Stock Market: सेंसेक्स 118 अंक चढ़कर 82510 पर और निफ्टी 25100 के पार

नई दिल्ली। Stock Market Opened: एशियाई बाजारों में तेजी, विदेशी फंड प्रवाह के साथ बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.11 अंक चढ़कर 82509.83 पर पहुंच गया।

ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 33.33 अंक चढ़कर 25,137.35 पर पहुंच गया। शेयर मार्केट आज बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंकों की तेजी के साथ 82473 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा। जबकि, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाले बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने करीब 30 अंक ऊपर 25134 के स्तर से बुधवार के कारोबार की शुरुआत की।

मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्ती दिखी थी। सेंसेक्स 53.49 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 82,391.72 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 1.05 अंक या 0 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 25,104.25 अंक पर आ गया था।

ग्लोबल मार्केट का हाल

  • एशियाई बाजार
    एशियाई बाजार एशियाई बाजारों में बुधवार को तेजी आई। जापान के निक्केई 225 ने 0.25% तक बढ़त हासिल की, जबकि अस्थिर ट्रेडिंग के बीच टॉपिक्स इंडेक्स 0.1% फिसल गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.98% तक बढ़ गया और स्मॉल-कैप शेयरों पर केंद्रित कोस्डैक 1.22% चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 ने शुरुआती कारोबार में 0.44% की बढ़त हासिल की, जो अपने पिछले रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल को पार कर गया।
  • गिफ्ट निफ्टी टूडे
    Share Market Live Updates 11 June: गिफ्ट निफ्टी आज 25,178.50 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 34 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
  • वॉल स्ट्रीट
    Share Market Live Updates 11 June: वॉल स्ट्रीट अमेरिकी स्टॉक वायदा फ्लैटलाइन के आसपास रहा। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 105.11 अंक या 0.25% चढ़कर 42,866.87 पर बंद हुआ। S&P 500 ने 6,038.81 पर बंद हुआ और इसमें 0.55% की बढ़त रही। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 0.63% चढ़कर 19,714.99 पर बंद हुआ।

NEET UG Result इस डेट में होगा घोषित, नतीजों के साथ आएगी टॉपर्स लिस्ट

नई दिल्ली। NEET UG Result: नीट यूजी 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से नतीजे जारी होने का इंतजार है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक यह इंतजार 14 जून को खत्म हो जायेगा। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किये जायेंगे।

परिणाम आते ही सभी स्टूडेंट्स लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (ऑल इंडिया रैंक/ AIR) भी जारी की जाएगी।

फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट
एनटीए की ओर से 3 जून को आंसर की जारी की गई थी जिस पर 5 जून तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया है। ऐसे में अब आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थियों को परिणाम तैयार किया जायेगा।

नीट रिजल्ट 2025 इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

  1. NEET Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करना होगा।
  4. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकेंगे।

इस डेट में हुई थी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2025) का आयोजन देशभर के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम 4 मई 2025 को आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के चलते इस बार एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन करवाया गया। इस वर्ष एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया हुआ था। एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे थी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

भारत की जीत: यूरोपीय संघ FTA से ऊर्जा और कच्चा माल अध्याय हटाने पर सहमत 

नई दिल्ली। भारत ने यूरोपीय संघ (ईयू) को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत ‘ऊर्जा और कच्चा माल’ अध्याय को बातचीत से अलग रखने के लिए मना लिया है। यूरोपीय संघ ने एकतरफा तरीके से उस अध्याय को शामिल किया था।

इसमें भारत से पेट्रोलियम उत्पादों, रसायनों, कपास, लौह और इस्पात, तांबा तथा अन्य महत्त्वपूर्ण धातुओं जैसे कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति की प्रतिबद्धता अनिवार्य करने का प्रावधान था। 12 से 16 मई को नई दिल्ली में मुक्त व्यापार समझौते के लिए 11वें दौर की बातचीत के समापन के बाद यूरोपीय आयोग ने एक बयान में कहा था, ‘इस पर वार्ता से पहले सहमति बनी थी कि ऊर्जा और कच्चे माल के अध्याय पर चर्चा को फिलहाल अलग रखा जाएगा।’

कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण वि​भिन्न देशों में ऊर्जा और कच्चे माल की आपूर्ति की सुरक्षा को लेकर जबरदस्त रुचि पैदा हुई है। चीन द्वारा हाल ही में दुर्लभ खनिज मैग्नेट के निर्यात पर प्रतिबंध ने भी विविध स्रोतों से विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई है।

यूरोपीय संघ अधिकांश कच्चे माल की आपूर्ति के लिए पूरी तरह तीसरे देशों पर निर्भर है। आपूर्ति जोखिम को कम करने के लिए यूरोपीय संघ ने तय ​किया है कि 2030 से किसी भी महत्त्वपूर्ण कच्चे माल की आपूर्ति का 65 फीसदी से अधिक हिस्सा किसी एक देश से आयात नहीं किया जाएगा।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यूरोपीय संघ का व्यापार समझौते का रुख विरोधाभासों से भरा है क्योंकि वह विकासशील देशों से कोई प्रतिबंध नहीं चाहता है जबकि कार्बन-उत्सर्जन वाली वस्तुओं पर कर, सख्त प्रौद्योगिकी हस्तांतरण नियंत्रण जैसे प्रतिबंध को लागू करने का अधिकार अपने पास रखता है।

उन्होंने कहा, ‘यह दोहरा मापदंड चुनिंदा दृष्टिकोण को उजागर करता है। एक जो दूसरों के संसाधनों तक खुली पहुंच चाहता है जबकि अपने दरवाजे मूल्य वर्धित निर्यात और औद्योगिक विकास के लिए बंद कर रहा है। भारत ऐसी विषमता को स्वीकार नहीं कर सकता है। एक निष्पक्ष मुक्त व्यापार करार पारस्परिक दायित्वों को प्रतिबिंबित करने वाला होना चाहिए न कि कच्चे माल के एकतरफा प्रवाह के हिसाब से।’

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को संयुक्त रूप से घोषणा की थी कि दोनों पक्ष 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार करार को पूरा करना चाहते हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और साल के अंत की समयसीमा से पहले भी समझौता किया जा सकता है।

यूरोपीय संघ ने अपने बयान में कहा कि वार्ता के 11वें दौर के दौरान पारदर्शिता, बेहतर नियमन, सीमा शुल्क और व्यापार सुविधा तथा बौद्धिक संपदा अधिकार जैसे कई अध्याय पर सफल चर्चा पूरी हो गई है। महत्त्वपूर्ण आईपीआर अध्याय पर यूरोपीय संघ ने कहा, ‘वार्ताकारों ने विभिन्न पहलुओं पर समझौता प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया और इस अध्याय की बातचीत समाप्त हो गई।’

कोटा के मथुराधीश मंदिर पर ज्येष्ठाभिषेक आज, मनोरथ में चढ़ाए जाएंगे आम

कोटा। शुद्धाद्वैत प्रथम पीठ श्री मथुराधीश मंदिर पर मंगलवार को जल अधिवासन किया गया। वहीं बुधवार को ठाकुर जी का ज्येष्ठाभिषेक होगा। इस दौरान अधिवासित शीतल जल से प्रभु को स्नान कराया जाएगा।

प्रभु को भोग धराने के पश्चात वल्लभकुल आचार्य, प्रभु की सेवा के मुखियाजी, भितरिया सेवक तथा वैष्णव जन के साथ जल भरने पधारे। स्वर्ण एवं रजत पात्र मे जल भर कर मंदिर मे लाया गया। फिर शयन के समय जल का अधिवासन किया गया। जल की गागर का भी चंदन एवं अन्य सामग्री से पूजन किया गया और भोग धराया गया। अधिवासन में जल की गागर भरकर उसमें कमल, जूही, मोगरा की कली, कदम्ब, निवारा की कली, गुलाब, रायबेली आदि आठ प्रकार के पुष्प, चंदन, केशर, बरास, गुलाब जल, यमुना जल आदि पधराये गए। अधिवासन के समय संकल्प किया गया।

श्री मथुरेश टेंपल बोर्ड के महामंत्री मोनू व्यास ने बताया कि बुधवार को स्नान यात्रा के तहत ठाकुर जी का प्रातः 5 बजे ज्येष्ठाभिषेक किया जाएगा। इस दिन आम का मनोरथ भी होगा। जिसके तहत ठाकुर जी को सवा लक्ष आम धराए जाएंगे। शयन के साथ फूल मंडली के दर्शन होंगे। स्नान के दर्शन वर्ष में दो बार ही होते हैं। ज्येष्ठाभिषेक के बाद जन्माष्टमी पर ही पंचामृत अभिषेक के दर्शन होंगे। इसके बाद प्रभु की चंदन सेवा बंद हो जाएगी।

उन्होने बताया कि प्रातः 5 स्नान के दर्शन होंगे। इसके बाद 9 बजे से सेवाअनुकूल समय में राजभोग और 4 बजे उत्थापन के दर्शन होंगे। वहीं 5 बजे भोग आरती के दर्शन शामिल होंगे। शाम को 6:30 बजे फूल मंडली के दर्शन होंगे।

CBC जांच के लिए अब बाहर नहीं भटकेंगे RAC जवान, राउंड टेबल ने भेंट की मशीन

कोटा। राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (आरएसी) के जवानों और स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई सौगात राउण्ड टेबल 306 ने दी है। कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल 306 ने अपने पहले HEAL प्रोजेक्ट के तहत राज मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी, CHC RAC BTN II कोटा को एक आधुनिक CBC मशीन (कम्प्लीट ब्लड काउंट एनालाइजर) भेंट की है। जिससे अब जवानों को खून की जांच के लिए बाहर निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा।

यह मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही तत्काल जांच संभव बनाएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन 40–50 रोगियों को सेवाएं देता है। चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने बताया कि करीब ₹3.5 लाख की लागत से संपन्न इस सेवा प्रकल्प में मशीन की स्थापना के साथ-साथ ब्लॉक का नवीनीकरण, ब्रांडिंग और एक माह के लिए सभी प्रकार के परीक्षण रीजेंट्स की व्यवस्था भी की गई है।

अब आरएसी के जवानों व जनता को खून की सामान्य जांच के लिए निजी लैब की ओर भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे समय और धन की बचत के साथ इलाज में भी तेजी आएगी। सचिव मुकुल जैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे आयोजित राउंड टेबल इंडिया राजस्थान के एरिया वाइस चेयरमैन, आरएसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन दत्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नर्सिंग ऑफिसर रितेश जैन, लैब टेक्निशियन नरेश एवं आरएसी के अधिकारी व जवानों और राउण्ड टेबल से चेयरमैन स्वप्निल गोयल, सेक्रेटरी मुकुल जैन, तथा सदस्य राहुल, अंशुल, आकाश, अमन, हिमांशु, निखिल और शुभदीप उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन दत्ता ने कहा, इस दान से अब हम सभी महत्वपूर्ण रक्त जांच अपने केंद्र पर ही कर सकेंगे, जिससे मरीजों की सेवा में गुणवत्ता, गति और सुलभता में उल्लेखनीय सुधार होगा।” टेबल चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने कहा, “यह केवल मशीन दान नहीं, बल्कि एक संकल्प है -स्वास्थ्य सेवा को जवानों की चौखट तक पहुंचाने का। यह HEAL प्रोजेक्ट का पहला चरण है, और भविष्य में भी जनसेवा से जुड़े ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।

वाया सोगरिया अजमेर–संतरागाछी स्पेशल ट्रेन का संचालन 30 जून तक बढ़ाया

कोटा। Sogaria Ajmer–Santragachi Special Train: रेल यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनों के संचालन एवं विस्तार के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोगरिया होकर संचालित गाड़ी संख्या 08611/08612 संतरागाछी–अजमेर–संतरागाछी साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस के संचालन को यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनज़र विस्तारित किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी–अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस अब 30 जून तक चलेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 08612 अजमेर–सांतरागाछी स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 3 जुलाई तक किया जाएगा।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संतरागाछी जंक्शन, खड़गपुर जंक्शन, टाटानगर जंक्शन, चांडिल जंक्शन, मूरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह जंक्शन, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड जंक्शन, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, सारईग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, अशोकनगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, एवं अजमेर जंक्शन पर ठहराव लेती है।

Gold Silver Price: सोना हुआ और सस्ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 110 रुपये गिरकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 100 रुपये गिरकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

सात दिनों की तेजी के सिलसिले को तोड़ते हुए मंगलवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। घरेलू बाजारों में सोमवार को सफेद धातु 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी। यह 13 साल का उच्चतम स्तर था।

अमेरिका के बीच व्यापार की उम्मीदों ने सोने को कमजोर किया
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना मामूली बढ़त के साथ 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत गिरकर 36.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार की उम्मीदों ने सोने को कमजोर किया। चीन और अमेरिका के बीच मंगलवार को लंदन में व्यापार वार्ता हो रही है। इसने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते की आशा बढ़ गई है।

86 किसानों को मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना से ₹1.40 करोड़ की राहत

किसानों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने में प्रत्यनशील है भूमि विकास बैंक: राठौड़

कोटा। One time settlement scheme: राज्य सरकार की किसान-हितैषी सोच को जमीन पर उतारते हुए मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025–26 के तहत कोटा ज़िले के 86 किसानों को ₹1.40 करोड़ की वित्तीय राहत प्रदान की गई है।

कोटा भूमि विकास बैंक में यह घोषणा बैंक अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने की और कहा कि यह सहायता उन कृषकों के लिए एक नई सुबह की तरह है, जो वर्षों से कर्ज के बोझ से दबे हुए थे।”राज्य सरकार का उद्देश्य केवल कर्ज माफी नहीं, बल्कि किसानों को नए सिरे से आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर ले जाना है। यह योजना किसानों को पुनः मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है।”

मंगलवार को आयोजित बैठक में अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित ​बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार महाप्रबंधक राजस्थान सहकारी भूमिविकास बैंक उषा सतसंगी, उप रजिस्ट्रार राजेश मीणा, बैंक सचिव ऋतु सपरा एवं बैंक व फील्ड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इन्हे मिली सहायता
उप ​रजिस्ट्रार व बैंक सचिव ऋतु सपरा ने बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू की गई थी। अप्रैल व मई माह में बैंक ने किसानों को राहत देते हुए 1.40 करोड रुपए की राहत प्रदान की है। जिसमें सुल्तानपुर के 08 किसानो को 16.53 लाख, शाखा इटावा के 39 किसानो को 74.96 लाख, शाखा सांगोद के 13 किसानों को 21.97 लाख रुपए, शाखा लाडपुरा के 14 किसानो को 8.65 लाख रुपए व रामगंजमण्डी के 12 किसानो के 18.23 लाख रुपए की ब्याज माफी की है। अत: बैक ने दो माह में 86 किसानों के 1 करोड़ 40 लाख रुपए की राहत प्रदान की है।

30 जून तक बने योजना के पात्र
सचिव ऋतु सपरा ने बताया कि अवधिपार कृषक 30 जून तक प्रात्र राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर योजना से जुड सकते है। शेष राशि जमा करवाने के लिए किसानो को सितम्बर माह तक का समय प्राप्त होगा। ओटिएस योजना के तहत किसानो लगाई अवधिवार ब्याज व पेलेन्टी की माफी की जाएगी। अवधिपार ऋण का पूर्ण चुकाता कर किसान पुरानों ऋणों के बोझ से निकल सकते है और बैंक से नए ऋण न्यूनतम दरों पर प्राप्त कर सकते है।

यहां लगेंगे शिविर
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि बैंक अधिक से अधिक किसानों लाभ पहुचाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 16 से 20 जून तक करेगा। जिसके तहत 16 जून को सुल्तानपुर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिसर,18 जून को इटावा के खातौली कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा 20 जून को इटावा मार्केटिंग सोसायटी परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कोटा राजेश मीणा ने जीएसएस व्यस्थापक की उपस्थिती दर्ज करने का आश्वासन दिया। सचिव ऋतु सपरा ने किसानों को राजस्व रिर्कोड़, जमाबंदी, खसरा नकल, पैनकार्ड व आधार कार्ड साथ शिविर में उपस्थित होने का आव्हान किया।

Garlic Price: आवक की कमी से कोटा मंडी में लहसुन 200 रुपये तेज बिका

कोटा। Garlic Price: भामाशाह अनाज मंडी में मंगलवार को आवक की कमी से लहसुन 200 रुपये तेज बिका। कमजोर उठाव से धान 150 रुपये और चना 50 रुपये मंदा रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब 60000 कट्टे और लहसुन की 10000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

गेहूं 2441 से 2621 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 5000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200,जौ नया 2000से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2701, धान (1847) 2800 से 3050, धान (1509) 2200 से 3001 धान (1718) 3200 से 3601, धान (1885) 3400 से 3650 धान पूसा 2700 से 3201 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4270 सरसो 5800 से 6200, अलसी 6000 से 6800 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7000, उड़द 4000 से 6700, चना देशी 4900 से 5201, चना मौसमी 5000 से 5200, चना पेप्सी 5000 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2500 से 9000, बोक्स पेकिंग 4500 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। मैथी 3800 से 4500 कलौंजी 16000 से 22500 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6500 धनिया नया ईगल 6200 से 6700 रंगदार 6700 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल।

Xiaomi का दो डिस्प्ले वाला नया फोन 50MP के दो कैमरे के साथ होगा लॉन्च

नई दिल्ली। शाओमी का फ्लिप फोन आने वाला है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Xiaomi Mix Flip 2 है। शाओमी स्मार्टफोन की मार्केटिंग हेड Wei Siqi ने इस फोन को ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है।

एक लेटेस्ट वीबो पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट Lu Weibing ने फैन्स से बात करके यह जानने की कोशिश की है कि इस फोल्डेबल फोन के बारे में उनकी क्या उम्मीदे हैं। कंपनी इस साल मिक्स फोल्ड 4 के सक्सेसर के लॉन्च करने के मूड में नहीं लग रही, लेकिन मिक्स फ्लिप 2 का बारे में कहा जा रहा है कि यह इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

फीचर्स: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.85 इंच का OLED इनर डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोन की बैटरी 5100mAh की हो सकती है, जो 67 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोल्ड होने पर फोन की थिकनेस 7.6mm होगी। फोन का वजन 190 ग्राम के आसपास का हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह फोन मिक्स फ्लिप के पहले जेनरेशन से थिन और लाइट होगा।

मिक्स फ्लिप सीरीज की खास बात है कि इसमें कंपनी फंक्शनल कवर डिस्प्ले ऑफर करती है। ऐसे में उम्मीद है कि मिक्स फ्लिप 2 ऊी 4 इंच के कवर डिस्प्ले और HyperOS 2 के साथ आ सकता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा दे सकती है। इसके अलावा इसमें आपको एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी देखने को मिल सकता है। फोन में मिलने वाला अडिशनल फीचर्स में IR और NFC शामिल हो सकते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है।