किसानों को नकली खाद सप्लाई में शामिल कृषि विभाग के 11 अधिकारी सस्पेंड

जयपुर। राजस्थान में नकली खाद के कारोबार पर अब सीधा वार हुआ है। प्रदेश के कृषि विभाग में शुक्रवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत 11 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। ये कार्रवाई खुद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर हुई, जिसने पूरे विभाग में खलबली मचा दी है।

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से किसानों को घटिया और नकली खाद की सप्लाई की शिकायतें मिल रही थीं। इसके पीछे विभाग के ही कुछ अधिकारियों और खाद फैक्ट्रियों के बीच सांठगांठ की बात सामने आ रही थी। सरकार ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल करवाई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

घटिया खाद बनाने में फैक्ट्री मालिकों से मिलीभगत: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर 8 अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। इन पर आरोप है कि ये अधिकारी कुछ खाद-बीज फैक्ट्री मालिकों के साथ मिलकर घटिया और नकली खाद तैयार कर रहे थे, जो सीधे तौर पर किसानों की फसल और भविष्य के साथ खिलवाड़ था।

इन अधिकारियों में बंशीधर जाट, सहायक निदेशक ज्वाला प्रताप सिंह, गोविंद सिंह, मुकेश चौधरी, कृषि अधिकारी राजवीर ओला, सौरभ गर्ग, मुकेश माली और कैलाश चंद्र शामिल हैं। इन सभी पर घटिया खाद-बीज तैयार कर किसानों तक पहुंचाने का आरोप है।

निरीक्षण में लापरवाही पर भी गिरी गाज: सिर्फ मिलीभगत ही नहीं, बल्कि निरीक्षण में लापरवाही बरतने वालों पर भी सरकार ने कोई नरमी नहीं दिखाई। अवैध भंडारण की सूचना मिलने के बावजूद मौके पर समय पर न पहुंचने वाले तीन अधिकारियों—सहायक निदेशक लोकेंद्र सिंह, कृषि अधिकारी सुनील बड़िया और प्रेम सिंह—को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

जयपुर मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश: सभी निलंबित अधिकारियों को अब जयपुर स्थित कृषि मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। निलंबन की अवधि में नियमानुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई के बाद कृषि विभाग के बाकी अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई आगे और गहराई तक जाएगी और जो भी अधिकारी या कर्मचारी किसानों के साथ धोखा करता पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

कृषि मंत्री मीणा ने साफ संकेत दिए हैं कि प्रदेश में कृषि सुधार की राह में जो भी भ्रष्टाचार रोड़ा बनेगा, उसे सख्ती से हटाया जाएगा। किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस दिशा में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अब सवाल ये है कि क्या ये कार्रवाई नकली खाद के पूरे रैकेट का अंत होगी या केवल एक शुरुआत?

पावरफुल प्रोसेसर व तीन रियर कैमरे वाला Samsung का नया फोन जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। सैमसंग अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy F36 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच यह डिवाइस गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है।

यह जानकारी Xpertpick ने दी है। इस लिस्टिंग में फोन के डिजाइन और खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कई जानकारियां सामने आ गई हैं। कंपनी इस फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन के रियर में आपको तीन कैमरे मिलेंगे। आइए डीटेल में जानते हैं कि गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन के बारे में क्या जानकारियां दी गई हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसका पिक्सल डेंसिटी 450ppi का है। फोन 6जीबी रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1380 चिपसेट देने वाली है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung OneUI 7 ओएस पर काम करेगा। फोन के रियर में आपको पिल शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें दो सेंसर एक ओवल शेप कटआउट में मौजूद हैं। जबकि तीसरा सेंसर इस कटआउट के बाहर, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के अंदर है। फ्लैश की प्लेसमेंट को कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के बाहर रखा है।

यह अपकमिंग फोन इसी महीने सैमसंग इंडिया की सपोर्ट साइट और ब्लूटूथ SIG पर देखा गया था। माना जा रहा है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को इस महीने के खत्म होने से पहले भारत में लॉन्च कर सकती है। फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो सकता है। सैमसंग इस फोन को गैलेक्सी F34 5G के बाद लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने F35 नाम का कोई डिवाइस लॉन्च नहीं किया है। फिलहाल आइए जानते हैं F34 5G में कंपनी क्या कुछ ऑफर करती है।

सैमसंग गैलेक्सी F35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.46 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 5 ऑफर कर रही है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1280 चिपसेट लगा है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन के रियर में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। डिवाइस की बैटरी 6000mAh की है।

आज घोषित हो सकता है NEET UG 2025 का Result, इस लिंक से करें डाउनलोड

नई दिल्ली। NEET UG Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी (NEET UG 2025) परीक्षा का रिजल्ट और फाइनल आंसर की 14 जून को जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।

इसके लिए उन्हें अपने लॉगिन डिटेल्स (एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि) का उपयोग करना होगा। परिणाम से जुड़ी हर ताजा जानकारी के लिए इस लाइव पर नजर बनाकर रखें

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून तक आने की संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि पिछले वर्ष परीक्षा 5 मई को हुई थी और नतीजे मात्र 30 दिनों के भीतर, यानी 4 जून को घोषित कर दिए गए थे। इस बार भी NTA इसी समयसीमा के आसपास रिजल्ट जारी कर सकता है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार जून में 5.17 अरब डॉलर बढ़कर 697 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.17 अरब डॉलर बढ़कर 696.65 अरब डॉलर हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी कि यह आंकड़ा 6 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान दर्ज किया गया। इसके पिछले हफ्ते यानि 30 मई को समाप्त सप्ताह में इसमें गिरावट देखने को मिली थी।

यह 1.237 अरब डॉलर घटकर 691.485 अरब डॉलर रह गया था। इससे पहले सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। इसने अपने सर्वकालिक उच्च स्तर को छूया था।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.47 अरब डॉलर बढ़कर 587.68 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।

स्वर्ण भंडार 1.58 अरब डॉलर बढ़ा
रिजर्व बैंक ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान सोने के भंडार में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोना 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 85.88 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) में भी 102 मिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई। यह 18.67 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की स्थिति 14 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.4 अरब डॉलर हो गई है।

पंच परिवर्तन बनेगा समाज परिवर्तन का सशक्त माध्यम: प्रोफेसर डॉ. अरोड़ा

कोटा। विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा जिला द्वारा स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में आयोजित किए जा रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में तृतीय दिवस के वैचारिक सत्र में मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय मंत्री प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र अरोड़ा ने प्रशिक्षणार्थी आचार्य/ दीदीयों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा की पंच परिवर्तन में समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य इन पांच आयामों को सम्मिलित किया गया है। विद्या भारती के विद्यालयों में इन पांच आयामों की प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। स्व के बोध से नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होंगे।

नागरिक कर्तव्य अर्थात नियम और कानून की पालना से समृद्ध एवं उन्नत होगा। सामाजिक समरसता से समाज में व्याप्त ऊंच नीच और जातिगत भेदभाव मिटेंगे। पर्यावरण से सृष्टि का संरक्षण होगा तथा कुटुंब प्रबोधन से परिवार बचेंगे और संस्कार बढ़ेंगे।

वर्ग के प्रबंध प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मीणा जीवन बीमा ब्रांच मैनेजर रहे। अध्यक्षता विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा के जिला सचिव सतीश कुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जैन ने किया तथा परिचय मुकेश वैष्णव ने करवाया।

देवली क्षेत्र में 6.22 करोड़ रुपए के 34 कार्यों का लोकार्पण आज ऊर्जा मंत्री करेंगे

कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को देवली क्षेत्र में 6.22 करोड रुपए से अधिक के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। देवली मंडल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी ने बताया कि मंत्री श्रीनागर शाम 6 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली झाड़ में तथा शाम 7:30 बजे बालूखेड़ा चौकी पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे।

वे खजूरी, आमलीझाड़, गोपालपुरा, खेड़ी, झालरी, रुपाहेड़ा, नियाना, गरमोडी, पालाहेड़ा, कचोलिया, खेड़ली काकुनिया, बालूखेड़ा, गरडाना पंचायतों में किए गए 34 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने बताया कि मंत्री श्रीनागर खजूरी, आमलली झाड़ पीएचसी के पास तथा आमली झाड़ गांव में तालाब की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, झालरी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य व पालाहेड़ा में महादेव मंदिर के पास वृक्ष कुंज के कार्य का शिलान्यास भी होगा।

इसके अलावा गोपालपुरा में चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, नियाना तलाई निर्माण कार्य, खेड़ी एनीकट निर्माण कार्य, खेड़ी जल संगह्रण संरचना का रिनोवेशन, खेड़ी जल संरक्षण संरचना का रिनोवेशन एवं नाला गहारीकरण, झालरी वृक्ष कुंज, रूपहेड़ा एनीकट रिनोवेशन एवं नाला स्थिरीकरण कार्य, रूपाहेड़ा रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, तलाई रिनोवेशन मय पक्का बेस्टवेयर संगरिया बस्ती के पास, नियाना चारागाह विकास फलदार पौधारोपण, गरमोड़ी एनीकेट निर्माण एवं पोकल्याखाल गहरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

पालाहेडा तलाई रिनोवेशन, पालाहेडा खेल के मैदान के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, कचोलिया हनुमान जी के मंदिर के पास रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य, खेडली काकूनिया सुरक्षा दीवार, खेडली काकूनिया सेफ्टीवाल निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे।

खेडली काकूनिया तलाई रिनोवेशन, बालूहेड़ा तलाई रिनोवेशन, पालाहेड़ा सेफ्टी वाल, पालाहेड़ा जल संरक्षण संरचना का लोकार्पण किया जाएगा। मंत्री श्री नागर गरडाना रिटेनिंग वॉल, तलाई रिनोवेशन के कार्य का लोकार्पण करेंगे।

सिमलिया में 40.86 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण आज
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को सिमलिया क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे यहां 40.86 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। सिमलिया मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने बताया कि चौमाकोट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में प्रातः 10 बजे समारोह आयोजित किया जाएगा। मंत्री श्रीनागर 2. 57 करोड़ की लागत से निर्मित संपर्क सड़क सुहाना से चौमा मालियान के कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 4.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार संपर्क सड़क चारचौमा से कुराड़ का भी लोकार्पण किया जाएगा।

132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा
मंत्री श्री हीरालाल नागर के द्वारा समारोह के दौरान चौमाकोट 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास होगा। चौमाकोट जीएसएस 132 केवी द्विपथीय डाहरा लाइन का निर्माण चालू किया जाएगा।

ओटीएस के फायदे बताने कोटा भूमि विकास बैंक पहुंचेगा किसानों के द्वार

बैंक की बैठक में 3.5 करोड़ रुपए का बजट पारित, किसानों को मिलेगा 40 लाख का ऋण

कोटा। कोटा सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को बैंक अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 3.5 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत ओटीएस योजना 2025-26 के तहत आम जनता तक लाभ पहुंचाने की व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई।

बैंक के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किसान हित में प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार द्वारा बजट वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 200 करोड़ की मुख्यमंत्री अवधिपार व्याज राहत ओटीएस योजना वर्ष 2025-26 भूमि विकास बैंकों के अवधिपार ऋणियों के लिए लागू कर मुख्य धारा में आने का अमूल्य अवसर दिया गया है।

बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग, बैंक उपाध्यक्ष भंवर सिंह हाड़ा एवं संचालक निहाल सिंह राठौड़, प्राची दीक्षित, रामकिशन मीना, मुकेश मीना,जगदीश प्रसाद मीना, जगदीश शर्मा, बाबूलाल बैरवा, मानगीलाल, सचिव ऋतु सपरा (उप रजिस्ट्रार) उपस्थित रहे।

बैंक सचिव सचिव ऋतु सपरा (उप रजिस्ट्रार) ने बताया कि बैठक में 6 नए सदस्य बनाने की अनुमति देते हुए बैंक में नए सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया गया साथ ही 9 किसानों को 40 लाख का ऋण स्वीकृति किए गए। वर्ष 2025-26 का 356.55 लाख बजट पारित किया गया।

बैंक पहुचेगा किसानों के पास
अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि बैंक अधिक से अधिक किसानों लाभ पहुचाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन 17 से 20 जून तक करेगा। अवधिपार हो चुके ऋणों के लिए किसानों से समझाईश कर उन्हे कर मुक्त करने के लिए ओटीएस योजना के लाभो के बारे में समझाया जाएगा। जिसके तहत 17 जून को सुल्तानपुर में क्रय—विक्रय सहकारी समिति परिसर,18 जून को इटावा के खातौली कस्बे की ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा 20 जून को इटावा मार्केटिंग सोसायटी परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति कोटा राजेश मीणा ने जीएसएस व्यस्थापक की उपस्थिती दर्ज करने का आश्वासन दिया। सचिव ऋतु सपरा ने किसानों को राजस्व रिर्कोड़, जमाबंदी, खसरा नकल, पैनकार्ड व आधार कार्ड के साथ शिविर में उपस्थित होने का आव्हान किया।

मुख्यधारा में किसानों को करेंगे शामिल
बैंक अध्यक्ष राठौड़ ने बैंक के समस्त अवधिपार ऋणी सदस्यों से अपील की कि वे समझाइश शिविरों में आकर योजना का लाभ उठाएं और अपनी सिविल ठीक कर मुख्य धारा में शामिल हों। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहायक होगी। यह पहल राजस्थान सरकार की किसान कल्याणकारी नीतियों का प्रतिबिंब है। मुख्यमंत्री अवधिपार व्याज राहत ओटीएस योजना के माध्यम से किसानों को न केवल वित्तीय राहत मिलेगी बल्कि वे कृषि की मुख्य धारा में भी वापस लौट सकेंगे।

Kota Mandi: कमजोर उठाव से कोटा मंडी में धान और लहसुन मंदा बिका

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को कमजोर उठाव से धान 50 रुपये और लहसुन 200 रुपये मंदा रहा मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब 60000 कट्टे और लहसुन की 14000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2401 से 2551 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 5000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ नया 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2501, धान (1847) 2800 से 2900, धान (1509) 2200 से 2901 धान (1718) 3200 से 3551, धान (1885) 3400 से 3500 धान पूसा 2700 से 3151 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4250 सरसो 5800 से 6300, अलसी 6000 से 6800 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7000, उड़द 4000 से 6500, चना देशी 4900 से 5251, चना मौसमी 5000 से 5200, चना पेप्सी 5000 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2500 से 8500 रहे। बोक्स पेकिंग 4500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 3800 से 4500 कलौंजी 16000 से 22500 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6400 धनिया नया ईगल 6200 से 6600 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल।

Plane Crash: दुर्घटनाग्रस्त विमान एआई 171 का ब्लैक बॉक्स मिला, अब क्या होगा

अहमदाबाद। black box of flight ai 171: गुजरात के अहमदाबाद में दुर्घटना की शिकार हुई एयर इंडिया की उड़ान एआई 171 का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। विमानन मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। मंत्रालय ने बताया कि ब्लैक बॉक्स को इमारत की छत से बरामद किया गया।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे के तुरंत बाद पूरी ताकत से जांच शुरू कर दी थी। राज्य सरकार के 40 से अधिक कर्मचारी भी मौके पर मौजूद विमानन मंत्रालय की टीमों के साथ मिलकर राहत और जांच कार्य में जुटे हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि डीएफडीआर को छत से बरामद किया गया है।

इससे पहले, पुलिस और दमकल अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण हादसे की वजहों को समझने में अहम भूमिका निभाएगा। अहमदाबाद के दमकल अधिकारियों ने बताया कि मेटल कटर जैसे खास उपकरणों से लैस एक टीम को मेघाणीनगर इलाके में दुर्घटनास्थल पर भेजा गया था। यह इलाका हवाई अड्डे के पास स्थित है, जहां गुरुवार दोपहर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। जहां पर काफी मशक्कत के बाद टीम ब्लैक बॉक्स को खोजने में सफल रही।

पहले सूत्रों ने बताया कि जिस बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास पर विमान गिरा था, वहां के सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर पुलिस ने जब्त किया गया। डीवीआर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है, जो सीसीटीवी कैमरों की वीडियो रिकॉर्डिंग को सेव करता है।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें विमान का ब्लैक बॉक्स खोजने में मदद के लिए कहा गया था। दमकल विभाग के उप प्रमुख ध्रुमित गांधी ने बताया था कि उनकी टीम ने फॉरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों के साथ मिलकर ब्लैक बॉक्स ढूंढ़ने में मदद की। इस टीम मेटल कटर जैसे विशेष उपकरण थे।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स
ब्लैक बॉक्स एक छोटा उपकरण होता है, जो विमान की उड़ान के दौरान की सारी जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह किसी भी विमान दुर्घटना की जांच में अहम भूमिका निभाता है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

गुरुवार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह विमान मेघाणीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के वक्त विमान को अचानक नीचे गिरते हुए देखा गया और फिर वह आग के गोले में बदल गया। वहां से काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया।

राजस्थान में ऑनलाइन धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ एयरटेल की सख़्त कार्रवाई

कोटा। Online Fraud: एयरटेल ने राजस्थान में बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ अपने मिशन में उल्लेखनीय प्रगति  की है। देशभर में एआई-आधारित फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम के लॉन्च के तहत एयरटेल ने राजस्थान में मात्र 27 दिनों के भीतर 27 लाख से अधिक यूज़र्स को  ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया है।

यह अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली सभी एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए ऑटोमैटिक रूप से एक्टिवेट होती है। यह एसएमएस, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और अन्य ब्राउज़र्स पर भेजे गए लिंक को स्कैन और फ़िल्टर करती है।

यह तकनीक रियल टाइम थ्रेट इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करती है और रोज़ाना 1 अरब से ज़्यादा यूआरएल का विश्लेषण करती है। किसी भी खतरनाक साइट पर पहुंचने से पहले यह सिस्टम महज 100 मिलीसेकंड में उसे ब्लॉक कर देता है।

इस पहल पर  भारती एयरटेल राजस्थान के सीईओ मारुत दिलावरी  ने बताया कि  “एयरटेल अपने ग्राहकों को हर प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।  कम्पनी ने  एक ऐसा फ्रॉड डिटेक्शन समाधान लॉन्च किया है जो हर प्लेटफॉर्म पर सभी ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 

यह प्रयास सभी के लिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कंपनी  को विश्वास है कि यह समाधान राजस्थान में साइबर ख़तरों से मुकाबले के लिए संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा। इससे ग्राहक आत्मविश्वास के साथ, बिना किसी डर के डिजिटल सेवाओं से जुड़कर उनका फायदा उठा सकेंगे।