कोटा। कोटा व्यापार महासंघ की पहल पर रक्तदान दिवस के अवसर पर बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति सहित शहर की कई संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाए गए जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने रक्तदान किया।
बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव ने बताया कि रक्तदान दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 121 व्यापारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान के प्रति व्यापारियों में भारी उत्साह दिखा।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि आज रक्तदान दिवस के अवसर पर हमारे कई व्यापारिक संगठनों ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए हैं, जहां पर व्यापारियों द्वारा भारी मात्रा में रक्तदान किया गया है।
महासंघ की सहयोगी संस्थाएं निरंतर सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाने में हमेशा तत्पर रहती है। माहेश्वरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी शहर का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है जहां पर हमारी सदस्य संस्थाओं द्वारा वाटर कूलर, प्याऊ, शीतल जल के कैंपर आदि न लगाए हुए हों।
हमारी संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न अवसरों पर शीतल जल शरबत एवं छाछ का वितरण भी किया जाता है। हमारी टीम द्वारा शहर के सभी क्षेत्रों में सर्वे कर जहां जिस क्षेत्र में भी प्याऊ का संचालन नहीं हो पा रहा है। वहां पर प्याऊ एवं शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है।
बोरखेड़ा व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष दीपक नामदेव, सचिव जितेंद्र योगी, संगठन मंत्री कुणाल बैराठी ने बताया कि आज रक्तदान शिविर में व्यापारियों ने अहमदाबाद विमान हादसे मे मृतको के लिए 2 मिनट का मौन रखकर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर माहेश्वरी ने कहा कि सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरतनी होगी, जिस तरह का यह हादसा हुआ है पूरा देश इसको लेकर स्तब्ध है। सरकार को चाहिए कि इस हादसे की गहनता से जांच करें ताकि आगे से इसे दोहराया ना जा सके इस दर्दनाक घटना से पूरा देश दहल गया है रक्तदान शिविर में संस्था के कई पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।
