JoSAA Counselling की दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट जारी, फाइनल रिजल्ट 14 को

नई दिल्ली। JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने जोसा काउंसलिंग 2025 के तहत दूसरी मॉक सीट आवंटन लिस्ट 11 जून को जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन/एडवांस्ड के आधार पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अब josaa.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लिस्ट चेक कर सकते हैं।

यह मॉक लिस्ट छात्रों को यह समझने में मदद करती है कि उनके विकल्पों और प्राथमिकताओं के आधार पर उन्हें कौन-सी सीट आवंटित हो सकती है। इससे पहले, पहली मॉक सीट लिस्ट 8 जून तक भरे गए विकल्पों के आधार पर जारी की गई थी। अब उम्मीदवारों को यह मौका दिया जा रहा है कि वे अपने विकल्पों को अंतिम लॉकिंग से पहले संशोधित कर सकें।

JoSAA 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियातिथि
च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि12 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)
दूसरा मॉक सीट एलोकेशन11 जून 2025
अंतिम विकल्प लॉक करने की तिथि12 जून 2025
पहला राउंड सीट अलॉटमेंट14 जून 2025
सीट एक्सेप्टेंस फीस भुगतान और ऑनलाइन रिपोर्टिंग (राउंड 1)14 जून – 19 जून 2025
दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट21 जून 2025
तीसरा राउंड सीट अलॉटमेंट28 जून 2025
चौथा राउंड सीट अलॉटमेंट4 जुलाई 2025
पांचवां राउंड सीट अलॉटमेंट10 जुलाई 2025
छठा (अंतिम) राउंड सीट अलॉटमेंट16 जुलाई 2025
पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का समापन28 जुलाई 2025 (अनुमानित)

जोसा काउंसलिंग क्यों है जरूरी?
जोसा की काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में दाखिला दिया जाता है। यह प्रक्रिया छात्रों को उनके जेईई मेन/एडवांस्ड स्कोर और विकल्पों के आधार पर सीट अलॉटमेंट सुनिश्चित करती है।

मॉक अलॉटमेंट का मकसद छात्रों को यह समझाना है कि उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के अनुसार उन्हें किस संस्थान और ब्रांच में सीट मिल सकती है, ताकि वे फाइनल विकल्प सोच-समझकर भर सकें।

क्या है आगे की प्रक्रिया?
जोसा काउंसलिंग कुल 6 राउंड में आयोजित होगी। मॉक अलॉटमेंट के बाद छात्र अपने विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं और अंतिम लॉकिंग के लिए तैयार हो सकते हैं। जल्द ही फाइनल सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरू होगी।

कैसे देखें JoSAA Mock Allotment 2025?

  1. सबसे पहले JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  2. होमपेज पर “View Mock Seat Allocation-2 based on the choices filled-in by candidates as on June 10, 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलेगा।
  4. अपने JEE Main 2025 एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें।
  5. इसके बाद Login पर क्लिक करें।
  6. आपकी JoSAA Mock Allotment 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Silver ETF: मई में सोने से ज्यादा चांदी में हुआ 853 करोड़ रुपये का निवेश

नई दिल्ली। Silver ETF: चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है इसलिए निवेशक भी इस पर खूब दांव लगा रहे हैं। अप्रैल 2023 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश लगातार तीसरे महीने गोल्ड ईटीएफ से अधिक रहा है।

म्युचुअल फंड के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार मई में सिल्वर ईटीएफ में 853 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि गोल्ड ईटीएफ में 292 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। मार्च 2025 से अभी तक सिल्वर ईटीएफ में 2,277 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

म्युचुअल फंड उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि यह निवेश ढेर सारे निवेशकों से आ रहा है क्योंकि हाल के महीनों में सिल्वर ईटीएफ में निवेश खाते या फोलियो तेजी से बढ़े हैं। 2025 के पहले पांच महीनों में सिल्वर ईटीएफ फोलियो 35 फीसदी बढ़कर 8,38,000 हो गए। इसकी तुलना में गोल्ड ईटीएफ फोलियो में 15 फीसदी का ही इजाफा हुआ। हालांकि, इसके बावजूद मई के अंत में गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या 74 लाख थी।

यानी सिल्वर ईटीएफ आकार के मामले में गोल्ड ईटीएफ का एक अंश ही है। हालांकि इसकी वजह यह भी है कि म्युचुअल फंड की ओर से इस तरह की पहली योजना वर्ष2022 में शुरू की गई थी। हाल के वर्षों में सोने के बेहतर प्रदर्शन का मतलब यह भी है कि जिंस सेगमेंट में गोल्ड ईटीएफ पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।

हालांकि अब प्रदर्शन की तस्वीर बदलने के संकेत दिख रहे हैं। बीते एक महीने में चांदी की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है जबकि सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 10 जून को घरेलू बाजार में चांदी का दाम 1.07 लाख रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

कीमत में तेजी और मांग बढ़ने से विश्लेषकों ने चांदी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी में पैसिव बिजनेस के शोध प्रमुख चेतन कुकरेजा ने कहा कि आपूर्ति घटने और औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी में खूब निवेश हो रहा है।

ग्रो एएमसी के सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा, ‘हाल के महीनों में चांदी की आपूर्ति में कम रहने और सिल्वर ईटीएफ पर सोने की तुलना में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद से चांदी में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।’

सैमको सिक्योरिटीज के विश्लेषण के अनुसार चांदी की कीमतों में कोई दायरा टूटने के बाद आम तौर पर मजबूत तेजी आती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘85.7 फीसदी मामलों में (जब चांदी ने अपने पिछले उच्च स्तर को पार किया है), चांदी ने मूल्य दायरा पार किया है और 12 महीने में औसतन 26.1 फीसदी रिटर्न दिया है।’

सिल्वर ईटीएफ में मुख्य रूप से व्यक्तिगत निवेशक पैसा लगाते हैं। इसके अलावा मल्टी ऐसेट फंड भी सिल्वर व गोल्ड ईटीएफ के प्रमुख निवेशक हैं।

शिक्षक देश के लिए अनुशासित, राष्ट्रवादी, संस्कारवान नागरिक तैयार करें: मेहता

विद्या भारती संस्थान के नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

कोटा। विद्या भारती शिक्षा संस्थान जिला कोटा के नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का बुधवार को महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में शुभारंभ किया गया।

विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव सतीश कुमार गौतम ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय किसान संघ चित्तौड़ प्रांत के प्रचार प्रमुख तथा क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य आशीष मेहता थे। अध्यक्षता विद्या भारती कोटा जिला मंत्री देवेंद्र जैन ने की। मुख्य वक्ता सह मंत्री चित्तौड़ प्रान्त डॉ. विमल कुमार जैन थे।

वर्ग के प्रबंधक प्रमुख डॉ. महेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवासीय वर्ग 10 दिन तक चलेगा। इसमें जिले के चयनित सभी नवीन आचार्यों का प्रशिक्षण हो रहा है।

मुख्य अतिथि आशीष मेहता ने कहा कि विद्या भारती के शिक्षक देश के लिए अनुशासित, राष्ट्रवादी एवं संस्कारवान बालक तैयार करते हैं। विद्या भारती संस्थान भारतीय परंपराओं को आगे बढ़ाकर सर्वश्रेष्ठ नागरिक तैयार करने का काम कर रहा है।

मुख्य वक्ता विमल जैन ने कहा कि शिक्षक का काम शिक्षा के साथ बालक का सर्वांगीण विकास करना है। बालक का मानासिक, शारीरिक विकास, नैतिक, आध्यात्मिक विकास करना होगा। बच्चों में राष्ट्रीयता के गुण विकसित करना भी हमारा दायित्व है। राष्ट्रीयता का भाव जागृत कर हमें बालक का चहुंमुखी विकास करना होगा।

प्रशिक्षण वर्ग में नवीन आचार्य को विद्या भारती रीति नीति, छात्र आचार्य दैनंदिनी का उपयोग, प्रभावी वंदना सभा, अभिभावक संपर्क, आदर्श विद्यालय, सेवा कार्य, संस्कृति बोध परियोजना, कुटुंब प्रबोधन, आचार्य के गुण, सामाजिक समरसता, उत्सव जयंती, नेतृत्व कौशल, शनिवार कार्यक्रम आदि विषयों पर प्रशिक्षण, दिया जा रहा है। आभार देवेंद्र जैन ने जताया। संचालन दिलीप शर्मा ने किया।

Pollution: चंबल नदी में गिर रहे दो दर्जन प्रदूषित नालों को रोकने की मांग

चम्बल बचाओ आन्दोलन ने सौंपा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

कोटा। चम्बल बचाओ आन्दोलन संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। समिति के संयोजक राकेश शर्मा राकू के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में चंबल नदी में गिर रहे दो दर्जन दूषित पानी के नालों को रोकने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि चंबल नदी कोटा की लाइफ लाइन है। अप स्ट्रीम एवं डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में करीब दो दर्जन दूषित नाले सीवरेज की गंदगी, अस्पतालों के जहरीले रसायन एवं बूच़डखानों की गंदगी को लेकर सीधे तौर पर चंबल नदी में गिर रहे हैं। जिसके कारण चंबल नदी में भारी मात्रा में जल प्रदूषण फैल चुका है। इससे जलीय जीवों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में मगरमच्छ मृत मिला है। दूषित पानी के नालो का चम्बल नदी में गिरने का मामला अत्यंत गंभीर एवं नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बन गया हैं।

उन्होंने कहा कि दूषित पानी के नालों को टेप कर एसटीपी तक पहुंचाने व इस पानी को ट्रीट कर वापस चम्बल नदी में डाले जाने के कार्य में लगातार हो रही देरी केडीए के अधिकारियो का उदासीन रवैया व लापरवाही का परिणाम हैं। सन 2008 में चम्बल नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय नदी जल सरंक्षण योजना से जोड़ा गया था। जिसके तहत सीवरेज लाइन बिछाने एवं नालों को टेप करने के कार्य के लिए तत्कालीन यूआईटी को 200 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे।

राकू ने कहा कि एनजीटी कि लगातार फटकार लगने के कारण 2016 में यूआईटी के अधिकारियो ने एसजीटी की भोपाल बेंच को झूठा शपथपत्र देकर 22 नालों को टेप करने का दावा किया था। जबकि एनजीटी की टीम ने कोटा आकर जाँच की तो यूआईटी का दावा झूठा पाया गया।

तब इस मामले में राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से कोटा के सीजेएम कोर्ट में यूआईटी के 7 अधिकारियों के खिलाफ जल प्रदूषण के अधिनियम के तहत चम्बल नदी की हत्या का आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसके बावजूद केडीए के अधिकारी नालों को टेप करने के मामले में गम्भीर नहीं हैं। आज भी सैकड़ों एमएलडी दूषित पानी चम्बल नदी में सीधे तौर पर गिर रहा है।

अधिकारियों को युद्धस्तर पर नालों को चम्बल नदी में गिरने से रोकने के कार्य में आदेश प्रदान करना चाहिए। साथ ही, एसटीपी की संख्या चम्बल के शुद्धिकरण के लिए पर्याप्त नहीं हैं, इनकी क्षमता बहुत कम हैं। इनकी संख्या बढ़ानी चाहिए। अन्यथा चम्बल नदी की दुर्दशा व बढ़ते जल प्रदूषण के विरोध में चम्बल बचाओ आन्दोलन संघर्ष समिति आन्दोलन करेगी। जिसके तहत जिला कलेक्ट्री पर धरने प्रदर्शन होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में पार्षद कौशल्या सैनी, अब्दुल कलीम मंटू, जीतू केवट, पवन शर्मा, राजाराम कर्मयोगी, विजय सिंह मिन्नू, सुरेंद्र बैरवा, बिहारी लाल बैरवा, सलीम खान, अजय साहू, जाहिद खान, राधेश्याम लोधा मौजूद रहे।

UPSC Prelims Result: यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, सीधे लिंक से ऐसे करें चेक

नई दिल्ली। UPSC CSE Prelims Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सफल अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट देख सकते हैं। कुल 14161 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

इन सफल अभ्यर्थियों को अब मेन्स एग्जाम में बैठना होगा। मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्रीलिम्स के नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। यूपीएससी ने कहा है कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, 2025 के मार्क्स, कट ऑफ अंक और उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in पर सिविल सेवा परीक्षा, 2025 और भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2025 की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही अपलोड की जाएंगी। यानी फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद इन्हें जारी किया जाएगा।

यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया गया था। पिछले साल 13.4 लाख उम्मीदवारों में से सिर्फ 14627 ने प्रीलिम्स पास किया था। यूपीएससी प्रीलिम्स कट-ऑफ पिछले साल 75.41 से बढ़कर 87.98 हो गई थी। प्रीलिम्स परीक्षा का सामान्य अध्ययन पेपर-2 क्वालीफाइंग पेपर होता है। कट-ऑफ केवल यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 के आधार पर तैयार होती है।

इस बार यूपीएससी सीएसई 2025 के जरिए आईएएस व आईपीएस समेत 979 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अपडेटेड वैकेंसी ब्रेकअप के मुताबिक आईएएस के 180, आईएफएस के 55, आईपीएस के 150, आईए एंड एएस के 28 और आईसीएएस के 15 पदों पर भर्ती होगी। आईएएस के 180 पदों में 74 अनारक्षित हैं। 28 एससी, 13 एसटी, 47 ओबीसी, 18 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आईपीएस में 60 पद अनारक्षित हैं। 22 एससी, 11 एसटी, 42 ओबीसी, 15 ईब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

रिजल्ट का Direct Link

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  1. यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  2. होम स्क्रीन पर “Examinations” या “Results” लिंक पर क्लिक करा होगा।
  3. फिर होम पेज पर आपको “Civil Services (Preliminary) Examination 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. रिजल्ट की घोषणा पीडीएफ फाइल में की जाएगी, जिसे खोलने के बाद आप अपना रोल नंबर ढूंढें। आप Ctrl +F का उपयोग करके अपना रोल नंबर ढूंढ़ सकते हैं।

जानें 2024 यूपीएससी सीएसई की कटऑफ क्या रही थी

  • सामान्य 87.98
  • ईडब्ल्यूएस 85.92
  • ओबीसी 87.28
  • एससी 79.03
  • एसटी 74.23
  • पीडब्ल्यूबीडी-1 69.42
  • पीडब्ल्यूबीडी-2 65.30
  • पीडब्ल्यूबीडी-3 40.56
  • पीडब्ल्यूबीडी-5 40.56

यूपीएससी सीएसई 2023 की कटऑफ क्या रही थी

  • सामान्य 75.41
  • ईडब्ल्यूएस 68.02
  • ओबीसी 74.75
  • एससी 59.25
  • एसटी 47.82

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है। मुख्य व इंटरव्यू इसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी जारी किया गया है। वन सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी भी अपना रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा कॉमन होती है। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होता है।

Gold Silver Price: सोना फिर बेलगाम, चांदी स्थिर, जानिए आज के भाव

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 98,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 750 रुपए बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।

आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की तेज खरिदारी ने भी सोने को सहारा दिया। वहीं चांदी की कीमतें 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 12.09 डॉलर प्रति औंस या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 3,334.69 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.5 प्रतिशत गिरकर 36.34 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि टैरिफ संबंधी अनिश्चितता की चिंता ने सोने की मांग को मजबूत किया। यह नई चिंता फेडरल कोर्ट के फैसले के बाद आई, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को टैरिफ जारी रखने की मंजूरी दी।

इसने अमेरिका और चीन के बीच सकारात्मक व्यापार वार्ता की उम्मीदों को कमजोर कर दिया। कमोडिटी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव और मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष ने सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की मांग बढ़ रही है।

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च कायनात चैनवाला ने कहा कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़ों पर रहेगा। इससे मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।

कोटा को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन एवं पर्यटक हब बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

होटल फेडरेशन समेत कई संगठनों की ‘संवाद ही सहयोग’ को लेकर की संयुक्त बैठक

कोटा। कोटा मे पर्यटन विकास कोटा वेंडीग डेस्टिनेशन विवाह समारोह आयोजन करने वाली सस्थाओ का सहयोग ही संवाद कार्यक्रम आज तलवण्डी जवाहर नगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव एवं संवाद ही सहयोग कार्यक्रम के संयोजक अंकित जांगीड ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे।

अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने की बैठक मे विवाह व अन्य समारोह में आयोजन करने वाली सभी सस्थाओ को आने वाली परेशानियों का समाधान और निवारण किया गया ।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की आवश्यकता है। इसके लिए आज संवाद ही सहयोग’ कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक में होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा इवेंट एसोसियेशन, कोटा साउंड एसोसियेशन, कोटा टेंट डीलर्स समिति, कोटा जनरेटर एसोसियेशन, कोटा लाइट डेकोरेशन संघ हलवाई एंड कैटरिंग एसोसियेशन सत्कार ग्रूप सहित कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव एवं ‘संवाद ही सहयोग’ के संयोजक अंकित जांगीड द्वारा आयोजित कार्यक्रम सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास है। आज यह व्यवसाय शहर की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखता हैं। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। संवाद ही सहयोग बैठक में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिया गया कि समस्याओं के निराकरण के लिए सभी को सामुहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

विवाह व अन्य समारोह में होने वाली परेशानियां एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी एजेंसियों को एक दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाकर कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने भविष्य के लिए सहयोग एवं दिशा तय कर अपना कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाने के लिए यहां के पर्यटन को भी विकसित करने की आवश्यकता है, जिससे यहां से बाहर जा रही वेडिंग को रोका जा सके।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कोटा को देशभर में प्रसिद्ध करने के लिए हमें कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर पूरे देश को प्रदेश में स्थापित करना होगा। ताकि यहां के वेडिंग डेस्टिनेशन के साथ-साथ यहां के पर्यटन स्थलों से आकर्षित होकर कोटा में डेस्टिनेशन वेडिंग और पर्यटन विकास की दिशा में कोटा आगे बढ़ सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने कहा की विवाह एवं अन्य आयोजन से संबंधित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि आज पहली बार एक मंच पर आए हैं। यह हाड़ौती में गुणवत्तापूर्ण वेडिंग समारोह के लिए एक अच्छा संकेत है। सभी के सुझाव से इस बात पर सभी एजेंसियां अमल करने को तैयार है कि हाड़ौती को भी उदयपुर, जोधपुर, जयपुर और रणथंभौर की तर्ज पर वेडिंग डेस्टिनेशन हब बनाया जाए। ताकि इस क्षेत्र में वर्तमान में हो रहे भारी निवेश का फायदा मिल सके और कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल सके।

साथ ही इस व्यवसाय से अन्य कई व्यवसाय भी जुड़े हुए हैं उनको भी इसका लाभ मिल सके। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन इस दिशा में सकारात्मक एवं सहयोग की सोच रखता है। ऐसे संवाद ही सहयोग के कार्यक्रम के माध्यम से एक दूसरे की बात को समझने का अवसर हमें मिलता है।

बैठक मे होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सदस्य राजीव गुप्ता, कोटा साउंड एसोसियेशन राजस्थान के उपाध्यक्ष जग्गी भाई, कोटा जनरेटर एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप नामा, कोटा इवेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल, कोटा टेंट डीलर्स समिति के अध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव गुरमीत सिंह, कोटा साउंड एसोसियेशन के अध्यक्ष दीपक प्रजापति, हलवाई एवं कैटरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष अन्नु अग्रवाल, सचिव सचिन माहेश्वरी, सत्कार ग्रूप के आशीष ने भी अपने विचार रखें।

कोटा इवेंट एसोसियेशन के महासचिव अंकित जांगिड़ ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि संवाद ही सहयोग के माध्यम से हमारे द्वारा कोटा में आयोजित विवाह समारोह वह अन्य समारोह में कार्य करने वाली एजेंसियों को एक मंच पर लाकर आपस में सामंजस्य बिठाकर कार्य करने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है।

शीघ्र ही सभी एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त नियमावली बनाकर इसे अमल में लाने के लिए सभी संस्थाओं के दो-दो प्रतिनिधियों को इसमें शामिल किया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं एवं दुर्घटनाओं तथा विवादों का आपस में निपटारा किया जा सके। इसके लिए हम सभी को संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। सभा का संचालन राजस्थान साउंड एसोसियेशन के उपाध्यक्ष जग्गी भाई ने किया।

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में गेहूं 20 रुपये और धान 50 रुपये नरम रहा

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को कमजोर ग्राहकी से गेहूं 20 रुपये और धान 50 रुपये नरम रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब 60000 कट्टे और लहसुन की 15000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2421 से 2600 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 5000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2601, धान (1847) 2800 से 3000, धान (1509) 2200 से 3001 धान (1718) 3200 से 3551, धान (1885) 3400 से 3550 धान पूसा 2700 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4270 सरसो 5800 से 6200, अलसी 6000 से 6800 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7000, उड़द 4000 से 6700, चना देशी 4900 से 5201, चना मौसमी 5000 से 5200, चना पेप्सी 5000 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल ।

लहसुन 2500 से 8500, बोक्स पेकिंग 4500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 3800 से 4500 कलौंजी 16000 से 22500 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6400 धनिया नया ईगल 6200 से 6600 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल।

चार नहीं अब 24 घंटे पहले बन जाएगा रेलवे रिजर्वेशन टिकट का चार्ट, जानिए कैसे

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत की है। अब वेटिंग लिस्ट में होने वाले यात्रियों को उनकी टिकट की स्थिति ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगी। अभी तक यह जानकारी केवल 4 घंटे पहले मिलती थी।

यह जानकारी रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को दी। इस नई व्यवस्था का ट्रायल बीकानेर डिवीजन में 6 जून, 2025 से शुरू हो चुका है। यह कदम यात्रियों की आखिरी समय की अनिश्चितता को कम करने और यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, “हमने इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत बिकानेर डिवीजन में की है, जहां ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले चार्ट तैयार किया जा रहा है। अभी तक यह चार्ट केवल 4 घंटे पहले बनाया जाता था।”

उन्होंने कहा कि इस बदलाव का मकसद यात्रियों की उन चिंताओं को दूर करना है, जो वेटिंग टिकट होने के कारण अपनी यात्रा की योजना को लेकर अनिश्चित रहते हैं। रेलवे अधिकारी ने कहा, “अगर यात्रियों को पहले ही यह पता चल जाए कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, तो वे यात्रा की बेहतर योजना बना सकते हैं।” हालांकि, रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया कि यह नई व्यवस्था तभी नीति का हिस्सा बनेगी जब यात्रियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

रद्द करने पर लगेगा जुर्माना
रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि टिकट कन्फर्म होने के बाद अगर यात्री उसे रद्द करते हैं, तो उन्हें रिफंड में बड़ी कटौती झेलनी पड़ सकती है।

वर्तमान कैंसिलेशन पॉलिसी के अनुसार:

  • अगर कोई कन्फर्म टिकट ट्रेन छूटने से 48 घंटे से 12 घंटे पहले रद्द किया जाता है, तो केवल 25 प्रतिशत राशि वापस मिलेगी।
  • अगर 12 घंटे से 4 घंटे पहले रद्द किया जाए, तो 50 प्रतिशत राशि ही वापस मिलेगी।
  • खाली सीटें तुरंत फिर से बुकिंग में जाएंगी
  • रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि किसी भी कारण से खाली होने वाली सीटों या बर्थ को करंट बुकिंग सिस्टम के माध्यम से फिर से यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

नई व्यवस्था के फायदे

  1. पहले से निश्चितता: यात्रियों को ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले अपनी टिकट की स्थिति (कन्फर्म, आरएसी, या वेटिंग) पता चल जाएगी, जिससे वे अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकेंगे।
  2. आखिरी समय की परेशानी कम: चार्ट पहले तैयार होने से यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली अनिश्चितता और तनाव से राहत मिलेगी।
  3. वैकल्पिक व्यवस्था का समय: अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता, तो यात्री समय रहते दूसरी ट्रेन या परिवहन के अन्य साधनों का चयन कर सकेंगे।
  4. रेलवे प्रबंधन में सुधार: चार्ट पहले तैयार होने से रेलवे को सीट आवंटन और रिजर्वेशन प्रक्रिया को और व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भारतीय रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले यात्रियों को रिजर्व कोच (स्लीपर या एसी) में यात्रा करने की अनुमति नहीं है। ऐसे यात्री केवल जनरल कोच में यात्रा कर सकते हैं। अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ रिजर्व कोच में यात्रा करता पाया जाता है, तो उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

iQOO का 50MP कैमरा, 7300mAh बैटरी वाला यह फ़ोन 20 हजार से कम में

नई दिल्ली। वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने मिड-रेंज सेगमेंट का नया स्मार्टफोन iQOO Z10 लॉन्च किया था। यह फोन खासकर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में ज्यादा पावर और परफॉर्मेंस चाहते हैं। अब इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से भी कम हो गई है, जो इसे और भी शानदार डील बनाती है। इस ऑफर का फायदा Amazon पर मिल रहा है।

iQOO Z10 पर ऑफर्स
भारतीय मार्केट में iQOO Z10 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पहले 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 21,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी तरह 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट्स को क्रम से 23,998 रुपये और 25,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है।

अगर आप ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। इस छूट के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 19,998 रुपये रह जाती है, जो कि इस प्राइस रेंज में एक बेहतरीन वैल्यू डील है। अन्य बैंक कार्ड्स पर भी अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर दिए गए हैं।

iQOO Z10 के स्पेसिफिकेशंस
iQOO Z10 एक 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को स्मूद और फ्लुइड डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है। यह डिवाइस 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का Sony IMX882 सेंसर के साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट मिलता है, जो फोटोग्राफी एक्सपीरियंस बेहतर बनाता है।

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में लेटेस्ट FuntouchOS 15 प्री-इंस्टॉल्ड आता है और कंपनी ने इसे दो साल तक Android अपडेट्स और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W FlashCharge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।