कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर कई व्यापारिक संस्थानों ने लगाए रक्तदान शिविर

कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर रक्तदान दिवस के अवसर पर बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति सहित शहर की कई संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए गए जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने रक्तदान किया।

बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 121 व्यापारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति व्यापारियों में भारी उत्साह दिखा।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि आज रक्तदान दिवस के अवसर पर हमारे कई व्यापारिक संगठनों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए हैं, जहां पर व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में रक्तदान किया गया है।

महासंघ की सहयोगी संस्थाएं निरंतर सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाने में हमेशा तत्पर रहती है। माहेश्वरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी शहर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है जहां पर हमारी सदस्य संस्थाओं द्वारा वाटर कूलर, प्याऊ, शीतल जल के कैंपर आदि न लगाए हुए हों।

हमारी संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न अवसरों पर शीतल जल शरबत एवं छाछ का वितरण भी किया जाता है। हमारी टीम द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वे कर जहां जिस क्षेत्र में भी प्याऊ का संचालन नहीं हो पा रहा है। वहां पर प्याऊ एवं शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है।

बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव, सचिव जितेंद्र योगी, संगठन मंत्री कुणाल बैराठी ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में व्यापारियों ने अहमदाबाद विमान हादसे मे मृतको के लिए 2 मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतनी होगी, जिस तरह का यह हादसा हुआ है पूरा देश इसको लेकर स्तब्ध है। सरकार को चाहिए कि इस हादसे की गहनता से जांच करें ताकि आगे से इसे दोहराया ना जा सके इस दर्दनाक घटना से पूरा देश दहल गया है रक्तदान शिविर में संस्था के कई पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।

NEET UG 2025 Result: एलन स्टूडेंट्स तनय ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक 13

कोटा। NEET UG 2025 Result: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी कर दिया गया। परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।

एलन सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि परिणामों में एलन सीकर के क्लासरूम स्टूडेंट्स ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। एलन सीकर के स्टूडेंट तनय ने ऑल इंडिया रैंक 13 एवं ओबीसी कैटेगिरी में एआईआर 1 हासिल की है।

इसी प्रकार हर्ष तिलोटिया ने एआईआर 30, नव्या झाझड़िया ने एआईआर 223, नवनीत ने एआईआर 246, रचित ने एआईआर 277, देराज ने एआईआर 285, मानव ने एआईआर 322, दीपक कुमार ने एआईआर 402 एवं रजत ने एआईआर 485 हासिल कर इतिहास रचा।

सहारण ने बताया कि इससे पूर्व शेखावाटी की प्राचिता ने नीट 2024 में पूरे में से पूरे 720 अंक हासिल कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया था। इससे पूर्व यह उपलब्धि 710 अंको के साथ एलन सीकर के छात्र जतिन सहारण के नाम थी जो उसने नीट-2023 में प्राप्त किये थे।

एलन सीकर ने अपनी स्थापना से ही नीट व जेईई दोनो पराीक्षाओं में अभूतपूर्व परिणाम दिए हैं। पिछले 13 परिणामो में एलन सीकर ने 11 सीकर टॉपर दिए हैं जो कि एलन सीकर की श्रेष्ठता सिद्ध करती है।

नेशनल रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने आल इंडिया रैंक-04 प्राप्त की है। इसके साथ ही टॉप-10 में चार स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है, इसमें केशव मित्तल ने आल इंडिया रैंक 07, भव्य चिराग झा ने आल इंडिया रैंक 08 प्राप्त की, ये तीनों एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हैं तथा आरव अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है जो कि दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने सभी सफल स्टूडेंट्स व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि उन्होंने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ संख्या की दृष्टि से भी एलन के परिणाम बेहतर रहे हैं। परिणाम देखे जाने तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनका प्रवेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सुनिश्चित माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज और श्रेष्ठ स्टूडेंट्स के साथ ही एलन श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम्स में गत 16 वर्षों में एलन के 13 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। वर्ष 2024 के परिणामों के बाद चिकित्सा शिक्षा के लिए देश के श्रेष्ठ संस्थान माने जाने वाले एम्स इंस्टीट्यूट्स में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था।

इसके साथ ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में 10450 से अधिक स्टूडेंट्स चयनित हुए थे। इस वर्ष भी अच्छे परिणामों की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने के लिए अपने रिजल्ट्स को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है।

उल्लेखनीय है कि जेईई-एडवांस्ड-2025 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने आल इंडिया टॉप किया। टॉप-10 में 4 और टॉप-100 में 46 स्टूडेंट्स एलन से रहे।

फॉक्सवैगन कंपनी ने कामयाबी पर कार का स्पेशल ‘एडिशन 50’ किया लॉन्च

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक कार ऐसी है जिसने 50 सालों का सफर पूरा कर लिया है। इस कार का नाम फॉक्सवैगन पोलो 50 है। कार के इसी दबदबे को लेकर कंपनी ने इसका नया पोलो एडिशन 50 पेश किया है। ये एडिशन कंपनी ने अपने घरेलू बाजार जर्मनी में लॉन्च किया है।

बता दें कि भारतीय बाजार से पोलो का सफर पहले ही खत्म हो चुका है। हालांकि, देश के बाहर इस कार की डिमांड आज भी बनी हुई है। चलिए कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में क्या-क्या दिया है, जानते हैं।

नए पोलो एडिशन 50 में मेटैलिक फिनिश के साथ स्पेशल क्रिस्टल ब्लू पेंट स्कीम दी गई है। स्टैंडर्ड तौर में 16-इंच ‘कोवेंट्री’ व्हील के साथ बी-पिलर पर ’50’ 3D बैज दिया है। ग्राहकों के पास बड़े 17-इंच ‘टोरोसो’ व्हील में अपग्रेड करने का ऑप्शन भी दिया है।

इसके अंदर, स्पेशल एडिशन में डार्क-टिंटेड रियर विंडो, फ्रंट सिल पैनल मोल्डिंग पर ‘एडिशन 50′ लेटरिंग और निचले स्टीयरिंग व्हील ट्रिम पर ’50’ लेटरिंग शामिल की गई है।

पोलो एडिशन 50 में प्लस पैकेज के हिस्से के रूप में एक ऑप्शनल पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री दी है। ऑटोमेकर ने स्पेशल वर्जन में स्टैंडर्ड तौर पर अधिक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें क्रोम-फिनिश्ड पैडल, एम्बिएंट लाइटिंग, एक ब्लैक हेडलाइनर, हीटेड फ्रंट सीटें, एक रियरव्यू कैमरा और ड्राइव मोड शामिल हैं।

कार में 1.0-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 94 bhp का पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।

वहीं, मोटर हाई ट्यूनिंग में भी उपलब्ध है, जो 114 bhp का पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जिसे सिर्फ DSG ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। जर्मनी में इसकी कीमत 28,200 यूरो (लगभग 28 लाख रुपए) तय की गई है। यह मिड-लेवल स्टाइल ट्रिम पर बेस्ड है।

NEET UG 2025 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां देखिए 10 टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली। NEET UG 2025 Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2025) का रिजल्ट जारी हो गया है। नीट यूजी में शामिल हुए छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के सीकर जिले के महेश कुमार ने बाजी मारी है।

बता दें, नीट यूजी 2025 का रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किया गया है। 04 मई को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2025 का आयोजन किया गया था। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

आपको बता दें, एनटीए आज नीट यूजी रिजल्ट के अतिरिक्त एडमिशन और कटऑफ से संबंधित अन्य जानकारी भी साझा कर सकता है। अगर आपने भी इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में भाग लिया था, तो आप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

NEET (UG)-2025 Result is LIVE!

ऐसे करें रिजल्ट चेक

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर “NEET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपने एडमिट कार्ड का नंबर और जन्मतिथि भी दर्ज करें।
  4. इसके बाद स्क्रीन पर नीट यूजी 2025 का रिजल्ट दिखाई देगा।
  5. रिजल्ट चेक करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड जरूर कर लें।
  6. अब अपने रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।

नीट यूजी टॉपर्स के नाम

  1. महेश कुमार- राजस्थान
  2. उत्कर्ष अवधिया- मध्य प्रदेश
  3. कृषंग जोशी- महाराष्ट्र
  4. मृणाल किशोर झा- दिल्ली
  5. अविका अग्रवाल- दिल्ली
  6. जेनिल विनोदभाई, भयानी- गुजरात
  7. केशव मित्तल- पंजाब
  8. झा भव्य चिराग- गुजरात
  9. हर्ष केदावत- दिल्ली
  10. आरव अग्रवाल- महाराष्ट्र

ये हैं फीमेल टॉपर
इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा में दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप किया है। अविका अग्रवाल ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा में कुल 99.9996832 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।

टॉप 5 फीमेल टॉपर्स
इस बार नीट यूजी 2025 की परीक्षा में टॉप 10 स्टूडेंट्स में से केवल एक फीमेल स्टूडेंट टॉपर रही है। दिल्ली की रहने वाली अविका अग्रवाल ने पांचवी रैंक हासिल करके टॉप 10 टॉपर्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जबकि दिल्ली की आशी सिंह ने 12वीं रैंक, महाराष्ट्र की बाधे सिद्धि मंजबापू ने 26वीं रैंक, राजस्थान की तनिशा ने 29वीं रैंक और महाराष्ट्र की ऊर्जा राजेश शाह ने 31वीं रैंक हासिल की है।

इतने शहर में हुआ था नीट यूजी का आयोजन
इस वर्ष नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 5453 केंद्रों में हुआ था। इस परीक्षा में लगभग बीस लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। यदि आप नीट से संबंधित अन्य जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन वेबसाइट से भी कर सकेंगे रिजल्ट चेक
नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है। ऐसे में रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद सर्वर डाउन होने, अधिक ट्रैफिक और वेबसाइट स्लो होने की वजह से आपको अपना रिजल्ट चेक करने में परेशानी भी हो सकती है। लेकिन बिल्कुल भी तनाव न लें और शांत दिमाग से काम करें। आप नीट यूजी 2025 का रिजल्ट neet.nta.nic.in के अलावा nta.ac.in, examinationservices.nic.in, सरकारी ऐप उमंग ऐप या डिजिलॉकर पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इन वेबसाइट पर भी आप अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डिटेल्स डालकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पानी और बिजली की आवश्यकताएं पूरा कर औद्योगिक वातावरण बनाने के प्रयास होंगे

ऊर्जा मंत्री नागर ने सिमलिया में 40.86 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सिमलिया क्षेत्र में 40.86 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान चौमाकोट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान विधिवत् पूजन कर चौमाकोट 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कृषि के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बिजली प्रबंधन पर ध्यान दे रही है। इसके लिए मजबूत तंत्र विकसित करने का काम किया जा रहा है। सिमलिया क्षेत्र में रामड़ी में जीएसएस का शिलान्यास किया जा चुका है और आज चौमा में नए जीएसएस का शिलान्यास संपन्न हुआ है।

क्षेत्र के खेतों तक परवन परियोजना का पानी पहुंचाएंगे। कालीसिंध पर डैम बनाकर वंचित गांवों को पानी देंगे। नौनेरा से पेयजल का पानी भी उपलब्ध कराएंगे। क्षेत्र में 8 लेन राजमार्ग बनने के बाद पानी और बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर औद्योगिक वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को झूलते तार और पोल को ठीक करने के लिए पाबंद किया गया है। सिमलिया में 2 हजार नए खंभे लगेंगे। जिससे बिजली का सुदृढ़ीकरण होगा। मिसिंग लिंक सड़कों की घोषणा हुई है। जिसका लाभ भी इस क्षेत्र को मिल सकेगा। स्पीकर ओम बिरला के माध्यम से एसटी क्षेत्र में मांडा योजना के अंतर्गत प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में होकर आया हूं। वहां तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में बिजली तंत्र बहुत अस्त व्यस्त है। वहां जीएसएस की जबरदस्त डिमांड है। राजस्थान सरकार इस प्रबंधन को कर रही है।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, देहात जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऊछमा मीणा, मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर, सरपंच संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य, भीमराज मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

मिसिंग लिंक सड़कों का हुआ लोकार्पण
मंत्री श्रीनागर ने 2. 57 करोड़ की लागत से निर्मित संपर्क सड़क सुहाना से चौमा मालियान के कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान 4.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार संपर्क सड़क चारचौमा से कुराड़ का भी लोकार्पण किया गया।

जीएसएस से मिलेगा क्षैत्र को लाभ
चौमाकोट जीएसएस 132 केवी द्विपथीय डाहरा लाइन का निर्माण चालू किया जाएगा। जहां पर 132/33 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना पर कुल इस ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण से लगभग 25.51 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत में कमी संभावित है। जिससे लगभग 2.45 करोड रुपए की प्रतिवर्ष बचत होगी। ग्रिड सबस्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में प्रसारण तंत्र की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा गलाना, चौमाकोट, रेलगांव एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में भी सुधार हो सकेगा। विद्युत क्षेत्र में कमी प्रसारण तंत्र में सुदृढता, वोल्टेज में सुधार व निर्विघ्न आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन POCO F7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, फीचर्स लीक

नई दिल्ली। POCO F7 स्मार्टफोन जल्द ही इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले अपकमिंग फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोन अपनी दमदार बैटरी के लिए सुर्खियों में है। इसके अलावा, फोन के दो कलर ऑप्शन भी ऑनलाइन सामने आए हैं।

फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज के अनुसार, अपकमिंग POCO F7 स्मार्टफोन को अब टैगलाइन – ‘भारत की सबसे बड़ी बैटरी’ के साथ टीज किया गया है, और इसमें 7550mAh की बैटरी (~ वैश्विक मॉडल में केवल 6500mAh) की सुविधा दी गई है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने टीज किया है कि नॉर्मल यूज में 2.18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी, और 80% कैपेसिटी के साथ 1600 साइकिल की लंबी चलने वाली बैटरी हेल्थ को बनाए रखेगा।

इसके अलावा, फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं, अपकमिंग POCO F7 स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी। यानी यह पावरबैंक का भी काम करेगा और इससे आप अन्य फोन और गैजेट्स को चार्ज कर पाएंगे।

कंपनी ने बताया कि सिलिकॉन कार्बन बैटरी तकनीक के साथ, 50% बड़ी बैटरी एक स्पेसिफिक 5000mAh के फॉर्म फैक्टर के भीतर अच्छी तरह से पैक की गई है। बता दें कि, 7550mAh बैटरी वाला Redmi Turbo 4 Pro स्मार्टफोन और जिसे अगले POCO F7 के रूप में ब्रांडेड किया जा रहा है, पिछले साल के POCO F6 की तुलना में 8 एमएम की समान मोटाई है, जिसमें केवल 5000mAh की बैटरी है।

अब सामने आए रेंडर्स की बात करें तो, हाल ही में हमने ब्लैक और ग्रे/सिल्वर कलर वेरिएंट की झलक देखी थी और इसके अलावा, POCO F7 ब्लैक कलर वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा। इससे फोन के रियर पैनल भी सामने आ गया है, जिसमें एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर हैं, कैमरा मॉड्यूल के दाईं ओर एक एलईडी लाइट स्ट्रिप है और नीचे-बाएं हिस्से में पोको की ब्रांडिंग की गई है।

फोन के स्पेसिफिकेशन
भारत में इसके जून 2025 में इस महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह फोन एक ट्रू फ्लैगशिप किलर के रूप में बाजार में आएगा। इसके खास फीचर्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर, LPDDR5X रैम, 12GB रैम, UFS 4 स्टोरेज, 6.83 इंच का 1.5K 120 हर्ट्ज फ्लैट OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सेल (OIS) + 8 मेगापिक्सेल (अल्ट्रा-वाइड) डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही, भारतीय बाजार में इस पोको स्मार्टफोन के लिए एक स्पेशल एडिशन वर्जन भी मिलने की उम्मीद है।

50MP के तीन कैमरे वाला OnePlus फोन 5 हजार रुपये सस्ता, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली। वनप्लस के ऑफिशियल ई-स्टोर पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में आप 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले धांसू स्मार्टफोन- OnePlus 13 को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

फोन के 12जीबी रैम और 156जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर 69,999 रुपये है। ऑफर में कंपनी इस फोन पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।

आप इस ऑफर का फायदा 30 जून तक उठा सकते हैं। फोन खरीदने वाले जियो यूजर्स को 6 महीने के लिए 10 ओटीटी ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। आप इस फोन को एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 3168 x 1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में क्रिस्टल शील्ड सुपर सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा।

फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन का पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।

राजस्थान को छोड़ देश के अधिकांश हिस्सों में 17 जून तक भारी बारिश के आसार

नई दिल्ली। Monsoon Update: देश में साउथ-वेस्ट मॉनसून (southwest monsoon) तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह 17 जून तक देश के ज़्यादातर हिस्सों को कवर कर लेगा। इसके साथ ही मध्य, पूर्वी और पश्चिमी भारत में पड़ रही भीषण गर्मी में भी राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मॉनसून विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक पहुंच जाएगा। इसके बाद यह पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी दस्तक देगा।

अब से 17 जून तक मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार में 15 जून तक धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इन राज्यों में 19 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश का भी अनुमान है।

पश्चिम भारत के हिस्सों जैसे मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, सौराष्ट्र और कच्छ में 16 जून तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें से कुछ इलाकों में 19 जून तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। खासकर कोंकण और गोवा में 13 से 16 जून के बीच बेहद भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज़्यादा) का खतरा है।

इस बीच, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में 14 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 15 से 17 जून तक इसे ऑरेंज अलर्ट में बदला जाएगा। मुंबई, पुणे, पालघर, सतारा और कोल्हापुर जैसे इलाकों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर-पश्चिम भारत यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 से 19 जून के बीच हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं की संभावना है।

दिल्ली में शुक्रवार को गर्म और उमस भरे मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि 14 जून से आसमान में बादल छाने और बारिश शुरू होने की संभावना है जिससे राजधानी में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ सकता है।

हीटवेव से कब मिलेगी राहत?
15 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में लू और तेज़ गर्मी का असर बना रहेगा। गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 15 जून के बाद गर्मी में थोड़ी राहत मिलेगी।

उत्तराखंड और पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 19 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है, जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 जून तक धूल भरी आंधी और गरज-चमक हो सकती है।

दक्षिण भारत में मॉनसून सक्रिय
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 13 से 17 जून तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर से दक्षिणी कर्नाटक और कोंकण-गोवा के हिस्सों में 20 सेंटीमीटर से ज़्यादा बारिश हो सकती है। इस दौरान केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी widespread बारिश जारी रहेगी।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में भी हल्की से मध्यम बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। मॉनसून के तेज़ी से उत्तर और पश्चिम की ओर बढ़ने से किसानों और आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

यह कैसा चमत्कार, विमान जलकर राख, लेकिन आग में भगवद गीता सही सलामत

अहमदाबाद। bhagwad gita:अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एयर इंडिया के विमान के भीषण क्रैश (Air India plane crash) की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन अब लगभग समाप्त हो चुका है। इस हादसे में 241 यात्रियों की जान चली गई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। इस भीषण हादसे में फ्लाइट में सवार सिर्फ एक यात्री की जान बची है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान साफ देखा जा सकता था कि धमाके बाद आग की लपटों ने विमान और आसपास की चीजों को किस कदर नुकसान पहुंचाया है।

इस दौरान रेस्क्यू टीम को एक भगवद गीता मिली। संभवत: कोई यात्री इस पवित्र ग्रंथ को अपने साथ रखकर अहमदाबाद से लंदन की यात्रा कर रहा हो। जहां सभी सामान जलकर राख हो चुके थे, वहां भगवद गीता पूरी तरह सुरक्षित और पढ़ने योग्य अवस्था में थी। वहां मौजूद लोग इसे किसी चमत्कार की तरह देख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति दुर्घटनास्थल पर मलबे के बीच से गीता के पन्नों को दिखाते नजर आ रहा है। मलबे में बुरी तरह जले और टूटे-फूटे विमान के हिस्सों के बीच भगवद गीता का सुरक्षित पाया जानान केवल चमत्कारी माना जा रहा है बल्कि यह लोगों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बन गया है। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा गीता के पन्ने दिखाते हुए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की भावना को छुआ है।

इसी बीच लंदन स्थित एक हिंदू मंदिर में लगभग 100 लोग एकत्र हुए और मृतकों की आत्मा की शांति तथा पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की। योगविवेकदास स्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रार्थना ही सबसे बड़ा सहारा है। उन्होंने कहा कि यह समय सामूहिक संवेदना और आत्मचिंतन का है।

आपको बता दें कि यह हादसा उस समय हुआ जब एअर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से उड़ान भरी और कुछ ही मिनटों बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गई। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई। केवल एक यात्री रमेश विश्वाशकुमार जीवित बच सके। वे सीट संख्या 11A पर आपातकालीन द्वार के पास बैठे थे और समय रहते विमान से कूदकर जान बचाने में सफल हुए।

NEET UG Result: नीट फाइनल आंसर-की जारी, 2 प्रश्नों के एक से अधिक सही उत्तर

नई दिल्ली। NEET UG Result 2025 : एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। कई प्रश्नों के दो उत्तर दिए गए हैं। जिन भी स्टूडेंट्स ने इन दोनों उत्तरों में से कोई चुना होगा, उन्हें अंक मिलेंगे। अब नीट का रिजल्ट कभी भी आ सकता है।

फाइनल आंसर-की के आधार पर ही नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी neet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे।

नीट यूजी फाइनल आंसर की को उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों की समीक्षा के बाद विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। NEET UG प्रश्न पत्र 2025 में चार सेट थे – टेस्ट बुकलेट कोड 45, 46, 47 47 । प्रत्येक सेट में दो दो प्रश्नों के दो दो उत्तर बताए गए हैं।

नीट 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को पूरे देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। पिछले साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी। परिणाम 4 जून को जारी किए गए थे। कुल 23,33,162 छात्रों ने परीक्षा दी थी। कुल 13,349,40 छात्राएं, 9,98,205 छात्र और 17 थर्ड जेंडर थे। पिछले साल 13,15,853 छात्र नीट में क्वालिफाई हुए थे।

नीट के जरिए ही देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस ( MBBS, BDS, BSMS, BAMS, BHMS, BUMS ) और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला होता है। इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे।

नीट यूजी रिजल्ट वेबसाइट डायरेक्ट लिंक (NEET UG Result Website Direct Link)

स्कोरकार्ड में होंगे AIR, पर्सेंटाइल और कैटेगरी रैंक शामिल
नीट यूजी 2025 स्कोरकार्ड में विषयवार स्कोर, कुल अंक, पर्सेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक (AIR) सहित विस्तृत जानकारी होगी। इसके अतिरिक्त आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी रैंक का भी उल्लेख मिलेगा। काउंसलिंग में सीट आवंटन पात्रता निर्धारित करने के लिए AIR और कैटेगरी रैंक दोनों का उपयोग किया जाता है।

नीट टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला 2025

  • नीट में समान अंक आने पर किसे मिलेगी बेहतर रैंक, NTA ने टाई ब्रेकिंग में जोड़ा नया नियम
  • जिसके बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा।
  • अगर बॉयोलॉजी वाले फैक्टर से रैंक तय नहीं होती तो फिर केमिस्ट्री के मार्क्स देखे जाएंगे। केमिस्ट्री में जिसके ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा।
  • इसके बाद फिजिक्स के मार्क्स देखे जाएंगे। जिसके फिजिक्स में ज्यादा मार्क्स आएंगे, उसे रैंक में ऊपर रखा जाएगा।
  • जिसने सही उत्तरों की तुलना में कम गलत उत्तर दिए होंगे, उसे ऊपर रखा जाएगा।
  • इसके बाद जिस उम्मीदवार का बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी ) में अटेम्प्टेड गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा।
  • इसके बाद जिस उम्मीदवार का केमिस्ट्री में अटेम्प्टेड गलत उत्तर और सही उत्तरों का अनुपात कम होगा, उसे ऊपर रखा जाएगा।
  • जिस उम्मीदवार का फिजिक्स में अटेम्प्टेड गलत का प्रतिशत कम होगा।
  • अगर ये सात मानदंड लागू करने के बाद भी टाई की समस्या बनी रहती है तो एनटीए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में रैंडम प्रक्रिया से से इसका हल निकालेगा।