वाया कोटा, हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रैन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा

कोटा। Hisar-Tirupati Special Train: रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से दिनांक 14.06.25 से 28.06.25 तक एवं तिरूपति से दिनांक 16.06.25 से 30.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी के पश्चात् इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 08 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान 04 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच होगे।

120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाला Lava का फोन 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava ने फिर एक बार बजट में तगड़ा फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया है। आज कंपनी ने Storm Play 5G को लॉन्च किया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन को 10,000 रुपये से भी कम में पेश किया गया है।

यह फोन बजट सेगमेंट में दुनिया के सबसे दमदार डिमेंसिटी 7060 चिपसेट, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 120Hz डिस्प्ले लेकर आया है। जानिए फोन की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स की डिटेल्स:

Lava Storm Play की कीमत
लावा के इस फोन को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है। इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 24 जून से Amazon पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फर्स्ट सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स और स्पेक्स
लावा Storm Play 5G में MediaTek का नया Dimensity 7060 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 6GB की तेज LPDDR5 RAM है, जिसे 6GB वर्चुअल RAM से और बढ़ाया जा सकता है। यानी आपको टोटल 12GB रैम मिल जाती है। स्टोरेज के लिए आपको 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो फास्ट डेटा रीडिंग/राइटिंग के लिए जानी जाती है।

फोन में 6.75 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को काफी स्मूद बना देती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

लावा फोन की खासियत
Lava Storm Play में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आसानी से चलती है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे आपको बार-बार चार्जर नहीं लगाना पड़ेगा। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल सिम 5G सपोर्ट, और IP64 रेटिंग भी दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।

सबसे खास बात ये है कि फोन क्लीन एंड्रॉयड 15 पर चलता है बिना किसी ब्लोटवेयर के, यानी न कोई फालतू ऐप्स, न पॉप-अप ऐप। कंपनी इसमें 1 मेजर OS अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है।

Stock Market: सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81119 पर, निफ्टी 24720 के नीचे बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed : शेयर बाजार आज फिर गिरावट के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत या फिर 573.38 अंक की गिरावट के बाद 81,118.60 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.68 प्रतिशत या फिर 169.60 अंक की गिरावट के साथ 24,718.60 अंक पर बंद हुआ है।

इससे पहले सेंसेक्स आज दिन में 80,354.59 तक टूट गया था। वहीं, निफ्टी 0.68 प्रतिशत या फिर 169.60 अंक की गिरावट के साथ 24,718.60 अंक पर बंद हुआ है। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में आज 2.61 प्रतिशत की गिरावट मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिली है। वहीं, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के भी शेयर 1-1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इजरायल के ईरान पर सैन्य हमले के बाद तेल समृद्ध मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया। इसका असर निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर भी बड़ा। हालांकि, प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स दिन में 1.50% से ज्यादा की गिरावट के बाद कुछ हद तक रिकवर होने में कामयाब रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 80,427.81 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। कारोबार के दौरान यह 80,354 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 573.38 अंक या 0.70% की गिरावट लेकर 81,118.60 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) सीधा 25 हजार के मनोवैज्ञानिक लेवल से नीचे खुला। कारोबार के दौरान यह 24,473 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 169.60 एक या 0.68% की गिरावट लेकर 24,718 पर क्लोज हुआ।

निफ्टी पीएसयू बैंक 1.18% गिरा
निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमश: 0.24 प्रतिशत और 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख रहा। निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी एफएमसीजी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। निफ्टी मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, एनर्जी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस में भी गिरावट दर्ज की गई।

Rajasthan PTET 2025 के एडमिट कार्ड जारी, नीचे दिए लिंक से करें डाउनलोड

कोटा। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा की ओर से राजस्थान पीटीईटी (PTET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) एक प्रवेश परीक्षा है, जो द्विवर्षीय बीएड (B.Ed.) या चार वर्षीय (बीए बीएड/बीएससी बीएड) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आयोजित की जाती है।

यदि आप इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आप अपना एडमिट कार्ड वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, Rajasthan PTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

इस लिंक से करें डाउनलोड

15 जून को होनी है परीक्षा
Rajasthan PTET की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। राजस्थान पीटीईटी की परीक्षा राज्य के कुल 41 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में जाने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति अपने साथ अवश्य रखें। साथ ही परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से आधे या एक घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. राजस्थान पीटीईटी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर (द्विवर्षीय या चार वर्षीय) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड कर क्लिक करें।
  4. अब एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि डिटेल्स डालकर प्रॉसीड बटन पर क्लिक करें।
  5. अब आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।
  6. इसके बाद एडमिट कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

पीटीईटी एग्जाम पैटर्न
राजस्थान पीटीईटी द्विवर्षीय बीएड (B.Ed.) या चार वर्षीय (बीए बीएड/बीएससी बीएड) की प्रवेश परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एप्टीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी (हिंदी या अंग्रेजी) विषय से 600 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि तीन घंटे निर्धारित है।

Gold Price: सोना हुआ लखटकिया, चांदी भी उछली, जानिए आज की कीमतें

नई दिल्ली। Gold Price Today:भू-राजनीतिक तनाव के बीच शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत बड़ा उछाल आया।  सोने का भाव 2,200 रुपये की तेजी के साथ 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

सोने वायदा भाव अब एक लाख रुपये के स्तर को पार कर गए हैं। साथ ही इसके वायदा भाव आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है।

दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,00200 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,06,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट आज 1,108 रुपये की तेजी के साथ 99,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 98,392 रुपये था।

चांदी की कीमत दोबारा उच्च स्तर पर पहुंची
इसके अलावा, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,100 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को चांदी ने यह स्तर छुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बहुमूल्य धातु के सबसे अधिक कारोबार वाले अगस्त डिलीवरी अनुबंध सुबह के कारोबार में 2,011 रुपये की तेजी के साथ 1,00,403 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए।

विमान हादसे में 262 लोगों की मौत के साथ उठ रहे सवाल के जवाब किसी के पास नहीं

अहमदाबाद। एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की आधिकारिक वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कुछ समय बाद ही हुए हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व पायलट अहसान खालिद ने सवाल उठाया कि विमान 600 फीट की ऊंचाई पर था, तो बड़ा सवाल यह है कि लैंडिंग गियर नीचे क्यों था? विमान के उड़ान भरते ही लैंडिंग गियर ऊपर उठा दिया जाता है। चूंकि लैंडिंग गियर नीचे था, इसलिए संभव है कि इंजन में खराबी का पहले ही पता चल गया हो।

खालिद ने कहा कि वीडियो से पता चलता है कि विमान उड़ते समय नीचे आया। बीच हवा में कोई धमाका नहीं हुआ। हो सकता है विमान में पावर की कमी हो गई हो। इसे इंजन की खराबी का कारण माना जा सकता है। हालांकि, दोनों इंजनों के एकसाथ फेल होने की संभावना बहुत कम है। हो सकता है कि आखिरी कुछ सेकंड में विमान पक्षी से टकराया हो, जिससे दोनों इंजनों ने ताकत खो दी हो।

पायलट की मेडे कॉल का जिक्र करते हुए खालिद ने कहा कि चालक दल को गड़बड़ी का पता था और उन्होंने इसे संभालने की कोशिश भी की। पर, सवाल यह है कि लैंडिंग गियर ऊपर क्यों नहीं था। विमान 600 फीट की ऊंचाई पर था। विमान में एक दिक्कत थी या कई, अभी कोई कुछ नहीं कह सकता। हादसे की सटीक वजहों का पता फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और एसीएआरएस डाटा की जांच से चलेगा।

अमेरिकी एयरोस्पेस सुरक्षा सलाहकार एंथनी ब्रिकहाउस ने भी ऐसी ही चिंता जताते हुए कहा कि उड़ान के उस चरण के लिए लैंडिंग गियर की स्थिति असामान्य थी। उन्होंने गड़बड़ी का इशारा करते हुए कहा कि अगर आपको नहीं पता कि क्या हो रहा है तो आपको लगेगा कि विमान रनवे के करीब पहुंच रहा है। जांचकर्ता दुर्घटना की वजह बनने वाली घटनाओं को एकसाथ जोड़ने का काम कर रहे हैं, पर उनका ध्यान दुर्घटना के कारण को समझने पर है।

हो सकता है पूरे रनवे का इस्तेमाल न हुआ हो
एक अन्य विमानन विशेषज्ञ के अनुसार, ड्रीमलाइनर जैसे भारी भरकम विमान को एयरोडायनामिक्स के हिसाब से सही टेकऑफ के लिए लंबा रनवे चाहिए होता है। हेलिकॉप्टर एक जगह से ही उड़ान भर लेता है, पर जहाज को फॉरवर्ड गति चाहिए होती है। इसके लिए उसे रनवे पर दौड़ाना पड़ता है। हो सकता है पूरे रनवे का इस्तेमाल न किया गया हो, जिससे उसे जरूरी फॉरवर्ड रफ्तार नहीं मिली और वह सही से टेकऑफ नहीं कर पाया। हालांकि फ्लाइटराडार 24 के मुताबिक, विमान ने पूरे रनवे का इस्तेमाल किया।

विशेषज्ञों के अनुसार, अहमदाबाद का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस था। विमान का इंजन फ्यूल और हवा के मिश्रण से चलता है। इसमें 1 किलो फ्यूल और 4 किलो हवा होती है। गर्मियों में यह अनुपात बिगड़ जाता है, क्योंकि हवा का घनत्व कम हो जाता है और वह फैलने लगती है। इससे फ्यूल इंजन को जरूरी पावर आपूर्ति नहीं कर पाती। मान लीजिए किसी दिन 30 डिग्री तापमान है और फ्यूल से इंजन को 100 यूनिट ऊर्जा मिल रही है। अगर अहमदाबाद में 43 डिग्री तापमान है तो इंजन को 60 यूनिट ही ऊर्जा ही मिलेगी।

Plane Crash: हादसे में 266 लोगों की मौत, सिविल अस्पताल में घायलों से मिले पीएम

अहमदाबाद। Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया विमान हादसे की जगह पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और अधिकारियों से गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे की जानकारी ली। पीएम मोदी के साथ नागरिक उड्डयन मंत्री रामनोहन नायडू, गुजरात के गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री उस जगह भी गए जिस हॉस्टल पर विमान गिरा था। बता दें कि इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कुल 266 लोगों की मौत हुई है। इनमें 241 लोग विमान में सफर कर रहे थे। बाकी हताहत लोग विमान के क्रैश होते समय मेघाणीनगर में घटनास्थल पर मौजूद थे।

अहमदाबाद में क्रैश हुए विमान के मलबे के पास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद बारीकी और विस्तार से दुर्घटना के बाद के हालात और रेस्क्यू ऑपरेशंस की जानकारी ली।

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश साइट पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी। प्रधानमंत्री मोदी AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे।

बता दें कि एअर इंडिया ने फ्लाइट संख्या- AI171 पर सवार यात्रियों के परिवारों और प्रियजनों की सहायता करने और उनकी जरूरतों का ख्याल रखने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक एयरपोर्ट पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं।

ज्ञातव्य है कि अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर 1338 बजे टेकऑफ हुआ था। एअर इंडिया के मुताबिक बोइंग 787-8 मॉडल के इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। यात्रियों में 169 भारतीय नागरिकों समेत ब्रिटेन, पुर्तगाल और कनाडा के नागरिक शामिल थे।

JoSAA Counselling: जोसा की ओर से पहला सीट अलॉटमेंट कल सुबह 10 बजे

नई दिल्ली। देश के कुल आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई मिलाकर 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 32 एनआईटी की 24525, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।

इस काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट 14 जून सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट अलॉटमेंट 14 में किसी भी कॉलेज का सीट अलॉटमेंट होगा, उन्हें 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का अलॉटमेंट होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट असेपप्टेन्स फीस जमा करना आवश्यक है, अन्यथा वे काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जाएंगे।

विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुन सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी। यह फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 30 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा।

127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा की ओर से चल रही है काउंसिलिंग, 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। अगर स्टूडेंट प्रथम राउंड में अलॉट सीट से संतुष्ट हैं और आगे काउंसिलिंग में भाग नहीं लेना चाहते हैं तो फ्रीज विकल्प चुन सकता है। वे स्टूडेंट्स जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा।

फ्लॉट विकल्प द्वारा स्टूडेंट्स को उसकी मिली हुई कॉलेज पर च्वाइस फिलिंग के दौरान कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का एवं स्लाइड विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई उसी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का मौका मिलेगा।

आवश्यक दस्तावेजों में स्टूडेंट्स को 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक कॉपी, जेईई-मेन या एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्केन कर अपलोड करना होगा। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कैटेगिरी दस्तावेज 1 अप्रेल 2025 के बाद का स्केन कर अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए दस्तावेजों का जोसा वैरीफिकेशन अथोरिटी द्वारा वैरीफिकेशन होने के उपरान्त ही आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। विद्यार्थियों को 19 जून तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर उनका रेस्पॉन्स दे कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा अलॉट सीट निरस्त हो जाएगी।

RBI ने केवाईसी अपडेट पर बैंकों को दिया आदेश, उपयुक्त तरीके से नोटिस जरूरी

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ने केवाईसी अपडेट के मामले में ग्राहकों को राहत देते हुए कदम उठाया है। इसके तहत बैंकों और आरबीआई के दायरे में आने अन्य वित्तीय संस्थानों से अपने ग्राहकों को केवाईसी के समय-समय पर अपडेट करने के लिए उपयुक्त तरीके से नोटिस देने को कहा गया है।

आरबीआई ने एक सर्कुलर में कहा कि उसने अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) के समय-समय पर अपडेट करने में बड़ी संख्या में लंबित मामलों को देखा है। इसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)/इलेक्ट्रॉनिक लाभ अंतरण (ईबीटी) के तहत राशि प्राप्त के लिए खोले गए खाते और प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए खाते शामिल हैं।

यह कदम ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए उठाया गया है। इसके तहत केवाईसी के समय-समय पर अपडेट के संबंध में निर्देशों को संशोधित किया गया है। इसके जरिये बैंक प्रतिनिधियों को केवाईसी अपडेट करने की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी गयी है।

पहले से सूचित करना होगा
इस संदर्भ में, केंद्रीय बैंक ने अपने ग्राहक को जानो (संशोधन) निर्देश, 2025 जारी किये। नये निर्देशों के अनुसार, आरबीआई के दायरे में आने वाली इकाइयां (आरई) अपने ग्राहकों को उनके केवाईसी को अपडेट करने के लिए पहले से सूचित करेंगी।

इसमें कहा गया कि केवाईसी को निश्चित अंतराल पर अपडेटेशन की नियत तारीख से पहले, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों को केवाईसी को अद्यतन करने की आवश्यकता का अनुपालन करने के लिए उपलब्ध संचार विकल्पों/चैनलों के माध्यम से उचित अंतराल पर कम से कम तीन अग्रिम सूचनाएं देंगे। इसमें कम से कम एक सूचना पत्र के जरिये दी जाएगी।’’

नियत तिथि के बाद, बैंक ऐसे ग्राहकों को उचित अंतराल पर कम से कम तीन अनुस्मरण पत्र देंगे। इसमें कम से कम एक पत्र के जरिये देना होगा। यह उन ग्राहकों के लिए होगा जिन्होंने अग्रिम सूचना के बावजूद अभी भी केवाईसी से जुड़ी आवश्यकताओं का अनुपालन नहीं किया है।

Market Update: सेंसेक्स 1337 अंक टूटा, निवेशकों के 2 मिनट में 8 लाख करोड़ डूबे

नई दिल्ली। Stock Market Updates :भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। इज़राइल के ईरान पर किए गए अचानक हवाई हमले ने निवेशकों को चौंका दिया। इस खबर की वजह से बीएसई सेंसेक्स 1337 अंक की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 80,354.5 के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

दूसरी ओर, निफ्टी50 इंडेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 24,500 के नीचे फिसलते हुए 24,473 के स्तर तक पहुंच गया। बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) गुरुवार को बाजार होने के बाद 450,52,928 करोड़ रुपये था। जबकि शुक्रवार बाजार खुलते ही 9:17 बजे यह 442 लाख करोड़ रुपये आ गया। इस तरह, निवेशकों की वेल्थ दो मिनट में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।

ब्रॉडर मार्केट्स में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.35% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.55% की गिरावट दर्ज की गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में नजर आए। निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट रही।

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़े टेंशन की वजह से घरेलू स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया है। सेंसेक्स 1264.17 अंक की गिरावट के बाद 80,427.81 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 24,473 पर खुला है। तेल कंपनियां जैसे बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओएसी की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स 1.39 प्रतिशत या फिर 1132.21 अंक की गिरावट के साथ 80,559.77 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 1.08 प्रतिशत या फिर 268.40 अंक की गिरावट के साथ 24,619.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, सेंसेक्स की टॉप 30 की 30 कंपनियां लाल निशान पर ट्रेड कर रही हैं।

कल 636 अंक गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।