यकीन नहीं होता TMC सांसद महुआ ने शादी कर ली, देखिए तस्वीर में कौन है जीवन साथी

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेजतर्रार लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने 3 मई को गुपचुप तरीके से शादी कर ली। महुआ मोइत्रा के जीवनसाथी बने हैं बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता और पुरी से लोकसभा सांसद पिनाकी मिश्रा। फिलहाल इस खबर को लेकर पार्टी और खुद सांसद ने पूरी तरह चुप्पी साध रखी है।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी जर्मनी में हुई। प्राप्त एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा जर्मनी में मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही हैं, पारंपरिक परिधान और सोने के गहनों से सजी हुई हैं। इसी तस्वीर ने इस गुपचुप शादी की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अब तक आधिकारिक तौर पर न तो महुआ और न ही उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान आया है।

महुआ मोइत्रा की निजी जिंदगी पहले भी सुर्खियों में रही है। उन्होंने डेनमार्क के फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद वे तीन वर्षों तक वकील जय अनंत देहाद्रई के साथ रिश्ते में रहीं, जिसे उन्होंने बाद में “धोखा खाया प्रेमी” कहा था।

महुआ का पहला लोकसभा कार्यकाल एक बड़े विवाद की भेंट चढ़ गया था। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने कारोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ सवाल एक प्रतिद्वंद्वी उद्योगपति के कहने पर उठाए। नवंबर 2023 में जब संसद उन्हें निष्कासित करने की दिशा में बढ़ रही थी, तब द गार्जियन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मर्दों के मामले में मेरी पसंद बहुत खराब है।”

Realme का यह फोन 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 10 हजार से कम में

नई दिल्ली। Realme अपनी Narzo सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी में है। Realme Narzo 80 Lite 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, और इसकी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। Hindustan Times की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन बजट सेगमेंट में 5G कनेक्टिविटी और शानदार फीचर्स के साथ आएगा। आइए Realme Narzo 80 Lite 5G के संभावित फीचर्स, कीमत, और अन्य जानकारी के बारे में आपको बताते हैं।

Realme Narzo 80 Lite 5G के फीचर्स
Realme Narzo 80 Lite 5G में 6.7-इंच HD+ LCD डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिस्प्ले स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस देगा। फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से पावर्ड होगा, जो बजट 5G फोन्स के लिए एक भरोसेमंद प्रोसेसर है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा होगा, जो अच्छी फोटोग्राफी का वादा करता है। बैटरी की बात करें, तो X पोस्ट्स के अनुसार इसमें 6000mAh की बैटरी होगी, जो लंबे समय तक चलने वाली पावर बैकअप देगी।

रैम, स्टोरेज और कलर वैरिएंट (लीक)
रिपोर्ट के अनुसार Realme Narzo 80 Lite 5G दो वेरिएंट्स में आएगा: 4GB + 128GB और 6GB + 128GB। दोनों ही वेरिएंट्स में वर्चुअल रैम सपोर्ट और डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट होगा। यह फोन Crystal Purple और Onyx Black रंगों में उपलब्ध होगा, जो इसे स्टाइलिश लुक देंगे।

कीमत और लॉन्च डेट
X पर @prathapgtech की पोस्ट के अनुसार, Narzo 80 Lite 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, Realme ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी।

POCO का 16GB रैम एवं 7550mAh बैटरी वाला फोन इस महीने भारत में होगा लॉन्च

नई दिल्ली। POCO कम्पनी अपनी F7 सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO F7 को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। Smartprix की हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, POCO F7 का लॉन्च जून 2025 के तीसरे हफ्ते में होगा, यानी 17 या 19 जून को। यह फोन Redmi Turbo 4 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। आइए इस फोन के फीचर्स, कीमत, और लॉन्च डिटेल्स के बारे में आपको बताते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
POCO F7 में 6.83-इंच फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह डिस्प्ले स्मूथ स्क्रॉलिंग और शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगा। फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से पावर्ड होगा, जो हाई परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए शानदार है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन होगा।

कैमरा डिपार्टमेंट में, POCO F7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 20MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। बैटरी की बात करें, तो भारतीय वेरिएंट में 7550mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि, ग्लोबल वेरिएंट में 6550mAh बैटरी होने की उम्मीद है।

कीमत और उपलब्धता
Digit.in की रिपोर्ट के अनुसार, POCO F7 के 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत भारत में 34,999 रुपये से शुरू हो सकती है और टॉप वेरिएंट (16GB + 512GB) की कीमत 39,999 रुपये तक जा सकती है। यह फोन Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।

Hyundai Verna कार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई वरना हमेशा से एक पॉपुलर सेडान रही है। हालांकि, अगर बिक्री के लिहाज से देखें तो बीते कुछ सालों में इसका परफॉर्मेंस शानदार नहीं रहा है। इसे देखते हुए अब कंपनी हुंडई वरना (Hyundai Verna) के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि न्यू जनरेशन हुंडई वरना के टेस्ट म्यूल की पहली स्पाई शॉट्स सामने आई है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इसे ऑटोमेटिक कारण राय ने ऊटी से स्पॉट किया है।

डिजाइन
हुंडई वरना फेसलिफ्ट के टेस्ट मूल्य से पता चलता है कि बिक्री पर मौजूद मॉडल की तुलना में अपडेटेड कार में ज्यादा अंतर नहीं है। इससे यह संकेत मिलता है कि इसमें छोटा निप और टक अपडेट होगा जो मुख्य रूप से फ्रंट और रियर बंपर में दिखाई देगा। यह अपने एलईडी हेडलाइट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल बार को बनाए रख सकता है। वहीं, हम फ्रंट बंपर में कुछ बदलाव देख सकते हैं और फॉग लाइट्स को हटाया जा सकता है। जबकि कार का अलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखता है।

पावरट्रेन
दूसरी ओर कार के केबिन में बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड ऐप्पल कारप्ले, आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ, रिक्लाइनिंग रियर सीटें, रियर वायरलेस फोन चार्जर और रियर विंडो शेड्स में बदलाव हो सकते हैं। जहां तक ​​पावरट्रेन की बात है तो 2026 हुंडई वर्ना फेसलिफ्ट में मौजूदा 1.5L-इंजन को बरकरार रखा जाएगा।

Stock Market: सेंसेक्स 377 अंक बढ़कर 81375 पर, निफ्टी ने लगाया तेजी का शतक

नई दिल्ली। Stock Market Update; शेयर मार्केट में रौनक है। सेंसेक्स 377 अंकों की बढ़त के साथ 81375 के लेवल पर पहुंच गया। जबकि, निफ्टी तेजी का शतक लगाकर कर 114 अंकों की उछाल के साथ 24735 पर था। इटर्नल के काउंटर पर शानदार खरीदारी दर्ज की जा रही है। यह 4.64 पर्सेंट की उछाल के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर है। वहीं, करीब एक पर्सेंट के नुकसान के साथ मारुति टॉप लूजर है।

शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 197 अंकों की बढ़त के साथ 81196 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 71 अंकों की बढ़त के साथ 24691 पर खुलने में कामयाब रहा।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियन मार्केट
    वॉल स्ट्रीट पर रातोंरात इसी तरह की तेजी के बाद एशियाई बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.39 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स में 0.63 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.75 प्रतिशत और कोस्डैक 0.28 प्रतिशत मजबूत हुआ। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने फ्लैट ओपन का संकेत दिया।
  • गिफ्ट निफ्टी टुडे
    गिफ्ट निफ्टी 24,731 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 2 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर मार्केट के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।
  • वॉल स्ट्रीट का हाल
    अमेरिकी शेयर बाजार मिश्रित समाप्त हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 91.90 अंक या 0.22 प्रतिशत टूटकर 42,427.74 पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी 500 0.44 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 5,970.81 पर पहुंच गया। नैस्डैक कंपोजिट 61.53 अंक यानी 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 19,460.49 के स्तर पर बंद हुआ।

मेंटल हेल्थ अवेयरनेस: मानसिक सेहत की देखभाल शारीरिक स्वास्थ्य जितनी ही जरूरी

कोटा। जीवन में कभी हमारे मन का होता है, कभी नहीं भी होता है। लेकिन निराश होने की जरूरत नहीं है। आपको असफलता को स्वीकार कर नई शुरुआत का हौसला रखना चाहिए।

यह कहा बुधवार शाम मोशन एजुकेशन के रानपुर स्थित ध्रुव कैंपस में आयोजित मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस सेशन के दौरान आदित्य बिरला एजुकेशन ट्रस्ट के एनजीओ एम पवार के मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट और कम्प्यूटर इंजीनियर मोहित औदिच्य ने। वे जेईई और नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मानसिक सेहत की देखभाल शारीरिक स्वास्थ्य जितनी ही आवश्यक है। प्रतिस्पर्धा, अपेक्षाएं या किसी भी दबाव का असर विद्यार्थियों की मानसिक सेहत पर हो सकता है। उन्होंने को सलाह दी कि पढ़ाई के साथ-साथ संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और परिवार व दोस्तों के साथ संवाद जरूरी है।

स्टूडेंट्स को अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय माता-पिता, शिक्षकों या दोस्तों से साझा करना चाहिए। जरूरत पड़ने पर काउंसलर की सलाह भी ली जा सकती है। इस दौरान उन्होंने तनाव प्रबंधन, आत्ममूल्यांकन और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय बताए और अपनी भावनाओं को दबाने के बजाय साझा करने की अपील की।

मोशन एजुकेशन के वाइस प्रसिडेंट (टेलेंट नर्चर) और सीनियर फेकल्टी दीपक जोशी ने बताया कि यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए जानकारीपूर्ण रहा बल्कि एक नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी लेकर आया।

कोचिंग संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र जैसे आयोजनों से से छात्रों और शिक्षकों, दोनों के लिए एक सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद मिलती है। मोशन एजुकेशन न केवल शैक्षणिक सफलता बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान समय-समय पर ऐसे प्रेरणादायी एवं जागरूकता से भरपूर सत्र आयोजित करता रहेगा ताकि छात्र मानसिक रूप से मजबूत बनें और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सकें।

सेशन के दौरान स्टूडेंट्स ने खुलकर सवाल पूछे और अपने विचार और अनुभव भी साझा किए। छात्रों ने बताया कि परीक्षा का दबाव कभी-कभी उनके आत्मविश्वास कमजोर कर देता है। ऐसे में इस तरह के सत्र न केवल उन्हें राहत देते हैं बल्कि यह विश्वास भी दिलाते हैं कि वे अकेले नहीं हैं।

IRCTC पर आपका अकाउंट हो सकता है बंद, जल्दी से करा लें सत्यापन

भारतीय रेल जल्द ही तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार सत्यापन शुरू करेगा।

कोटा। रेलवे में प्रतिदिन करीब सवा दो लाख यात्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से तत्काल का टिकट लेते हैं। दिनांक 24 मई से 2 जून तक की ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के पैटर्न का विश्लेषण किया गया, तो पाया गया कि एसी क्लास में कुल औसतन 108000 टिकटों में मात्र 5615 टिकट ही पहले मिनट में बुक हुए। जबकि विंडो ओपन होने के दूसरे मिनट में 22827 टिकट बुक हुए।

वातानुकूलित पुलिस क्लास का विंडो ओपन होने के पहले 10 मिनट में औसत 67159 टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बुक किए गए, जो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुक किए गए कुल टिकटों का 62.5% है। वातानुकूलित क्लास का विंडो ओपन होने के पहले घंटे में 92861 टिकट बुक किए गए, जो वातानुकूलित श्रेणी में ऑनलाइन तरीके से बुक किए गए कुल टिकटों का 86% रहा। 4.7% टिकट विंडो ओपन होने से पहले घंटे से चौथे घंटे के बीच में बुक हुए।

जबकि चौथे घंटे से दसवें घंटे के बीच में 6.2% टिकटों की बिक्री हुई। शेष 3.01% टिकट विंडो ओपन होने के 10 घंटे के बाद बुक किए गए। गैर वातानुकूलित श्रेणी में 24 मई से 2 जून के बीच प्रतिदिन औसतन 118567 टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग हुई, जिसमें 4724 टिकट जो कि कुल टिकटों का 4% है, की बुकिंग पहले मिनट में ही हो गई। दू

सरे मिनट में 20786 टिकट बिके जो कुल टिकटो का 17.5% रहा। विंडो ओपन होने के पहले 10 मिनट में 66.4% टिकटों की बिक्री हुई। विंडो ओपन होने के प्रथम 1 घंटे में 84.02% टिकटों की बिक्री हुई और शेष टिकट अगले 10 घंटे में बुक हुए।

इससे स्पष्ट होता है कि ऑनलाइन सिस्टम पर तत्काल टिकट लोगों को मिल रहे हैं और विंडो ओपन होने के 8 से 10 घंटे बाद भी कुल टिकटों का लगभग 12% टिकट बुक किया गया है। रेलवे ने ऑनलाइन माध्यम से ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल कर टिकट बुकिंग करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, जिसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा विकसित किए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पिछले 6 महीने में 2.4 करोड़ से अधिक यूजर्स को डीएक्टिवेट करते हुए उन्हें ब्लॉक किया गया है। करीब 20 लाख दूसरे अकाउंट को भी संदिग्ध पाया गया है, जिनके आधार एवं दूसरे डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अभी 13 करोड़ से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर हैं, जिनमें आधार प्रमाणित अकाउंट की संख्या 1.2 करोड़ है।

आईआरसीटीसी ने उन सभी अकाउंट की विशेष जांच का फैसला लिया है, जो आधार से ऑथेंटिकेटेड नहीं है। संदिग्ध पाए जाने पर अनऑथेंटिकेटेड खातों को बंद करने का फैसला किया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि जेनुइन पैसेंजर को ही तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल सेवा के तहत टिकट प्राप्त हो। जिन अकाउंट होल्डर द्वारा अपने खाते को आधार से लिंक कर दिया जाएगा, उन्हें तत्काल बुकिंग के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता हासिल होगी।

आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों को भी तत्काल विंडो ओपन होने के पहले 10 मिनट में सिस्टम पर टिकट बुकिंग की इजाजत नहीं है। ऐसे में आईआरसीटीसी अकाउंट का सत्यापन आधार से करना जरूरी हो गया है।

सात दिवसीय महेश जयंती महोत्सव का शोभायात्रा एवं महाप्रसादी के साथ समापन

महाशिवाभिषेक में सपत्निक 251 शिवलिंग का किया सामूहिक अभिषेक

कोटा। सात दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का बुधवार को शोभायात्रा एवं महाप्रसादी के साथ समापन हो गया। श्री माहेश्वरी समाज कोटा के तत्वावधान में आयोजित महेश नवमी पर भगवान शिव का सामूहिक रूद्र महाभिषेक झालावाड़ रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में किया गया। सांय भव्य शोभायात्रा को उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

शोभायात्रा ग्लोबल पब्लिक इंद्रा विहार से प्रारंभ होकर श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंची, जहां विराट सभा परिवर्तित हो गई। सभा में समाज भामाशाह, प्रतिभाओं व खेलकूद प्रतिभागियों व प्रबुद्धजनो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, महापौर राजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर महेश विजय सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। अंत में हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने एकसाथ महाप्रसादी ग्रहण की।

7 दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी सदस्य समाज मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा,मुख्य समन्वयक महेश अजमेरा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा, उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या, सह मंत्री घनश्याम मूंदड़ा, सुरेश काबरा, प्रमोद कुमार भण्डारी, केजी माहेश्वरी, भगवान बिरला, ओम प्रकाश गट्टानी, रामचरण धूत, राजेश माहेश्वरी, अविनाश अजमेरा, बृजगोपाल भरडिया प्रीति राठी, सरिता मोहता, सत्यनारायण चाण्डक सहित कई माहेश्वरी समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

धर्म की गूंज और वैदिक मंत्रों का अनुष्ठान
महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज ने एकजुट होकर सपत्निक महाशिवाभिषेक झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन पर विधि विधान से किया। इससे पूर्व श्री चारभुजा मंदिर सती चबूतरा पाटनपोल पर पूजन व अभिषेक किया गया। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि बताया कि राजेश कृष्ण बिरला अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति सपत्निक पूजन अर्चन मे शामिल हुए।

समन्वयक राजेश जाजू ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज ने 251 शिवलिंग का सामुहिक सपत्निक महाशिवाभिषेक 11 पंडितों द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण से कराया गया। संस्कृत वेदशाला के बटुक भी महाअभिषेक में शामिल रहे। माहेश्वरी बंधुओ ने एकजुट होकर मंगलपाठ, शुद्धीकरण, स्वास्तिक पूजन, संकल्प, गणपति, देव व नवग्रह पूजन से महाअभिषेक प्रारंभ किया। इसके उपरान्त एक साथ महाआरती कर पूरे परिसर को भक्तिमय माहौल में परिवर्तित कर दिया। अंत सभी ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शोभायात्रा में उमड़े माहेश्वरी बंधु
समन्वयक कृष्ण गोपाल जाखेटिया व प्रमोद कुमार भण्डारी ने बताया कि उर्जा मंत्री हीरालाल नागर के हरी झण्डी दिखाते ही हजारों माहेश्वरी बंधु एकजुट होकर भगवान भोले नाथ के जयकारे लगाते हुए भव्य शोभायात्रा में चल रहे थे। विधायक संदीप शर्मा, ओम माहेश्वरी, गोविंद माहेश्वरी एवं अशोक माहेश्वरी भी शोभायात्रा से जुड़े। सर्वप्रथम जय महेश की पताका लेकर समाजबंधु आगे चल रहे थे, जिनके पीछे घुड़सवार, शहनाई वादक आगे बढ़ते रहे। शोभायात्रा मार्ग में आगे भगवान शिव की सुंदर झांकी, राधाकृष्ण, शिव परिवार,भगवान हनुमान वानर टोली के साथ वृहद शिवलिंग शोभयात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा।

शोभायात्रा में जहां भी शिवलिंग निकलता वहां विधिवत पूजन भी लोग करते नजर आए, लोगो ने दूध व जल से शिव अभिषेक किया तो कई बिलपत्र,फल-फूल चढाते रहे। गोविंद माहेश्वरी ने भगवान शिव की रसधारा जैसे प्रारंभ की माहेश्वरी बंधु एक सुर में भगवान महेश के यशोगान गाते चलने लगे। नम:शिवाए ओम नम:शिवाए हर बोल नम: शिवाए,बम-बम शिव का डमरू बाजे रे.. मेरे सिर पर रख दो बाबा..मेरी लगी श्याम संग प्रीत, कीर्तन की है रात आदि भजनों ने शोभायात्रा मे गोविंद माहेश्वरी ने माहेश्वरी बंधुओं को बंधा रखा। गोविंद माहेश्वरी के भजनो की धुनों पर नाचते और महादेव के जयकारों के शोभायात्रा में बढते चले गए।

के जी जाखेटिया ने बताया कि शोभा यात्रा मे सभी माहेश्वरी बंधु पारम्परिक परिवेश पुरुष वर्ग- सफेद कुर्ता-पायजामा तथा महिला वर्ग केसरिया / पीली साडी पहनकर कर सम्मिलित हुई।शोभायात्रा मार्ग में 51 स्वागत गेट बनाए गए और विभिन्न समाजों एवं व्यापार संघों ने शोभायात्रा का स्वागत फूलों से किया। अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला को विभिन्न समाजों के अध्यक्षों ने माला पहनाई।

मंत्री ​हीरालाल नागर ने की पुष्पा वर्षा
मंत्री हीरालाल नागर के निवास पर शोभायात्रा के पहुचते ही स्वंय मंत्री हीरालाल नागर ने गुलाब के फुलों को हाथ में लेकर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की और उनका स्वागत किया। माहेश्वरी सामज के महिला व पुरूषो का मं​त्री नागर ने स्वागत किया और जय महेश के जयकारों के साथ काफिला आगे बढ गया।

एकता का परिचायक है महेश नवमी पर्व
समन्वयक हरिकृष्ण बिरला व अनिल डागा ने बताया कि श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरालाल नागर एवं अतिथियों ने समाज के 251 श्रेष्ठी, प्रतिभाओं एवं भामाशाहों को मंच पर सम्मानित किया। मंत्री नागर ने महेश नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व का महत्व एकता और विश्वास को प्रकट करने में है। माहेश्वरी समाज के लोग देश विदेश में नाम कमा रहे है। सेवा समर्पण और त्याग माहेश्वरी समाज का चरित्र है। यह पर्व सामाजिक और धार्मिक एकता को प्रोत्साहित करता है और लोगों को एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा यह पर्व धार्मिक उत्सव के रूप में लोगों को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास अभिव्यक्ति करने का एक अवसर प्रदान करता है।

त्याग और सदाचार का संकल्प: राजेश कृष्ण बिरला
अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने इस अवसर पर कहा कि महेश नवमी का पर्व समाज में सद्भाव, शांति और एकता के बंधन को मजबूत करने की राह दिखाता है। यह पर्व हमें भगवान शिव के विराट व्यक्तित्व का अनुसरण करने की सीख देता है। श्री माहेश्वरी समाज सदैव जनसेवा की मिसाल पेश करता है।

गंगा दशमी आज: श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पर होगा प्रभु के जल विहार का मनोरथ

तिबारी में भरा जाएगा जल, निज मंदिर के बाहर विराजेंगे मथुराधीश प्रभु, करेंगे जलक्रीड़ा

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री बड़े मथुराधीश मंदिर पर गुरुवार को गंगा दशहरा मनाया जाएगा। ट्रस्ट के महामंत्री मोनू व्यास ने बताया कि इस दौरान सुबह मंगला 6.30 बजे और राजभोग के दर्शन 11 बजे (सेवानुकुल) खुलेंगे। वहीं जल क्रीड़ा मनोरथ के दर्शन सायंकाल 5 बजे के बाद भोग आरती के साथ सेवा अनुकूल समय में होंगे। आरती भी मंगला तिबारी में ही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गंगा दशमी के दिन निज मंदिर के बाहर तिबारी में घुटनों तक जल भरा जाएगा। मथुराधीश प्रभु निज मंदिर के बाहर विराजेंगे और जल क्रीड़ा करेंगे। जल में विभिन्न प्रकार के इत्र, फूलेल और अन्य सुगंधित पदार्थ डाले जाएंगे।

डोल तिबारी में सभी दिशाओं में कुंज के भाव में केले के पत्ते व तने रखे जाएंगे। भगवान के सामने पानी में कछुए और मगरमच्छ जैसे लकड़ी के खिलौने और कमल जैसे खूबसूरत फूल भी तैराए जाएंगे। इस दौरान मुख्य द्वार पर हल्दी का मंडन होगा। आम के पत्तों की वंदन माला सजाई जाएगी। झारीजी में यमुना जी का जल भरा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पुष्टिमार्ग में गंगा दशमी भाव गंगा और यमुना के मिलन का भाव माना गया है। दस इंद्रियों को वश में करके महाप्रभु को पाने की गंगा की इच्छा यमुना जी के माध्यम से ही पूरी हुई थी। इसलिए पुष्टिमार्ग में गंगा दशहरा को यमुना दशमी के रूप में भी मनाया जाता है।

निर्जला एकादशी 7 को
मोनू व्यास ने बताया कि मथुराधीश मंदिर पर निर्जला एकादशी शनिवार को मनाई जाएगी। जिसमें प्रभु के नौका विहार के मनोरथ के दर्शन शाम 6:30 बजे के बाद सेवाअनुकूल समय में होंगे।

द्वारकेशलाल जी का प्राकट्य उत्सव मनाया
इससे पहले बुधवार को पुष्टिमार्ग के पीठाधीश्वर द्वारकेश लाल जी के प्राकट्य पर उत्सव मनाया गया। इस दौरान सुबह नंदोत्सव हुआ। वहीं शाम को प्रभु ने फूल मंडली में विराजकर दर्शन दिए।

fraud: आईसीआईसीआई बैंक की महिला बैंक मैनेजर ने 4.60 करोड़ का किया गबन

ग्राहकों के खातों से अवैध रूप से राशि निकालकर शेयर बाजार में किया निवेश

कोटा। Icici bank manager fraud: आईसीआईसीआई बैंक की एक महिला मैनेजर द्वारा करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी मैनेजर साक्षी गुप्ता ने श्रीराम नगर शाखा में कार्यरत रहते हुए साल 2020 से 2023 के बीच ग्राहकों के खातों से लगभग 4.60 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।

बैंक प्रबंधन ने इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद फरवरी 2025 में उद्योग नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।उद्योग नगर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि साक्षी गुप्ता मूल रूप से रावतभाटा की निवासी है और कोटा के विज्ञान नगर क्षेत्र में रह रही थी।

बैंक द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के अनुसार साक्षी ने लगभग 43 ग्राहकों के 100 से अधिक खातों से अवैध रूप से राशि निकालकर शेयर बाजार में निवेश किया और इसमें से अधिकतर राशि शेयर बाजार में डूब गई।

साक्षी गुप्ता ने ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके मोबाइल नंबर बदल दिए ताकि लेन-देन से संबंधित कोई अलर्ट उन्हें न मिले। वह डेबिट कार्ड, पिन और ओटीपी का भी गलत इस्तेमाल कर लेनदेन करती रही। जांच में सामने आया कि उसने 40 खातों पर अवैध रूप से ओवर ड्राफ्ट सुविधा शुरू की, जबकि 31 ग्राहकों की एफडी समय से पहले मैच्योर करवा दी और उसमें से 1.34 करोड़ से अधिक की राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी।

धोखाधड़ी का भंडाफोड़ तब हुआ जब एक ग्राहक ने अपनी 1.50 लाख की एफडी की जानकारी के लिए बैंक से संपर्क किया। जांच में सामने आया कि वह राशि उसकी अनुमति के बिना अन्य खाते में भेज दी गई थी। इसी तरह साल 2023 में एक बुजुर्ग महिला के खाते से 3 करोड़ तक की अवैध निकासी की गई।

साक्षी ने अधिकांश लेनदेन इंस्टा, कियोस्क और डिजिटल बैंकिंग माध्यमों से किए। पुलिस का कहना है कि जिन खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी हुई है, उनमें अधिकतर डीसीएम (फैक्ट्री) के कर्मचारी शामिल हैं। उनके खातों से लाखों रुपए की अवैध निकासी की गई है।

बैंक के कॉरपोरेट कार्यालय ने फैक्ट्री प्रबंधन और पीड़ित ग्राहकों को इस घोटाले की जानकारी दे दी है। फिलहाल बैंक प्रबंधन इन ग्राहकों की राशि लौटाने की प्रक्रिया में जुटा है। हालांकि बैंक ने इस मामले पर मीडिया से किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।