रियलमी का यह वॉटरप्रूफ 5G फोन 8 हजार रुपये सस्ता हुआ, मिलेगी 120W की चार्जिंग

नई दिल्ली। 120W की फास्ट चार्जिंग वाला रियलमी GT सीरीज का शानदार फोन- Realme GT 7 Pro अमेजन पर जदबर्दस्क डील में मिल रहा है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला गैलेक्सी ग्रे कलर वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 54998 रुपये है।

आप इस फोन को सीधे 8 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर 17 जून तक लाइव रहेगा। बैंक ऑफर में यह फोन 7.5% तक सस्ता हो सकता है। फोन पर 1649 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। रियलमी के इस फोन के फीचर जबर्दस्त है। इसमें कंपनी IP69 वॉटरप्रूफिंग भी दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का OLED Plus डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल देखने को मिलेगा। फोन 16जीबी तक के LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। रियलमी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 16 मेगापिक्ल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

फोन में दी गई बैटरी 5800mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 14 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। फोन IP68+IP69 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। यह अंडरवॉटर कैमरा मोड वाला भारत का पहला फोन है।

Silver Price: चांदी ऑल टाइम हाई पर, क्या अब सवा लाख के पार जाएंगे भाव

नई दिल्ली। Silver Price Today: भारत में चांदी ने 2025 में सभी कमोडिटीज को पीछे छोड़ दिया है। पिछले हफ्ते MCX पर इसकी कीमत ₹1,06,138 प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई। आज सर्राफा बाजारों में चांदी बिना जीएसटी 105290 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। निवेशकों और एक्सपर्ट्स की नजर अब इसी पर टिकी है। आइए समझें क्यों उड़ रही है चांदी?

3 बड़े कारण…

  1. सेफ-हेवन डिमांड: रूस-यूक्रेन जंग और ग्लोबल तनाव के बीच लोगों ने चांदी को “सुरक्षित निवेश” माना।
  2. इंडस्ट्री का भूखा पेट: सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए चांदी की मांग आसमान छू रही है।
  3. सप्लाई किल्लत: रूस (दुनिया के टॉप-10 सिल्वर प्रोड्यूसर्स में से एक) से सप्लाई रुकने का डर। पहले से ही दुनिया में पिछले 5 साल से चांदी की कमी चल रही थी।

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक आनंद राठी के नवीन माथुर का अनुमान है, “2025 में MCX सिल्वर ₹1,15,000 से ₹1,23,000/kg तक पहुंच सकता है। यानी अभी के भाव से 20% तक का फायदा।” रिच डैड पुअर डैड लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का अनुमान है कि चांदी आज भी सबसे सस्ता निवेश है! इस साल $70/औंस (अंतरराष्ट्रीय बाजार) तक पहुंचने की उम्मीद है।

LKP सिक्योरिटीज जतिन त्रिवेदी कहते हैं, “सिर्फ 2025 में ही चांदी ₹87,000 से ₹1,04,500/kg पर पहुंची। अगले टारगेट ₹1,10,000–₹1,20,000 हैं” रिलायंस सिक्योरिटीज जिगर त्रिवेदी का कहना है, “अगले 1 महीने में MCX सिल्वर ₹1,10,000/kg तक जा सकता है। पोर्टफोलियो में 12-15% चांदी जरूर रखें!”

Stock Market: सेंसेक्स 256 अंक बढ़ कर 82445 पर और निफ्टी 25100 के पार बंद

नई दिल्ली। Stock Marke Closed: शेयर बाजार में शुक्रवार की तेजी आज भी कायम रही। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 256.22 अंक या फिर 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,445.21 पर बंद हुआ। निफ्टी आज 100.15 या फिर 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,103.20 अंक पर बंद हुआ है।

अमेरिका और चीन के बीच आज लंदन में होने जा रही ट्रेड वार्ता से वैश्विक बाजारों में तेजी से भारतीय शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ। इसी के साथ लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में बाजार बढ़त में रहने में कामयाब रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में 0.5% की बड़ी कटौती और कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) घटाने के फैसले से बैंकिंग शेयरों में तेजी का भी बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 300 से ज्यादा अंक चढ़कर 82,574.55 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 82,669 अंक तक चढ़ गया था। अंत में यह 256.22 अंक या 0.31% की बढ़त लेकर 82,445.21 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मजबूती के साथ 25 हजार के पार खुला। कारोबार के दौरान यह 25,160.10 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 100.15 अंक या 0.40% की बढ़त लेकर 25,103 पर सेटल हुआ।

कोटक बैंक 3.20 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.63 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.24 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स, एसबीआई, सनफार्मा के भी शेयर तेजी के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स की टॉप 30 में 23 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ इटरनल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

JoSAA Counselling की 1st मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। JoSAA Counselling: जो छात्र इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के टॉप कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और GFTI में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। आज यानी 9 जून 2025 को दोपहर 2 बजे JoSAA की पहली मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट छात्रों द्वारा 8 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर तैयार की गई है।

छात्र इस लिस्ट को JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। यह मॉक लिस्ट सिर्फ एक पूर्वानुमान है, जिससे छात्रों को अपने विकल्पों को समझने और जरूरत पड़ने पर उनमें सुधार करने का मौका मिलेगा।

ऐसे करें चेक

  • JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  • JoSAA Seat Allotment 1 लिंक देखें और उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही नई विंडो खुलेगी, अपना पासवर्ड और जेईई मेन रोल नंबर दर्ज करें। फिर Submit पर क्लिक करें
  • JoSAA सीट अलॉटमेंट लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भविष्य के लिए इसे सहेजने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें

इसके बाद दूसरी मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जून को दोपहर 12:30 बजे जारी की जाएगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने अंतिम विकल्प 12 जून शाम 5 बजे तक भर लें, क्योंकि उसी दिन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। जो विकल्प उस समय तक भरे जाएंगे, वे ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएंगे और उसी के आधार पर सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। 13 जून को JoSAA द्वारा डाटा वेरीफिकेशन और वैलिडेशन का काम किया जाएगा। फिर 14 जून को सुबह 10 बजे सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड घोषित होगा।

अगर किसी छात्र को पहले राउंड में सीट मिलती है, तो उसे संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आरक्षण प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) आदि। फिर छात्रों को सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी और अपने अंतिम विकल्पों की प्रिंट कॉपी निकालनी होगी, जो रिपोर्टिंग के समय काम आएगी।

किन बातों का रखना होगा ध्यान
ध्यान रहे, सीट अलॉटमेंट की कोई व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जाएगी। छात्रों को स्वयं पोर्टल पर जाकर समय रहते सभी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी। यदि कोई छात्र किसी राउंड में ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करता, तो उसकी अलॉट की गई सीट रद्द हो जाएगी और वह अगले राउंड्स में हिस्सा नहीं ले पाएगा। जो छात्र किसी कारणवश सीट नहीं लेना चाहते, वे दूसरे राउंड से लेकर पांचवें राउंड तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं लेकिन अंतिम राउंड से पहले ही ऐसा करना होगा।

राजस्थान PTET 15 जून को सुबह 11 बजे से होगी, एडमिट कार्ड आउट

जयपुर। PTET 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने आज 9 जून को पीटीईटी 2025 (Pre-Teacher Education Test) के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने 2 वर्षीय बी.एड. कोर्स या 4 वर्षीय बी.ए.बी.एड./बी.एससी.बी.एड. कोर्स के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा 15 जून को
राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा 15 जून को प्रदेश के 41 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। इस परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न बीएड कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. सबसे पहले ptetvmoukota2025.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर अपने कोर्स (2-वर्षीय बी.एड. या 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) के अनुसार लिंक पर क्लिक करें।
  3. ‘PTET Admit Card 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन पेज पर जाकर अपनी डिटेल्स (जैसे एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि) भरें।
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  6. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। सभी जानकारियों को ध्यान से चेक करें।
  7. एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें और उसे सुरक्षित रखें।

कुछ बातों का रखे विशेष ध्यान…

  • एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी का नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग टाइम जैसी जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज होनी चाहिए।
  • परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी साथ लाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • किसी भी तरह की गड़बड़ी या त्रुटि पाए जाने पर तुरंत यूनिवर्सिटी की हेल्पलाइन से संपर्क करें।

सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से जुड़ी ताजा जानकारियों और निर्देशों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

राजस्थान पीटीईटी 2025 की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है। अब जब एडमिट कार्ड जारी हो चुका है, तो परीक्षा की अंतिम तैयारियों में कोई कमी न छोड़ें। समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखें। सफलता आपके कदम चूमेगी!

Gold Price Open: सोना हुआ फिर सस्ता, MCX पर गोल्ड 96400 के नीचे

नई दिल्ली। Gold Price Opened : इस सप्ताह के पहले दिन कारोबार के शुरुआत में सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। चांदी के भाव मामूली तेजी के साथ खुलने के बाद लुढ़क गए। सोने के भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 96,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,05,200 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 176 रुपये की गिरावट के साथ 96,860 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,036 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 638 रुपये की गिरावट के साथ 96,398 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,860 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,285 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 99,358 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज एक रुपये की मामूली तेजी के साथ 1,05,460 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,05,459 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 220 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,239 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,0,5,460 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,136 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,06,138 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी फिसले
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद लुढ़क गए। सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। Comex पर सोना 3,333.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,346.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 27.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,319.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। Comex पर चांदी के वायदा भाव 36.16 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 36.13 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 36.11 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव आज 36.26 डॉलर के भाव पर दिन के और इस साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।

50MP के मेन कैमरा, 12GB रैम वाला Vivo का नया फोन, लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन का नाम Vivo Y300c है। वीवो का यह नया फोन 12जीबी रैम से लैस है। यह 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

वीवो ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत करीब 195 डॉलर (लगभग 16,700 रुपये) है। फोन में कंपनी 6500mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2392 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गेमिंग का दौरान फोन का टच सैंप्लिंग रेट 300Hz का हो जाता है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो बोके इफेक्ट के काम आता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दे रही है, जिससे वायरलेस इयरफोन्स जैसे डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है।

वीवो का फोल्डेबल फोन
वीवो इसी महीने अपने फोल्डेबल फोन X फोल्ड 5 को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन में 8.03 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। साथ ही इसमें आपको 6.53 इंच का LTPO कवर डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। यह फोन 6000mAh की बैटरी और 90W की चार्जिंग से लैस होगा।

Weather Alert: राजस्थान में अगले दो दिन और सताएगी गर्मी, जानिए क्यों

जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। बीते 3 दिनों में पारा तेजी से चढ़ने लगा है। अधिकतम तापमान का स्तर 47 डिग्री को पार कर गया है। गंगानगर देश का सबसे गर्म शहर बन गया है। यहां अधिकतम तापमान का स्तर 47.4 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त हीट वेव्स चली। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 7 जिलों में अधिकतम तापमान का स्तर 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। इनमें श्रीगंगानगर में 47.4, बीकानेर में 46.0, बाड़मेर में 45.9, चूरू में 45.6, फलौदी में 45.4, जैसलमेर में 45.2 और कोटा में 45.0 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में भी अधिकमत तापमान बीते 3 दिनों में करीब 4 डिग्री तक बढ़ गया है। रविवार को यहां अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री तक अधिक रहा। वहीं बीकानेर संभाग में यह सामान्य से 5 डिग्री से भी अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार 11 जून तक प्रदेश के अधिकतम तापमान का स्तर 47 डिग्री के आसपास ही बना रह सकता है।

मानूसन की रफ्तार थमी
देश में इस बार मानसून की जल्दी एंट्री हो गई थी लेकिन मध्य भारत तक पहुंचते-पहुंचते इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। हालांकि राजस्थान में मानूसन की ऑनसेट तारीख 20 जून रखी गई थी लेकिन जिस रफ्तार से यह आगे बढ़ रहा था उसे देखते हुए इसके यहां समय से पहले पहुंचने का अनुमान था लेकिन अब यह महाराष्ट्र के आसपास ही रुका हुआ है।

हालांकि राजस्थान में इस बार मानसून की बारिश पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। वर्षाजनित कृषि पर निर्भर रहने वाले राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग ने इस मानसून में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सामान्य से 110 प्रतिशत तथा पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 115 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान जताया है।

साल 2024 में प्रदेश में 662.87 एमएम वर्षा दर्ज की गई थी, जो कि सामान्य स्तर 421.96 प्रतिशत से लगभग 57 प्रतिशत अधिक थी। साल 2024 में यहां मानसून की एंट्री 25 जून को हुई थी।

Stock Market: सेंसेक्स 385 अंक उछलकर 82574 पर खुला, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में तेजी के बीच बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर उड़ान पर हैं। बैंक निफ्टी में 0.51 पर्सेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.49 पर्सेंट की तेजी है। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी अच्छी-खासी बढ़त पर हैं। निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक में एक फीसद से अधिक की तेजी है। जबकि, रियल्टी लाल निशान पर है। वहीं, प्राइवेट बैंकों के शेयर भी उछल रहे हैं।

शेयर मार्केट की आज धमाकेदार शुरुआत हुई है। सप्ताह के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 385 अंकों की तेजी के साथ 82574 पर खुला। जबकि, रेपेा रेट के कम होने के बाद आज एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 157 अंकों के बंपर उछाल के साथ 25160 के लेवल पर खुलने में सफल रहा।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए दो बड़े कदम उठाए। इससे बाजार में उत्साह दिखा। BSE सेंसेक्स 747 अंक यानी 0.92% की बढ़त के साथ 82,189 पर बंद हुआ। Nifty50 252 अंक यानी 1.02% चढ़कर 25,003 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs/FPIs) ने शुक्रवार को भारतीय शेयरों में ₹1,009.71 करोड़ की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹9,342.48 करोड़ के शेयर खरीदे।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत
एशियाई बाजारों में सोमवार को तेजी रही। निवेशक वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्यापार वार्ता पर नजरें रखें हुए हैं। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.95 प्रतिशत चढ़ा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स1.73 प्रतिशत बढ़ा।

अमेरिकी बाजारों में वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि पेरोल डेटा ने आर्थिक मंदी की आशंकाओं को कम करने के चलते वॉल स्ट्रीट में तेजी आई। सरकारी डेटा के अनुसार, मई में अमेरिकी पेरोल 139,000 तक पहुंच गया। यह डॉव जोन्स के 125,000 के पूर्वानुमान से ऊपर है। डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई, एसएंडपी 500 में भी 1.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा नैस्डैक कंपोजिट में 1.20 प्रतिशत की तेजी आई।

कोटा के मथुराधीश मंदिर पर हुआ खसखाने के बंगले का मनोरथ

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री मथुराधीश मंदिर पाटनपोल पर रविवार को उष्ण काल के सेवाचर्या के तहत् खसखाने के बंगले का मनोरथ किया गया। इस दौरान मथुराधीश प्रभु निज तिबारी के चौक में बनाए गए खस के बंगले में विराजे। इस अवसर पर गिरीराज जी पधाराए गए और यमुना जी भरी गईं।

ठाकुर जी के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही। प्रभु के अलौकिक दर्शन पाकर महिलाऐं बलाइयां लेती रहीं तो पुरूष जयकार से हवेली को गूंजा रहे थे।वहीं “सुंदर तिबारो खसखाने को बनायो है.. बैठे ब्रजराज कुंवर मन को हरत है। अतिसुगंध जल बहु भांतिन के बेला भर, लाए लाए सखि सब छिरक्यौ करत हैं..” सरीखे कीर्तन के पद भी गूंज रहे थे।

उल्लेखनीय है कि प्रभु के सुखार्थ खसखाने का बंगला मनोरथ अतीव सुंदर भावना से किया जाता है। महामंत्री मोनू व्यास ने बताया कि पुष्टिमार्ग में प्रभु के बालभाव की सेवा होती है। जब तक प्रभु ब्रज में बिराजते थे तब तक आपने ब्रज के एक सामान्य ग्वाले की भांति लीला की। इन्हीं समय प्रभु जब वैशाख–जेठ मास की भीषण गर्मी के समय में भी गौचारण के लिए जाया करते थे।

गौचारण के दौरान जब गौ और ग्वाल सब थक कर वृंदावन की पावन भूमि व श्री यमुना जी के पुलीन तट पर बैठ दुपहरी का समय बिताते थे। तब ब्रज के ग्वाल–बाल सखा प्रभु के सुखार्थ ब्रजमंडल में पाए जाने वाली एक प्रकार की औषधीय घास सूखी खस को एकत्र कर एक झोपड़ी का निर्माण करते थे। ताकि प्रभु का धूप व दोपहर की गर्म हवाओं अथवा लू से बचाव होता रहे। साथ ही खस में औषधीय गुण होने ये प्रभु को हर प्रकार से सुख पहुंचे।

उन्होंने बताया कि ब्रजभक्तों की इसी भावना को पुष्टिमार्ग में अंगीकार कर आगे उष्णकालीन सेवा में शीतोपचार के लिए खस के बंगले का मनोरथ किया जाता है। कल जल के मनोरथ के दर्शन 7 बजे होंगे।