आईआईटी में पढ़ रहे मोशन एलुम्नाई ने मोशन के छात्रों को दिए सफलता के सूत्र

कोटा और मोशन हमारी जड़ों में हैं; यहां आना घर लौटने जैसा, मोशन के पूर्व छात्र बोले

कोटा। देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, रुड़की, बीएचयू और हैदराबाद में अध्ययनरत मोशन एजुकेशन के 19 पूर्व छात्रों ने शुक्रवार को कोटा में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को दिए सफलता के सूत्र दिये।

मोशन एजुकेशन के एलुम्नाई ने प्रेरणादायक पहल करते हुए द्रोणा-2 कैम्पस में छात्रों के साथ संवाद सत्र में भाग लिया और जेईई की तैयारी में अपनी अनुभवजन्य सीख साझा की। उल्लेखनीय है कि मोशन एजुकेशन द्वारा हाल ही में जारी जेईई एडवांस्ड के उत्कृष्ट परिणामों में 6 छात्रों ने टॉप 100 रैंक, 23 छात्रों ने टॉप 500 और 47 छात्रों ने टॉप 1000 में स्थान प्राप्त किया। कुल 6,332 छात्रों में से 3,231 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त की, जो 51.02 प्रतिशन की सफलता दर है, जो कि राष्ट्रीय औसत 23.68 प्रतिशन से दोगुनी से भी अधिक है।

कार्यक्रम की शुरुआत में मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ श्री नितिन विजय के प्रेरक संबोधन देते हुए कहा, “यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि मोशन के ये पूर्व छात्र, जो अब देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अध्ययनरत हैं, आज फिर से अपनी जड़ों को लौटे हैं और आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन दे रहे हैं। छात्रों को सदैव जिज्ञासु बनना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा सवाल पूछना चाहिए, यही सीखने का मूल मंत्र है।”

इस अवसर पर मोशन एजुकेशन के पूर्व छात्रों ने परीक्षा की रणनीति, टाइम मैनेजमेंट, मॉक टेस्ट की भूमिका, बोर्ड और जेईई के बीच संतुलन, तनाव प्रबंधन और मानसिक मजबूती जैसे अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही मार्गदर्शन और सकारात्मक सोच ही सफलता की कुंजी हैं। एलुम्नाई ने भावुक होकर कहा कि कोटा में उनका बिताया समय, मोशन की टेस्ट सीरीज, अनुशासित माहौल और फैकल्टी का सपोर्ट उनकी सफलता की नींव बने।

छात्रों के एक सवाल के जवाब में, ‘‘आईआईटी में जीवन कैसा होता है? एलुम्नाई ने बताया कि “आईआईटी में न केवल शिक्षा का स्तर उच्च होता है, बल्कि यहां म्यूजिक, स्पोर्ट्स, टेक्निकल क्लब और सांस्कृतिक उत्सव जैसे विविध मंच भी मिलते हैं, जो व्यक्तित्व के समग्र विकास में सहायक होते हैं।”

मोशन एजुकेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर व जेईई डिवीजन हेड रामरतन द्विवेदी ने कहा, “इस संवाद से छात्रों को न केवल परीक्षा की बेहतर समझ मिली है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रेरणा का नया संचार हुआ है। यह पहल उन्हें एक्जाम ही नहीं, जीवन की चुनौतियों के लिए भी तैयार करेगी।”

इस कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर एवं अकादमिक हेड, मोशन एजुकेशन निखिल श्रीवास्तव भी शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात एलुम्नाई ने अपने पुराने हॉस्टल, क्लासरूम्स और कोचिंग परिसर का दौरा किया। कोटा की गलियों से गुजरते हुए उन्होंने कहा, “कोटा और मोशन ने हमारी नींव मजबूत की है। यहां लौटना घर लौटने जैसा अहसास देता है।”

सुजुकी की बाइक OBD-2B कंप्लायंस के साथ भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। सुजुकी ने भारत में OBD-2B कंप्लायंस के साथ 2025 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड सुजुकी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE कुल तीन रंगों में उपलब्ध है। नई पर्ल टेक व्हाइट पेंट स्कीम में ब्लू स्पोक्ड रिम्स हैं।

जबकि चैंपियन येलो नंबर 2 कलरवे में ब्लैक बॉडी पैनल और ब्लू रिम्स हैं। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक पेंट स्कीम में ग्रे और रेड ग्राफिक्स और ब्लैक रिम्स हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 10.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 776cc, पैरेलल-ट्विन, DOHC इंजन लगा है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस लिक्विड-कूल्ड मोटर में 270 डिग्री का क्रैंकशाफ्ट है जो वी-ट्विन जैसी स्मूथ रंबल देता है। बाइक का इंजन 8,500rpm पर 84bhp की अधिकतम पावर और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

20-लीटर का फ्यूल टैंक
सुजुकी सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 21/17-इंच के वायर-स्पोक व्हील लगे हैं जो ब्लॉक-पैटर्न टायरों में लिपटे हुए हैं। मोटरसाइकिल में 20-लीटर का फ्यूल टैंक है जो टूरिंग के लिए काफी बड़ा है। इस बीच, शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क्स आगे की तरफ और शोवा रियर मोनोशॉक सस्पेंशन ड्यूटी करते हैं। ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन ट्रैवल दोनों 220 मिमी हैं।

बाइक के फीचर्स
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800DE में 5-इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ है। मोटरसाइकिल सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S.) के साथ आती है जिसमें ग्रेवल मोड के साथ सुजुकी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एबीएस मोड, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम असिस्ट शामिल हैं।

‘एफिल टावर नहीं, अब चिनाब ब्रिज नया पर्यटन स्थल: पीएम का कटरा में संबोधन

कटरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है। माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से आज वादी-ए-कश्मीर, भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं। भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है। थोड़ी देर पहले मुझे चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है। जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है। 46,000 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं जम्मू और कश्मीर के विकास को नई गति देंगे।
विज्ञापन

ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। रास्ते में आने जाने की मुश्किलें, मौसम की परेशानी, लगातार पहाड़ों से गिरते पत्थर… ये प्रोजेक्ट पूरा करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी सरकार ने चुनौती को ही चुनौती देने का रास्ता चुना है।

चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टावर से भी उंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना साकार हुआ है। ये सिर्फ पुल नहीं, भारत के फौलादी इरादों और इंजीनियरिंग कौशल का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भी एक हकीकत है कि जितने भी अच्छे काम हैं, वे मेरे लिए ही बचे रहते हैं।

यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस प्रोजेक्ट को हमने अपने कार्यकाल में रफ्तार दी और इसे पूरा कर दिखाया। बीच में कोविड का कालखंड और खराब मौसम जैसी चुनौतियां थीं, फिर भी हमारी सरकार ने चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में कई ऑल वेदर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, जो इस संकल्प की मिसाल हैं।

पीएम मोदी ने बताया कि कुछ समय पहले सोनमार्ग टनल शुरू हुई और आज उन्होंने खुद चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज से होकर यात्रा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पुलों पर चलते हुए मैंने भारत के इंजीनियरों, श्रमिकों के साहस और संकल्प को नमन किया है। चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है।

लोग फ्रांस के पेरिस में एफिल टावर देखने जाते हैं, लेकिन अब यह ब्रिज एफिल टावर से भी ऊंचा है। यह सिर्फ एक रेलवे पुल नहीं, बल्कि कश्मीर का नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बनेगा। लोग यहां सेल्फी पॉइंट पर जाकर इंजीनियरिंग के इस अद्भुत नमूने को निहारेंगे। प्रधानमंत्री ने इसे भारत के विकास, संकल्प और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नई पहचान बताते हुए कहा कि यह पुल आने वाले वर्षों में टूरिज्म, कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय एकता का मजबूत आधार बनेगा।

जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलगअलग रत्न, जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं। यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल… मुकुट मणि की तरह चमकता है।

अब जब रेल कनेक्टिविटी जुड़ गई है, तो यह प्रतिभा देश-दुनिया में अपना स्थान बनाएगी। रेल प्रोजेक्ट के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि चाहे चिनाब ब्रिज हो या अंजी ब्रिज, ये जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों की समृद्धि का जरिया बनेंगे। टूरिज्म बढ़ेगा ही, साथ में अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।

अब कश्मीर के उत्पाद कम लागत में देश के बड़े बाजारों तक पहुंच पाएंगे, समय पर पहुंच पाएंगे। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी से व्यापारियों और उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे। अब यहां के लोगों के लिए देश के दूसरे हिस्सों में आना-जाना भी आसान हो जाएगा। यह नया युग है, जहां विकास की सीटी हर गांव, हर घाटी में गूंजेगी।

हर थाली में भरपेट अनाज
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से हर थाली में भरपेट अनाज सुनिश्चित हुआ है। जनधन योजना से पहली बार 50 करोड़ से ज्यादा गरीबों के लिए बैंक की दरवाजा खुला है। सौभाग्य योजना से अंधेरे में जी रहे 2.5 करोड़ परिवारों में बिजली की रोशनी पहुंची है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने 12 करोड़ शौचालयों में खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति दिलाई है। पीएम सम्मान निधि से 10 करोड़ किसानों को सीधे आर्थिक सहायता मिली है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति के क्षेत्र में बना रहा है नया कीर्तिमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें बार-बार जम्मू-कश्मीर आने और यहां के लोगों के सामर्थ्य को देखने का अवसर मिला है। मैंने यहां की ऊर्जा, उम्मीदें और मेहनत को नजदीक से महसूस किया है। यही वजह है कि मैं पूरे समर्पण भाव के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास में जुटा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत की शिक्षा और संस्कृति का गौरव रहा है और आज यह ज्ञान की भूमि के रूप में फिर उभर रहा है। जम्मू और श्रीनगर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं, नीट, आईआईएम जैसे देश के श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान यहां हैं। आने वाले वर्षों में जम्मू-कश्मीर भारत के नॉलेज हब की भूमिका निभाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी छलांग
पीएम ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में दो स्टेट लेवल के कैंसर संस्थान बने हैं और पांच साल में सात नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं।

Stock Market: RBI के फैसलों से सेंसेक्स 747 अंक उछला, निफ्टी 25 हजार के पार

नई दिल्ली। Stock Market Closed: मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का एलान होने के बाद घरेलू बाजार पर इसका सकारात्मक असर दिखा। रेपो रेट और सीआरआर में कटौती जैसे फैसलों ने बाजार में निवेशकों को आकर्षित किया। आरबीआई गवर्नर के एलानों के बाद उनकी ओर से मजबूत खरीदारी की गई जिसका पॉजिटिव असर प्रमुख बेंचमार्क सूचकांकों पर पड़ा।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 746.95 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़कर 82,188.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 252.15 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 25,003.05 अंक पर आ गया।

बैंक निफ्टी में भी मजबूती बढ़त दिखी और यह 817.55 (1.47%) अंक चढ़कर 56,578.40 के स्तर पर बंद हुआ। रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे कमजोर होकर 85.65 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ।

RBI के इन फैसलों ने बाजार में भरा जोश

  1. आरबीआई ने रीपो रेट को 0.50% घटाने का फैसला किया है। अब रीपो रेट घटकर 5.5% पर आ गई है। रीपो रेट में कटौती से ब्याज दरें कम होंगी। इससे बैंकिंग, एनबीएफसी सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद है।
  2. RBI ने कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) को 4% से घटाकर 3% करने का फैसला भी लिया है। यह कटौती चार समान किस्तों में की जाएगी – 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से लागू होगी। इससे बैंकों के पास कुल ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी, जिससे लोन सस्ते होने और कर्ज देने की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।
  3. रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक नीति का रुख ‘अकोमोडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। इससे भविष्य में दरों में कटौती की गुंजाइश सीमित हो गई है। अब नीतिगत फैसले डेटा पर आधारित होंगे।

Nifty Bank रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जिनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर मोदी ने फहराया तिरंगा, वंदे भारत को दिखाई झंडी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का मुआयना किया। यह ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के ऊपर बनाया गया है। इसके बाद पीएम मोदी ने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया। अंजी ब्रिज, भारत का पहला केबल रेल ब्रिज है।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई, जो घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। प्रधानमंत्री ने कटरा रेलवे स्टेशन पर कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले ट्रेन के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों से बातचीत की।

व्यू प्वॉइंट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के निकट स्थित ‘व्यू प्वाइंट’ पर पहुंचे और उन्हें इस परियोजना के बारे में जानकारी दी गई जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से रेल द्वारा जोड़ने के लिए अहम है। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, जितेंद्र सिंह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ प्रतिष्ठित पुल के पास स्थापित रेलवे संग्रहालय का दौरा किया। प्रधानमंत्री ‘व्यू प्वाइंट’ तक गए और उन्हें नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इंजीनियरिंग के उत्कृष्ट नमूने के तौर पर चिनाब पुल के बारे में जानकारी दी गई। यह पुल पेरिस स्थित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है।

इंजीनियरों-श्रमिकों से की बातचीत
प्रधानमंत्री को संग्रहालय में इंजीनियरों और श्रमिकों के साथ बातचीत करते भी देखा गया। यह संग्रहालय रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे मेहराब वाले रेलवे पुल का हिस्सा है। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने चिनाब रेलवे पुल और अंजी नदी पर भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ रेलवे पुल का उद्घाटन किया।

ऐतिहासिक है यह वंदे भारत
प्रधानमंत्री के उद्घाटन के साथ शनिवार सात जून से इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की वाणिज्य की यात्राएं शुरू हो जाएंगी। श्रीनगर और श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच का सभी शुल्कों सहित किराया चेयर कार श्रेणी में 715 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास में 1320 रुपए निर्धारित किया गया है। इन दोनों ट्रेनों के चलने से देश के विभिन्न हिस्सों से कटरा पहुंचने वाले पर्यटकों और रेलयात्रियों को कश्मीर पहुंचने में आसानी होगी। उनकी सात घंटे की सड़क मार्ग की यात्रा अब तीन घंटे में पूरी होगी।

Home Loan: रेपो रेट घटने के बाद होम लोन की EMI कितनी, ऐसे समझें गणित

नई दिल्ली। Home Loan EMI : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो दर में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान कर दिया। इसी के साथ रेपो रेट घटकर 5.5 फीसदी पर आ गई। साल 2025 में तीसरी बार ब्याज दरों में दर कटौती की गई। जबकि पिछले दो वर्षों में एक बारी में किया गया यह सबसे बड़ा रेट कट है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) की अध्यक्षता में मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। रेपो रेट में कटौती के बाद होम लोन, ऑटो लोन जैसे रिटेल लोन सस्ते होने और ईएमआई (EMI) घटने की उम्मीद है।

यहां एक कैलकुलेशन से समझते हैं कि 20 साल के लिए 50 लाख रुपये के होम लोन की ब्याज दर पर 0.50 फीसदी की कटौती करते है, तो ईएमआई (EMI) कितनी कम हो जायेगी।

EMI का समझें कैलकुलेशन

मौजूदा EMI

डिटेल्सआंकड़े
लोन अमाउंट₹50 लाख
लोन टेन्योर20 साल
ब्याज दर8.0% प्रति वर्ष (न्यूनतम)
EMI₹41,822
कुल ब्याज भुगतान₹50,37,281
कुल भुगतान (प्रिंसिपल अमाउंट + ब्याज)₹1,00,37,281

ब्याज दरें घटने के बाद संभावित EMI

विवरणआंकड़े
लोन अमाउंट₹50 लाख
लोन टेन्योर20 साल
ब्याज दर7.5% प्रति वर्ष (0.50% कम)
EMI₹40,280
कुल ब्याज भुगतान₹46,67,118
कुल भुगतान (मूलधन + ब्याज)₹96,67,118

EMI, ब्याज में कितना फायदा?
होम लोन EMI कैलकुलेशन से साफ है कि ब्याज दरों में 0.50 फीसदी कटौती होने से आपकी EMI 1542 रुपये तक कम हो सकती है। वहीं, अब अगर आपके होम लोन की ब्याज दरें अगले 20 साल तक स्थिर रहती हैं, तो आपको पूरे टेन्योर में अब 370,163 रुपये कम ब्याज चुकाना होगा।

होम, ऑटो लोन लेना होगा सस्ता
वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्ववी राणा ने कहा कि आरबीआई ने एक साल में तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इस बार 0.50 अंकों की कमी करके बड़ी राहत दी है। इस रेट कट से महंगी EMI भरने वालों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। रेपो रेट अब 6.00% से घटकर 5.50% हो जाएगा। SDF को भी 5.25% कर दिया है। साथ ही बैंक रेट (Bank Rate) को 5.75% कर दिया है इससे बैंकों को जरूरी होने पर आरबीआई से लोन लेने में भी राहत मिलेगी।

वीएसआरके कैपिटल में डायरेक्टर स्वप्निल अग्रवाल ने कहा, ”रेपो रेट में कटौती के फैसले से ब्याज दरों में 0.50% की कटौती हो सकती है। यह अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। इस बदलाव से होम लोन के साथ-साथ कार लोन, बिजनेस लोन और एमएसएमई लोन जैसे अन्य ऋणों की लागत भी घटेगी। ऐसे अनुकूल फाइनेंशियल हालात रियल एस्टेट बाजार में मांग को बढ़ावा दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में आसान और सस्ते ऋण की सुविधा घर खरीदने वालों और निवेशकों को आकर्षित करती है।”

मौद्रिक नीति पॉलिसी की खास बातें

  • प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50% घटाकर 5.50% किया गया।
  • मौद्रिक नीति रुख को ‘अकोमडेटिव’ से बदलकर ‘न्यूट्रल’ किया गया।
  • बैंकिंग प्रणाली में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी डालने के लिए CRR में 1% की बड़ी कटौती।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 0.3% घटाकर 3.7% किया गया।
  • वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP की वृद्धि का अनुमान 6.5% पर कायम।
  • चालू वित्त वर्ष में चालू खाते का घाटा (CAD) टिकाऊ स्तर के भीतर रहने की उम्मीद।
  • विदेशी मुद्रा भंडार 692.7 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 691.5 अरब डॉलर (30 मई) पर आया।
  • अगली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक 4 से 6 अगस्त को होगी।

CRR में कटौती से बैंकिंग सिस्टम को मिलेगी 2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त लिक्विडिटी

नई दिल्ली। Reserve Bank MPC: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जून 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में बड़ा ऐलान किया है। RBI ने रेपो रेट 0.50% घटाकर 5.5% कर दिया है। इसका मतलब है कि अब बैंक लोन सस्ते कर सकते हैं और आपकी EMI घट सकती है। इसके साथ ही RBI ने CRR यानी कैश रिज़र्व रेश्यो को भी 1% घटा दिया है।

पहले यह 4% था, अब 3% होगा। यह कटौती 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से चार हिस्सों में होगी। इससे बैंकिंग सिस्टम में ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त नकदी मिलेगी। इससे बैंकों की लोन की लागत कम होगी और वे ज़्यादा लोन दे पाएंगे। रिजर्व बैं ने SDF रेट 5.25% और बैंक रेट व MSF रेट 5.75% कर दिया गया है।

रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 5.50% और सीआरआर (CRR) में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करने को लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैसला सही समय पर बैलेंस्ड पॉलिसी बदलाव को दर्शाता है, जो ग्रोथ और महंगाई दर को नियंत्रित करने के बीच संतुलन बैठाने की दिशा में है। उन्होंने कहा, CRR में कटौती से ₹2.5 लाख करोड़ की लिक्विडिटी सिस्टम में आएगी, जिससे बैंकिंग सेक्टर में कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी।

केयरएज रेटिंग्स की चीफ इकॉनमिस्ट रजनी सिन्हा ने कहा, आरबीआई ने CRR में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती की भी घोषणा की है, जिससे सिस्टम में लगभग ₹2.5 लाख करोड़ की टिकाऊ लिक्विडिटी आने की उम्मीद है। यह कदम क्रेडिट ग्रोथ को मजबूती देगा और नीति दर कटौती के असर को अधिक प्रभावी ढंग से ट्रांसमिट करने में मदद करेगा, जिससे ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों में 100 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती के बाद, RBI ने अब नीति रुख ‘Accommodative’ से बदलकर ‘Neutral’ कर दिया है। RBI का मानना है कि अब नीति के पास सीमित स्पेस बचा है, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाना होगा।

RBI पहले ‘Accommodative’ नीति अपना रहा था। इसका मतलब था कि वह आगे भी ब्याज दरें घटाने के लिए तैयार था, ताकि ग्रोथ को सपोर्ट किया जा सके। अब RBI ने कहा है कि वह ‘Neutral’ यानी तटस्थ नीति अपनाएगा। इसका मतलब है कि अब RBI हर बार नए आंकड़ों को देखकर ही तय करेगा कि दरें घटानी हैं या नहीं।

महंगाई घटी, अब 3.7% रहने की उम्मीद
गवर्नर ने कहा कि महंगाई दर अब RBI के टॉलरेंस बैंड से काफी नीचे आ चुकी है। अक्टूबर 2024 में जहां महंगाई 6% से ऊपर थी, अब वह घटकर 3.2% रह गई है। ऐसे में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए CPI महंगाई का औसत अनुमान घटाकर 3.7% कर दिया गया है, जो पहले 4% था। यह राहत खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी और अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी प्राइसेज़ में गिरावट की वजह से आई है।

एमके ग्लोबल की मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने RBI MPC की घोषणा पर कहा, “RBI ने अपनी सभी नीतिगत फैसले पहले ही कर लिए हैं, चाहे वह दरों में ज्यादा कटौती हो या CRR घटाकर धीरे-धीरे बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ाना हो। अब बारी बैंकों की है कि वे यह आसान कर्ज जल्दी से आम लोगों तक पहुंचाएं।”

ग्रोथ का अनुमान बरकरार
हालांकि दुनिया की अर्थव्यवस्था थोड़ी कमजोर है, लेकिन RBI को भरोसा है कि भारत की अर्थव्यवस्था अच्छी रफ्तार से बढ़ेगी। RBI ने कहा है कि साल 2025-26 में देश की GDP ग्रोथ 6.5% के आस-पास रह सकती है। पहली तिमाही में 6.5%, दूसरी में 6.7%, तीसरी में 6.6% और चौथी में 6.3% की ग्रोथ का अनुमान है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि हालात ठीक-ठाक हैं, लेकिन देश में लोगों की खरीदारी और कंपनियों का निवेश और बढ़ाना ज़रूरी है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के चीफ इकॉनमिस्ट सुवदीप रक्षित का कहना है, “आरबीआई ने इस बार तीन मोर्चों पर चौंकाया है। 50 बेसिस पॉइंट की रेपो रेट कटौती, 100 बेसिस पॉइंट की सीआरआर कटौती (सितंबर से नवंबर के बीच लागू) और नीतिगत रुख को फिर से ‘तटस्थ (Neutral)’ करने का फैसला।

र​क्षित का कहना है, यह संकेत है कि रेट कट साइकल पर फिलहाल विराम लग गया है। अब ध्यान इस बात पर है कि अब तक हुई 100 बीपीएस की दर कटौती का असर तेजी और पूरी तरह से सिस्टम में कैसे पहुंचाया जाए। नीतिगत रुख ‘तटस्थ’ होने के बाद अब आरबीआई का आगे का फैसला घरेलू ग्रोथ और महंगाई के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। उनका कहना है कि अगली कुछ नीतियों में और कटौती की संभावना नहीं है, हालांकि ग्लोबल ग्रोथ और घरेलू महंगाई दर के जोखिमों पर नजर रहेगी।

RBI Rate Cut: इकोनॉमी को लगेंगे पंख, RBI ने लगातार तीसरी बार घटाया रेपो रेट

नई दिल्ली। RBI Rate Cut: लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर दी है। केंद्रीय बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती की है। इससे पहले फरवरी और अप्रैल में रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती की गई थी। आज की कटौती के साथ अब रेपो रेट 5.5 फीसदी रह गया है।

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई कमर्शियल बैंकों को लोन देता है। इसके कम होने से आपके होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन की ईएमआई कम हो जाती है। इससे लोगों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे बचेंगे और अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा।

आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में कटौती का फैसला लिया गया। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। अधिकांश अर्थशास्त्रियों रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती का अनुमान लगाया था। अर्थशास्त्रियों का कहना था कि विकास की गति धीमी है और महंगाई भी काबू में है। ऐसे में RBI के पास मौद्रिक नीति को और आसान बनाने का मौका है। भारत की जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2024 में 6.5% रही जबकि पिछले साल यह 9.2% थी।

इस साल रेपो रेट में कुल 1% की कटौती हुई
इस साल फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी। फिर अप्रैल में हुई मीटिंग में भी ब्याज दर 0.25% घटाई गई। अब तीसरी बार दर घटाई गई है। यानी, मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने तीन बार में ब्याज दर को 1% घटाया गया है।

मॉनसून का कमाल
इस साल मॉनसून अच्छा रहने की उम्मीद है और कच्चे तेल की कीमतें भी कम हैं। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि मॉनसून लंबी अवधि के औसत का 106% रहेगा। इससे खरीफ की फसल अच्छी होगी, गांवों में मांग बढ़ेगी और खाने-पीने की चीजों की महंगाई भी काबू में रहेगी। कच्चे तेल की कीमतें इस वित्त वर्ष में औसतन $65-70 प्रति बैरल रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के $78.8 से कम है।

RBI ने GDP अनुमान बरकरार रखा
वित्त वर्ष 26 के लिए महंगाई का अनुमान 4% से घटाकर 3.7% किया गया है।
RBI ने वित्त वर्ष 26 के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है।

रेपो रेट क्या है, इससे लोन कैसे सस्ता होता है?
RBI जिस ब्याज दर पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट कम होने से बैंक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। बैंकों को लोन सस्ता मिलता है, तो वो अकसर इसका फायदा ग्राहकों को पास कर देते हैं। यानी, बैंक भी अपनी ब्याज दरें घटा देते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से रामेश्वरम ले जाएगी भजन सरकार

जयपुर। राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन से आज राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन होने जा रहा है। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ पर ले जाने की योजना के तहत इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार को दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को एसी कोच में बैठाकर तीर्थ पर ले जाया जाएगा और उन्हें रामेश्वरम व मदुरै की तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। 8 दिन की इस यात्रा में रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग, धनुषकोटि और मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके लिए हर कोच में सरकारी अनुदेशक, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहेंगे।

राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत पहली एसी ट्रेन यात्रा के प्रस्थान से पहले तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और पटवस्त्र भी दिया जाएगा, वहीं विशेष एप से यात्रियों को स्टेशन पहुंचने की सूचना भेजी जाएगी।

राज्य सरकार इस साल लगभग 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाएगी। यात्रियों को तीर्थ ले जाने वाली इस ट्रेन में भारतीय सेना में राजस्थान के योगदान को समर्पित थीम, राजस्थानी व्यंजनों, परंपरा, संगीत, कला और गौरवशाली इतिहास की झलक हर डिब्बे में देखने को मिलेगी।

रेपो रेट में कटौती ने बाजार में भरा जोश, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे निफ्टी बैंक इंडेक्स

नई दिल्ली। Stock Market Update: आरबीआई के रेपो रेट (Repo Rate) में 0.50% या 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 811.42 अंक या फिर 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,253.46 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 1.07 प्रतिशत या फिर 264.10 अंक की तेजी के साथ 24,743.60 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 0.50% घटाकर 5.5% करने का फैसला किया है। जबकि ज्यादातर एनालिस्ट्स ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का अनुमान लगाया था। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज लगभग सपाट लेवल 81,434.24 अंक पर खुला। खुलते ही यह लाल निशान में फिसल गया।

हालांकि, मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद इसमें तेजी आई। सुबह 10:40 बजे यह 346.29 अंक या 0.43% चढ़कर 81,788.33 पर था। सेंसेक्स 81.72 अंक या फिर 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,360.32 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, निफ्टी 0.02 प्रतिशत या फिर 5.90 अंक की तेजी के साथ 24,745 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।

Nifty Bank रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
आरबीआई के ब्याज दरों में कटौती के साथ निफ्टी बैंक (Nifty Bank) शुक्रवार को इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 56,428.90 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स में सभी घटक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। जिनमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई।

कल शेयर बाजार में दिखी थी तेजी
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 443.79 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 81,442.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 912.88 अंक बढ़कर 81,911.13 पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली हावी होने से बढ़त सीमित हो गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 130.70 अंक यानी 0.53 प्रतिशत बढ़कर 24,750.90 अंक पर बंद हुआ।