जेफ बेजोस की जगह लैरी एलिसन बने दूसरे सबसे अमीर, 1 दिन में $26 बिलियन जोड़े

नई दिल्ली। अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रह गए। उनकी जगह Oracle’s के लैरी एलिसन ने लिया है। Forbes World Billionaires List के अनुसार लैरी एलिसन ने गुरुवार को अपने नेटवर्थ में 26 बिलियन डॉलर जोड़े हैं।

जोकि किसी भी अरबपति के द्वारा एक दिन में जोड़ा गया सबसे अधिक पैसा है। जिसके बाद 12 जून को उनकी नेट वर्थ 243 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, अमेजन के चेयरमैन जेफ बेजोस की नेटवर्थ 227 बिलियन डॉलर है। बता दें, जेफ बेजोस ने 8 साल के बाद अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान को गंवाया है।

जेफ बेजोस इस समय मेटा के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ($239 बिलियन) से भी पिछड़ गए हैं। बता दें, अरबपतियों की लिस्ट में नंबर एक स्थान पर इस समय भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क काबिज हैं। उनकी नेटवर्थ 407 बिलियन डॉलर है।

एलिसन की संपत्ति में इजाफा ओरेकल के शानदार प्रदर्शन की वजह से हुआ है। मई में समाप्त हुए तिमाही में ओरेकल का नेट प्रॉफिट और रेवन्यू मार्केट के अनुमान के मुताबिक रहा है। जिसकी वजह कंपनी के शेयरों का भाव पहली बार 200 डॉलर को क्रॉस कर गया। जिसका फायदा एलिसन को भी मिला है।

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार ओरेकल के शेयरों की कीमतों में बुधवार को 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार अर्निंग पर शेयर 1.70 डॉलर पहुंच गया है। वहीं, सेल्स 15.9 बिलियन डॉलर रहा है।

जेफ बेजोस कब बने थे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 2017 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। तब उनका नेटवर्थ 75.6 बिलियन डॉलर पहुंच गया था। इस उछाल के पीछे की वजह अमेजन के शेयरों की कीमतों में तेजी को माना गया था। तब जेफ बेजोस ने वारने बफेट की जगह ली थी। एलन मस्क की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में इस हफ्ते 191 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। बता दें, ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं।

PM-KISAN: खुशखबरी! इस दिन आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त!

नई दिल्ली। PM-KISAN 20th instalment update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना पूरे भारत में किसानों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करती है। केंद्र सरकार की इस पहल के तहत, पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में वितरित किए जाते हैं।

चूंकि 19वीं किस्त फरवरी 2025 में वितरित की गई थी, इसलिए किसान 20वीं किस्त के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 20 जून 2025 को किसानों के खातों में जमा होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि 9 करोड़ से ज़्यादा किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सुनिश्चित करें कि उनका ईकेवाईसी, आधार सीडिंग और भूमि रिकॉर्ड सत्यापन पूरा हो गया है। बता दें कि पीएम किसान एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसका 100% फाइनेंस सरकार द्वारा किया जाता है।

इस योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000/- की आय सहायता प्रदान की जाएगी। 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आय सहायता प्रदान करना है। इस योजना की शुरुआत से अब तक 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक वितरित किए जा चुके हैं।

किसानों के लिए जरूरी जानकारी
किसान आधिकारिक पीएम-किसान वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर अपने लाभार्थी की स्थिति और भुगतान अपडेट की जांच कर सकते हैं। साइट उपयोगकर्ताओं को लाभार्थी सूची में अपना नाम सत्यापित करने और ओटीपी-आधारित या बायोमेट्रिक विधियों के माध्यम से ईकेवाईसी पूरा करने की अनुमति देती है।

स्टेटस ऐसे चेक करें?

  • https://pmkisan.gov.in पर जाएं
  • ‘अपना स्टेटस जानें’ या ‘लाभार्थी सूची’ पर क्लिक करें
  • आधार नंबर या रजिर्स्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • OTP सत्यापन पूरा करें

eKYC पूरा करें

  • भूमि अभिलेखों का सत्यापन करें
  • आधार-बैंक लिंकेज सुनिश्चित करें
  • सरकार जल्द ही आधिकारिक अपडेट जारी कर सकती है। किसानों को सहायता के लिए PM-KISAN वेबसाइट देखनी चाहिए या अपने स्थानीय कृषि कार्यालय से संपर्क करना चाहिए।

MCap: HDFC बैंक समेत 8 शीर्ष कंपनियों की मार्केट वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ गिरी

नई दिल्ली। Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की टॉप-10 में शामिल कंपनियों पर भी देखने को मिला। इनमें से 8 कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹1,65,501.49 करोड़ घट गया। इस दौरान HDFC बैंक की वैल्यू सबसे ज्यादा गिरी।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 1,070.39 अंकों या 1.30% की गिरावट दर्ज की गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) शामिल हैं।

HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075.97 करोड़ घटकर ₹14,68,777.88 करोड़ रह गया। ICICI बैंक की वैल्यू ₹30,677.44 करोड़ घटकर ₹10,10,375.63 करोड़ हो गई।रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप ₹21,516.63 करोड़ घटकर ₹19,31,963.46 करोड़ रह गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू ₹18,250.85 करोड़ घटकर ₹7,07,186.89 करोड़ हो गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप ₹16,388.4 करोड़ घटा और अब यह ₹5,44,893.71 करोड़ रह गया है। भारती एयरटेल की वैल्यू ₹15,481.22 करोड़ घटकर ₹10,50,413.33 करोड़ हो गई। वहीं, एलआईसी की मार्केट वैल्यू ₹13,693.62 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5,93,379.66 करोड़ पर पहुंच गई।

बजाज फाइनेंस को भी नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹2,417.36 करोड़ घटकर ₹5,80,052.09 करोड़ रह गया। हालांकि, कुछ कंपनियों को इस दौरान फायदा भी हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹22,215.06 करोड़ बढ़कर ₹12,47,190.95 करोड़ हो गया। इंफोसिस की वैल्यू में भी ₹15,578.3 करोड़ की बढ़त हुई और अब इसका मार्केट कैप ₹6,65,318.03 करोड़ पर पहुंच गया है।

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
  2. HDFC बैंक
  3. TCS
  4. भारती एयरटेल
  5. ICICI बैंक
  6. SBI
  7. इंफोसिस
  8. LIC
  9. बजाज फाइनेंस
  10. HUL

RAS Mains परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 17-18 जून को होगी परीक्षा

अजमेर। RAS Mains Exam Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राज्य और अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 17 और 18 जून को करेगा। दो दिन चलने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए राज्यभर से चयनित 21,539 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग ने 14 जून को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल से इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा दो पालियों में होगी—प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए अजमेर में 29 और जयपुर में 48 केंद्र बनाए गए हैं, यानी कुल 77 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी।

प्रारंभिक परीक्षा से मुख्य परीक्षा तक
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3.75 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इनमें से 21,539 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। वहीं, 1,680 अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत से कम प्रश्नों के उत्तर देने के कारण अयोग्य ठहराया गया है। इसके अलावा दो अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायिक प्रक्रिया में लंबित होने के कारण रोका गया है।

मूल रूप से यह भर्ती 733 पदों के लिए शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1,096 पद कर दिया गया। इनमें से 428 पद राज्य सेवा और 668 पद अधीनस्थ सेवा के हैं। आयोग ने 17 फरवरी 2025 को पदों की संख्या बढ़ाने की अधिसूचना जारी की थी।

परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, एडमिट कार्ड 14 जून को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी इसे प्राप्त किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा जांच में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है।

दस्तावेजों और नियमों का विशेष ध्यान रखें

  • परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे:
  • मूल रंगीन आधार कार्ड अनिवार्य है।
  • यदि आधार कार्ड में फोटो स्पष्ट नहीं है या पुरानी है, तो वैकल्पिक रूप से मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना होगा।
  • एडमिट कार्ड पर नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना जरूरी है।

आयोग की सख्त चेतावनी
आयोग ने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के दलाल, कोचिंग एजेंट, या बिचौलिए से सावधान रहने की चेतावनी दी है। अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसी कठोर कार्रवाई हो सकती है। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत हो तो अभ्यर्थी सीधे आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों—0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।

राज्य की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होने का यह अवसर हजारों युवाओं के लिए निर्णायक साबित होगा। आयोग ने पारदर्शिता और सख्त निगरानी के साथ परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है। अब बारी है अभ्यर्थियों की—जो इस परीक्षा में अपने भविष्य की दिशा तय करेंगे।

कोई तीमारदार खुले में नहीं सोएगा, लोकसभा अध्यक्ष ने किया रामाश्रय भवन का शिलान्यास

कोटा। Ramashray Bhawan Shilanyas: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को जे.के. लोन अस्पताल परिसर में तीमारदारों की सुविधा हेतु 6.50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ‘रामाश्रय भवन’ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिरला ने कहा कि यह भवन केवल एक ईंट और पत्थर का निर्माण नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समाज के प्रति समर्पण की भावना का मूर्त रूप है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में रात्रि के समय खुले में सोते तीमारदारों को देखकर उनके मन में यह विचार उत्पन्न हुआ कि एक ऐसी सुविधा होनी चाहिए, जहां ये लोग सुरक्षित और सम्मानपूर्वक ठहर सकें।

उन्होंने कहा कि यही विचार ‘रामाश्रय भवन’ की परिकल्पना का आधार बना। भगवान श्रीराम ने जीवन भर वंचितों को आत्मसम्मान के साथ खड़ा किया। उसी भावना से प्रेरित यह भवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

चिकित्सा सेवाओं का उभरता केन्द्र है कोटा
बिरला ने कहा कि कोटा, हाड़ौती ही नहीं बल्कि दक्षिणी राजस्थान और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लिए भी एक प्रमुख चिकित्सा केन्द्र के रूप में उभर रहा है। जे.के. लोन, एमबीएस और न्यू मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों मरीज उपचार हेतु आते हैं। कोटा में हमारे सभी जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के चिकित्सा सुविधाओं में निरन्तर विस्तार हो रहा है। कोटा में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं, जैसे किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर उपचार, की दिशा में कार्य किया जा रहा है। रामगंजमंडी में जिला अस्पताल, सांगोद में उपजिला अस्पताल, बारां रोड पर नया अस्पताल और कैंसर यूनिट जैसे निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। ये सभी परियोजनाएं कोटा को चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगी।

हर गरीब को छत, हर मरीज को सम्मान
बिरला ने कहा कि रामाश्रय भवन का निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष में पूर्ण होगा। भविष्य में कोटा रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के भवन बनाने की योजना है, ताकि कोई भी जरूरतमंद खुले में रात बिताने को विवश न हो। हर गरीब को छत उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने बताया कि पहले चरण में 10,000 और आगे चलकर 50,000 आवासीय इकाइयों के निर्माण करने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हमारा सपना है कि इलाज किसी परिवार पर आर्थिक बोझ न बने, कोई भी इलाज के अभाव में न रहे, और सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं निजी अस्पतालों से बेहतर हों। इस दिशा में जनप्रतिनिधि, प्रशासन और चिकित्सकीय स्टाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इस दौरान महापौर राजीव अग्रवाल, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य संगीत सक्सैना आदि मौजूद रहे।

जरूरतमंद के सुख-दुख में बनेंगे सहभागी
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रामाश्रय भवन का निर्माण सामाजिक संवेदना का जीवंत उदाहरण है। हर जरूरतमंद के सुख दुख में हम सहभागी बनें यह हम सभी जनप्रतिनिधियों का नैतिक दायित्व है। रामाश्रय के रूप में इस जनहितैषी प्रयास में हम पूरा सहयोग करेंगे।

रामाश्रय उम्मीद और आत्मविश्वास का प्रतीक
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ‘रामाश्रय भवन’ केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक मानवीय सोच का विस्तार है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की यह पहल समाज के जरूरतमंद वर्ग को राहत पहुंचाएगी। यह भवन उनके लिए उम्मीद और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा।

जनसामान्य की पीड़ा दूर होगी
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि रामाश्रय भवन जनसामान्य की पीड़ा को समझते हुए की गई एक संवेदनशील पहल है। आज से 17 वर्ष पूर्व जब इसी परिसर से ‘कंबल निधि’ की शुरुआत हुई, तब मैं उसका साक्षी बना था। आज मुझे व्यक्तिगत रूप से गर्व है कि मैं ‘रामाश्रय’ जैसे सेवा-भाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य का भी साक्षी बन रहा हूँ।

सम्मानजनक ठहराव की व्यवस्था
विधायक कल्पना देवी ने कहा कि अपने परिजनों अस्पताल लाना व्यक्ति के जीवन की सबसे कठिन घड़ी होती है। इस संकट की घड़ी में यदि तीमारदारों को ठहरने और भोजन जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए भटकना पड़े, तो पीड़ा और बढ़ जाती है। यह भवन आने वाले वर्षों में हजारों ज़रूरतमंद लोगों को राहत और सम्मानजनक सुविधा प्रदान करेगा।

यह मिलेगी सुविधा
तीन मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें तीमारदारों के लिए प्रत्येक मंजिल पर 114 बेड सहित कुल 342 बेड की व्यवस्था होगी। महिलाओं के लिए अलग डॉर्मिट्री में उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरा भवन सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम से सुसज्जित रहेगा।

नि:शुल्क भोजन का भी प्रबंध
रामाश्रय भवन में रहने के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन की सुविधा भी दी जाएगी। ग्राउंड फ्लोर पर एक भव्य किचन व डाइनिंग हॉल बनाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। प्रत्येक बेड के पास व्यक्तिगत लॉकर की व्यवस्था होगी, ताकि तीमारदार अपने जरूरी सामान को सुरक्षित रख सकें।

तालाबों को पुनर्जीवित करने के अभियान में राशि की कमी नहीं आने देंगे: ऊर्जा मंत्री

कोटा/ देवली/ कनवास। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को देवली क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मंत्री श्री नागर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमलीझाड़ में आयोजित समारोह में खजूरी पंचायत में 3.23 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले तीन तालाबों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। यह कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जाएगा।

इस दौरान मंत्री श्री नागर ने कहा कि पूरी विधानसभा में तालाबों के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण के काम हो रहे हैं। जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर हो रही है। लक्ष्मीपुरा में गंगा सागर तालाब के कार्य को देखने स्वयं मंत्री दक आए और प्रशंसा करके गए। उन्होंने कहा कि तालाबों को पुनर्जीवित करने का यह अभियान चल रहा है। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग जनप्रतिनिधि भी करें तो काम की क्वालिटी बनी रहेगी। इसके लिए अधिकारियों को भी कहा है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरिपुरा बांध से सिंचाई का और परवन से पीने का पानी पहुंचाएंगे। हर घर नल से जल मिलने लगेगा। आलनिया बांध को भरने का प्रयास कर रहे। आलनिया के टेल तक पानी पहुंचाएंगे। श्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा का सिपाही बनकर पार्टी का झंडा लेकर चल रहा है। पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार में जनहित की ढेरों योजनाएं चल रही हैं। जिनका प्रचार करने और जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ताओं को करना है।

इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष विजयशंकर सैनी, सत्यवान नागर, पञ्चायत समिति सदस्य अंजना मीणा, शिवराज, नंदकिशोर, दुष्यंत शर्मा, धनराज मीना, जुगल किशोर, विष्णु मालव, जितेंद्र हूण समेत कईं लोग मौजूद रहे।

Neet UG: एलन के मृणाल झा एआईआर-4 और आशी सिंह ऑल इंडिया गर्ल्स में रैंक-2

नीट में एलन का दावा, टॉप-10 में 4 स्टूडेंट एवं टॉप-100 में 39 स्टूडेंट

कोटा। NEET UG Allen Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित नीट-यूजी 2025 के रिजल्ट्स में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है। नीट-यूजी 2025 में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स में देश में टॉप रैंक्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन सुनिश्चित किया है।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि परिणामों में एलन के क्लासरूम कोर्स के स्टूडेंट मृणाल झा ने आल इंडिया रैंक-04 प्राप्त की है। इसके साथ ही टॉप-10 में चार स्टूडेंट्स ने स्थान प्राप्त किया है, इसमें केशव मित्तल ने आल इंडिया रैंक 07, भव्य चिराग झा ने आल इंडिया रैंक 08 प्राप्त की, ये तीनों एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हैं तथा आरव अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 10 प्राप्त की है जो कि दूरस्थ शिक्षा से एलन से जुड़े हैं।

एलन की आशी सिंह ने आल इंडिया रैंक-12 प्राप्त की है तथा आल इंडिया गर्ल्स कैटेगिरी में रैंक-2 पर रही हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉप-100 में एलन के 39 स्टूडेंट हैं। इसमें 29 क्लासरूम प्रोग्राम से है। 10 डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन टेस्ट सीरीज प्रोग्राम से हैं।

सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि गुणवत्ता के साथ-साथ संख्या की दृष्टि से भी एलन के परिणाम बेहतर रहे हैं। परिणाम देखे जाने तक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनका प्रवेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सुनिश्चित माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एलन श्रेष्ठता में विश्वास रखता है। श्रेष्ठ माहौल, श्रेष्ठ फैकल्टीज के साथ ही एलन श्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम्स में गत 16 वर्षों में एलन के 13 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने आल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। वर्ष 2024 में चिकित्सा शिक्षा के लिए देश के श्रेष्ठ संस्थान माने जाने वाले एम्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने वाला हर चौथा स्टूडेंट एलन से था। इसके साथ ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों में एलन के 10450 से अधिक स्टूडेंट्स का प्रवेश हुआ।

उन्होंने कहा कि एलन रिजल्ट्स की ऑथेटिंसिटी एवं ट्रांसपरेंसी में भी विश्वास रखता है और इसे बरकरार रखने के लिए अपने रिजल्ट्स को देश की बड़ी ऑडिट फर्म ई-वाई इंडिया से वैलिडेट करवाया है। उल्लेखनीय है कि जेईई-एडवांस्ड-2025 के परिणामों में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट राजित गुप्ता ने आल इंडिया टॉप किया। टॉप-10 में 4 क्लासरूम स्टूडेंट्स और टॉप-100 में सर्वाधिक 46 स्टूडेंट्स एलन से रहे।

नीट UG 2025 में टॉपर्स रहे छात्रों ने कैसे पाई सफलता, आइये जानते हैं उन्हीं से

नियमितता ही सफलता है : मृणाल झा
नीट ऑल इंडिया रैंक : 04

एलन के क्लासरूम स्टूडेंट मृणाल झा ने नीट में ऑल इंडिया रैंक 04 हासिल की है। मृणाल का मानना है कि नीट क्रेक करने के लिए हार्डवर्क और नियमितता बहुत जरूरी है, वो चाहे होमवर्क की हो, रिविजन, टेस्ट की हो या फिर डाउट सॉल्विंग की हो। आप रेगुलर हैं तो रिजल्ट्स अच्छे आएंगे। मृणाल ने अपना की ऑफ सक्सेस शेयर करते हुए बताया कि मैं पढ़ाई घड़ी देखकर नहीं करता, लगता था कि जो भी टॉपिक को पढ़े हुए टाइम हो गया तो वही पढ़ने लग जाता था। कई बार ऐसा भी होता था कि जो टॉपिक क्लास में पढ़ाया जाने वाला होता था, मैं उसको पहले ही कवर कर लेता था। मैं पेरेन्ट्स और एलन टीचर्स का फोलोअर हूं। उनकी बातें मुझे मैजिकल रिजल्ट्स देती हैं। जब भी परेशान होता हूं या उलझन में होता हूं तो पापा-मम्मी से बात करता हूं और वो जो कहते हैं उसे मान लेता हूं। इसके बाद मुझे हमेशा अच्छे ही रिजल्ट्स मिलते हैं।

उचित मार्गदर्शन और नियमित अध्ययन ही सफलता : भव्य
नीट ऑल इंडिया रैंक : 08

गुजरात के अहमदाबाद निवासी भव्य चिराग झा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 07 हासिल की है। भव्य पिछले छह साल से एलन का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट है। इससे पूर्व भव्य 10वीं कक्षा 92 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर चुका है। भव्य का बड़ा भाई सर्वज्ञ भी एलन का स्टूडेंट रह चुका है और फिलहाल अहमदाबाद में एमबीबीएस इंटर्नशिप कर रहा है। भव्य ने बताया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। नियमित पढ़ाई, सही मार्गदर्शन और आत्म-विश्वास के साथ कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।

खुद के डर को हराना ही असली जीत : केशव मित्तल
नीटः ऑल इंडिया रैंक 07

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट केशव ने नीट में ऑल इंडिया रैंक 07 हासिल की है। मूलतः चंडीगढ़ निवासी केशव ने 10वीं कक्षा 97.6 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा 98 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। नीट से पूर्व केशव ने जेईई मेन में 99.35 परसेन्टाइल मार्क्स स्कोर किए थे। केशव ने बताया कि नीट जैसे नेशनल लेवल के एग्जाम की तैयारी के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ही परफेक्ट है। यहां की फैकल्टीज एक्सपीरियंस्ड है। मैंने एलन के टीचर्स की गाइडलाइंस को फॉलो किया और एलन के नोट्स अपने आपमें परफेक्ट हैं। इसके बाद आपको किसी अन्य स्टडी मैटेरियल की जरूरत नहीं होती।

कोटा में स्टूडेंट्स एक दूसरे से मोटिवेट होते हैं : आशी
नीट ऑल इंडिया रैंकः 12 एवं आल इंडिया गर्ल कैटेगिरी रैंक-2


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा की क्लासरूम स्टूडेंट आशी सिंह ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2025 में ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल की है। साथ ही आल इंडिया गर्ल कैटेगिरी में रैंक-2 रही है। आशी मूलतः पटना की रहने वाली है लेकिन खुद की और छोटी बहिन की पढाई के लिए पूरा परिवार दो साल पहले कोटा ही शिफ्ट हो चुका है। आशी ने 10वीं कक्षा 99 एवं 12वीं कक्षा 96 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। आशी ने अपना की ऑफ सक्सेस शेयर करते हुए बताया कि जब तक हम शांत होकर पढ़ाई नहीं करेंगे तब तक एकाग्रता नहीं आती है। सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ-साथ रिवीजन और अनुशासन को जरूरी मानती हूं। रिवीजन मेरी सबसे बड़ी ताकत है।

NEET UG Result: मोशन एजुकेशन के सात विद्यार्थियों ने बनाई टॉप 100 में जगह  

कोटा। NEET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस टेस्ट (नीट-यूजी)-2025 के नतीजों में मोशन एजुकेशन के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी का परचम लहराया है। मोशन के सात स्टूडेंट्स ने टॉप 100 केटेगिरी रैंक में जगह बनाई है।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि एनटीए का सर्वर डाउन चलने के कारण रिजल्ट कम्पाइल करने में देरी हो रही है। शनिवार शाम तक मिले परिणाम के मुताबिक इस बार नीट एग्जाम में मोशन के स्टूडेंट केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 7 हासिल की है। इसके अलावा एमडी युसूफ ने एआईआर 18, दर्शन मुले ने 19 , प्रतीक सिंह ने 50, राघव गोयल ने 62, अनुष्का शुक्रवाल ने 72 और जतिन कुमार ने एआईआर 85 हासिल की है। इसके अलावा टॉप 500 रैंक में 18 विद्यार्थी मोशन के हैं।

इद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में गोबरिया बावड़ी सर्किल के पास मोशन के दक्ष कैम्पस में शनिवार शाम सफलता का उत्सव मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों, फैकल्टीज और स्टाफ ने केक काटा, ढोल बजाकर नृत्य किया और आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परिणाम में मोशन के सितारों ने शानदार सफलता हासिल की है। समारोह में चेयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, डिप्टी डायरेक्टर व नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा और अन्य सीनियर फैकल्टीज ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया।

टॉपर्स ने शेयर किए अनुभव
इस दौरान टॉपर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हमें मोशन के एक्सपीरियंस्ड फेकल्टी, अकेडमिक सिस्टम और कोटा के माहौल का भरपूर फायदा मिला। तैयारी के अंतिम दौर में पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट देने और उनमें मिली कमियों को ठीक करने से बड़ा लाभ मिला। उन्होंने कहा कि निरंतरता और समर्पण के साथ तैयारी ही कामयाबी की ओर ले जाती हैं। सफलता के लिए हार्डवर्क के साथ-साथ नियमितता और अनुशासन जरूरी है। कंसंट्रेट होकर की गई पढ़ाई सफल बनाती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मास्त्र टेस्ट सीरीज के जरिए प्रेक्टिस से एग्जाम का लेवल और पैटर्न समझकर अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिला। इसका उनकी सफलता में बड़ा योगदान रहा।

जल्‍द शुरू होगी काउंसलिंग, इन बातों का रखें ख्याल
मोशन एजुकेशन के सीईओ नितिन विजय ने बताया कि परिणाम आने के बाद अब काउंसलिंग शुरू होगी। ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) राउंड-एक के बाद ही स्टेट काउंट राउंड-एक शुरू होगा। ऐसे में अगर आपका पहले एआईक्यू में नहीं होता है तो स्टेट काउंसलिंग में हो सकता है। ठीक इसी प्रकार दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के लिए होगा। इसकी डेट वगैरह की जानकारी एनएमसी और स्टेट गवर्नमेंट की काउंसलिंग बॉडी के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

उन्होंने बताया कि नीट काउंसलिंग में सिर्फ अच्छे नंबर ही नहीं, सही रणनीति भी जरूरी है। नए मेडिकल कॉलेज खुलते हैं, कुछ की मान्यता खत्म होती है, ऐसे में सीटें हर साल बदलती हैं। इसलिए केवल पिछले साल की क्लोजिंग रैंक पर भरोसा पर्याप्त नहीं है, बल्कि छात्रों को अपनी कैटेगरी, कोटा और योग्यता के अनुसार सीटों का विश्लेषण करके स्टूडेंट्स की पसंद और प्रवृत्ति को समझकर चॉइस भरनी चाहिए। राज्य कोटा से आवेदन करने वालों को डोमिसाइल और स्थानीय नियमों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है। अलग-अलग काउंसलिंग राउंड एक साथ चलते हैं, जिससे छात्र भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में हर काउंसलिंग की तारीख, रजिस्ट्रेशन शेड्यूल और अपग्रेडेशन ऑप्शन की स्पष्ट समझ जरूरी है।

2.40 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा नीट से
नितिन विजय ने बताया कि इस बार 13.76 लाख लड़कियों और 9.98 लाख लड़कों यानी कुल 22.7 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें 20.9 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए। नीट यूजी रिजल्ट के आधार पर एमबीबीएस, डेंटल, नर्सिंग, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, बीएसएमएस कोर्सेज में 2.40 लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। इनमें मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग के लिए अलग-अलग काउंसलिंग होगी। इस काउंसलिंग में सबसे ज्यादा 1.18 लाख सीटें एमबीबीएस के लिए हैं। एकेडमिक सेशन 2024-25 के दौरान एमबीबीएस की 1,15,250 सीटों पर दाखिला हुआ था।

कम हुआ सभी कैटेगरीज के लिए क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ
नीट यूजी 2025 अब तक के सबसे कठिन एग्जाम में से थी। पेपर मुश्किल होने की वजह से सभी कैटेगरीज के लिए क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ कम हुआ है। पिछली बार पेपर बहुत आसान था और 720 में से 720 अंक लाने वाले ही 67 स्टूडेंट्स थे। इस बार एनटीए ने पेपर को टफ बनाकर हाई स्कोरिंग पर लगाम लगाई है और किसी को भी परफेक्ट स्कोर नहीं मिला। नीट एग्जाम टॉप करने वाले महेश केसवानी को भी 720 में से केवल 686 मार्क्स मिले हैं। जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 144 रहे हैं, जबकि ओबीसी एसटी और एससी कैटेगरी के लिए 113 हैं। साल 2024 से जनरल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कटऑफ में 18 अंकों की गिरावट हुई है, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी में यह 14 अंक नीचे गिरा है। बीते साल 2024 में जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 162 था। वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह 127 अंक थे।

एक सवाल का जवाब बदला
नीट यूजी एग्जाम की फाइनल आंसर-की शनिवार सुबह जारी की गई थी। इसमें एक सवाल का जवाब बदला है। बुकलेट 45 की प्रोविजनल आंसर-की में सवाल नंबर 40 का सही ऑप्शन 2 था, फाइनल आंसर की में 1, 2 दोनों ऑप्‍शन सही बताए गए हैं। बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का सही जवाब 1 से बदलकर 1,4 किया गया है। बुकलेट 47 में इसी तरह सवाल नंबर 20 का सही ऑप्‍शन 3 से बदलकर 2,3 किया गया है, जबकि बुकलेट 48 में सवाल नंबर 15 का सही ऑप्‍शन 4 से बदलकर 3, 4 किया गया है

Kota Mandi: प्लांटों की लिवाली से सोयाबीन 50 रुपये और सरसो 100 रुपये उछली

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को कमजोर उठाव से धान 150 रुपये टूट गया। घटे भावों पर प्लांटों की लिवाली से सोयाबीन 50 रुपये और सरसो 100 रुपये उछल गई। मंडी में सभी कृषि जिन्सो की मिलाकर करीब 60000 कट्टे और लहसुन की 11000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे –

गेहूं 2401 से 2551 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 4000 से 5000, बाजरा 2000 से 2300, मक्का 2000 से 2200, जौ नया 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2501, धान (1847) 2800 से 2900, धान (1509) 2200 से 2901 धान (1718) 3200 से 3351, धान (1885) 3400 से 3300 धान पूसा 2700 से 3101 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 3800 से 4300 सरसो 5800 से 6400, अलसी 6000 से 6800 तिल्ली 8500 से 11000 रुपये प्रति क्विंटल। मूंग 6500 से 7000, उड़द 4000 से 6500, चना देशी 4900 से 5251, चना मौसमी 5000 से 5200, चना पेप्सी 5000 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल।

लहसुन 2500 से 8500, बोक्स पेकिंग 4500 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी 3800 से 4500 कलौंजी 16000 से 22500 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया सूखा बादामी 5800 से 6400 धनिया नया ईगल 6200 से 6600 रंगदार 6700 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में शवों का मिलना जारी, अब तक 270 लोगों की मौत

अहमदाबाद। Ahmedabad plane crash: एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद अब तक कुल 270 शव अहमदाबाद सिविल अस्पताल में लाए गए हैं। अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि अहमदाबाद फायर ब्रिगेड एवं इमरजेंसी सर्विस (एएफईएस) ने विमान दुर्घटनास्थल से पिछले 24 घंटों में एक शव और कुछ मानव शरीर के अंग बरामद किए हैं। अधिकारियों ने पहले मरने वालों की संख्या 265 बताई थी।

बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद से 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद मेघाणी नगर में एक मेडिकल हॉस्टल और उसके कैंटीन परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. धवल गामेती ने पीटीआई-भाषा से कहा कि विमान दुर्घटनास्थल से अब तक लगभग 270 शव सिविल अस्पताल लाए गए हैं।डीएनए नमूनों का मिलान करके शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया अभी जारी है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिए जाएंगे।

अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर जारी जांच में फोरेंसिक और विमानन विशेषज्ञों की मदद कर रहे हमारे अग्निशमन कर्मियों को शुक्रवार को कैंटीन के मलबे से कुछ शव मिले, जबकि आज सुबह एक शव मिला।

एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम भी तैनात की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनएसजी टीम को राहत कार्यों में अन्य एजेंसियों की सहायता के लिए तैनात किया गया है। दुर्घटनास्थल पर हॉस्टल की इमारत में एनएसजी कमांडो देखे गए, जहां दुर्घटना के बाद विमान का पिछला हिस्सा फंस गया था।

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी), नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), अहमदाबाद अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस जैसी एजेंसियां ​​जांच में शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली में कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। मंत्रालय ने कहा कि समिति भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी और तीन महीने में अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करेगी।

इस बीच, एआईबी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए छात्रावासों को जांच के लिए खाली करा रहा है। बी जे मेडिकल कॉलेज की डीन मीनाक्षी पारीख ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एआईआईबी) जांच करना (विमान दुर्घटना की) चाहता है। इसके लिए छात्रावास खाली कराए जा रहे हैं। हमने वहां रहने वाले स्नातकोत्तर छात्रों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।