठिन रहने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ़ पिछले साल के मुकाबले 40 से 50 नंबर कम रहने के आसार है।

बायोलॉजी को नीट परीक्षा में सबसे आसान भाग कहा जाता है, लेकिन इस बार इसे सरल नहीं कहा जा सकता। इसमें कई सवाल लेंदी और उलझाने वाले थे। केमिस्ट्री को कुछ आसान बताया जा रहा है। सेक्शन ए और बी में ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से सवाल समान संख्या में थे। फिजिक्स का डिफिकल्टी लेवल सबसे टफ था। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी कठिन और लम्बा था। ज्यादातर न्यूमेरिकल और थ्योरी बेस्ड सवाल घुमा फिरा कर पूछे गए। दो को छोड़कर पेपर में अधिकांश सवाल एनसीईआरटी से थे। एक दो सवाल सिलेबस से बाहर के बताए गए। बहरहाल इस बार टॉपर के लिए भी पूरे में से पूरे नंबर लाना मुश्किल रहेगा।

मॉर्डन फिजिक्स में चेप्टर एक, मैकेनिक्स, लॉज़ ऑफ़ मोशन, वर्क-एनर्जी-पावर और रोटेशनल स्पीड, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स और कैपेसिटेंस, ड्यूल नेचर ऑफ़ मैटर, फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, न्यूक्लियस, ऑप्टिक्स, रेज़ और वेव्स,थर्मोडायनामिक्स, काइनेटिक थ्योरी ऑफ़ गैसेस, सेमीकंडक्टर्स और कम्युनिकेशन सिस्टम्स से सवाल थे। केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से केमिकल बॉन्डिंग, कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स और पीरियाडिक टेबल, फिजिकल केमिस्ट्री से फार्मूला बेस्ड चेप्टर मोल कॉन्सेप्ट, केमिकल काइनेटिक्स और थर्मोडायनामिक्स और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन और बायोमोलेक्यूल्स जैसे चेप्टर से सवाल आए थे। बॉटनी में सेल स्ट्रक्चर, प्लांट फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी तथा जूलॉजी में ह्यूमन फिजियोलॉजी विशेष रूप से सर्कुलेटरी, नर्वस और एक्सक्रेटरी सिस्टम, ह्यूमन रिप्रोडक्शन, बायोमोलेक्यूल्स और रिप्रोडक्टिव हेल्थ जैसे अक्सर पूछे जाने वाले चैप्टर्स से सवाल थे।

समय कम मिला, च्वाइस भी नहीं रही
इस बार नीट यूजी परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में हुई। स्टूडेंट्स से 180 बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्न पूछे गए और प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय मिला। पिछले साल तक छात्रों को नीट यूजी एग्जाम के लिए 3.20 घंटे का समय मिलता था और 200 में से 180 सवाल का जवाब देना होता था। इस तरह से हर मिनट में एक क्वेश्चन करने का चैलेंज रहा और स्टूडेंट्स को कोई चॉइस भी नहीं मिली।

मोशन ने जारी की आंसर-की
नीट यूजी-2025 होने के बाद मोशन एजुकेशन की ओर से दो घंटे में ही आंसर-की जारी कर दी गई। मोशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि परीक्षा के बाद छात्रों को आंसर की और परिणाम का इंतजार रहता है। हालांकि आधिकारिक आंसर-की बाद में जारी की जानी है लेकिन मोशन एजुकेशन के एक्सपर्ट्स ने इसे पहले ही उपलब्ध करवा दिया। इससे विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र का हल मिल गया और वे जान पाए कि परीक्षा में उनके कितने सवाल सही और कितने गलत हुए। स्टूडेंट्स https://motion.ac.in/neet-answer-key-solutions-2025/ लिंक पर जाकर मोशन की ओर से जारी आंसर की देख सकते हैं।

जानें कितने नंबर पर आएगी कौन सी रैंक
अभ्यर्थियों को अपने लिए उपयुक्त मेडिकल कॉलेज के चयन में निर्णय लेने में मदद के लिए https://motion.ac.in/neet-rank-predictor/ पर नीट रैंक और कॉलेज प्रिडिक्टर उपलब्ध करवाया गया है। इससे एग्जाम देने वालों को उनकी रैंक का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। वे अपनी पसंद के कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे। कॉलेज प्रिडिक्टर उन्हें उन संभावित कॉलेजों का अंदाजा देगा, जिनमें वे अपनी रैंक के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं। स्टूडेंट्स यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें अपने अंकों के आधार पर कोर्स को अधिक महत्व देना चाहिए या कॉलेज को। इससे उम्मीदवारों को नीट स्कोर के आधार पर उन कॉलेजों के बारे में बेहतर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा
एनटीए की ओर से नीट- यूजी परीक्षा देश के 552 शहरों और विदेशों में 14 स्थानों पर रविवार को एक ही दिन और एक शिफ्ट में पेन-एंड-पेपर मोड में हुई। कोटा के 73 परीक्षा केंद्रों पर 32,424 परीक्षार्थी पंजीकृत गए थे। इनमें 32 राजकीय और 41 निजी विद्यालय थे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली थी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश दिया। पिछले साल नीट यूजी में गड़बड़ी को लेकर काफी विवाद हुआ था। एनटीए ने गलतियों से सबक लेकर इस बार कड़े सुरक्षा उपाय किए थे। परीक्षार्थियों की केंद्र पर पूरी चेकिंग और डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। एनटीए कर्माचारियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद थी।

बांद्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर ट्रेन के प्रस्थान और आगमन के समय में बदलाव

पश्चिम एक्सप्रेस का टर्मिनल मुंबई सेंट्रल स्टेशन से बदलकर बांद्रा टर्मिनस किया गया

कोटा। बांद्रा टर्मिनस पर अतिरिक्त पिट लाइनों के निर्माण से संबंधित बुनियादी ढांचे के उन्नयन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इसके परिणामस्वरूप, पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12925/12926 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के ओरिजिनेट/टर्मिनेट करने के लिए टर्मिनल को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से वापस बांद्रा टर्मिनस स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि ट्रेन संख्या 12925/12926 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के टर्मिनल और समय में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस 1 जुलाई, 2025 से बांद्रा टर्मिनस से 11:30 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 3 जुलाई, 2025 से बांद्रा टर्मिनस पर 14:30 बजे टर्मिनेट होगी। हालांकि, मध्यवर्ती स्टेशनों पर ठहराव के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।